24/10/2024
*देव कार्तिक छठ मेला की तैयारियों को लेकर विधायक ने अधिकारियों के साथ किया बैठक, छूटे कार्यों को जल्द पूरा करने का आदेश*
औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर सिंह, जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के संयुक्त अध्यक्षता में देव कार्तिक छ्ठ मेला 2024 के तैयारी एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर प्रखंड सभागार देव में सभी जिला स्तरीय एवं देव प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा सच्चिदानंद सुमन द्वारा बताया गया कि इस बार छठ पूजा दिनांक 05 से 08 नवंबर तक मनाया जाएगा।
छठ मेला का उदघाटन औरंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन एवं मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री दिलीप जायसवाल द्वारा कराया जाएगा।
प्रभारी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि छठ पर्व के अवसर पर देव में आने वाले व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए अवासान की समुचित व्यवस्था किया गया है।
मेला परिसर में कुल 9 चिन्हित अवासान स्थल राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय के मैदान,राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय के मैदान के पश्चिम, मालेनगर के पास, हरिकीर्तन बीघा के पास पैक्स गोदाम के उत्तरी भाग में, थाना के पास मेला क्षेत्र में, सिंचाई कॉलोनी का मैदान, चांदपुर मध्य का मैदान, संत विजय दास धर्मशाला बहुआरा मोड़ के पास एवं नरची गेट के पीछे दिवाकर नगर के पास बनाया जाएगा।
उक्त सभी अवासन स्थलों में छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के अवासन हेतु टेंट, पंडाल, लाइटिंग, जनरेटर दरी आदि सामग्री की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। इन सभी आवसान स्थलों में कुल 2 लाख श्रद्धालुओं के लिए अब अवासान की व्यवस्था रहेगी।
मेला परिसर के कुल 54 स्थलों में बैरिकेडिंग एवं 60 ड्रॉप गेट स्थल का निर्माण कराए जाएंगे। साथ ही साथ दोनों कुंडों पर मजबूत बैरिकेडिंग भी कराया जाएगा।
छठ व्रतियों,यात्रियों एवं पर्यटकों के लिए पर्याप्त चिकित्सा हेतु मेला परिसर में अस्थाई मेडिकल कैंप हेतु लगाया जाएगा। किसी भी आकस्मिकता से निपटने के लिए 7 एंबुलेंस, स्ट्रेचर, पर्याप्त जीवन रक्षक दवा एवं महिला/ पुरुष विशेषज्ञ चिकित्सकों का टीम की व्यवस्था की गई है।
मेला अवधि के दौरान आज से बचाव हेतु सूर्यकुंड के पास 02, थाना के पास 02 एवं ब्लाक के पास 01 एवं अवासान स्थलों पर 02 अग्निशमन वाहन 24 घंटा उपलब्ध रहेगी ।
स्वच्छता प्रबंधन के लिए कमीटी का निर्माण कराया गया है। दोनों तालाब परिसर एवं अवासन अस्थलों में 24x7 सफाई कार्य चलता रहेगा। इसकी अतिरिक्त मेला क्षेत्र परिसर में भी निरंतर सफाई कार्य कराए जाएंगे।
मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे का भी अधिष्ठापित कराया जाएगा। सूर्य मंदिर के गर्भ गृह, परिसर एवं अर्ध्य स्थलों तथा मेला क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित कराए जाएंगे।
दोनों सूर्यकुंड तालाब के पास पर्याप्त मात्रा में लाइफ जैकेट, गोताखोर जाल आदि की व्यवस्था भी व्यवस्था कर लिया गया है।
कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण को निर्देश दे दिया गया कि मेला अवधि के दौरान पेयजल की व्यवस्था हेतु बंद पड़े चपकालों की मरम्मती करवाना सुनिश्चित करेंगे एवं मेले के दौरान 24 घंटे पेयजल की आपूर्ति अथवा आवश्यकता अनुसार टैंकर का भी व्यवस्था करेंगे।
बैठक में देव प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी समस्या सुना गया जिला पदाधिकारी ने सभी समस्याओं को नोट करते हुए समाधान करने का आश्वासन दिए।
