16/07/2025
मदनपुर प्रखण्ड के ग्राम पंचायत बनिया के अटल बिगहा समेत कई गांव में आई बाढ़,घरों में घुसा पानी
मदनपुर प्रखण्ड के ग्राम पंचायत बनिया के अटल बिगहा और पड़आवां गांव समेत कई गांव में झरही नदी के जलस्तर में वृद्धि और बीते रात हुई वर्षा के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। गांव में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया है, जिससे उनकी दैनिक जीवनशैली पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है।
यह स्थिति 16 वर्षों बाद देखने को मिली है, जब गांव के सड़कों पर पानी भर गया है और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अटल बीघा गांव निवासी रामावतार राम, रामदीप यादव, संदीप यादव और प्रदीप यादव के घर गिर गए हैं, जबकि नागा चौहान, कृष्ण यादव, लालमोहन राम समेत अन्य लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया है। घर में पानी घुसने से लोग रात भर चौकी पर बैठकर जागते रहे। पड़आवां गांव जाने वाली सड़क पर बनी पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे गांव के मुख्य सड़क से सम्पर्क टूटने की संभावना बनी हुई है।
ग्राम पंचायत बनिया के मुखिया सीता देवी और मुखिया प्रतिनिधि डॉक्टर रामानंद रविदास ने बताया कि ऐसी स्थिति 16 वर्षों बाद आई है, जिसमें कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है। कई लोगों के घर भी गिर गए हैं।
इधर शिवगंज स्थित बाबा राइस मिल में केशहर नदी का पानी भर गया है। जिससे मिल में लाखों रुपए की क्षति होने की आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं। वहीं दरभंगा, माया विगहा, शिवगंज, एरकीकला सहित नदी के नीचले गांवों में पानी का जमाव हो गया है। झिकटिया नदी में जलस्तर बढ़ने से झिकटिया गांव के नदी किनारे बसे लोगों का घर बार क्षतिग्रस्त हुए हैं। चौधरी बस्ती में रहनेवाले लोगों के घर में पानी भर गया है।
प्रशासन की कार्रवाई
सीओ मो अकबर हुसैन ने बताया कि बारिश से हुई क्षतिग्रस्तता की आंकलन कराया जाएगा। सरकारी प्रावधानों के आलोक में क्षतिपूर्ति करने का प्रयास किया जा सकता है।
#बाढ़ #मदनपुर िगहा #झरी_नदी #प्रशासन #राहत_कार्य #एनडीआरएफ #एसडीआरएफ #बारिश #बाढ़ #क्षति #शिवगंज #बाबा_राइस_मिल #नदी #ग्रामीण_क्षेत्र #औरंगाबाद #बिहार #प्रशासन #झिकटिया