Ayodhya Express

  • Home
  • Ayodhya Express

Ayodhya Express समाचार से संबंधित, जनहित की आवाज उठाने के लिए अयोध्या Express वेब न्यूज सदैव तत्पर है।

20/09/2025

रुदौली तहसील सभागार में चल रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे पहुंचे। वे विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे हैं। लोगों ने सड़क, बिजली, राशन, पट्टा समेत विभिन्न मुद्दों पर शिकायतें दर्ज कीं। डीएम मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दे रहे हैं, जिससे सभागार में मौजूद लोगों को तत्काल राहत और उम्मीद की किरण दिख रही है।

20/09/2025

कन्नौज... सनकी प्रेमी ने बौखलाहट में पत्नी के भाग जाने से उसके बच्चों को तमंचे की नोक पर घर में बनाया बंधक।

छिबरामऊ की काशीराम कालोनी में शुक्रवार दोपहर एक सनसनीखेज मामला सामने आया। पांच माह पहले तीन बच्चों की मां से शादी करने वाले युवक ने अचानक उसके घर में घुसकर बच्चों को तमंचे की नोक पर बंधक बना लिया। घटना की खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते काशीराम कॉलोनी पुलिस छावनी में बदल गई।

कोर्ट मैरिज के बाद टूटा रिश्ता, बना तनाव का कारण

19/09/2025

अयोध्या : पटरंगा थाना क्षेत्र के सीवन में गुरुवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब पूर्व प्रधान तौहीद अहमद के घर लाखों रुपये की चोरी हो गई।घर से नकदी, जेवरात समेत लगभग 5 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर चोर ने हाथ साफ कर गए।उप निरीक्षक दिनेश चंद यादव ने कहा कि हम मौक पर गए थे,तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

19/09/2025

अयोध्या में सेक्स रैकेट पर पुलिस का शिकंजा
अयोध्या के दिल में पुलिस ने ऐसा धावा बोला कि पूरा इलाक़ा सन्न रह गया। फतेहगंज चौकी से महज़ 500 मीटर दूर रानी सती गेस्ट हाउस में शुक्रवार को सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने अचानक छापेमारी कर वर्षों से चल रहे देहव्यापार के गोरखधंधे का पर्दाफाश कर दिया। 12 युवतियों को हिरासत में लिया गया और कई अहम दस्तावेज़ बरामद हुए। शहर के बीचोंबीच यह गेस्ट हाउस लंबे समय से चर्चा में था। गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूरी तैयारी कर यह ऑपरेशन अंजाम दिया, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोग यह सोचकर हैरान हैं कि उनके सामने ही इतना बड़ा काला कारोबार कैसे पनप गया।

ब्रेकिंग रुदौली। शनिवार यानी कल रुदौली तहसील में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम राम फ...
19/09/2025

ब्रेकिंग रुदौली।
शनिवार यानी कल रुदौली तहसील में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम राम फुंडे सुनेंगे जन समस्याएं। सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक जनसमस्याएं सुनेंगे डीएम अयोध्या। समस्त विभागों के जिम्मेदार अधिकारी भी रहेंगे मौजूद।

19/09/2025

राम लला की नगरी में फिल्मी सितारों की रामलीला की ऐतिहासिक तैयारी।

फिल्मी सितारों की रामलीला में 240 फीट ऊंचे रावण का किया जाएगा दहन।

दिल्ली के हिंदू और मुस्लिम कलाकार तैयार कर रहे हैं 240 फीट ऊंचा रावण और 190 फीट ऊंचा मेघनाथ और कुंभकरण का स्टैचू।

2 अक्टूबर को रावण दहन का राम कथा पार्क में किया जाएगा आयोजन।

फिल्म जगत की कई नामचीन हस्तियां फिल्म जगत की रामलीला में करेगी अभिनय।

शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक चलेगी रामलीला।

22 सितंबर से होगी शुरू 2 अक्टूबर को रावण दहन के साथ फिल्मी सितारों की रामलीला होगी समाप्त।

रावण और मेघनाथ कुंभकरण के पुतले में किया जाएगा तकनीकी का प्रयोग।

दहन के समय मुंह से रोएगा रावण तो आंखों से दिखेगा नीर।

19/09/2025

ब्रेकिंग अयोध्या।
मवई क्षेत्र के बटैय्या गांव में विद्युत स्पर्शाघात से आशा संगिनी राधा देवी के पति लल्ला जायसवाल की मौत,पटरंगा थाना क्षेत्र के होलूपुर गांव निवासी था मृतक,घटना के परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस मौके।घटना शुक्रवार की सुबह करीब 10:30 बजे की।

19/09/2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म “अजय” आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

फिल्म को लेकर अयोध्या में संतों और श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह का माहौल है।

संतों ने फिल्म के पोस्टर पर योगी आदित्यनाथ की प्रतीकात्मक तस्वीर को वैदिक मंत्रों के बीच तिलक कर पूजा-अर्चना की।

संत दिवाकराचार्य ने कहा कि यह फिल्म योगी आदित्यनाथ के जीवन की सच्चाई पर आधारित है।

उन्होंने फिल्म को अनुकरणीय बताया और विरोध करने वालों की आलोचना की।

फिल्म में योगी आदित्यनाथ की भूमिका अभिनेता अनंत जोशी ने निभाई है।

फिल्म में उनके आध्यात्मिक जीवन, उत्तराखंड से राजनीतिक यात्रा और संघर्षों का चित्रण है।

