News India Live

News India Live News India Live

22/09/2025

सुनीता यादव डेहरी नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा || जनता ऑटो मोबाइल | For Enquiry- 8709706272, 8102256090 - For Dealership- 8757477854

22/09/2025

नबीनगर विधानसभा || बिहार बदलाव यात्रा || अर्चना चंद्र यादव ,जन सुराज भावी प्रत्याशी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*वरीय पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार पासवान का निधन पर शोक सभा का आयोजन।।* न्यूज़ इंडिया लाइव श्रवण यादव बारुण कोचाढ़, 22 सि...
22/09/2025

*वरीय पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार पासवान का निधन पर शोक सभा का आयोजन।।*

न्यूज़ इंडिया लाइव श्रवण यादव

बारुण कोचाढ़, 22 सितंबर 2025:
बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड अंतर्गत कोचाढ़ गांव के निवासी सेवानिवृत्त वरीय पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार पासवान जी का शुक्रवार को स्वाभाविक रूप से अचानक निधन हो गया।

उनका अवकाश प्राप्ति के बाद भी सामाजिक जीवन सक्रिय था और वे गांववासियों के बीच एक सम्मानित व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते थे। अवधेश कुमार पासवान ने लंबे वर्षों तक पुलिस सेवा में समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभाईं, जिसमें अपराध नियंत्रण से लेकर सामुदायिक सेवा तक कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं शामिल रहीं। उनके जीवनकाल में उन्होंने अनेक चुनौतियों का सामना किया और युवा पीढ़ी को कानून के पालन एवं नैतिक मूल्यों की प्रेरणा प्रदान की।

सेवानिवृत्ति के बाद वे अपने पैतृक गांव कोचाढ़ में रहते हुए स्थानीय मुद्दों पर सक्रिय योगदान देते रहे, जिससे ग्रामीण समुदाय में उनकी स्मृति अमिट हो गई।।

उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों एवं ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्वर्गीय पासवान के निधन पर शनिवार को कोचाढ़ पंचायत भवन में एक विशेष *शोक सभा* का आयोजन किया गया। सभा की शुरुआत में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। इस अवसर पर वक्ताओं ने अवधेश जी के जीवन के संघर्षों, पुलिस सेवा में उनके योगदान तथा सामाजिक प्रतिबद्धता पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि अवधेश जी का जाना न केवल उनके परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि पूरे समुदाय के लिए एक बड़ा आघात है।।

स्वर्गीय पासवान का अंतिम संस्कार शनिवार को ही कोचाढ के स्थानीय श्मशान घाट पर पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न कराया गया था । उनके निधन पर स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने भी शोक व्यक्त किया है। कोचाढ़ पंचायत के सरपंच अनिल शर्मा ने बताया कि गांव स्तर पर उनके सम्मान में एक स्मृति सभा का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें उनके जीवन पर आधारित वृत्तचित्र प्रस्तुत किया जाएगा।

शोक सभा में प्रमुख रूप से अधिवक्ता अशोक पासवान, अधिवक्ता शंभू पासवान, वीरेंद्र पासवान, कामेश्वर पासवान, शिक्षक लखन पासवान, डॉक्टर पारस पासवान, इंद्रदेव पासवान, लालदेव पासवान (रेलवे गार्ड), सरपंच अनिल शर्मा, नरेश पासवान, बसंत पासवान, सुनील पासवान, वाल्मीकि पासवान, सविनय पासवान, शिक्षक रवि पासवान तथा स्वर्गीय अवधेश कुमार पासवान के परिवार के सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।।

21/09/2025

तो क्या डेहरी गृहमंत्री अमित शाह जी से मिल गया सिंगल , जनसंपर्क के माध्यम से क्षेत्र में मचाए हुए हैं धूम।। मगध प्रभारी त्रिविक्रम नारायण सिंह।। नबीनगर विधानसभा Trivikram Narayan Singh

