Umangeshwari News

Umangeshwari News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Umangeshwari News, Media/News Company, Aurangabad.

15/10/2025

गया में छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: 14 वर्षीय किशोरी की डूबने से मौत

गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत पतेज गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। 14 वर्षीय किशोरी सुप्रिया कुमारी की छठ घाट के पास पानी में डूबने से मौत हो गई। सुप्रिया के पिता सुबोध कुमार भूटान में नौकरी करते हैं, जबकि उनकी मां दिल्ली में नर्सिंग का काम करती हैं। सुप्रिया अपने दादा-दादी और चाचा-चाची के साथ रहती थी।

सुप्रिया अपने फुआ सुरभि कुमारी के साथ दीपावली पर्व के लिए घर की सफाई को लेकर कपड़ा धोने गई थी। स्नान करने के दौरान सुप्रिया पानी में डूबने लगी, जिसे देख सुरभि ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह खुद भी डूबने लगी। पास के लोगों ने शोर सुनकर दोनों को पानी से निकाला और मदनपुर के एक निजी क्लीनिक में ले गए, जहां डॉक्टर ने सुप्रिया को मृत घोषित कर दिया। सुरभि को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है।

इस हादसे से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।घटना के बाद आमस पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

#आमस #हादसा #मौत #गया #गयाजी

JDU ने 57 उम्मीदवारो की जारी किया लिस्ट
15/10/2025

JDU ने 57 उम्मीदवारो की जारी किया लिस्ट

15/10/2025

ज्योति मांझी को हम पार्टी से मिला टिकट, बाराचट्टी विधानसभा से होंगी उम्मीदवार

गया के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक ज्योति मांझी को हम पार्टी ने टिकट दिया है! इस खुशखबरी के बाद उनके आवास बोधगया में जश्न का माहौल बन गया। देर रात जब ज्योति मांझी हम पार्टी का सिंबल लेकर अपने घर पहुंचीं, तो भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और एनडीए समर्थकों ने माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। जीत के नारे लगाए गए और परिवार के सदस्यों के साथ मिठाइयां बांटी गईं।

ज्योति मांझी ने कहा,एनडीए पांचों पांडव का दल है जो सिर्फ जंगलराज से बचाने के लिए काम करता है!

#भाजपा #जदयु #कांग्रेस #वीआपी #राजद #बिहार #गया #बाराचट्टी

14/10/2025

बिहार चुनाव: जेल से निकला दावेदार,बेउर जेल में बंद डिकेश सिंह ने मनेर सीट से भरा निर्दलीय नामांकन , समर्थकों का दिखा जोश

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मनेर सीट से एक अनोखी घटना सामने आई है। बेऊर जेल में बंद विकास कुमार उर्फ डिकेश सिंह ने मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। दानापुर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन के दौरान हजारों की संख्या में समर्थक जुट गए, जिन्होंने "डिकेश सिंह जिंदाबाद" के नारे लगाए। समर्थकों में मनेर और बिहटा क्षेत्र से आई बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शामिल थे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दानापुर एएसपी शिवम धाकड़ ने समर्थकों को सैनिक चौक की ओर जाने का निर्देश दिया, जिसके बाद भीड़ वहां से हटाई गई। डिकेश सिंह ने खुद को कोइरी, कुर्मी और वंचित वर्ग का सच्चा प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि मनेर क्षेत्र में वर्षों से भाई वीरेंद्र और पूर्व विधायक श्रीकांत निराला का वर्चस्व रहा है, लेकिन विकास के नाम पर क्षेत्र की उपेक्षा की गई है। जेल से ही राजनीतिक संदेश देते हुए डिकेश सिंह ने दावा किया कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है, लेकिन वे जनसेवा के अपने अभियान को जारी रखेंगे। नामांकन के दौरान कई सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व जनप्रतिनिधि उनके समर्थन में मौजूद थे। डिकेश सिंह पहले भी मनेर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं।

