क्रांतिकारी online news network Ayodhya

  • Home
  • India
  • Ayodhya
  • क्रांतिकारी online news network Ayodhya

क्रांतिकारी online news network Ayodhya किसी घटनाक्रम को प्रकाशित करने तथा किसी प्रोडक्ट के विज्ञापन लिए संपर्क कर सकते हैं।

22/06/2025

*समूचे भारतवर्ष में रेटिंग में नंबर वन पर पहुंचा उत्तर प्रदेश - अपर्णा*

*मिल्कीपुर के भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप चौराहे पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव का किया जोरदार स्वागत*

*किसने की समस्या को केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचाने की कही बात*

*अयोध्या से लखनऊ जाते समय मिल्कीपुर में पत्रकारों से हुई रूबरू*

*मिल्कीपुर अयोध्या*
*राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव का मिल्कीपुर क्षेत्र में भाजपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। वह अयोध्या से बाय अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए लखनऊ जा रही थी। जहां मिल्कीपुर के भाजपा नेता एवं हैरिंग्टनगंज ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पलिया लोहानी की प्रधान अभिषेक सिंह भोला के नेतृत्व में मिल्कीपुर भाजपा विधायक चंद्रभानु पासवान एवं गन्ना समिति मसौधा के अध्यक्ष संतोष सिंह सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें बुके एवं रामलला की फोटो एवं तलवार भेंट करते हुए पुष्प वर्षा कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। रविवार को अपराह्न करीब 2:30 राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव* *मिल्कीपुर पेट्रोल पंप चौराहे पर पहुंची। भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के स्वागत एवं अभिनंदन से गदगद भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने क्षेत्रीय विधायक सहित मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद व्यापित किया। इस मौके पर मौजूद पत्रकारों ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाली सुल्तानपुर यूनाइट ब्रांच नहर में पानी के अभाव के चलते किसानों की धान की नर्सरी से लेकर रोपाई तक बाधित होने का सवाल किया। उन्होंने कहा कि हमारा केंद्रीय नेतृत्व किसने की समस्याओं को लेकर बेहद संजीदा है जितनी योजनाएं जैसे कर्ज माफी सहित* *किसानों के लिए हमारी भाजपा सरकार ने जो कल्याणकारी कार्य किए हैं, शायद किसी सरकार ने अब तक किया हो। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं और उनकी चिंता हम केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष अवश्य रखेंगे कि मिल्कीपुर क्षेत्र की जनता विद्युत समस्या एवं नहरो में पानी के अभाव में सिंचाई की समस्या से जूझ रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूरे भारतवर्ष में नंबर एक पर है। उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस को भी धन्यवाद दिया और 2018 से पहले जब अन्य सरकार थी तब हमारी रेटिंग आठवें और नवे स्थान पर थी। आज हम 2022 के बाद 2025 में प्रथम स्थान पर है। हमें कार्य करते हुए अभी एक ही वर्ष हुआ है। इस मौके पर भाजपा नेता सरजू दुबे, बृजेश पाण्डेय, विनोद सिंह, दिनेश सिंह, लाल जी सिंह, अभिषेक सिंह, विनीत सिंह, शांति देवी सहित दर्जनों भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।*

21/06/2025

*मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति से कराई गई जमीन की रजिस्ट्री,,, अयोध्या के जिलाधिकारी और एसएसपी को आयोग ने 15 दिन में रिपोर्ट देने को कहा ...*

*बीकापुर, अयोध्या ...*
*जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति से जमीन की रजिस्ट्री कराने का मामला सामने आया है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने इस मामले में जिलाधिकारी और एसएसपी अयोध्या को 15 दिन के भीतर कार्रवाई का नोटिस भेजा है।*
*मामला जलालपुर माफी रहेट गांव का है। जितना नाम की महिला ने आयोग को बताया कि उनके मानसिक रूप से अस्वस्थ भाई राजित राम के नाम दर्ज भूमि की रजिस्ट्री कर दी गई। यह जमीन गाटा संख्या 466 में 0.104 हेक्टेयर है। 13 सितंबर 2023 को विजय कुमार के पक्ष में यह रजिस्ट्री की गई।*
*शिकायतकर्ता का आरोप है कि उनके भाई को जमीन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्हें न गाटा संख्या पता है और न ही रकबा। विपक्षी लोगों ने आवास का लालच देकर रोड किनारे की इस कीमती जमीन की रजिस्ट्री करा ली। जितना ने इस मामले में तहसीलदार कोर्ट में आपत्ति दर्ज कराई है।*
*शिकायतकर्ता ने कोतवाली बीकापुर से लेकर मुख्यमंत्री तक को रजिस्टर्ड डाक से शिकायत भेजी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने अनुसूचित जाति आयोग का दरवाजा खटखटाया। आयोग ने उप निबंधक कार्यालय बीकापुर के रजिस्ट्री अधिकारी अमरनाथ सोनकर समेत नौ लोगों के खिलाफ लगे आरोपों की जांच रिपोर्ट मांगी है।*

