Umangeshwari News

Umangeshwari News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Umangeshwari News, Media/News Company, Aurangabad.

21/07/2025

सावन की दूसरी सोमवारी पर उमगा पर्वत पर भक्तों की भीड़

मदनपुर प्रखण्ड के उमगा पर्वत पर स्थित गौरीशंकर मंदिर में सावन की दूसरी सोमवारी को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। यह मंदिर भगवान शिव और माता पार्वती के आलिंगन रूप में विराजमान गौरीशंकर बाबा को समर्पित है, जो विवाह के लिए विशेष महत्व रखता है।

19/07/2025

निगरानी ने महिला थाना अध्यक्ष और ड्राइवर को रंगे हाथ दबोचा

समस्तीपुर में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला थाना प्रभारी पुतुल कुमारी और उनके ड्राइवर को 20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

कार्रवाई की वजह

महिला थाना प्रभारी ने एक मामले में राजीव रंजन को नोटिस भेजकर थाने पर बुलाया था और केस को रफा-दफा करने के एवज में उनसे 40 हजार रुपये की मांग की गई थी, जो बाद में 20 हजार रुपये पर तय हुई थी।

पीड़ित की शिकायत

मुफस्सिल थाना अंतर्गत छतौना पंचायत के रहने वाले राजीव रंजन ने विजिलेंस से शिकायत की थी कि उनसे घूस मांगी जा रही है। राजीव रंजन का आरोप है कि उनकी मां वार्ड सदस्य हैं और स्थानीय अदावत में झूठा आवेदन दिया गया था।

निगरानी टीम की कार्रवाई

शनिवार को निगरानी टीम ने जाल बिछाकर महिला थाना प्रभारी और उनके ड्राइवर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी टीम की छापेमारी की खबर लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

#निगरानी_की_कार्रवाई #महिला_थाना_प्रभारी #घूसखोरी #समस्तीपुर #विजिलेंस_टीम #पुलिस_महकमा #भ्रष्टाचार_के_खिलाफ_कार्रवाई

19/07/2025

चर्चित डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद पर जानलेवा हमला: जबड़े में गोली लगने के बावजूद स्कूटी चलाकर अस्पताल पहुंचे

गया जिले के शेरघाटी शहर में शनिवार सुबह अपराधियों ने चर्चित चिकित्सक डॉ. तपेश्वर प्रसाद पर गोली चला दी। इस घटना में डॉ. तपेश्वर बाल-बाल बच गए, जब एक गोली उनकी कनपटी को छूते हुए निकल गई और दूसरी गोली उनके जबड़े में लगी।

डॉ. तपेश्वर शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी रह चुके हैं और वर्तमान में प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे हैं। घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया है। डॉ. तपेश्वर ने खुद ही स्कूटी चलाते हुए शेरघाटी सरकारी अस्पताल पहुंचकर प्राथमिक इलाज करवाया और बाद में गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर करवाया। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन अपराधी अपाचे बाइक से आए और डॉक्टर पर तीन फायर किए। स्थानीय लोगों ने अपराधियों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिससे वे भाग निकले। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है और एएसपी शैलेन्द्र सिंह भी घटना की पड़ताल में जुट गए हैं।

गया एसएसपी का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होने की संभावना है। गौरतलब है कि डॉ. तपेश्वर का अपने बेटे से सम्पत्ति विवाद चल रहा है और बीती 6 जनवरी को डॉ. तपेश्वर की क्लिनिक पर शाम के वक्त गोलीबारी व बमबाजी हुई थी।

#डॉक्टर_पर_हमला #गोलीबारी #शेरघाटी #गया #बिहार #सम्पत्ति_विवाद #पुलिस_जांच #अपराधी_की_गिरफ्तारी

18/07/2025

कर्ज के बोझ तले दबा शेखपुरा का परिवार: जहर खाने से 2 की मौत, 3 की हालत नाजुक

नालंदा जिले के गिरियक प्रखंड के सहायक थाना पावापुरी क्षेत्र अंतर्गत पूरी गांव में शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया। इस घटना में दो किशोरियों, दीपा कुमारी और अरिका कुमारी की मौत हो गई, जबकि धर्मेंद्र कुमार, उनकी पत्नी सोनी कुमारी और बेटा शिवम कुमार का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।

