अयोध्या न्यूज़

अयोध्या न्यूज़ खबरें सबसे तेज, यदि आप के पास कोई बीडियो खबर है तो 9451728335 पर वाटसप करें

27/05/2025

*यूपी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने कूड़े से सोना बनाने का किया दावा,
बोले- मेरठ में जल्‍द लगेगी मशीन
धर्मपाल सिंह मेरठ के प्रभारी मंत्री भी हैं। पत्रकारों से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि मेरठ में जल्‍द कूड़े से सोना बनाने वाली मशीन लगाई जाएगी।
सुनिए

27/05/2025

टापर की कांपी
कृपया शेयर करें जिससे ज्यादा छात्रों तक पहुँच सके

26/05/2025

*प्रधानी चुनाव की आहट को देखते हुए प्रधान हुए एक्टिव तेजी से बजट निपटाने में जुटे*
अयोध्या।
प्रधानी चुनाव की आहट को देखते हुए ग्राम प्रधान अब बजट और कई निष्प्रयोज्य कार्यों में अपनी रुचि दिखाने लगे है। 3 साल तक ठप हुए कार्य अचानक शुरू करवा रहे है, जिसके कारण बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार भी किया जा रहा है। इस समय आवास, सोखता, और मिट्टी की पटाई और तालाब की खोदाई में अधिक रुचि ली जा रही है। जिले के विकास खंडों में अब चुनाव की तैयारी शुरू है, तो प्रधान भी अपनी रणनीति बनाने में जुट गए है। बीकापुर विकास खंड के कई ग्राम पंचायतों में इस बार चुनाव शायद नहीं होंगे क्योंकि वह नगर पंचायत में शामिल हो सकते है। जिसमें आसपास के ग्राम पंचायत है।

26/05/2025

स्मार्ट विधायक

26/05/2025

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को नाबालिग पहलवान से यौन शोषण के मामले में बरी करने का फैसला सुनाया है.

26/05/2025

प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को टाईलेंट सिखाने के लिए सरकार ने बड़ी एलसीडी लगवाने का काम शुरू किया
अब बच्चे सीख रहें हैं
देखें बीडियो

26/05/2025

थप्पड़बाज महिला दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
अयोध्या
वायरल वीडियो में अयोध्या में बैटरी रिक्शा चालक से मारपीट करती नजर आ रही है महिला दारोगा। बैटरी रिक्शा चालक की कॉलर खींचकर दनादन मारे चार पांच थप्पड़। विरोध करने पर रिक्शा में बैठे यात्रियों के साथ भी बदसलूकी करती नजर आ रही है महिला दरोगा। राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी के समीप एक गली के कोने का बताया जा रहा है वायरल वीडियो। स्थानीय लोगों को मुताबिक राम जन्मभूमि थाने में तैनात है महिला दरोगा। घटनास्थल पर मौजूद कार के अंदर से बनाया गया है वायरल वीडियो।

26/05/2025

वन रेंज कुमारगंज में फॉरेस्ट गार्ड के पद पर तैनात सूर्यभान सिंह कि सड़क दुघर्टना में मौत, कुमारगंज थाना क्षेत्र के बरईपारा में हुई दुघर्टना प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मारुति ने पीछे से मारी टक्कर।

"आखिरी साँस तक लोगों का इलाज करता रहूँगा।" - पद्म श्री डॉ. तपन कुमार लाहिड़ी2003 में BHU से रिटायर देश के सबसे ईमानदार D...
26/05/2025

"आखिरी साँस तक लोगों का इलाज करता रहूँगा।"
- पद्म श्री डॉ. तपन कुमार लाहिड़ी

2003 में BHU से रिटायर देश के सबसे ईमानदार Doctor Tapan Kumar Lahiri चाहते तो अपना हॉस्पिटल खोलकर करोड़ों कमा सकते थे; लेकिन उन्होंने गरीबों का फ्री इलाज करने का फैसला लिया और आज 83 साल की उम्र में भी मरीज़ों की जान बचाने में लगे हैं।

देश के प्रतिष्ठित Cardiologist Surgeon टीके लाहिड़ी रिटायर होने के बाद भी अपने काम को जी-जान लगा के कर रहे हैं। जहाँ उनके साथ के डॉक्टर्स महँगी गाड़ियों से चलते हैं, वहीं डॉ. लाहिड़ी एक हाथ में अपना बैग और दूसरे में एक काला छाता लिए पैदल ही अपने घर से रोज़ हॉस्पिटल आते-जाते दिख जाते हैं।