21/06/2025

*थाना खंडासा में ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष आयोजन, पुलिस कर्मियों ने किया योगाभ्यास थाना अध्यक्ष ने बताएं योगा करने से सभी लोग स्वस्थ और निरोग रहते हैं*

*अमानीगंज -अयोध्या*

*थाना खंडासा में ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का अयोजन किया गया,थानाध्यक्ष* *संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी पुलिसकर्मियों ने बढ चढ कर लिया हिस्सा। सुबह थाना प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ उप निरीक्षक दरोगा लालता प्रसाद, उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार, मुख्य आरक्षी दिलीप कुमार मुखर्जी, राकेश पटेल मुख्य आरक्षी ,अभिषेक सिंह उप निरीक्षक, महिला सोनी, महिला आरक्षित सोनम यादव, दीवान सुरेश पटेल, si राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार, सुनील कुमार,उप निरीक्षक वाहिद, उप* *निरीक्षक अभिषेक कुमार,चौकी इंचार्ज श्याम सिंह कंदई कला सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा। सभी लोगों ने एकजुट होकर योगासन और प्राणायाम किया। थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया योग आसन करने से सेहत के लिए को फायदेमंद बताया पुलिस कर्मियों को कार्यक्रम में सूर्य नमस्कार*, *ताड़ासन, वृक्षासन, और भुजंगासन, जैसे आसान किए गए साथ ही ध्यान और प्राणायाम पर भी जोड़ दिया गया और विभिन्न योग करा कर मंत्र मुक्त कर दिया। उन्होंने कहा कि योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है तथा तनावपूर्ण विषयों में काम करने वाले पुलिस कर्मियों के लिए विशेष रूप से फायदे मंद है।वरिष्ठ उप निरीक्षक लालता प्रसाद ने कहा की रोज योगासन* *करने से शरीर स्वस्थ और निरोग रहता है।और कहा की रोज योगासन करने से सौ बीमारी की एक दवा है योग, चौकी इंचार्ज श्याम सिंह ने योग को भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा बताया है। यह आयोजन पुलिस कर्मियों के स्वस्थ और समाज में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होता है। इस अवसर पर निरीक्षक लल्लन यादव उप निरीक्षक महेंद्र कुमार,मुख्य आरक्षी दिलीप कुमार, मुख्य आरक्षी राकेश पटेल, मुख्य आरक्षी अभिषेक सिंह, उप निरीक्षक महिला सोनी, महिला आरक्षी सोनम यादव आदि समस्त स्टाप मौजूद रहे।*

21/06/2025

*ब्लॉक मुख्यालय अमानीगंज परिसर में प्रातः 6 बजे ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का किया गया आयोजन*

*अमानीगंज -अयोध्या*

*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय अमानीगंज परिसर में खंड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री पवन कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। एडीओ पंचायत संतोष कुमार तिवारी ने सभी को भ्रामरी आसन, उज्जयी आसन, मण्डूक आसन, सर्पासन* , *उत्तानपादासन,सहित विभिन्न योग करा कर मंत्र मुग्ध कर* *दिया। कार्यक्रम के अंत में खंड विकास अधिकारी अमानीगंज सूर्य प्रकाश मिश्र ने योग सप्ताह के सफल संचालन के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एडीओ आई एस बी संपूर्णानंद तिवारी ने कहा कि जीवन में योग का बहुत महत्व है। प्रतिदिन योग करके हम अपने जीवन के बहुत से बीमारियों को दूर कर सकते हैं। तथा अपना जीवन स्वस्थ, प्रसन्नचित तथा शान्त रख सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में एडीओ समाज कल्याण राजेश तिवारी, एपीओ अभिमन्यु सिंह, दिनेश कुमार यादव,लालमणि, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रवीण कुमार, अनिल कुमार, अर्जुन वर्मा, रामगोपाल, धर्मेंद्र कुमार, मुकेश कुमार,अरविंद प्रसाद, पवन कुमार यादव, बीओ फूलचंद, रवि कुमार, संदीप कुमार, रौतावां प्रधान प्रतिनिधि अखंड पांडे, लेखागार उमेश कुमार मौर्य, राम धीरज आदि आदि कर्मचारी लोग मौजूद रहे।*