यह परिवार शेखपुरा जिले के पूरनकामा निवासी है और पिछले कुछ महीनों से पूरी गांव स्थित जल मंदिर के सामने एक किराए के मकान में रह रहा था। धर्मेंद्र कुमार ने करीब छह महीने पहले कपड़े की दुकान शुरू की थी, लेकिन व्यापार में घाटा और बढ़ते कर्ज के कारण वे मानसिक दबाव में थे। परिवार पर लगभग पांच लाख रुपये का कर्ज था, जिससे वे काफी परेशान थे।

घटना की जानकारी मिलते ही राजगीर डीएसपी सुनील कुमार, इंस्पेक्टर मनीष भारद्वाज और पावापुरी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं। चिकित्सकों का कहना है कि सभी की हालत गंभीर है और इलाज के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। धर्मेंद्र कुमार के छोटे बेटे ने जहर नहीं खाया था और वह फिलहाल पुलिस के पास है। पति-पत्नी समेत कुल छह लोग परिवार में हैं।

#शेखपुरा #नालंदा #जहर #कर्ज #परिवार #दुर्घटना #पुलिसजांच #आर्थिकसंकट #मानसिकदबाव #स्वास्थ्य #बीमारी #सामाजिकसमस्याएं #न्याय #समर्थन

18/07/2025

मदनपुर प्रखण्ड के ग्राम पंचायत खिरियावां के बरियावां चाल्हों पहाड़ पर स्थित झरना: एक प्रमुख पर्यटन स्थल

मदनपुर प्रखण्ड के ग्राम पंचायत खिरियावां के बरियावां चाल्हों पहाड़ पर स्थित झरना अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शक्ति के अद्भुत संगम के साथ एक अनोखा आकर्षण का केंद्र है। झरने की गर्जना और पानी की बूंदों की धुन एक अद्वितीय संगीत का अनुभव कराती है, जो मन को शांति और आनंद से भर देती है। बारिश होते ही झरने से पानी गिरना शुरू हो गया है और लोगों की भीड़ जुटने लगी है। औरंगाबाद और गया जी जिला के विभिन्न क्षेत्रों के लोग यहां पहुंच रहे हैं और आनंद उठा रहे हैं।

झरने के आसपास के क्षेत्र में पक्षियों की आवाज और हरी-भरी वादियां पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद करती हैं। आए दिन लोग लगातार यहां लोगों की संख्या बढ़ रही है। सड़क के नहीं साधन के कारण लोग अपने वाहन को बरियावां लगा देते हैं। झरना वाले स्थल पर पहुंचकर पिकनिक मनाते हैं और स्नान करते हैं। लोग यहां आकर प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेते हैं और अपने आप को तरोताजा महसूस करते हैं।

इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को संरक्षित किया जा सकेगा। सरकार और स्थानीय समुदाय के संयुक्त प्रयास से इस क्षेत्र को एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनाया जा सकता है, जिससे पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

इस झरने के आसपास के क्षेत्र में विकास होने से पंचायत का रूपरेखा बदल सकती है और प्रखण्ड के लिए गौरव हो सकता है। स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे और क्षेत्र का विकास होगा। इससे स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा और वे अपने क्षेत्र के विकास में योगदान कर पाएंगे।

#औरंगाबाद #मदनपुर #खिरियावां #बरियावां #चाल्होंपहाड़ #झरना #पर्यटनस्थल #प्राकृतिकसुंदरता #अनोखाआकर्षण #बिहार #पर्यटन #गया #बोधगया #ऐतिहासिकस्थल #पहाड़ #झरने #औरंगाबादजिला #मदनपुरप्रखण्ड #ग्रामपंचायत #खिरियावां #बरियावांचाल्होंपहाड़ #पर्यटनस्थल #प्राकृतिकसुंदरता #अनोखाआकर्षण #बिहारपर्यटन #औरंगाबादपर्यटन #मदनपुरपर्यटन #खिरियावांपर्यटन #बरियावांपर्यटन #चाल्होंपहाड़पर्यटन #झरनापर्यटन #पर्यटनस्थल #प्राकृतिकसुंदरता #अनोखाआकर्षण

17/07/2025

पटना के अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा का एनकाउंटर, CCTV में कैद हुई हत्या की वारदात

