The Remix

The Remix # The Remix is Maharashtra's first Multilingual News Paper. # Remix News is Maharashtra's first Multilingual Social Networking News Channel. Aurangabad. (M.S.)

12/10/2024

Mumbai Breaking News. 12/10/2024.
Uttar Pradesh,STF,Haryana connection in NCP Baba Siddiqui murder case. 2 unknown persons arrested Chief Minister Eknath Shinde said strick action will be taken. AsPer Sources.

12/10/2024

Remix News.
Mumbai Breaking News. 12/10/2024
N.C.P.Leadear Baba Siddiqui is No more .Died at Leelawati hospital after he was injured in firing by unknown person in Andhra area As Per sources.

12/10/2024

Mumbai .Remix News .
ब्रेकिंग न्यूज़ १२/१०/२०२४
एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी पर अज्ञात लोगों ने बांद्रा ईस्ट इलाके में फायरिंग की जिस मे घायल हो गए लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कर वाया गया As per sources.

16/09/2024

*"ईद-ए-मिलाद-उन-नबी: प्रेम, शांति और सर्वधर्म समभाव का संदेश"*

मोहम्मद पैगंबर (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) का जीवन केवल इस्लाम धर्म के अनुयायियों के लिए ही नहीं, बल्कि समस्त मानवता के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उनका समग्र जीवन दर्शन प्रेम, दया, समानता और मानवता की सेवा पर आधारित था। पैगंबर मोहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने हमेशा एक ऐसे समाज का सपना देखा जहां हर व्यक्ति, चाहे उसकी जाति, धर्म या रंग कुछ भी हो, एक-दूसरे के प्रति सम्मान और भाईचारे का व्यवहार करे।

उनका संदेश था कि मनुष्य को अपने ईश्वर के साथ साथ अपने पड़ोसी से भी प्रेम करना चाहिए, चाहे वह किसी भी धर्म का हो। उन्होंने मानवता को एक सूत्र में बांधने की बात कही और हिंसा के स्थान पर शांति को प्राथमिकता दी। उनके द्वारा दिए गए संदेश 'सब्र' (धैर्य) और 'इंसाफ' (न्याय) पर आधारित थे, जो सभी धर्मों में समान रूप से महत्वपूर्ण माने जाते हैं।

सर्वधर्म समभाव की भावना को उन्होंने अपने जीवन से प्रेरित किया। उनके अनुसार, सभी धर्म मानवता की भलाई के लिए बने हैं, और हमें एक-दूसरे के धर्म और आस्थाओं का सम्मान करना चाहिए। मोहम्मद पैगंबर (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने सिखाया कि सच्चा मुसलमान वही है जो अपने पड़ोसी को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं देता और जरूरतमंद की सहायता करता है, भले ही वह किसी भी धर्म का हो।

इस जयंती (ईद-ए-मिलाद-उन-नबी) पर हम सभी को पैगंबर मोहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर सर्वधर्म समभाव की भावना को और मजबूत करने की आवश्यकता है। आइए, हम सभी धर्मों के बीच प्रेम और सौहार्द्र को बढ़ावा दें, और इस दुनिया को शांति, समता और सद्भाव का स्थान बनाएं।

"अमन का रास्ता हर दिल में है, और मोहब्बत ही इसका सच्चा सफर है।" यही इस पावन दिन *ईद-ए-मिलाद-उन-नबी* का संदेश हे

- अरुणकुमार एस. मुंदडा
जेष्ठ पत्रकार /मुख्य संपादक
विक्रांद टाइम्स/अग्रसेन टाइम्स
छत्रपती संभाजीनगर

20/08/2024
औरंगाबाद दि 20 अगस्त (प्राथीनिधि )राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार साहब के आदेश और पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक...
20/08/2024

औरंगाबाद दि 20 अगस्त (प्राथीनिधि )

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार साहब के आदेश और पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष मा. जयंत पाटिल साहब के मार्गदर्शन से महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी विभाग मा .राज राजा पुरकर ने मुंबई पक्ष ऑफिस मे बरोज रविवार 18 अगस्त को ( शिव, शाहू, फुले, अंबेडकर करांची वारी गावाचा पारी.) घोगंडी बैठक का उद्देश, रननिति, प्रचार. प्रसार किस तरह करने के लिए मार्गदर्शन पार्टी के कार्यकर्ता पदा धिकारियो को किया I
इस समय औरंगाबाद शहर बीबी का मकबरे के मुतवल्ली, मुजावर शेख फैसल मोहम्मद इकबाल इनकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गुट महाराष्ट्र प्रदेश संघटक सचिव पद पर नियूक्त पत्र देकर सम्मानित किये, और आगामी विधानसभा 2024 चुनाव मे पार्टी का प्रचार, प्रसार करने के लिए ओबीसी विभाग औरंगाबाद जिले मे घोंगडी बैठक प्रभारी वक्ता की भी ज़िम्मेदारी दि गईI उसी तरह औरंगाबाद के अशोक जाधव को भी प्रभारी वक्ता नियुक्त किया गया I
इस समय राज राजा पुरकर साहब ने

