Umangeshwari News

Umangeshwari News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Umangeshwari News, Media/News Company, Aurangabad.

11/09/2025

मदनपुर में ट्रक की टक्कर से ऑटो क्षतिग्रस्त: चालक का पैर स्टीयरिंग में फंसा, बचाव कार्य जारी

औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के समीप एनएच19 पर गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक का पैर स्टीयरिंग में बुरी तरह फंस गया।स्थानीय लोगों और मदनपुर पुलिस के सहयोग से चालक को निकालने की कोशिश जारी है। पुलिस मौके पर मौजूद है और राहत कार्य में जुटी हुई है। ऑटो चालक की स्थिति को देखते हुए उसे जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक के टक्कर से ऑटो के आगे वाला हिस्सा का परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोग और पुलिस चालक को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।ऑटो चालक सलैया थाना क्षेत्र के भुखन बिगहा निवासी रामनिवास पासवान के रूप में किया गया है
#मदनपुर #औरंगाबाद #सड़कहादसा #एनएच19 #ट्रकटक्कर #ऑटोक्षतिग्रस्त #रामनिवासपासवान #बचावकार्य #मदनपुरपुलिस #सलैया #भुखनबिगहा

10/09/2025

आमस में टोटो पलटने से तीन लोग जख्मी: दो महिला समेत तीन की हालत गंभीर

आमस (गया): आमस थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमस के पास बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां अनियंत्रित होकर टोटो पलट गई। इस हादसे में टोटो पर सवार दो महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए।जख्मियों में बड़की चिलमी गांव निवासी कारू सिंह, उनकी पत्नी गुलाबझरी देवी और सुनैना देवी शामिल हैं। जख्मी तीनों को आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया।अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने बताया कि गुलाबझरी देवी का पैर टूट गया है, जबकि कारू सिंह और सुनैना देवी के पैर, छाती और कमर में चोटें आई हैं। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।स्थानीय लोगों के अनुसार, टोटो अनियंत्रित होकर पलटी, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद स्थानीय लोग पहुंचे और सभी को अस्पताल पहुंचाया।

#गया #गयाजी #आमस #मदनपुर #औरंगाबाद #सड़कहादसा #एनएच19

10/09/2025

बिहार में आरआरएफ/एमआरसी कर्मियों का प्रदर्शन: नियमितीकरण और स्थायी समायोजन की मांग

पटना में आरआरएफ (रूरल रेवेन्यू फ्रेंचाइजी) और एमआरसी (मीटर रीडिंग कर्मचारी) कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। ये कर्मचारी अपनी नौकरी की सुरक्षा और भविष्य को लेकर चिंतित हैं और सरकार से नियमितीकरण तथा स्थायी समायोजन की मांग कर रहे हैं।

प्रमुख मांगें
नियमितीकरण: कर्मियों को स्थायी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग।
स्थायी समायोजन: उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में ही पद सृजित कर समायोजित करने की मांग।
न्यूनतम मानदेय: संघ के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने 25 हजार रुपये न्यूनतम मानदेय तय करने की मांग की।
सुरक्षा और भविष्य: कर्मी अपने परिवार के भरण-पोषण और भविष्य की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

प्रदर्शन का उद्देश्य
कर्मी चाहते हैं कि सरकार उनकी मांगों पर विचार करे और उन्हें स्थायी कर्मचारी का दर्जा दे, जिससे उनकी आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर की शुरुआत से इन कर्मियों के सामने बेरोजगारी का संकट पैदा हो गया है, जिससे वे अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं ¹।

आरआरएफ/एमआरसी कर्मियों का कहना है कि वे 2013 से विद्युत विभाग में काम कर रहे हैं और उनकी सेवाओं को देखते हुए उन्हें पंचायत पर्यवेक्षक के पद पर समायोजित किया जाना चाहिए। उनका संघ पिछले कुछ समय से सरकार के समक्ष अपनी मांगें रख रहा है और हड़ताल भी कर चुका है।

