Jai Shree Ram

Jai Shree Ram Shree Ram
Shri Ram
Sri Ram

05/08/2020

05/08/2020

01/08/2020
08/05/2020
08/05/2020

आप सभी से अनुरोध है कि अपने मित्रों को ज्यादा से ज्यादा पेज में जोड़े (इनवाइट करे)

🌺जय श्री राम🌺

07/05/2020

हिन्दू धर्म

06/05/2020

श्रीभगवान नृसिंह जन्मोत्सव की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।

"उग्रं वीरं महाविष्णुं ज्वलन्तं सर्वतोमुखम्" ।
"नृसिंहं भीषणं भद्रं मृत्यु मृत्युं नमाम्यहम् "।।

*श्री राम रक्षा स्तोत्र का महत्‍व* ॐ🛕🚩मान्यता है कि इस स्तोत्र का पाठ करने वालों का श्रीराम द्वारा रक्षण होता है। मान्यत...
06/05/2020

*श्री राम रक्षा स्तोत्र का महत्‍व*

ॐ🛕🚩

मान्यता है कि इस स्तोत्र का पाठ करने वालों का श्रीराम द्वारा रक्षण होता है। मान्यता है कि भगवान शंकर ने बुधकौशिक ऋषि को स्वप्न में दर्शन देकर, उन्हें रामरक्षा सुनाई और प्रात:काल उठने पर उन्होंने वह लिख ली। यह स्तोत्र संस्कृत भाषा में है ।

राम रक्षा स्त्रोत का पाठ जातक की सभी तरह की विपत्तियों से रक्षा करता है।
इसका पाठ करने से मनुष्य भय रहित हो जाता है।
इसके नित्य पाठ से कष्ट दूर होते हैं।
जो इसका रोज़ाना पाठ करता है वह दीर्घायु, सुखी, संपत्तीवान, विजयी और विनयसंपन्न होता है।
मंगल का कुप्रभाव समाप्त होता है।
इसके शुभ प्रभाव से व्यक्ति के चारों और सुरक्षा कवच बनता है, जिससे हर प्रकार की विपत्ति से रक्षा होती है।
कहा जाता है इसके पाठ से भगवान राम के साथ पवनपुत्र हनुमान भी प्रसन्न होते हैं।

*राम रक्षा स्तोत्र* पढ़ने एवं सुनने के लिए एप्प डाऊनलोड करे
https://bit.ly/2Re9idb

इस लिंक पे क्लिक करके एप्प डाऊनलोड करे और ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.... भगवान राम की कृपा आप पर और आपके परिवार पर बनी रहेगी ।
जय श्री राम
जय श्री बालाजी महाराज 🚩🚩

26/04/2020

#अक्षय_तृतीया_का_महत्व

अक्षय तृतीया (अखातीज) को अनंत-अक्षय-अक्षुण्ण फलदायक कहा जाता है। जो कभी क्षय नहीं होती उसे अक्षय कहते हैं। कहते हैं कि इस दिन जिनका परिणय-संस्कार होता है उनका सौभाग्य अखंड रहता है। इस दिन महालक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए भी विशेष अनुष्ठान होता है जिससे अक्षय पुण्य मिलता है।

इस दिन बिना पंचांग देखे कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है, क्योंकि शास्त्रों के अनुसार इस दिन स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना गया है। समस्त शुभ कार्यों के अलावा प्रमुख रूप से शादी, स्वर्ण खरीदने, नया सामान, गृह प्रवेश, पदभार ग्रहण, वाहन क्रय, भूमि पूजन तथा नया व्यापार प्रारंभ कर सकते हैं।

1. भविष्य पुराण के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सतयुग एवं त्रेतायुग का प्रारंभ हुआ था।
2. भगवान विष्णु के 24 अवतारों में भगवान परशुराम, नर-नारायण एवं हयग्रीव आदि तीन अवतार अक्षय तृतीया के दिन ही धरा पर आए।
3. तीर्थ स्थल बद्रीनारायण के पट भी अक्षय तृतीया को खुलते हैं।
4. वृंदावन के बांके बिहारी के चरण दर्शन केवल अक्षय तृतीया को होते हैं।
5. वर्ष में साढ़े तीन अक्षय मुहूर्त है, उसमें प्रमुख स्थान अक्षय तृतीया का है। यह हैं- चैत्र शुक्ल गुड़ी पड़वा, वैशाख शुक्ल अक्षय तृतीया, आश्विन शुक्ल विजयादशमी तथा दीपावली की पड़वा का आधा दिन। इसीलिए इन्हें वर्ष भर के साढ़े तीन मुहूर्त भी कहा जाता है।

आपका मित्र
अमित श्रीराम चौकसे
{विज्ञान से परे ईश्वरीय महिमा}
www.amitchouksey.in

23/04/2020

ज्यादा से ज्यादा पोस्ट शेयर करे लाइक करे 🙏

जय श्री राम

20/04/2020

अभिज्ञ आनंद
छोटी सी उम्र में ज्योतिष का इतना अनुभव होना अपने आपमें महान अद्वितीय कार्य है।
अभिज्ञ आनंद जी ने अपने चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसका शीर्षक
'Severe Danger to the world from Nov 2019 to April 2020’ है।
वीडियो देखिए 👉 https://youtu.be/nZyNhpqMIHY

इसके अनुसार,इस अवधि में विश्व में कोई आपदा आ रही है।
इस युवा भारतीय ज्योतिषी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि 31 मई को प्रकोप के अंत का अंकन नहीं होगा, लेकिन सिर्फ दो दिनों के लिए प्रसार को कम करेगा। अभिज्ञान के अनुसार, मनुष्य जाति 30 जून तक किसी भी प्रकार की खुशखबरी नहीं सुनेगी। ज्योतिष के अतिरिक्त वास्तु ,संगीत में भी यह बालक अद्भुद है ...

इस भविष्यवाणी में अन्य बातें भी थी ...
अर्थव्यवस्था का गिरना,
अमीर और विकसित देश इससे अधिक प्रभावित होंगे,
शेयर मार्केट में गिरावट,
सोने चाँदी के दामो में गिरावट

अब, अपने हालिया वीडियो में, अभिज्ञ का कहना है कि पृथ्वी पर आने वाली एक और आपदा कोरोनोवायरस के प्रकोप से ज्यादा गंभीर होगी जो दुनिया में अराजकता पैदा कर रही है।
उन्होंने कहा कि यदि हम प्रतिरक्षा हासिल करते हैं, तो ही हम भविष्य में इन महामारी के प्रकोपों से खुद को बचा पाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि हमें जानवरों को मारना बंद करना चाहिए और प्रकृति को नुकसान नही पहुँचाना चाहिए क्योंकि हम अपने कुकर्म को बढ़ा रहे हैं और अगर हम नहीं रुकते हैं तो हमें प्रकृति के प्रकोप का सामना करना पड़ेगा।
यह बालक वर्तमान में भारत की प्राचीन विरासत को आगे बढ़ा रहा हैं। ईश्वर इस बच्चे पर अपनी कृपा बनाएं रखें।

सनातन धर्म के चमत्कारों को जानने के लिए "विज्ञान से परे ईश्वरीय महिमा" से जोड़े रहिये।

जय श्रीराम

14/04/2020
Watch Ramayan on Doordarshan        #राम  #रामायण  #हनुमान  #दूरदर्शन
11/04/2020

Watch Ramayan on Doordarshan #राम #रामायण #हनुमान #दूरदर्शन

Address

Ayodhya
224123

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jai Shree Ram posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share