05/09/2025
दुर्गा अराध्य समिति की बैठक में 5 साल के लिए कमेटी का गठन
मदनपुर प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा चौक स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को रात दुर्गा पूजा हेतु आयोजित दुर्गा अराध्य समिति की बैठक में अध्यक्ष के इस्तीफा देने के बाद हंगामा होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। पुनः गुरुवार रात्रि में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से 5 साल के लिए कमेटी का गठन किया गया।
नवनिर्वाचित कमेटी में अनिल ठकराल को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि शशि कुमार गुप्ता, जीतू सोनी, कन्हैया कुमार और प्यारेलाल को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अजीत कुमार सचिव और मुकेश कुमार गुप्ता, उमेश विश्वकर्मा और समीर कुमार उर्फ डालो उपसचिव बनाए गए हैं।
सागर सुमन को कोषाध्यक्ष और प्रेम प्रकाश गुप्ता और बंटी जायसवाल को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया है। सूर्य देव रजक उर्फ छोटन को कार्यकारी अध्यक्ष और मुकेश प्रसाद गुप्ता को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा, राहुल सोनी, पंकज कुमार गुप्ता, संजय शर्मा बोलेरो, मोनू कुमार सोनी, राजेंद्र गुप्ता, रोहित जायसवाल, सत्यम कुमार, सुजल कुमार, संजय ठाकुर, अखिलेश विश्वकर्मा, राहुल चौधरी, नवीन विश्वकर्मा, वीरेंद्र प्रसाद उर्फ़ पप्पू बाबा, संतोष स्वर्णकार, लव कुमार यादव, जितेंद्र साव, विजय कुमार प्रजापति, रंजीत कुमार गुप्ता उर्फ पप्पू, बसंत जायसवाल, कुलेन्द्र साव मुखिया, जितेंद्र प्रसाद पान दुकान, संजू यादव, सौरभ कुमार, अंकित चौरसिया, अमरदीप सोनी, अंश कुमार, गुप्ता बंटी कुमार रिंकु कुमार गुप्ता सदस्य बनाए गए हैं।
संरक्षक मंडल
संरक्षक मंडल में पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद को अध्यक्ष और संजय शर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा, मधुसूदन प्रसाद, लालदेव प्रसाद, बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, नारायण प्रसाद गुप्ता, विनोद कुमार मिश्रा, महेश प्रसाद गुप्ता, रविंद्र कुमार सिंहा, रोहण शर्मा सरपंच, अभिमन्यु प्रसाद सिंह, उमाशंकर सिंह, घूरा सिंह, राजेश विश्वकर्मा, कृष्णा प्रसाद गुप्ता, भोले साव सदस्य बनाए गए हैं।
बालमंडली
बालमंडली में पीयूष जायसवाल उर्फ बाबू लाला को अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा, पंकज जयसवाल, शुभम कुमार, ऋषभ कुमार, आयुष कुमार, शुभम रजक, एकांशु चौरसिया, राजा, ऋषि राज, गुप्ता सौरभ सोनी अभिषेक चौधरी, आयुष रजक, उपेंद्र प्रजापति प्रकाश विश्वकर्मा सदस्य बनाए गए हैं।
बैठक में सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा को धूमधाम से बनाने का निर्णय लिया गया।
#दुर्गा_पूजा #मदनपुर_प्रखंड #दुर्गा_अराध्य_समिति #दुर्गा_चौक #दुर्गा_मंदिर #प्रखंड_मुख्यालय #दुर्गा_पूजा_समिति #नवनिर्वाचित_कमेटी #संरक्षक_मंडल #बालमंडली #दुर्गा_पूजा_उत्सव #हिंदू_त्योहार #धार्मिक_आयोजन #सांस्कृतिक_कार्यक्रम #भक्ति_भावना #मंदिर_आयोजन #पूजा_पाठ #धार्मिक_महत्व #सामुदायिक_एकता #दुर्गा_पूजा_की_धूमधाम #औरंगाबाद