बैठक में सदर-2 सीडीपीओ के द्वारा बताया गया कि छठ मेला अवधि में सभी दिशाओं से आने वाले वाहनों के लिए यातायात प्लान तैयार कर ली गई है।
मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर आए हुए वाहनों की पार्किंग के लिए के केताकी मदनपुर में लगभग 15000 वाहनों एवं सिंचाई कॉलोनी में 1000 एवं अन्य स्थलों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है।
दिनांक 04 नवंबर के रात 8:00 बजे से किसी भी वाहन को ड्रॉप गेट के आगे नहीं जाने दिया जाएगा। सभी वाहन को पार्किंग स्थल पर पर ही पार्क किया जाएगा।
देव मोड़ के केताकी नहर से आगे गाड़ी नहीं जाएगी। इसी प्रकार अन्य मार्ग पर भी यथा पिपरडीह के पास, अंबा रोड के पास, सिंचाई कॉलोनी के पास, भवानीपुर,मालेनगर गाड़ी का पार्किंग में पार्क कर लिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि छठ मेले में पानी, बिजली, अवासान,पार्किंग का आदि का व्यापक तैयारी जिला प्रशासन के द्वारा की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जगह-जगह सीसीटीवी, यातायात को लेकर बैरिकेडिंग, ड्रोन कैमरा से निगरानी साथ ही साथ सभी जगह पुलिस बल तैनात रहेगी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों एवं आम जन से सहयोग का अपेक्षा किया।
औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर द्वारा कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग से देव छठ मेला से संबंधित 07 रोड मरम्मती के बारे में पत्र लिखा था उसके प्रगति के बारे में पूछा गया।
कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि अन्नपूरा रोड कार्य प्रगति पर है। कंचनपुर एवं केताकी रोड की मरम्मती का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
सदर विधायक द्वारा देव प्रखंड के आसपास इलाके में चापाकल के मरम्मती नहीं होने पर कनीय अभियंता पीएचडी के खिलाफ खेद प्रकट करते हुए अविलंब चापाकल मरम्मती कार्य शुरु करने का निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सर्वे कराकर नए चापाकल आतिशीघ्र अधिष्ठापित करने का निर्देश दिए।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हम लोग का प्रयास है कि बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान हो इसके लिए हम लोग देव स्थल भ्रमण, मीटिंग इत्यादि किए हैं। पिछले साल कार्तिक छठ मेला में 40% अवासन स्थल का इस्तेमाल नहीं हो पाया था। इस बार भी हम लोगों ने पर्याप्त अवसान स्थल का निर्माण कराए हैं। सभी आवासन स्थल में पेयजल, शौचालय, विद्युत,लाइट नहाने इत्यादि का समुचित व्यवस्था कर दी गई है। इसकी अतिरिक्त सभी आवासन स्थलों में मेडिकल टीम 24 घंटा तैनात रहेगी।
जिला पदाधिकारी ने पंचायत के प्रतिनिधि से भी सहयोग की अपेक्षा किया। उन्होंने कहा कि हम लोग खुशनसीब हैं कि इतनी बड़ी मेला हमारे यहां लगते हैं दूर-दूर से लोग हमारे यहां छठ करने के लिए पहुंचते हैं।
उन्होंने कहा कि औरंगाबाद के अलावा पटना, गया, पलामू, तथा अन्य शहरों में भी बड़े-बड़े होर्डिंग फ्लेक्स के माध्यम से प्रचार प्रसार करा कराएंगेl ताकि और अधिक से अधिक मेले में श्रद्धालु पहुंच सके।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, सदर एसडीएम संतन कुमार सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्वेतांक लाल, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी देव, अंचलाधिकारी देव, मंदिर न्याय समिति के सदस्य एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी के साथ- साथ देव क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।