पटना के पारस अस्पताल में एक कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। इस वारदात को अंजाम देने वाले 5 शूटरों की पहचान कर ली गई है, जिनमें तौसीफ उर्फ बादशाह, आकिब और बलवंत सिंह शामिल हैं।

वारदात के मुख्य बिंदु:

- मृतक: चंदन मिश्रा, बक्सर का कुख्यात अपराधी
- मौका-ए-वारदात: पारस अस्पताल, पटना - कमरा नंबर 209
- समय: सुबह 9:30 बजे के करीब
- शूटर: 5 की संख्या में, हथियारों के साथ, चेहरे खुले
- CCTV फुटेज: पूरी घटना मात्र 30 सेकेंड में अंजाम दी गई

पुलिस जांच और खुलासे:

- SIT का गठन: अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है
- CCTV से पहचान: शूटरों की पहचान CCTV फुटेज के आधार पर की गई है
- गैंगवार का शक: शेरू गैंग से गैंगवार का शक है, कहा जा रहा है जेल से ही बनी थी प्लानिंग

राजनीतिक प्रतिक्रिया:

- तेजस्वी यादव: ये जंगलराज का ट्रेलर है, सीएम जवाब दें
- पप्पू यादव: राष्ट्रपति शासन लगे, 20 को पटना मार्च और बिहार बंद
-JDU & BJP: ये गैंगवार है, विपक्ष इसे राजनीतिक रंग दे रहा है

पुलिस की कार्रवाई:

- SSP कार्तिकेय शर्मा: हम इस केस को हाई प्रोफाइल मानकर कार्रवाई कर रहे हैं… गैंगवार की कड़ी से जोड़कर जांच हो रही है
- IG जितेंद्र राणा: चंदन मिश्रा के खिलाफ दर्जनों केस थे… CCTV से शूटरों की पहचान हो चुकी है… गिरफ्तारियाँ जल्द होंगी।
#पटना_गैंगस्टर_हत्या #चंदन_मिश्रा #पारस_अस्पताल #बिहार_गैंगवार #सीसीटीवी_फुटेज #पुलिस_जांच #गैंगस्टर_वारदात #बिहार_समाचार #हॉस्पिटल_हत्याकांड #गैंगस्टर_चंदन_मिश्रा_हत्या_केस #पटना_पुलिस #बिहार_की_कानून_व्यवस्था #गैंगवार_की_वारदात #शेरू_गैंग_पर_शक #पटना_समाचार #बिहार_समाचार_आज #गैंगस्टर_हत्या_पटना #पारस_अस्पताल_हत्याकांड #चंदन_मिश्रा_हत्या_केस #बिहार_पुलिस #गैंगस्टर_वारदात_पटना #पटना_गैंगवार #बिहार_की_खबरें ी_खबर #पटना_की_खबरें #बिहार_समाचार_लेटेस्ट #गैंगस्टर_चंदन_मिश्रा_की_हत्या

16/07/2025

बारिश में भी कांवरिया पथ पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में कांवरियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। बुधवार का दिन कांवरियों के लिए बेहद खास रहा। आसमान में छाए बादलों और रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया, और कांवरिया पथ पर शिवभक्तों की भीड़ पहले से अधिक नजर आई।

नमी भरे मौसम और रिमझिम फुहारों के बीच श्रद्धालुओं की आस्था अपने चरम पर रही। सुबह से ही तेज बारिश ने कांवरियों की यात्रा को ठंडक दी। पथ में जगह-जगह भीड़ लगी रही। नंगे पांव, कंधों पर कांवर और मन में बाबा भोलेनाथ की भक्ति लिए कांवरिया पथ पर हजारों श्रद्धालु आगे बढ़ते दिखे।

कई भक्तों ने बारिश को भोलेनाथ की कृपा मानकर यात्रा जारी रखी। बारिश से बचने के लिए कई कांवरिए सेवा शिविरों में रुके, जहां उन्हें गर्म पेय और विश्राम की व्यवस्था मिली। कार्यकर्ताओं ने कांवरियों का स्वागत कर उनकी आवश्यकताओं का पूरा ख्याल रखा।

शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही, और कांवरिया पथ पर श्रद्धालुओं के उत्साह और संख्या में इजाफा होता रहा। बिहार से भी कांवरिया बम भींगी-भींगी मौसम में नाचते-झूमते आनंद लेते हुए बाबा नगरी की ओर जा रहे हैं।