#बिहार #पटना #आरआरएफ #एमआरसी #मीटररीडर #नियमितीकरण #स्थायीसमायोजन #कर्मचारीआंदोलन #बेरोजगारी #विद्युतविभाग #सरकारीनौकरी #कर्मचारीअधिकार

09/09/2025

रंगे हाथों पकड़ा गया मधेपुरा का घूसखोर दारोगा: 20 हजार रिश्वत लेते मितेंद्र मंडल गिरफ्तार

मधेपुरा: मठाही पुलिस शिविर प्रभारी सब इंस्पेक्टर मितेंद्र प्रसाद मंडल को निगरानी विभाग की टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। परिवादी ओकील यादव ने पटना निगरानी विभाग में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी।

निगरानी विभाग के डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि शिकायत के अनुसार, मितेंद्र मंडल ने एक केस में मदद करने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। शिकायत का सत्यापन करने के बाद निगरानी विभाग ने विशेष धाबा दल का गठन किया और आज मितेंद्र प्रसाद मंडल को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

09/09/2025

गया में पिंडदान कर रहे लालू प्रसाद यादव: विष्णुपद मंदिर में परिवार संग पूजा-अर्चना

गया, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव गया पहुंचे हैं, जहां वे प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राजश्री यादव, कात्यायिनी सहित परिवार के कई प्रमुख सदस्य मौजूद हैं। मौके पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

कुमार सर्वजीत, विधायक (बोधगया) ने बताया कि लालू प्रसाद यादव विष्णुपद मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के बाद पितरों के मोक्ष और उद्धार की कामना को लेकर पिंडदान और तर्पण कर रहे हैं।

गया हिंदू धर्मावलंबियों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है, जहां पितृपक्ष मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पिंडदान और तर्पण करने आते हैं। लालू यादव की यह यात्रा राजनीतिक और धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
#लालूप्रसादयादव #गया #विष्णुपदमंदिर #पिंडदान #पितृपक्ष #राजद #राबड़ीदेवी #तेजस्वीयादव #हिंदूतीर्थ #बिहार #राजनीति #धर्म #गयापालपंडा #पितरोंकामोक्ष

06/09/2025

विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2025 का भव्य उद्घाटन

विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2025 का भव्य उद्घाटन गया में दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार के कई मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे, जिनमें सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह और गया जिला प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शामिल थे। अन्य गणमान्य व्यक्तियों में विधायक मंजू अग्रवाल, मेयर गणेश पासवान और जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी भी उपस्थित थीं।

पितृपक्ष मेला 21 सितंबर तक चलेगा, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। प्रशासन ने मेला के सफल आयोजन के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं, जिनमें सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं और सफाई कर्मी शामिल हैं।

मेले के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें पिंडदान, तर्पण और अन्य धार्मिक अनुष्ठान शामिल हैं। पिंडदान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, जिनमें मोबाइल चार्जिंग सेंटर और अस्थायी दुकानें शामिल हैं।
#पितृपक्षमेला2025 #गया #बिहार #पिंडदान #विष्णुपदमंदिर #धार्मिकअनुष्ठान #मोबाइलचार्जिंगसेंटर #सोलरमोबाइलचार्जिंग #फल्गुघाट #विष्णुपद #गयाधाम #धार्मिकस्थल #धार्मिकमेला #पितृपक्ष #पितरोंकीशांति #श्राद्धकर्म #धार्मिकपरंपरा #भारतीयसंस्कृति #धार्मिकमहत्व #गयाजी #बिहारटूरिज्म #धार्मिकयात्रा #पितृपक्षमेलागया #गयामेले #बिहारमेले #धार्मिकमेले #पितृपक्षमहापर्व

06/09/2025

इंडिया गठबंधन की बैठक में सीट बंटवारे पर होगी अहम चर्चा

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज की इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी, लेकिन सीट बंटवारा सबसे अहम मुद्दा रहेगा।

