06/10/2025
✍️
*छह अनाथ गरीब लड़कियों के सहारा बने समाजसेवी राजन पांडेय*
अयोध्या:
गोसाईगंज विधानसभा के गोहानी खुर्द गांव में एक गरीब दलित की मौत के बाद उसकी 6 बेटियां अनाथ हो गई क्योंकि इसके पूर्व में उनकी पत्नी का भी देहांत हो गया था।
इसकी खबर हैदरगंज निवासी रवि मिश्रा ने दूरभाष माध्यम से राजन पांडेय को दी तो सूचना मिलते ही जिले के चर्चित समाजसेवी राजन तुरंत परिवार की मदद को हाथ आगे बढ़ाते हुए उन बच्चों से मिलने पहुंचे।
राजन पांडेय अपने साथ परिवार के लिए चारपाई, गद्दा, दरी, चद्दर, कम्बल सभी के लिए 6 सेट कपड़ा, साथ ही दाल, चावल आटा, सब्जी, रिफाइंड सहित लगभग 3 महीना का पूरा रोजमर्रा सामान के साथ नगद आर्थिक सहयोग करके उनके दुखों को बांटने का प्रयास किया
उन्होंने बच्चों को भरोसा दिलाया कि वो उनको हमेशा उनको अपने बच्चों की तरह पालेंगे और उनको भरोसा दिलाया कि इस परिवार के हर दुख सुख में वो शामिल होते रहेंगे
श्री पांडेय से मिलने के बाद बेसहारा बच्चियों को लगा की कोई हमदर्द मिल गया थोड़ी देर के लिए वो सभी अपना दर्द भूल सा गई।
ग्रामवासियों ने राजन पांडेय से इन बच्चियों के लिए राशन कार्ड बनवाने का अनुरोध किया ताकि इन बच्चियों को हर माह 35 किलो राशन मिल सके राजन पांडेय ने तुरंत सक्षम अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द कार्ड उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया
वहां उपस्थित सैकड़ों लोगों से पांडेय ने कहा कि इन बेटियों की पढ़ाई के साथ साथ इन सभी की शादियों में वह अपनी क्षमता से ज्यादा सहयोग करेंगे।
समाजसेवी के साथ कुंवर सिंह, बंटी सिंह, रिजवान खान, अरविंद वर्मा, सुनील भारती, प्रदीप, रमेश, अंकुर तिवारी, सुरेश गिरी, नीरज सिंह, विक्रम सिंह, अनिल मिश्रा, मोंटी शुक्ला, सोनू तिवारी, अंकित पांडेय जिला पंचायत सदस्य, विश्वास सोनी, बब्बू पांडेय, राहुल राव, करण राव सहित सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे👇