#बारिश #कांवरिया_पथ #श्रद्धालु #शिवभक्त #बाबा_भोलेनाथ #श्रावणी_मेला

उमंगा पहाड़ के सोमेश्वर मंदिर में 20 अगस्त को रुद्राभिषेक का आयोजनमदनपुर प्रखण्ड के पाठक बिगहा रोड़ स्थित जगनारायण पाठक क...
16/07/2025

उमंगा पहाड़ के सोमेश्वर मंदिर में 20 अगस्त को रुद्राभिषेक का आयोजन

मदनपुर प्रखण्ड के पाठक बिगहा रोड़ स्थित जगनारायण पाठक के सभा भवन में महारुद्राभिषेक समिति मदनपुर के तत्वाधान में एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता ज्ञान दत्त पांडेय ने की। बैठक में सर्वसम्मति से 20 अगस्त को उमंगा पहाड़ स्थित सोमेश्वर नाथ मंदिर (फुटलकी मंदिर) में विद्वत ब्राह्मणों के द्वारा महा रुद्राभिषेक पूजन करने का निर्णय लिया गया।

अध्यक्षता कर रहे ज्ञानदत्त पाण्डेय ने बताया कि समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष व्यापक रुप से रुद्राभिषेक की व्यवस्था की जाएगी। भगवान शिव भोले नाथ की आलौकिक चमत्कार प्रभाव की वजह से ही इसकी व्यापकता बढ़ता जा रहा है। इस महा रुद्राभिषेक पूजन के साथ ही भंडारा का आयोजन किया जाएगा और प्रसाद वितरण होगा।

बैठक में ज्ञानदत्त पांडेय, जगनारायण पाठक, रामनाथ पाठक, विजय पाठक, अक्षय पाठक, शंभू शरण सिंह, अरुण कुमार सिंह, अर्जुन चौधरी, देवनारायण प्रजापति सहित अन्य श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।

समिति द्वारा सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे इस महा रुद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल हों और भगवान शिव की कृपा प्राप्त करें।

#रुद्राभिषेक #सोमेश्वर_मंदिर #उमंगा_पहाड़ #मदनपुर #भगवान_शिव

16/07/2025

मदनपुर प्रखण्ड के ग्राम पंचायत बनिया के अटल बिगहा समेत कई गांव में आई बाढ़,घरों में घुसा पानी

मदनपुर प्रखण्ड के ग्राम पंचायत बनिया के अटल बिगहा और पड़आवां गांव समेत कई गांव में झरही नदी के जलस्तर में वृद्धि और बीते रात हुई वर्षा के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। गांव में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया है, जिससे उनकी दैनिक जीवनशैली पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है।

यह स्थिति 16 वर्षों बाद देखने को मिली है, जब गांव के सड़कों पर पानी भर गया है और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अटल बीघा गांव निवासी रामावतार राम, रामदीप यादव, संदीप यादव और प्रदीप यादव के घर गिर गए हैं, जबकि नागा चौहान, कृष्ण यादव, लालमोहन राम समेत अन्य लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया है। घर में पानी घुसने से लोग रात भर चौकी पर बैठकर जागते रहे। पड़आवां गांव जाने वाली सड़क पर बनी पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे गांव के मुख्य सड़क से सम्पर्क टूटने की संभावना बनी हुई है।

ग्राम पंचायत बनिया के मुखिया सीता देवी और मुखिया प्रतिनिधि डॉक्टर रामानंद रविदास ने बताया कि ऐसी स्थिति 16 वर्षों बाद आई है, जिसमें कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है। कई लोगों के घर भी गिर गए हैं।

इधर शिवगंज स्थित बाबा राइस मिल में केशहर नदी का पानी भर गया है। जिससे मिल में लाखों रुपए की क्षति होने की आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं। वहीं दरभंगा, माया विगहा, शिवगंज, एरकीकला सहित नदी के नीचले गांवों में पानी का जमाव हो गया है। झिकटिया नदी में जलस्तर बढ़ने से झिकटिया गांव के नदी किनारे बसे लोगों का घर बार क्षतिग्रस्त हुए हैं। चौधरी बस्ती में रहनेवाले लोगों के घर में पानी भर गया है।