#मनेर #मनेर_विधानसभा #पटना #दानापुर #बिहार #

13/10/2025

दिल्ली से पटना लौटे VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बड़ा बयान दिया है सब कुछ अच्छा है बहुत जल्द ही हम लोग घोषणा करेंगे कल नहीं तो परसों हम लोग घोषणा कर देंगे। गठबंधन एकदम मजबूती के साथ बिहार में सरकार बनाएगी अब कोई नाराजगी नहीं है गठबंधन का तबीयत अब स्वस्थ है हम लोग डॉक्टर को ही लेकर के आ गए हैं

#कांग्रेस #राजद #राजनीति #भाजपा #पटना #जदयु #वीआपी

13/10/2025

पटना पहुंचे बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए की सीट बंटवारे को लेकर नीतीश कुमार की नाराजगी पर कहा हमको इससे कोई मतलब नहीं है हम लोग बिहार जीतने जा रहे हैं महागठबंधन सरकार बनाने जा रही है बिहार की जो बेरोजगारी जैसी समस्याएं हैं वह 14 नवंबर के बाद से खत्म होने शुरू हो जाएगा महागठबंधन के सीट शेयरिंग के ऐलान को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग जल्द से जल्द ऐलान करने वाले हैं कल या फिर एक-दो दिन में हम लोग इसको पूरा कर देंगे हमको किसी पर टिप्पणी नहीं करना हमारा अपना ध्यान बिहार के लोगों को आगे कैसे बढ़ाए बिहार की तरक्की कैसे हो बिहार विकसित कैसे हो इस पर काम करना है कोई दिक्कत नहीं है सब कुछ ठीक है
#राजद #भाजपा #राजनीति #जदयु #कांग्रेस #पटना

13/10/2025

तारापुर विधानसभा सीट से सम्राट चौधरी के चुनाव लड़ने की खबर, भाई रोहित चौधरी ने दिया बयान

बिहार के तारापुर से एक बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बड़े भाई रोहित चौधरी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी तारापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे।

रोहित चौधरी ने दावा किया कि सम्राट चौधरी लगभग 25 हजार वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल करेंगे। यह सीट वर्तमान में जदयू के पास है, और इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।

राजनीतिक समीकरण

तारापुर विधानसभा सीट पर वर्तमान विधायक जेडीयू से हैं। सम्राट चौधरी के चुनाव लड़ने की खबरों के बीच यह चर्चा हो रही है कि क्या यह सीट भाजपा में शामिल करने के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि, अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि यह सीट जेडीयू की रहेगी या भाजपा की जाएगी।

रोहित चौधरी का बयान

रोहित चौधरी ने कहा कि वे खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे और अपने भाई का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके पिता शकुनि चौधरी ने इस सीट से सात बार जीत दर्ज की थी, लेकिन पिछले करीब पंद्रह सालों से उनका परिवार तारापुर की जनता से दूर रहा था।

चुनावी रणनीति

रोहित चौधरी की इस घोषणा से पटना तक हलचल मच गई है। स्थानीय नेता और पार्टी कार्यकर्ता अब भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा कर रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि रोहित चौधरी की जदयू के साथ संभावित गठजोड़ और परिवार की राजनीतिक छवि तारापुर की चुनावी लड़ाई को और रोचक बना सकती है

#राजनीति #राजद #भाजपा #जदयु #कांग्रेस #तारापुर

13/10/2025

ग्रामीणों का संघर्ष: श्रमदान से जर्जर सड़क बनी चलने लायक

गया जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र स्थित गम्हरिया से आमस जाने वाली जर्जर सड़क का ग्रामीणों ने श्रमदान से दुरुस्त किया। फावड़ा, कुदाल, टप के साथ दर्जनों की संख्या में रहे ग्रामीणों ने घंटों श्रमदान कर रोड को आने जाने के लायक बना दिया।