21/06/2025

*ऐसा भी करते हैं धरती के भगवान*

*एसओ सुमित श्रीवास्तव की सतर्कता से हुआ मर्डर का खुलासा अपराधी पहुंचे सलाखों के पीछे।*

सोहावल/अयोध्या
खुशबू आ नहीं सकती कागज के फूलों से सच्चाई छुप नहीं सकती बनावट के उसूलों से।।इस कहावत को चरितार्थ करने वाला एक मामला रौनाही थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है।विगत शनिवार सुबह को रौनाही थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के पास स्थित मदरसे के करीब गांव वालों को एक अज्ञात लाश पड़ी मिली, सूचना देने पर रौनाही थाने की पुलिस ने आकर पंचनामा कर, लाश पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया,इससे पहले उस लाश की पहचान कराई गई लेकिन पहचान नहीं हो सकी।लाश का पोस्टमार्टम अज्ञात के रूप में ही कराया गया, मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे,शाम तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट थाने पर आ गई।रिपोर्ट देखते ही थाना अध्यक्ष रौनाही सुमित श्रीवास्तव का माथा ठनका।क्योंकि मृतक के शरीर पर चोटों के निशान की वजह से मामला हत्या का लग रहा था लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की वजह बताई गई थी।इस पर थाना अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को सारे मामले से अवगत कराया,जिस पर एसपी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर को मामले से अवगत कराया और उन्होंने जिलाधिकारी से बात की।डीएम के निर्देश पर उक्त अज्ञात लाश का पोस्टमार्टम दोबारा हुआ,और दोबारा आई रिपोर्ट में शरीर पर दो दर्जन से अधिक चोट के निशान आये तथा स्पष्ट रूप से गला घोट कर हत्या करने की बात सामने आई।इस ब्लाइंड मर्डर की खोजबीन करने पर उसी रास्ते में एक मुर्गी फार्म पर लगे कैमरे में काले रंग की कार का नंबर दिख गया,इस नंबर के जरिए रौनाही पुलिस कातिलों तक लखनऊ पहुंच गई, जांच में पता चला मृतक का नाम साहिल था तथा कत्ल करने वाले उसके दोस्त अश्वनी सिंह नसीम तथा आसिफ कुरैशी सभी आपराधिक प्रवृत्ति के निकले।पुलिस सूत्रों के अनुसार साहिल ने एक मोबाइल चुराया था तथा उसकी मात्र 5 हजार में बेंच दिया था, तथा उस रुपयों में से वह अपने दोस्तों को हिस्सा नहीं दे रहा था। इसी कारण शराब के नशे में दोस्तों ने उसकी हत्या कर लाश लाकर रौनाही थाना क्षेत्र में फेंक दिया था।पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में थाना अध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव ने यदि अतिरिक्त सतर्कता न बरती होती तो इस हत्याकांड का राज कभी न खुलता।

*अयोध्या : नही रुक रहा धमकियों का सिलसिला, पीड़ित को लगातार प्रताड़ित कर रहा है दबंग**दलित युवक से की ठगी, पैसे वापस मां...
21/06/2025

*अयोध्या : नही रुक रहा धमकियों का सिलसिला, पीड़ित को लगातार प्रताड़ित कर रहा है दबंग*