प्रशासन की कार्रवाई

सीओ मो अकबर हुसैन ने बताया कि बारिश से हुई क्षतिग्रस्तता की आंकलन कराया जाएगा। सरकारी प्रावधानों के आलोक में क्षतिपूर्ति करने का प्रयास किया जा सकता है।

#बाढ़ #मदनपुर िगहा #झरी_नदी #प्रशासन #राहत_कार्य #एनडीआरएफ #एसडीआरएफ #बारिश #बाढ़ #क्षति #शिवगंज #बाबा_राइस_मिल #नदी #ग्रामीण_क्षेत्र #औरंगाबाद #बिहार #प्रशासन #झिकटिया

15/07/2025

कैमूर में दर्दनाक हादसा: बकरी चराने गई तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत

कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के सकरौली गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बकरी चराने गई तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चियों की पहचान उषा कुमारी (11 वर्ष), महिमा कुमारी (10 वर्ष) और सुनीता कुमारी (10 वर्ष) के रूप में हुई है।

क्या हुआ था?

मंगलवार को पांच बच्चियां बकरी चराने के लिए गांव से पूरब गई हुई थीं। तालाब में नहाने के दौरान पांचों डूबने लगीं। किसी तरह दो बच्चियां तालाब से बाहर निकल गईं और हल्ला करने लगीं। जब तक लोग पहुंचकर निकाल पाते, तीनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने की कार्रवाई

सूचना मिलने पर मोहनिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

#कैमूर #मोहनिया #बच्चियोंकीमौत #तालाबमेंडूबनेसेमौत #दर्दनाकहादसा #पुलिसकेआरोपी #भभुआ #सकरौलीविलेज

14/07/2025

गया में आहार में नहाने गए तीन बच्चे डूबे, दो सगे भाइयों की मौत

गयाजी के मेडिकल थाना क्षेत्र के काजी चौक में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। आहार में नहाने गए तीन बच्चे डूब गए, जिसमें दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अब तक लापता है।

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान काजीचक गांव के इरशाद और बिरशाद के रूप में हुई है, जिनकी उम्र करीब 15 साल थी। वहीं, फैयाज नाम का लड़का लापता है, जिसकी तलाश में एसडीआरएफ की टीम मौके पर जुटी है।

घटना के बारे में

स्थानीय लोगों ने बताया कि चार बच्चे नहाने गए थे, जो गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उनमें से एक बच्चा किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल आया और गांव में शोर मचाया। इसके बाद गांव के लालू कुमार ने आहार में गोता लगाकर दो बच्चों के शव को बाहर निकाला।

प्रशासन की कार्रवाई*

घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल थाना पुलिस, चंदोती प्रखण्ड बीडीओ राकेश कुमार और सीओ मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम लापता बच्चे की तलाश में जुटी हुई है। जिन बच्चों के शव बरामद हुए हैं, उन्हें पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

#गया #बच्चेदूबे #आहार #मृत्यु #लापता #एसडीआरएफ #पुलिस #मगधमेडिकलकॉलेज #पोस्टमार्टम #परिजन #मातमीसन्नाटा

14/07/2025

तेजस्वी यादव का बीजेपी पर तीखा हमला, कहा - बिहार में अपराधी हो गए हैं सम्राट

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर करारा वार किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल अफवाह फैलाने में लगी रहती है और गरीबी, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर बात नहीं करती। तेजस्वी यादव ने कहा, "जो झूठा और बेबुनियाद हो, वो मूत्र के समान वेस्टेज है।" उन्होंने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, "बिहार में अब लॉ एंड ऑर्डर नहीं, क्रिमिनल डिसऑर्डर चल रहा है।"

मुख्यमंत्री पर आरोप

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा, "मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं, और रिमोट कंट्रोल से सरकार चल रही है।" उन्होंने कहा, "यहां अब अपराधी सम्राट बन चुके हैं और विजय हो चुके हैं।"

प्रधानमंत्री पर निशाना

तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री बिहार से वोट मांगने आते हैं, तो उन्हें बिहार की जनता की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

#तेजस्वी_यादव #बीजेपी #बिहार #कानून_व्यवस्था #अपराध #राजनीति #चुनाव #प्रधानमंत्री #मुख्यमंत्री

Address

Aurangabad

Telephone

+919162175562

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Umangeshwari News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Umangeshwari News:

Share