तेजस्वी यादव का सरकार पर तीखा हमला

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पिछले 20 साल से बिहार की हालत खराब है। अपराध बढ़ गया है, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि जो लोग 20 साल से सत्ता में हैं, उन्होंने क्या किया? आज जब तेजस्वी वादा कर रहा है तो ये लोग मेरी नकल कर रहे हैं।

पेंशन योजना पर सरकार को घेरा

तेजस्वी यादव ने पेंशन योजना पर भी सरकार को घेरा और कहा कि 20 सालों में पेंशन 400 रुपये से ज्यादा क्यों नहीं बढ़ाई गई। उन्होंने कहा कि यह सरकार के लिए एक बड़ा सवाल है।

मां-बहन सम्मान योजना पर पलटवार

मां-बहन सम्मान योजना को लेकर मंत्री विजय चौधरी के आरोपों पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के दौरान फॉर्म भराया जा रहा है, इसमें गलत क्या है? लोग स्वेच्छा से भर रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर कटाक्ष

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ पर तेजस्वी यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब 50 से 70% टैरिफ लगने वाला है, तो तारीफ से क्या फर्क पड़ेगा।

इंडिया गठबंधन की बैठक चुनावी रणनीति के लिहाज से बेहद अहम

तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक चुनावी रणनीति के लिहाज से बेहद अहम है और इसमें सीट बंटवारे सहित कई मुद्दों पर ठोस चर्चा होगी। इस बैठक में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपना दावा दोहराया और एनडीए सरकार पर वादों की नकल करने का आरोप लगाया ।

05/09/2025

दुर्गा अराध्य समिति की बैठक में 5 साल के लिए कमेटी का गठन

मदनपुर प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा चौक स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को रात दुर्गा पूजा हेतु आयोजित दुर्गा अराध्य समिति की बैठक में अध्यक्ष के इस्तीफा देने के बाद हंगामा होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। पुनः गुरुवार रात्रि में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से 5 साल के लिए कमेटी का गठन किया गया।

नवनिर्वाचित कमेटी में अनिल ठकराल को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि शशि कुमार गुप्ता, जीतू सोनी, कन्हैया कुमार और प्यारेलाल को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अजीत कुमार सचिव और मुकेश कुमार गुप्ता, उमेश विश्वकर्मा और समीर कुमार उर्फ डालो उपसचिव बनाए गए हैं।

सागर सुमन को कोषाध्यक्ष और प्रेम प्रकाश गुप्ता और बंटी जायसवाल को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया है। सूर्य देव रजक उर्फ छोटन को कार्यकारी अध्यक्ष और मुकेश प्रसाद गुप्ता को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा, राहुल सोनी, पंकज कुमार गुप्ता, संजय शर्मा बोलेरो, मोनू कुमार सोनी, राजेंद्र गुप्ता, रोहित जायसवाल, सत्यम कुमार, सुजल कुमार, संजय ठाकुर, अखिलेश विश्वकर्मा, राहुल चौधरी, नवीन विश्वकर्मा, वीरेंद्र प्रसाद उर्फ़ पप्पू बाबा, संतोष स्वर्णकार, लव कुमार यादव, जितेंद्र साव, विजय कुमार प्रजापति, रंजीत कुमार गुप्ता उर्फ पप्पू, बसंत जायसवाल, कुलेन्द्र साव मुखिया, जितेंद्र प्रसाद पान दुकान, संजू यादव, सौरभ कुमार, अंकित चौरसिया, अमरदीप सोनी, अंश कुमार, गुप्ता बंटी कुमार रिंकु कुमार गुप्ता सदस्य बनाए गए हैं।

संरक्षक मंडल

संरक्षक मंडल में पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद को अध्यक्ष और संजय शर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा, मधुसूदन प्रसाद, लालदेव प्रसाद, बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, नारायण प्रसाद गुप्ता, विनोद कुमार मिश्रा, महेश प्रसाद गुप्ता, रविंद्र कुमार सिंहा, रोहण शर्मा सरपंच, अभिमन्यु प्रसाद सिंह, उमाशंकर सिंह, घूरा सिंह, राजेश विश्वकर्मा, कृष्णा प्रसाद गुप्ता, भोले साव सदस्य बनाए गए हैं।