20/09/2025

नबीनगर विधानसभा - मगध प्रभारी त्रिविक्रम नारायण सिंह ढो़ल बाजा के साथ जनसंपर्क यात्रा किए शुरू।।

19/09/2025

नबीनगर विधायक डब्लू सिंह से फरियाने वाले कौन है आमोद चंद्रवंशी।। पूरा वीडियो जरूर देखें और कमेंट बॉक्स में अपने पसंदीदा कैंडिडेट के बारे में भी कमेंट जरुर करें।।

*नवीनगर विधानसभा: डब्लू हटाओ नबीनगर बचाओ' नारा के साथ मैदान में कुदे मुखिया आमोद चंद्रवंशी, राजद टिकट पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान।।*

न्यूज़ इंडिया लाइव श्रवण यादव

बारुण (नवीनगर), 18 सितंबर 2025: बिहार की नवीनगर विधानसभा सीट पर सियासत गर्म हो गई है। स्थानीय *मुखिया आमोद चंद्रवंशी* ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

*'तेजस्वी से बैर नहीं, डब्लू तेरी खैर नहीं'* के जोशीले नारे के साथ वे *वर्तमान विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह* के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं।
चंद्रवंशी ने *लालू प्रसाद यादव को अपना 'भोले बाबा'* बताते हुए कहा कि उनका लक्ष्य तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाना है।।

आमोद चंद्रवंशी ने बताया, "हम क्लास आठवीं से लालू जी के चेले हैं। उनकी विचारधारा पर चलते हुए हम *छोटे भाई तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कटिबद्ध हैं।"*

वे लगातार राजद कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन कर रहे हैं और *'डब्लू हटाओ, नवीनगर बचाओ'* अभियान चला रहे हैं। कल बारुण के एक निजी होटल में सैकड़ों समर्थकों के बीच इसी थीम पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राजद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।।

*वर्तमान विधायक पर गंभीर आरोप*

चंद्रवंशी ने डब्लू सिंह पर पिछड़ी जातियों के वोट लेकर केवल अगड़ी जातियों का काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "एनटीपीसी और एनपीसी में घूस लेकर नौकरियां बांटी जाती हैं। पूरे क्षेत्र में चुनिंदा लोगों को ही योजनाओं का लाभ मिलता है, जिसमें 30 प्रतिशत कमीशन वसूला जाता है।" विधायक के वादों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने सिंचाई, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं (रोड, नाली, गली) में विफलता का हवाला दिया।।

एक तीखे कटाक्ष में चंद्रवंशी बोले, "विधायक जी जहां रोड बने ही नहीं, वहां जाकर सिल्पाट लगवाते हैं और अपनी गाड़ी से नारियल निकालकर फोड़ते हैं। यह जनता का विधायक नहीं, *'नारियल फोड़ने वाला विधायक* ' है।"
उन्होंने कहा कि विधायक अपने किए वादों पर कहीं खरे नहीं उतरे।।

*जनता का गुस्सा और चेतावनी*

आमोद चंद्रवंशी ने दावा किया कि आए दिन पिछड़े, दलित और दबे-कुचले लोग उनके व्हाट्सएप पर *'रोड नहीं तो वोट नहीं* ' वीडियो भेज रहे हैं। धरातल पर विधायक के खिलाफ भारी विरोध है। उन्होंने चेतावनी दी, *"अगर राजद कैंडिडेट नहीं बदलता, तो तेजस्वी जी के नाम पर वोट नहीं पड़ेगा और नवीनगर सीट हार जाएगी।"* चंद्रवंशी ने कहा कि वे अपने हजारों समर्थकों के साथ लालू जी के पास जाएंगे और डब्लू सिंह के कार्यकाल का हिसाब रखेंगे। साथ ही, नवीनगर से किसी अन्य उम्मीदवार को टिकट देने की मांग करेंगे।।