पूरे महाराष्ट्र राज्य से विविध शहर और जिले से आए हुए ओबीसी विभाग के पदाधिकारी कार्यकताओं के सामाजिक, राजकीय, शैषणिक, कामो को देखकर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र २० पार्टी के चुनिंदा पदाधिकारी की ओबीसी विभाग की ओर से प्रभारी वक्ताओं को ज़िम्मेदारी दीI
उन्होंने (शिव, फुले, अंबेडकर, करांची वारी गावाचा पारी .) घोंगडी बैठक बारे मे महाराष्ट्र चुने गए प्रभारी वक्ताओ को यह मार्गदर्शन किया की २१ अगस्त से २५ अगस्त तक सभी वक्ताओ को दिये गए जिले मे इस कार्यक्रम को कामयाब करने के लिए कोशिश कर पार्टी प्रचार गाव गाव जाकर कर आगामी चुनाव विधानसभा मे जादा से जादा उम्मिदवार को जिताने की कोशिश कर शरद पवार साहब के हाथ मजबूत करे.
इस कार्यक्रम का आयोजन पार्टी के महाराष्ट्र संमंनवयंक आसिफ खि लाफिये और सलीम बेग ने मेहनत की तमाम ओबीसी विभाग के महाराष्ट्र से जो वक्ताओं को चुने गए शेख फैसल, डॉ वेंकटेश चैंबर, कडूबा हिवाले, विशाल जाधव, संजय बागडे, शिवदास देवकते, रामचंद्र येलीवाड, प्रकाश चव्हान, दिनेश ठाकरे, अविनाश रेनके, इनके साथ सभी २० वक्ताओ की मौजूदगी थीI

जि प प्रा शा वडनेरगाव केंद्र वडनेर येथे शिक्षण सप्ताह साजरा          औरंगाबाद दि 30 जुलै (प्राथीनिधि )  दिनांक- 22 ते 28...
30/07/2024

जि प प्रा शा वडनेरगाव केंद्र वडनेर येथे शिक्षण सप्ताह साजरा

औरंगाबाद दि 30 जुलै (प्राथीनिधि )

दिनांक- 22 ते 28 जुलै2024 या आठवड्यात जि. प.प्रा.शा.वडनेरगाव येथे शिक्षण सप्ताह निमित्त पहिल्या दिवशीअध्ययन अध्यापन साहित्य दिवस , विविध भित्तिपत्रके शैक्षणिक साहित्य प्रदर्शन हस्तलिखित सराव विविध तरंग चित्र बाहुल्या प्रतिकृती विद्यार्थ्यांना दाखवण्यात आले.दुसऱ्या दिवशी मूलभूत संख्याज्ञान व साक्षरता दिवस, याप्रसंगी गणितीय साहित्य विविध मूलभूत क्रियांचा सराव तसेच निपुण प्रतिज्ञा घेण्यात आली.तिसऱ्या दिवशी क्रीडा दिवस, याप्रसंगी विविध देशी खेळ घेण्यात आले.चौथा दिवस सांस्कृतिक दिवस, विविध वेशभूषा लावणी गायन ,नृत्य स्पर्धा , पथनाट्य, एकांकिका घेण्यात आल्या. पाचव्या दिवशी कौशल्य व डिजिटल उपक्रम दिवस साजरा करण्यात आला. यावेळी मातीकाम, बांबू काम कला कार्यशाळा प्रथमोपचार कार्यशाळा, घरगुती काम कापडी पिशवी निर्मिती, शेती व निसर्ग माहिती, व्यवसाय मार्गदर्शन इत्यादी उपक्रम घेण्यात आले. सहाव्या दिवशी मिशन लाईफच्या दृष्टीक्षेपात इको क्लब उपक्रम, शालेय पोषण आहार दिवस वृक्षारोपण ,वृक्ष संवर्धनासाठी नावाचे फलक इत्यादी उपक्रम घेण्यात आले.

दिनांक .-28 /07 /24 या दिवशी विद्यार्थ्यांची प्रभात फेरी पोस्टर मेकिंग घोषवाक्य, विद्यांजली कार्यक्रम घेण्यात आला.तसेच समुदाय सहभाग दिवस यातून विद्यार्थ्यांना गावातील अन्नदात्यांकडून श्री संजय रघुनाथ शिरोळे, श्री कलीम चांद शहा, लक्ष्मण गंगाधर गांगुर्डे, श्री गोकुळ सुखदेव राठोड, सागर रमेश सोनवणे ,श्री सुनील गोरख शिरोळे, यांचा भाचा कृष्णा देविदास साळुंखे, यांच्याकडून विद्यार्थ्यांना मसालेभात, जिलेबी ,फरसाण असे मिस्टांअ‌‌न्न भोजन देण्यात आले. या प्रसंगी शा. व्य. स. चे अध्यक्ष लक्ष्मण गंगाधर गांगुर्डे सर्व सदस्य पो.पाटील गावातील पालक वर्ग , माता पालक ,लीडर माता , ,ग्रामपंचायत सदस्य आबेदा चांद शहा, संजय रघुनाथ शिरोळे ,पोलीस पाटील बाळू रामराव पवार, शा .स.माजी अध्यक्ष प्रवीण रघुनाथ शिरोळे ,संतोष गांगुर्डे, केदारनाथ बोराळे, लताबाई शिरोळे, चंद्रकलाबाई शिरोळे, हिराबाई गांगुर्डे, कलीम चांद शहा, अमिन शहा, जावेद शहा, पुंडलिक पाटणकर, अश्फाक शहा ,रोहिदास सोनवणे, देविदास गायकवाड , गोकुळ वाघ, सोन्या बापू गांगुर्डे . शिवाजी सोनवणे . मुस्ताक शहा यांनी ही जेवणाचा स्वाद घेतला.तसेच शाळेचे मुख्याध्यापक श्री.आहिरे आर.एन.व श्री साबळे आर.एन., केंद्रप्रमुख श्री राजपूत डी एस. उपस्थित होते.

Address

Kotwalpura, Khadkeswar
Aurangabad

Telephone

+19595558350

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Remix posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Remix:

Share