15/10/2025
गया में छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: 14 वर्षीय किशोरी की डूबने से मौत
गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत पतेज गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। 14 वर्षीय किशोरी सुप्रिया कुमारी की छठ घाट के पास पानी में डूबने से मौत हो गई। सुप्रिया के पिता सुबोध कुमार भूटान में नौकरी करते हैं, जबकि उनकी मां दिल्ली में नर्सिंग का काम करती हैं। सुप्रिया अपने दादा-दादी और चाचा-चाची के साथ रहती थी।
सुप्रिया अपने फुआ सुरभि कुमारी के साथ दीपावली पर्व के लिए घर की सफाई को लेकर कपड़ा धोने गई थी। स्नान करने के दौरान सुप्रिया पानी में डूबने लगी, जिसे देख सुरभि ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह खुद भी डूबने लगी। पास के लोगों ने शोर सुनकर दोनों को पानी से निकाला और मदनपुर के एक निजी क्लीनिक में ले गए, जहां डॉक्टर ने सुप्रिया को मृत घोषित कर दिया। सुरभि को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है।
इस हादसे से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।घटना के बाद आमस पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
#आमस #हादसा #मौत #गया #गयाजी