महीनों से परेशान थे लोग

इस सड़क से गम्हरिया के अलावा तिनकोणी, ब्रह्मचक सुग्गीडीह आदि गांवों के लोगों का आना जाना होता है। महीनों से कई जगहों पर बड़े गढ्ढे उभरे थे। जिस वजह लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया था। सुग्गीडीह गांव के पास एक पुलिया भी ध्वस्त हो गया था।

ग्रामीणों ने आपस में चंदा कर होम पाइप को लगाया

ग्रामीणों ने आपस में चंदा कर होम पाइप को भी लगाया। बिहारी भुइयां, गया भुइयां, तुलसी, बिंदा, रोहित, अजय राम, संजय राम, मनीष यादव, दिवाकर राम, राजबल्लभ आदि ने बताया कि स्थानीय अधिकारी व प्रतिनिधियों से कई दफा शिकायत करने के बाद भी जब बात नहीं बनी तो खुद लगना पड़ा।

नेताओं पर ग्रामीणों का आरोप

ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के वक्त नेता बड़े बड़े वादे करते हैं, लेकिन जीत के बाद सब भूल जाते हैं। ग्रामीणों ने अपनी समस्या का समाधान न होने पर खुद ही सड़क दुरुस्त करने का फैसला किया।

#समस्या_का_समाधान #श्रमदान #आमस #सड़क #गया #शेरघाटी #गम्हरिया

13/10/2025

ओझा के आरोप में वृद्ध की हत्या मामले में 10 लोगों पर मामला दर्ज, 7 गिरफ्तार

मदनपुर के सलैया थाना क्षेत्र के तेतरिया टोले महादलित बस्ती नयकाडीह में जादू-टोना के आरोप में एक वृद्ध व्यक्ति की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 8 घंटे के भीतर सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सोमवार को घटना के संबंध में पुलिस अनुमंडल कार्यालय मदनपुर में सदर एसडीपीओ दो चंदन कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को सलैया थाना की पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के हथिया पत्थर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान तेतरिया टोले नयकाडीह गांव निवासी बालेश्वर भुईया के रूप में की।

मृतक की बहू रंजू देवी ने अपने देवर नंदलाल भुईया समेत 10 लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए लिखित आवेदन दिया। आवेदन मिलने के उपरांत प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले को गंभीरता को देखते हुए अनुसंधान हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें नंदलाल भुईयां, सुकेश भुईयां, शंकर भुईयां, अजित भुईयां, दुर्गा भुईयां, सुरेश भुईयां और कृष्ण भुईयां शामिल हैं।

एसडीपीओ ने बताया कि 10 अक्टूबर को नरेश भुईयां के 15 वर्षीय पुत्र योगेंद्र भुईयां की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। इसके बाद नरेश भुईयां समेत अन्य लोगों ने योजना बनाई कि बालेश्वर भुईयां ओझा है और उसने ही उनके बेटे को जादू-टोना कर जान मार दी है। इसी संदेह में बालेश्वर भुईयां की हत्या कर दी गई।

आरोपियों के नाम:

1. नंदलाल भुईया पे० नरेश भुईया
2. शंकर भुईया पे० जयनंदन भुईया
3. अजित भुईया पे० जयनंदन भुईया
4. दुर्गा भुईया पे० जयनंदन भुईया
5. कृष्णा भुईया पे० राजकुमार भुईया
6. सुकेश भुईया पे० हरिकिशन भुईया
7. सुरेश भुईया पे० स्व० दरोगी भुईया
8. गोविंद भूईयां, पिता-हरिकिशन भूईयां
9. सुभाष भूईयां, पिता-राजकुमार भूईयां
10. राजकुमार भूईयां, पिता-जगेशर भूईयां सभी ग्राम तेतरिया तोला नयकाडीह ग़ांव के रहने वाले हैं