संतों ने फिल्म के निर्माता सम्राट सिनेमैटिक का आभार जताया।

उनका मानना है कि यह फिल्म समाज को प्रेरित करने का कार्य करेगी।

संतों ने जनता से अपील की है कि वे सिनेमा घरों में जाकर फिल्म देखें और इसे सुपरहिट बनाएं।

19/09/2025

अयोध्या जनपद में दियरा स्टेट की लगभग 2000 करोड़ की संपत्ति पर विवाद।

यह संपत्ति नौ गाँवों में फैली हुई है, जिनमें देवकाली, नियावां, खोजनपुर, अंकारीपुर और फैजाबाद शहर शामिल।

दियरा स्टेट की रानी शालिनी कुमारी अयोध्या पहुँचकर मीडिया से बोलीं।

आरोप – पूर्व मैनेजर शिवेंद्र शाही ने कूट रचना कर फर्जी वरासत करवाई।

कहा गया कि राजा जगदीश प्रताप शाही की मृत्यु से पहले ही फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए गए।

शिवेंद्र शाही की मौत के बाद उनकी पत्नी प्रतिभा शाही और बेटे-बेटियों के नाम वरासत दर्ज।

इन नामों पर जमीनें बेचने का काम शुरू हुआ, खरीदने वालों में बड़े अधिकारी भी शामिल।

आरोप है कि एक जज ने 350 करोड़ की जमीन का बैनामा करवाया, मामला कोर्ट में।

राज परिवार जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगा।
MYogiAdityanath BJP Uttar Pradesh Home Ministry UP Police IG RANGE AYODHYA Ayodhya Nagar Nigam Ayodhya Ram Mandir Ayodhya Dham Ayodhya Police

अयोध्या के विकास को लेकर मुख्यमंत्री से डॉ.रजनीश सिंह  की मुलाकात, तीन महत्वपूर्ण पत्र सौंपे।लखनऊ/अयोध्या।अयोध्या के भाज...
19/09/2025

अयोध्या के विकास को लेकर मुख्यमंत्री से डॉ.रजनीश सिंह की मुलाकात, तीन महत्वपूर्ण पत्र सौंपे।

लखनऊ/अयोध्या।
अयोध्या के भाजपा नेता डॉ. रजनीश सिंह ने गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात कर अयोध्या से जुड़े विकास और जनहित के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि अयोध्या के सर्वांगीण विकास और जनता की सुविधाओं के लिए सरकार ठोस व त्वरित कदम उठाएगी।

डॉ. सिंह ने मुख्यमंत्री को तीन महत्वपूर्ण पत्र सौंपते हुए समस्याओं और सुझावों से अवगत कराया।

- पहला पत्र बिशिष्ट बी.टी.सी. 2004 के अध्यापकों से संबंधित था, जिसमें उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलाने और संबंधित अधिकारियों की लापरवाही पर संज्ञान लेने की मांग की गई।

- दूसरा पत्र अयोध्या के प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर केंद्रित था। इसमें मंदिर परिसरों में बेहतर प्रकाश व्यवस्था, बाउंड्री वॉल और परंपरागत धार्मिक आयोजनों को संरक्षित करने का आग्रह किया गया।

- तीसरे पत्र में अयोध्या नगर निगम और नगर विकास विभाग की कार्यप्रणाली की लापरवाहियों को उठाया गया। इसमें जलभराव, टूटी सड़कों, नालियों की सफाई और पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने की बात कही गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार का संकल्प अयोध्या को विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित करने का है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता से जुड़े मुद्दों पर त्वरित निर्णय लिए जाएंगे और आमजन को राहत पहुंचाई जाएगी।

डॉ. रजनीश सिंह ने मुलाक़ात को बेहद सकारात्मक बताते हुए कहा-
"मुख्यमंत्री जी ने न केवल सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना बल्कि शीघ्र कार्रवाई का भरोसा भी दिया। अयोध्या के विकास और जनता की सुविधाओं को लेकर सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

[फर्स पर हुआ गर्भवती महिला का प्रसव,घटना को संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम ने दिए कार्यवाही का निर्देश][लापरवाही पर कार्यव...
19/09/2025

[फर्स पर हुआ गर्भवती महिला का प्रसव,घटना को संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम ने दिए कार्यवाही का निर्देश]

[लापरवाही पर कार्यवाही]

रुदौली।रुदौली सीएचसी में नर्स की लापरवाही से फर्स पर हुआ प्रसव,इस घटना को यूपी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने संज्ञान में लेते हुए सीएमओ अयोध्या को मामले में दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।डिप्टी सीएम ने कहा रिपोर्ट प्राप्त होने पर आवश्यकता अनुसार शासन स्तर से भी कार्यवाही की जाएगी।डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना हमारा संकल्प है।स्वास्थ्य के विषय में किसी प्रकार की कोई लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जाएगी।

18/09/2025

साक्षात्कार के लिए धन्यवाद आभार प्रिय Prabhakant Pandey Mcj जी।
fans

Address


224116

Telephone

+918765678734

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ayodhya Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ayodhya Express:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share