बालमंडली

बालमंडली में पीयूष जायसवाल उर्फ बाबू लाला को अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा, पंकज जयसवाल, शुभम कुमार, ऋषभ कुमार, आयुष कुमार, शुभम रजक, एकांशु चौरसिया, राजा, ऋषि राज, गुप्ता सौरभ सोनी अभिषेक चौधरी, आयुष रजक, उपेंद्र प्रजापति प्रकाश विश्वकर्मा सदस्य बनाए गए हैं।

बैठक में सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा को धूमधाम से बनाने का निर्णय लिया गया।
#दुर्गा_पूजा #मदनपुर_प्रखंड #दुर्गा_अराध्य_समिति #दुर्गा_चौक #दुर्गा_मंदिर #प्रखंड_मुख्यालय #दुर्गा_पूजा_समिति #नवनिर्वाचित_कमेटी #संरक्षक_मंडल #बालमंडली #दुर्गा_पूजा_उत्सव #हिंदू_त्योहार #धार्मिक_आयोजन #सांस्कृतिक_कार्यक्रम #भक्ति_भावना #मंदिर_आयोजन #पूजा_पाठ #धार्मिक_महत्व #सामुदायिक_एकता #दुर्गा_पूजा_की_धूमधाम #औरंगाबाद

03/09/2025

गुरुआ विधानसभा में विकास की गंगा बहाने के लिए विधायक विनय कुमार ने की पहल

गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के परैया प्रखंड में बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग मद के तहत ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत 14 नई सड़कों का शिलान्यास किया गया। इन सड़कों का शिलान्यास गुरुआ के विधायक विनय कुमार यादव ने किया।

सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश

विधायक विनय कुमार यादव ने संवेदक अंगद कुमार और धीरेन्द्र कुमार सिंह को निर्देश दिया कि सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ये सड़कें परैया प्रखंड की दो सुदूरवर्ती पंचायतों - बगाही और मंगरावा में बनाई जाएंगी, जहां सड़कों की हालत बहुत खराब थी।

सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

इन सड़कों के बनने से ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी से मुक्ति मिलेगी। यह परियोजना क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे स्थानीय लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलने की उम्मीद है।

कार्यक्रम में शामिल हुए कई गणमान्य व्यक्ति

कार्यक्रम में बगाही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी नागेन्द्र यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष लालदेव यादव, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर आजाद, आंती मुखक मुखिया संजय यादव, रामप्रवेश यादव, नरेश प्रसाद, युवा प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार, पंचायत समिति सुरेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, लक्ष्मण मांझी, सतीश यादव, नागेंद्र यादव आदि शामिल हुए।

#गुरुआ_विधानसभा #विकास_की_गंगा #ग्रामीण_सड़कें #गुणवत्तापूर्ण_निर्माण #ग्रामीण_विकास #बेहतर_कनेक्टिविटी #स्थानीय_लोगों_को_लाभ #विधायक_विनय_कुमार_यादव #परैया_प्रखंड #बगाही_और_मंगरावा_पंचायत

03/09/2025

कर्मा एकादशी: बहनों ने अपने भाई की दीर्घायु के लिए रखा व्रत

मदनपुर प्रखंड में खिरियावां मानव घाट में बुधवार को कर्मा एकादशी पर्व के अवसर पर बहनों ने अपने भाई की दीर्घायु और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखा। इस पर्व के दौरान महिलाओं ने बारह घंटे का निर्जल उपवास रखा और शाम को झुर एवं कर्म देव की पूजा की।पूजा के दौरान अगरबत्ती और घी के दीये जलाए गए, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाते हुए झुर देवता की पूजा की और उन्हें दूध से नहलाया। पूजा के बाद महिलाएं फल और शरबत लेकर अपना व्रत खोली।

