अयोध्या न्यूज़

अयोध्या न्यूज़ खबरें सबसे तेज, यदि आप के पास कोई बीडियो खबर है तो 9451728335 पर वाटसप करें

10/10/2025

धर्म की नगरी में नागरिकों पर अत्याचार
जी हां अयोध्या नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा आम आदमी से किया जा रहा ब्यवहार
मेयर ने दिया जांच का आदेश
आखिर ये जनता के सेवक है अथवा गुण्डे up Bablu Pasi

09/10/2025

*लखनऊ में बसपा की बड़ी रैली आज, 3 घंटे मंच पर रहेंगी मायावती*

*सुरक्षा में कई हजार पुलिसकर्मी,पूरा लखनऊ जाम,रैली स्थल खचाखच भरा*

कांशीराम की परिनिर्वाण दिवस पर आज राजधानी लखनऊ में बसपा की बड़ी रैली है। इस रैली में बसपा दिखाएगी अपनी ताकत । बसपा सुप्रीमो मायावती 3 घंटे मंच पर रहेंगी और रैली को करेंगी संबोधित। कांशीराम स्मारक स्थल पर सज चुका है मंच। कांशीराम मैदान पूरी तरह खचाखच भरा, अनुमानत: 5 लाख के करीब आ चुके है बसपा समर्थक व कार्यकर्ता।

09/10/2025

चोरो ने मोटरसाइकिल चोरी की कोशिश की नाकामयाब हुआ तो उठा ले गया हेलमेट
---------------------------
सिकायत के बाद भी अभी कोई कार्यवाही नही घटना सी सी टी बी में कैद
अयोध्या

थाना कैंट सहादतगंज चौकी के अंतर्गत पत्रकार की गाड़ी एवं हेलमेट के साथ हुई घटना का सीसीटीवी फुटेज पत्रकार स्वयं चौकी व थाना इंचार्ज को उपलब्ध कराया ।।

उक्त वीडियो देख अंदाजा लगाए की वो क्या कर रहे है गाड़ी स्टार्ट न होने पर भागे,घटना के तीन दिन बीत जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं पत्रकार द्वारा दी गई तहरीर लगता है चौकी इंचार्ज के डायरी में ही दम तोड़ देगा उस पर कोई आगे की कार्रवाई करने को तैयार नहीं।

जब चोर बड़ी घटना को अंजाम देकर मोटरसाइकिल ही उठा ले जाए तब प्रशासन कुंभकरण नींद से जागेगें

पत्रकार को हेलमेट नहीं चाहिए उसे वह चोर चाहिए जो इस तरह का घटना का अंजाम देकर चोरी करना चाहता है।

ऐसी ही तमाम चोरियां आए दिन होती रहती जिसमें गाड़ी भी गायब हो जाती है, लेकिन प्रशासन इसी तरह का ढुलमुल रवैया अपना कर सभी मामलों को ठंडे बस्ते में डाल देती है।
अयोध्या के थानां कैंट क्षेत्र का मामला

*बलात्कार की झूठी FIR लिखाने वाली महिला समेत चार गिरफ्तार* *उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया...
09/10/2025

*बलात्कार की झूठी FIR लिखाने वाली महिला समेत चार गिरफ्तार*

*उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दलित महिला हीरामनी सरोज ने पुरानी रंजिश के चलते जुबैर, पप्पू सहित चार लोगों पर गैंगरेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह सब जिला पंचायत सदस्य शेर मोहम्मद की साजिश थी।जांच के अनुसार, शेर मोहम्मद का जुबैर से लंबे समय से पारिवारिक और जमीन विवाद था। रंजिश को खत्म करने के लिए शेर ने हीरामनी को पांच लाख रुपये नकद और एक बिस्वा जमीन का लालच दिया। इसके बदले हीरामनी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें जुबैर, पप्पू, मोहम्मद हसन और अर्जुन पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने विस्तृत पूछताछ शुरू की। मेडिकल जांच, गवाहों के बयान और सीसीटीवी फुटेज से साफ हो गया कि आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं।एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया, "महिला के बयानों में विरोधाभास मिले। शेर मोहम्मद ने साजिश रची थी, जो अब पकड़ी गई।" पुलिस ने शेर मोहम्मद, हीरामनी सरोज, मोहम्मद हसन और अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया।*