गिरफ्तारी टीम में थाना के एसएचओ कन्हैया शर्मा, पीएसआई लक्ष्मण पांडेय, पीएसआई श्वेता कुमारी, एसआई गुप्तेश्वर सिंह और एएसआई संतोष सिंह शामिल थे।

#औरंगाबाद #मदनपुर #सलैया #रोहतास #सलैया_पुलिस #पुलिस #तेतरिया #नयकाडीह #बिहार #अपराध

12/10/2025

एनडीए के सीट बंटवारे पर राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

उनका कहना है कि भाजपा अपने सहयोगी दलों के सामने नतमस्तक हो गई है, खासकर चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें देने के फैसले से यह स्पष्ट होता है। एजाज अहमद ने जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की स्थिति पर भी टिप्पणी की, जिन्हें क्रमशः 6-6 सीटें मिली हैं। उनका मानना है कि ये नेता सत्ता और स्वार्थ के लिए समझौता कर रहे हैं।

एजाज अहमद ने कहा कि भाजपा की इस रणनीति से यह स्पष्ट होता है कि वह अपने सहयोगियों को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता इस बार बदलाव के लिए तैयार है और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी।
#कांग्रेस #जदयु #भाजपा #राजद #लोजपा #बिहार

12/10/2025

तेज प्रताप यादव का बयान

चुनाव का माहौल है तो नेता घर में थोड़े ना बैठता है वह क्षेत्र में जाता है

राजद विधायक मुकेश रोशन पर हमला करते हुए कहा कि मैं फालतू लोगों का नाम नहीं लेना चाहता हूं

तेजप्रताप ने कहा कौन एक्टिव है कौन एक्टिव नहीं है उससे हमको मतलब नहीं है

महुआ से नॉमिनेशन करने के सवाल पर दिया बयान

नॉमिनेशन किया जाएगा तो आप लोगों को मिठाई खिलाया जाएगा

लालू परिवार दिल्ली के लिए रवाना हुआ है कल कोर्ट में पेशी होने वाली है इस पर तेज प्रताप यादव ने दिया बयान

सरकार घोटाला करता है सृजन घोटाला का क्या हुआ

X पर तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी और मीसा भारती को किया अनफॉलो

फालतू का सवाल करते हो जिसका कोई तुक ही नहीं पड़ता है

कौन किसको अनफॉलो किया कौन नहीं किया

ऐलान किया जाएगा तो आपको आग क्यों लगा हुआ है #कांग्रेस #राजद #लोजपा #भाजपा

12/10/2025

लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना, 13 अक्टूबर को होगी सुनवाई,तेजस्वी ने आगे कहा कि जिस परिवार में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, उस परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी।

बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव शनिवार को दिल्ली रवाना हो गए हैं। लालू और तेजस्वी यादव राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रही एक सुनवाई में पेशी के लिए दिल्ली जा रहे हैं।

दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की और कई अहम मुद्दों पर बयान दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता को जल्द ही बेरोजगारी से राहत मिलेगी। उन्होंने दोहराया कि जो उन्होंने कहा है, वह करके दिखाएंगे।

तेजस्वी ने आगे कहा कि जिस परिवार में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, उस परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी। यह मेरा वादा है और इसे निभाऊंगा। 14 नवंबर के बाद से बिहार की जनता बेरोजगारी से मुक्ति पाएगी।

महागठबंधन पर सफाई देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सब कुछ ठीक है। मीडिया में जो बातें फैलाई जा रही हैं, वो निराधार हैं। तेजस्वी ने कहा कि विपक्ष को लोगों की चिंता नहीं है, सिर्फ राजनीतिक स्टंट की चिंता है।

गौरतलब है कि 13 अक्टूबर को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में फैसला आने वाला है। इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने पहले ही सभी आरोपियों को 13 अक्टूबर को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया है ।

#कांग्रेस #भाजपा #झारखंड #राजद #जदयु #लोजपा

Address

Aurangabad

Telephone

+919162175562

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Umangeshwari News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Umangeshwari News:

Share