#कर्मा_एकादशी #भाई_बहन_का_प्रेम #मदनपुर_प्रखंड #झुर_देवता #पारंपरिक_गीत #भक्तिमय_वातावरण #दीर्घायु_की_कामना #महिलाओं_की_एकता #भाई_बहन_का_त्योहार #भारतीय_पर्व #औरंगाबाद #खिरियावां #औरंगाबाद_समाचार

01/09/2025

फरार वारंटी के घर पर चिपकाया गया नोटिस, आत्मसमर्पण का दिया गया आदेश

मदनपुर: सलैया थाना पुलिस ने न्यायालय के फरार वारंटी अली हसन खां पिता स्वर्गीय हादी खां के घर पर न्यायालय द्वारा निर्गत इस्तेहार का तामिला किया है। अली हसन खां इतकोहवा, सलैया थाना, औरंगाबाद के निवासी हैं।सलैया थाना के एसएचओ कन्हैया शर्मा ने बताया कि न्यायालय के द्वारा निर्गत आदेशानुसार पुलिस ने उनके घर पर डुगडुगी बजाकर विधिवत नोटिस चिपकाकर जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि वे आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके घर की कुर्की की जाएगी।

#पुलिस_कार्रवाई #फरार_वारंटी #आत्मसमर्पण #न्यायालय_के_आदेश #सलैया_थाना #औरंगाबाद_समाचार #कानूनी_कार्रवाई #नोटिस_चिपकाया_गया

31/08/2025

भाजपा रफीगंज विधानसभा में प्रधानमंत्री मोदी की माँ के अपमान के विरोध में आक्रोश मार्च और सभा

मदनपुर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा रफीगंज के तत्वाधान में एक आक्रोश मार्च और सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माँ के अपमान के विरोध में था, जो बीते दिनों दरभंगा में महागठबंधन के मंच से किया गया था।

आक्रोश मार्च धर्मशाला से शुरू होकर संगत रोड, मदनपुर दुर्गा चौक, मदनपुर बाजार होते हुए एनएच 19 तक पहुंचा और पुनः दुर्गा चौक पर समाप्त हुआ। सभा की अध्यक्षता महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष दुर्गा देवी ने की, जबकि मंच संचालन संजय शर्मा और विधानसभा संयोजक दीनानाथ विश्वकर्मा ने किया।

वक्ताओं ने महागठबंधन के नेताओं की आलोचना की और देश के लिए प्रधानमंत्री मोदी के योगदान को सराहा। वक्ता ज्ञानदत्त पांडेय ने कहा कि हिंदुस्तान माँ का अपमान नहीं सहेगा, जबकि जीतेन्द्र सिंह परमार ने कहा कि देश को गीता के आधार पर चलाना होगा।

कार्यक्रम में जिला मंत्री सुबोध सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष संतोष साव, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार सिंह, भादवा मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह, वार मंडल अध्यक्ष मिथलेश कुमार, मदनपुर मंडल के अध्यक्ष मनोज पाठक, बिट्टू सिंह उर्फ हेमंत, अनिल ठाकरल और आसुतोष कुमार,अजय पाठक सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित थे।

#भाजपा #रफीगंज #आक्रोशमार्च #प्रधानमंत्रीमोदी #महिला_मोर्चा #दुर्गादेवी #संजय_शर्मा #दीनानाथ_विश्वकर्मा #ज्ञानदत्त_पांडेय #जीतेन्द्र_सिंह_परमार #सुबोध_सिंह #संतोष_साव #बबलू_कुमार_सिंह #रामकुमार_सिंह #मिथलेश_कुमार #मनोज_पाठक #बिट्टू_सिंह #अनिल_ठाकरल #आसुतोष_जी #महागठबंधन #दरभंगा #मदनपुर #धर्मशाला #एनएच19 #गीता #हिंदुस्तान #माँ_का_अपमान_नहीं_सहेगा

Address

Aurangabad

Telephone

+919162175562

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Umangeshwari News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Umangeshwari News:

Share