*अगर मौका मिला तो ये वादे*

चुनावी वादों पर चंद्रवंशी ने स्पष्ट रुख अपनाया। उन्होंने कहा, "अगर जनता हमें मौका देती है, तो सबसे पहले एनटीपीसी-एनपीसी में बिना घूस-कमीशन के रोजगार दिलवाएंगे। सिंचाई से वंचित क्षेत्रों की पहचान कर व्यवस्था करेंगे। गरीबों पर प्रशासन का जुल्म होने पर चट्टान की तरह खड़े रहेंगे। राजद के सच्चे सिपाहियों के माध्यम से बिना कमीशन के रोड, नाली, गली बनवाएंगे। यह हमारा वचन है।"

*कौन हैं आमोद चंद्रवंशी?*

प्रखंड नवीनगर के सबसे अंतिम पंचायत चंद्रगढ़ से लगातार दूसरी बार जनरल सीट से मुखिया बने आमोद चंद्रवंशी एक प्रभावशाली चंद्रवंशी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनकी मां नवीनगर नगर पंचायत की वार्ड पार्षद (12) हैं, चाची भी पार्षद हैं। दादाजी 20 वर्षों तक सरपंच रहे, जबकि छोटे दादा जी स्वतंत्रता सेनानी थे। परिवार की राजनीतिक जड़ें गहरी हैं।।
लालू यादव की विचारधारा से प्रभावित चंद्रवंशी ने वोटों की ताकत को देखते हुए विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट नहीं किया कि अगर राजद टिकट नहीं देती, तो निर्दलीय लड़ेंगे या डब्लू सिंह का समर्थन करेंगे।।

*2020 चुनाव का आंकड़ा*

2020 बिहार विधानसभा चुनाव में नवीनगर से राजद प्रत्याशी डब्लू सिंह ने 64,943 (40.7%) वोट हासिल कर भारी अंतर से जीत हासिल की थी। दूसरे स्थान पर जदयू के वीरेंद्र सिंह 44,822 (28.1%) वोटों के साथ रहे। तीसरे नंबर पर चंद्रवंशी समाज से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के धर्मेंद्र कुमार को 23,490 (14.7%) वोट मिले। चौथे स्थान पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के विजय सिंह यादव 9,140 (5.7%) वोटों के साथ रहे।।

*अभियान को मिला व्यापक समर्थन*

कार्यक्रम में बारुण प्रखंड के पंचायत बर्डी खुर्द मुखिया प्रतिनिधि, यादवगढ़ खैरा निवासी मंजीत यादव ने सैकड़ों समर्थकों के साथ चंद्रवंशी का साथ दिया। उन्होंने तन-मन-धन से मदद का वचन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र सिंह (राजद नेता, कर्मा) ने की। मौजूद अन्य प्रमुख लोग: रामप्रवेश सिंह धुंधुआ, राजेंद्र यादव अजानिया, समाजसेवी नीरज यादव (तेंदुआ बिजलिया), सुनील सिंह यादव (पूर्व पंचायत समिति पिपरा), अशोक सिंह (राजद प्रखंड उपाध्यक्ष), समाजसेवी कमता यादव, चंदन यादव, बिजेंद्र यादव (धनगाई पंचायत उप-मुखिया), रामदीप यादव (राजद पंचायत अध्यक्ष टेंगरा), नाजिर भाई (काजिचक पंचायत अध्यक्ष), मुन्ना यादव (चिरैला), रिंकू जी (पिपरा पंचायत समिति), चुनाव पंचायत धर्मेंद्र राजवंश (मुखिया प्रतिनिधि नाउर), ऋषिकांत चौहान और सैकड़ों कार्यकर्ता।।

नवीनगर सीट पर यह मुकाबला दिलचस्प होता नजर आ रहा है। राजद के भीतर बदलाव की मांग तेज हो गई है, और चंद्रवंशी का अभियान इसे नई दिशा दे सकता है।।