*दलित युवक से की ठगी, पैसे वापस मांगने पर ठग अतुल प्रकाश दे रहा धमकियां*

मामला जनपद के कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के अवधूत नगर कालोनी से जुड़ा है नाका परिक्षेत्र का रहने वाला युवक एक जन सेवा केंद्र पर काम करता है पास मे रिलायंस डिजीटल शोरूम है जिस मे आरोपी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव मैनेजर था उसने पीड़ित युवक से दोस्ती की और कई बार अपने घर ले गया अक्टूबर 2024 मे अपने घर बुला कर अपने पिता से मिलवाया और पिता प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव का इलाज कराने के नाम पर 20 हजार रुपये ले लिए, प्रेम प्रकाश ने कहा बेटा अभी पैसे दे दो ये नही देगा तो मै जल्दी ही वापस कर दूंगा, आरोपियों ने पीड़ित से 19 हजार रुपये नवम्बर महीने मे फ़िर से ऑनलाइन माध्यम से इलाज़ के लिए ले लिए , लेकिन अचानक अतुल प्रकाश रिलायन्स शोरूम से नौकरी छोड़ कर भाग गया, पीड़ित ने फोन कर कई बार अपने वापस मांगे तो उसने फरवरी मे अपने दोनों मोबाइल नंबर : 7985567844 और , 9026778123 बंद कर दिये, पीड़ित जब उसके घर 31 मई 2025 को गया तब अतुल के पिता प्रेम प्रकाश ने उसे जाति सूचक गालियां और धमकियाँ दी पीड़ित ने स्थानीय थाने मे शिकायती ऑनलाइन माध्यम से शिकायती पत्र दिया, रानोपाली पुलिस चौकी से 14 जून 2025 को पुलिस जब जांच के लिए गई तो प्रेम प्रकाश ने बताया कि मेरा मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ है अतुल भाग गया है उससे मैंने रिश्ता खत्म कर दिया है उसे जाओ ढूंढो, पैसा वापस नही मिल पायेगा, पुलिस को जो करना है करे, शाम को शातिर प्रेम प्रकाश ने पीड़ित को फोन कहा अतुल से बात कर लो, पीड़ित ने अतुल प्रकाश को फोन किया तो फोन बंद था 7985567844 पर वॉटस्अप कॉल किया तो भड़कते हुए जमकर जाति सूचक मां, बहन की गंदी गंदी गालियां दी बोला तेरे ऊपर गाड़ी चढवाकर मार डालूँगा , मेरे घर कैसे गया, पुलिस को कैसे बताया ,मेरी बेज्जती हुई है अब कोई पैसा नही मिलेगा, जिस जिन आ जाऊंगा फाड़कर फेंक दूंगा, मामले मे पीड़ित बुरी तरीके से मानसिक प्रताड़ित है और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या से मिलकर शिकायती पत्र दिया है जिसके बाद खुद को फसता देख दबंग ने पीड़ित को 18 जून को फोन किया और झूठे आरोप लगाए उसने मानसिक प्रताड़ित करने वाले शब्द कहे, झूठे आरोप लगाए ताकि पीड़ित अपने पैसे मिलने की लालच मे उसकी बात का समर्थन कर दे तो वह पुलिस को गुमराह कर सके उसने पीड़ित को डराने के लिए ख़ुद को वकील बताया और वकीलो को माँ, बहन की गालियां दी, उसने पुलिस को चैलेंज किया कि मेरा जा@ नही उखाड़ पायेगा कोई , उसने पीड़ित को प्रताड़ित किया कि तुम्हारे पास ऑनलाइन का रिकार्ड है लेकिन जो प्रेम प्रकाश ने नकद तुमसे ठगा है वो रिकार्ड तुम्हारे पास नही है मैं नही चाहुंगा पैसे नही दूँगा, अपने ठग पिता को ईमानदार की तरह दिखाने के लिए पीड़ित के आरोपियों पर झूठे आरोप लगाए उसने झूठे आरोप लगाते हुए अपने शातिर, ठगी वाले दिमाग का इस्तेमाल किया और शर्त रखी कि घर जाकर मेरे पिता से सबसे पहले माफ़ी माँगो तब उनको कहूंगा कि वह तुम्हारे ठगे गए पैसे वापस करेंगे, आरोपी ठग अतुल प्रकाश लगातार पीड़ित को अपना फर्जी रौब दिखाता रहा पीड़ित के पास आरोपी की फोन रिकार्डिंग मौजूद है

Address

अमानीगंज रोड , अयोध्या
Ayodhya
224121

Telephone

+919454843442

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when क्रांतिकारी online news network Ayodhya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to क्रांतिकारी online news network Ayodhya:

Share