लापता बीए स्टूडेंट अंजली वर्मा की लाश नहर में मिली।परिजनों ने दो युवकों पर लगाया हत्या का आरोप।आरोपी पुलिस हिरासत मेटिकै...
09/10/2025

लापता बीए स्टूडेंट अंजली वर्मा की लाश नहर में मिली।

परिजनों ने दो युवकों पर लगाया हत्या का आरोप।
आरोपी पुलिस हिरासत मे

टिकैतनगर/बाराबंकी।
बाराबंकी में टिकैत नगर थाना क्षेत्र के अतरौली गांव से चार दिन से लापता बीए की छात्रा अंजली वर्मा (20) का शव मंगलवार को अयोध्या के रुदौली थाना क्षेत्र की शारदा सहायक नहर में मिला।शव मिलने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप है कि एक युवक उससे बात करता था।उसने साथी के साथ मिलकर हत्या कर दी है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों के मुताबिक, अंजली बीए की छात्रा थी। और जे.बी.एस.कॉलेज टिकैतनगर में पढ़ती थी। बीते शनिवार की शाम करीब तीन बजे वह साइकिल से घर से निकली थी लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी।परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो अंजली की साइकिल शारदा सहायक नहर के किनारे खड़ी मिली, जबकि उसका मोबाइल फोन बंद मिला।रिश्तेदारी और आसपास काफी तलाश के बाद भी अंजली का कोई सुराग नहीं लग सका। मंगलवार को अयोध्या जिले के रुदौली थाना क्षेत्र में शारदा सहायक नहर में एक युवती का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।जांच में शव की पहचान अंजली वर्मा के रूप में हुई।खबर लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।कोतवाल जगदीश प्रसाद का कहना है कि जनपद अयोध्या के कोतवाली रुदौली क्षेत्र में नहर में शव मिला है मामले की जांच की जा रही है।दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

07/10/2025

*मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले निलंबित वकील राकेश किशोर ने कहा, "... सुप्रीम कोर्ट के रवैये से मेरी आत्मा को चोट लगी थी...मैं नशे में नहीं था, यह उनकी हरकत पर मेरी प्रतिक्रिया थी...मैं डरा हुआ नहीं हूँ. जो हुआ उसका मुझे कोई पछतावा नहीं है."*

राकेश किशोर ने कहा "16 सितंबर को मुख्य न्यायाधीश की अदालत में एक जनहित याचिका दायर की गई थी. मुख्य न्यायाधीश ने इसका मज़ाक उड़ाते हुए कहा - जाओ और मूर्ति से प्रार्थना करो और उसे अपना सिर वापस लगाने के लिए कहो...जब हमारे सनातन धर्म से जुड़ा कोई मामला आता है, तो सुप्रीम कोर्ट ऐसे आदेश देता है.

याचिकाकर्ता को राहत न दें, लेकिन उसका मज़ाक भी न उड़ाएँ...मुझे चोट लगी थी...मैं नशे में नहीं था; यह उनकी हरकत पर मेरी प्रतिक्रिया थी...मैं डरा हुआ नहीं हूँ. जो हुआ उसका मुझे कोई पछतावा नहीं है."
👇

06/10/2025

पैंसठ वर्षीय बुजुर्ग पर जानलेवा हमला

कोर्ट के आदेश पर चार के विरुद्ध हत्या के प्रयास और लूट का मुकदमा दर्ज।
नामजद आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस

अमानीगंज।
खंडासा थाना क्षेत्र के धरौली गांव निवासी आनंद कुमार दुबे के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय के आदेश के बाद चार आरोपियों के विरुद्ध मारपीट, गला दबाकर हत्या करने के प्रयास और लूट का केस दर्ज किया गया है। इसी प्रकरण में दूसरे पक्ष के दर्ज कराए गए हत्या के प्रयास के केस में वादी जेल में निरुद्ध है।
आनंद कुमार दुबे ने न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि 27 जुलाई की रात दस बजे वह अपनी दुकान बंद करके विपक्षी चंद्र मोहन श्रीवास्तव के घर के पास बन रहे नए मकान की कार्य प्रगति देखने के लिए गया जहां पर चंद्रमोहन श्रीवास्तव, विजयलक्ष्मी, अरविंद पांडे, पंकज मिश्रा एक राय व संगठित होकर चंद्र मोहन के मकान में बैठे थे, प्रार्थी वहां जैसे पहुंचा विपक्षी ने मिट्टी पटाई करने से मना किया और कहा पैसा ले लो मकान मुझे दे दो जब प्रार्थी ने इनकार किया तो विपक्षी ने लात घुसे व डंडों से पिटाई की तथा प्रार्थी को जबरन खींच कर चंद्र मोहन के सहन में ले गए जहां प्रार्थी को जमीन पर पटक कर गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया, जिससे प्रार्थी बेहोश हो गया विपक्षीगणों ने प्रार्थी का मोबाइल, दस हजार रुपए नकद, एटीएम कार्ड व दस्तावेज लूट लिया, लोगों के हल्ला गुहार करने पर प्रार्थी के पुत्र दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे तो अचेतावस्था में देखकर उन्हें ले जाने लगे तभी विपक्षी ने उसे भी जान से मारने की धमकी और अश्लील गालियां दी। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी लेकिन प्रथम सूचना रिपोर्ट न दर्ज होने पर कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। न्यायालय के आदेश पर खंडासा पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध मारपीट लूट और हत्या के प्रयास का केस पंजीकृत किया है। वहीं इसी प्रकरण में दूसरे पक्ष के दर्ज कराए गए मुकदमे में वादी आनंद कुमार दुबे जेल में निरुद्ध है। दूसरे पक्ष के भानु प्रकाश श्रीवास्तव ने अपने बुजुर्ग पूर्व प्रधान पिता चंद्र मोहन श्रीवास्तव का गला दबाकर हत्या किए जाने के प्रयास का केस दर्ज कराया था।
प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज किया गया है जांच की जा रही है।

✍️*छह अनाथ गरीब लड़कियों के सहारा बने समाजसेवी राजन पांडेय*अयोध्या: गोसाईगंज विधानसभा के गोहानी खुर्द गांव में एक गरीब द...
06/10/2025

✍️
*छह अनाथ गरीब लड़कियों के सहारा बने समाजसेवी राजन पांडेय*
अयोध्या:
गोसाईगंज विधानसभा के गोहानी खुर्द गांव में एक गरीब दलित की मौत के बाद उसकी 6 बेटियां अनाथ हो गई क्योंकि इसके पूर्व में उनकी पत्नी का भी देहांत हो गया था।
इसकी खबर हैदरगंज निवासी रवि मिश्रा ने दूरभाष माध्यम से राजन पांडेय को दी तो सूचना मिलते ही जिले के चर्चित समाजसेवी राजन तुरंत परिवार की मदद को हाथ आगे बढ़ाते हुए उन बच्चों से मिलने पहुंचे।
राजन पांडेय अपने साथ परिवार के लिए चारपाई, गद्दा, दरी, चद्दर, कम्बल सभी के लिए 6 सेट कपड़ा, साथ ही दाल, चावल आटा, सब्जी, रिफाइंड सहित लगभग 3 महीना का पूरा रोजमर्रा सामान के साथ नगद आर्थिक सहयोग करके उनके दुखों को बांटने का प्रयास किया
उन्होंने बच्चों को भरोसा दिलाया कि वो उनको हमेशा उनको अपने बच्चों की तरह पालेंगे और उनको भरोसा दिलाया कि इस परिवार के हर दुख सुख में वो शामिल होते रहेंगे
श्री पांडेय से मिलने के बाद बेसहारा बच्चियों को लगा की कोई हमदर्द मिल गया थोड़ी देर के लिए वो सभी अपना दर्द भूल सा गई।
ग्रामवासियों ने राजन पांडेय से इन बच्चियों के लिए राशन कार्ड बनवाने का अनुरोध किया ताकि इन बच्चियों को हर माह 35 किलो राशन मिल सके राजन पांडेय ने तुरंत सक्षम अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द कार्ड उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया
वहां उपस्थित सैकड़ों लोगों से पांडेय ने कहा कि इन बेटियों की पढ़ाई के साथ साथ इन सभी की शादियों में वह अपनी क्षमता से ज्यादा सहयोग करेंगे।
समाजसेवी के साथ कुंवर सिंह, बंटी सिंह, रिजवान खान, अरविंद वर्मा, सुनील भारती, प्रदीप, रमेश, अंकुर तिवारी, सुरेश गिरी, नीरज सिंह, विक्रम सिंह, अनिल मिश्रा, मोंटी शुक्ला, सोनू तिवारी, अंकित पांडेय जिला पंचायत सदस्य, विश्वास सोनी, बब्बू पांडेय, राहुल राव, करण राव सहित सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे👇