कोलकाता में जन्में डॉक्टर लाहिड़ी ने 1970s में USA से अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी और 1974 में लेक्टरर के तौर पर BHU ज्वाइन किया। साल 1997 में, जब उनकी सैलरी एक लाख रुपये से ज़्यादा थी, तब से टीके लाहिड़ी ने अपनी पूरी सैलरी खुद न लेकर, गरीब मरीज़ों के लिए दान करना शुरू किया था।

2003 में BHU से रिटायर होने के बाद उन्होंने अपना PF और पेंशन का बड़ा हिस्सा ज़रूरतमंद मरीज़ों के लिए डोनेट किया। वह खुद एक साधारण जीवन जीते हैं, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की मदद कर सकें।

उनके नेक कामों और योगदानों को देखते हुए भारतीय सरकार ने 2016 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया। इस उम्र में भी वह जिस लगन से अपना काम कर रहे हैं, उसे देखकर बाकी हर कोई प्रेरणा लेता है। कइयों के लिए डॉ. लाहिड़ी वाकई ईश्वर का दूसरा रूप हैं।



[ Inspirational Story, Dr. TK Lahiri, BHU, Cardiologist, Doctors of India ]

26/05/2025

गोंडा जिलाध्यक्ष से मेरे पारिवारिक संबंध*। *अमर किशोर मेरे बाप मेरे बड़े भाई समान* : महिला।

वायरल वीडियो गलत तरह से पेश किया जा रहा।उस दिन मेरी तबीयत वाकई में खराब थी।मैंने लखनऊ से लौटते अध्यक्ष को फोन किया।अध्यक्ष जी ने मुझे खुद जाकर रिसीव किया।रास्ते में उनके पास एक अर्जेंट कॉल आई।इसलिए मुझे लेकर वो कार्यालय चले आए।सीढ़ियों पर चढ़ते समय मेरा पैर फिसल गया।मैं गिर जाती इससे पहले अध्यक्ष ने दिया सहारा।सिर्फ बदनामी के लिए वायरल किया गया वीडियो।मैने थाने में कंप्लेंट किया है।मैं मानहानि करूंगी।

बड़े बेटे प्रेम प्रसंग पर लालू यादव सख्तनिजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक स...
26/05/2025

बड़े बेटे प्रेम प्रसंग पर लालू यादव सख्त

निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।

अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद।

26/05/2025

चीन चुपचाप रोक रहा भारत का पानी?
सतलुज का जल प्रवाह 75 प्रतिशत घटा, सैटेलाइट डाटा से बड़ा खुलासा
शोधकर्ता नित्यानंद का कहना है कि सतलुज नदी में भारत की ओर आने वाले पानी की मात्रा में भारी गिरावट आई है। चीन पर भारत के पानी के प्रवाह को नियंत्रित करने का संदेह है।

बीजिंग: भारत और पाकिस्तान के बीच नदियों का बंटवारा करने वाला सिंधु जल समझौता हालिया दिनों में चर्चा में है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु संधि को निलंबित करते हुए पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने की बात कही है। पाकिस्तान ने पानी रोकने पर भारत को युद्ध की धमकी दे डाली है। इस तनातनी के बीच भारत को चीन से मिलने वाले पानी पर सवाल खड़ा हो गया है। डॉक्टर वाय नित्यानंद ने संकेत दिया है कि चीन चुपचाप भारत आने वाले सतलुज नदी के पानी को रोक रहा है।

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, भूस्थानिक शोधकर्ता और NASA के पूर्व स्टेशन मैनेजर डॉक्टर वाय नित्यानंद ने सैटेलाइट से मिले सतलुज जल प्रवाह के डाटा पर रिसर्च की है। डाटा बताता है कि भारत में सतलुज नदी के पानी में भारी कमी आ गई है। पानी के बहाव में यह कमी नदी के तिब्बत से भारत की सीमा में प्रवेश करने से पहले हो रही है।

भारत का पानी रोक रहा चीन!
नित्यानंद ने एक्स पर बताया है कि सतलुज नदी से भारत में आने वाले पानी की मात्रा पिछले पांच सालों में 75 फीसदी से ज्यादा कम हो गई है। सतलुज में भारत आने वाले पानी की मात्रा बीते वर्षों में 8,000 गीगालीटर से घटकर 2,000 गीगालीटर रह गई है। उन्होंने डाटा शेयर करते हुए सवाल किया है कि क्या चीन की ओर से भारत आने वाले पानी को नियंत्रित कर रहा है।
साभार नवभारत टाइम्स से

Address

Ayodhya
224121

Telephone

+919451728335

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अयोध्या न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to अयोध्या न्यूज़:

Share