*डेहरी (रोहतास) में लालू-राबड़ी और राहुल गांधी पर जमकर गरजे गृह मंत्री अमित शाह, वोटर अधिकार यात्रा को बताया ‘घुसपैठिया ...
18/09/2025

*डेहरी (रोहतास) में लालू-राबड़ी और राहुल गांधी पर जमकर गरजे गृह मंत्री अमित शाह, वोटर अधिकार यात्रा को बताया ‘घुसपैठिया बचाव यात्रा’।।*

न्यूज़ इंडिया लाइव श्रवण यादव

*केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह* ने गुरुवार को बिहार दौरे के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश भरा. रोहतास में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें पार्टी का असली “मालिक” बताया. अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ही ऐसी पार्टी है, जहां एक साधारण बूथ अध्यक्ष भी पार्टी अध्यक्ष तक पहुंच सकता है. उन्होंने खुद को इसका उदाहरण बताते हुए कहा कि उनका राजनीतिक सफर भी बूथ अध्यक्ष से शुरू हुआ था।

*महागठबंधन पर बोला हमला*

अपने भाषण में अमित शाह ने RJD और कांग्रेस पर सीधा हमला बोला. उन्होंने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ अपने परिवार और सत्ता की राजनीति करते हैं, बिहार के विकास से इन्हें कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस क्षेत्र की 80 फीसदी सीटें जीतकर पार्टी को मजबूती दें।।

*राहुल गांधी पर साधा निशाना*

गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हालिया यात्रा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा का मकसद शिक्षा, बिजली, सड़क और रोजगार जैसे मुद्दों पर चर्चा करना नहीं था, बल्कि यह “घुसपैठिया बचाव यात्रा” थी. शाह ने सवाल किया कि क्या बांग्लादेश से आए घुसपैठियों को वोट देने और राशन पाने का अधिकार मिलना चाहिए? उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी इन घुसपैठियों के वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।।

*RJD को बताया घोटालेबाज पार्टी*

गृहमंत्री ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का नहीं, बल्कि दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत से सरकार बनाने का है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संकल्प लेने को कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बने. अमित शाह ने RJD को “घोटालेबाज पार्टी” करार देते हुए कहा कि जब भी इनके काम गिनवाए जाते हैं तो सामने सिर्फ घोटाले ही आते हैं. चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला और रेलवे टेंडर घोटाला. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये जेल भी जाते हैं तो हाथी पर सवार होकर बाहर निकलते हैं.

*अमित शाह ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां ।।*

अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि आज केंद्र सरकार ने बिहार के लिए बजट का खजाना खोल दिया है. उन्होंने याद दिलाया कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तब बिहार को केंद्र से सीमित मदद मिलती थी, लेकिन मोदी सरकार ने बिहार के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी।।

*बेहद अहम माना जा रहा है ये दौरा*

रोहतास में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद शाह बेगूसराय के लिए रवाना हुए, जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. अमित शाह का यह दौरा आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए बेहद अहम माना जा रहा है. उनके बयानों से साफ है कि भाजपा इस बार बिहार में राजद और कांग्रेस को मुख्य प्रतिद्वंद्वी मानते हुए घुसपैठ और भ्रष्टाचार के मुद्दे को बड़ा चुनावी हथियार बनाने की तैयारी कर रही है।।

18/09/2025

गृह मंत्री अमित शाह जी भव्य स्वागत डेहरी में।। Grand entry of home minister sri Amit Shah ji in Dehri (rohtas)

18/09/2025

नबीनगर विधायक डब्लू सिंह से आखिर क्यों है राजद के लोग ही इतना नाराज?

18/09/2025

गृह मंत्री अमित शाह लालू यादव राबड़ी देवी तेजस्वी यादव राम मंदिर पर बोलते हुए डेहरी से लाइव...

18/09/2025

डेहरी गृह मंत्री अमित शाह जी का कार्यक्रम.....

18/09/2025

डेहरी गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के कार्यक्रम में...

Address

Aurangabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News India Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News India Live:

Share