06/10/2025

सांड का हमला,
मुजफ्फरनगर :
*शहर की कालोनी में कई दिनों से आवारा सांड घूम रहा था कालोनी के बुर्जुग उसे गली से हटाने गए तो सांड ने उन्हें सींगों से पटक दिया।* बुजुर्ग के चिल्लाने से कालोनी के लोग घर से बाहर आए, अब पशुधन विभाग ने सांड को पकड़वा लिया है.👇

✍️ लखनऊ ।उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के कार्यालय में तैनात अधिकारी रविन्द्र शुक्ला पर जानलेवा हमला➖➖गोमती नगर विस्तार क्षे...
03/10/2025

✍️ लखनऊ ।
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के कार्यालय में तैनात अधिकारी रविन्द्र शुक्ला पर जानलेवा हमला➖➖
गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में उनकी कार को टक्कर मारी गई, फिर दबंगों ने बुरी तरह पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। रविन्द्र शुक्ला के साथ उनकी बेटी भी मौजूद थी, दोनों से बदतमीजी और धमकियाँ की गईं।
चश्मदीदों के मुताबिक हमलावर दादागिरी दिखाते रहे और खुलेआम धमकियाँ दीं।


03/10/2025

✍️
*राजा भैया ने किया शस्त्र पूजन, दिखा 200 से ज्यादा हथियारों का जखीरा*

कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने विजयादशमी पर शस्त्र पूजन किया है। राजा भैया के हथियारों के जखीरे का VIDEO सामने आया है जिसमें मेज पर 200 से ज्यादा हथियार सजाए गए थे।
भारत के विभिन्न राज्यों में गुरुवार को दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में दशहरा के अवसर पर हथियारों की पूजा यानी शस्त्र पूजा का भी काफी चलन है। अब जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी दशहरा के दिन शस्त्र पूजा की है जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में राजा भैया के पास हथियारों का बड़ा जखीरा दिखा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद राजा भैया के शस्त्र पूजन की काफी चर्चा हो रही है।

*क्यों हो रही है हथियारों पर चर्चा?*
विधायक राजा भैया ने विजयादशमी के अवसर पर कुंडा के बेंती स्थित राजभवन में शस्त्र पूजन किया है। विजयादशमी के दिन सनातन धर्म में शस्त्र पूजने का नियम है। हालांकि, इस वीडियो पर चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि रानी भानवी सिंह ने हाल ही में राजा भैया पर अवैध असलहों का जखीरा रखने का आरोप लगाया था। उन्होंने इस बारे में गृह मंत्री से भी शिकायत की थी।

*राजा भैया पर पत्नी ने लगाया था आरोप*
आपको बता दें कि विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का अपनी पत्नी भानवी सिंह से मतभेद चल रहा है। भानवी सिंह ने दावा किया था कि राजा भैया के यहां हथियारों का जखीरा है और वह उनकी हत्या करवा सकते हैं। भानवी सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके पति के पास अवैध, प्रतिबंधित और सामूहिक विनाश यानी मास डिस्ट्रक्शन वाले विदेशी हथियारों का जखीरा है। PMO ने मामले को गृह मंत्रालय को सौंप दिया है।
*देखें VIDEO* 👇🏻

01/10/2025

दुर्गा पूजा में चुनरी चढाने जा रहे पत्रकार विपिन तिवारी पर जानलेवा हमला
सुनिए वीडियो
घटना में पुलिस ने अब तक कारवाई नहीं की है

Address

Ayodhya
224121

Telephone

+919451728335

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अयोध्या न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to अयोध्या न्यूज़:

Share