29/06/2025
आचरण महत्वपूर्ण है, न कि जाति : विधायक अभय सिंह
इटावा में जो कुछ हुआ, वह केवल किसी कथावाचक की पिटाई नहीं थी, बल्कि हमारे देवी-देवताओं, ब्राह्मण समाज की बहन-बेटियों और संपूर्ण सनातन संस्कृति पर एक सुनियोजित हमला था : अभय
उन्होंने बताया पहले यह प्रचारित किया गया कि एक यादव कथावाचक को केवल उसकी जाति के कारण अपमानित किया गया। लेकिन सच्चाई यह थी कि वह व्यक्ति फर्जी नाम से कथा कर रहा था, एक ब्राह्मण महिला के साथ छेड़छाड़ का दोषी था, और अपने भाषणों में भगवान को एक अन्य कथावाचक के द्वारा हनुमान जी को “कुत्ता”, श्रीकृष्ण जी को “आवारा” और महिलाओं “रंडी” कहकर हिंदू आस्था का अपमान कर रहा था।
उन्होंने कहा भागवत कथा कोई कॉमेडी शो नहीं होती, यह तो भक्ति और मर्यादा का मंच होता है। लेकिन वह व्यक्ति कथा का मंच बनाकर देवी-देवताओं का उपहास, आस्था का अपमान और समाज में विष घोलने का काम कर रहा था। दुर्भाग्य है कि एक प्रमुख दल और उसके नेता ऐसे व्यक्ति के पक्ष में खड़े होकर पूरे मामले को “यादव बनाम ब्राह्मण” का रंग देने की गंदी सियासत कर रहे हैं।
यह साफ़ जातिवादी राजनीति है — जिससे सिर्फ नफरत फैलेगी और समाज टूटेगा।
सनातन धर्म में कथा कहने का अधिकार जाति से नहीं, ज्ञान, श्रद्धा और शुद्ध आचरण से तय होता है।
ब्राह्मण समाज का अपमान करके कोई धर्म नहीं बचा सकता।
हमारे सनातन इतिहास में कई संत ऐसे हुए जो ब्राह्मण नहीं थे, लेकिन उनका आचरण, तपस्या और भक्ति आज भी पूजनीय है।
पर जो रामकथा को मजाक बनाता है, वह कथावाचक नहीं, संस्कृति का अपराधी है।
ब्राह्मण समाज की बहु बेटी का अपमान सोशल मीडिया पर लगातार किया जा रहा है, जो अत्यंत निंदनीय है, इसे हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
हम स्पष्ट कहना चाहते हैं कि छेड़छाड़ करने वाला व्यक्ति भी अपराधी है, लेकिन उसका बाल छीलना, उसको पीटना भी गलत है, और जो ऐसा किया उन्होंने कानून तोड़ा है — वे जेल भी गए, और इसके लिए हम पुलिस प्रशासन और योगी सरकार का आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने तुरंत और निष्पक्ष कार्रवाई की।
परंतु इससे भी अधिक निंदनीय वह राजनीति है जो केवल जातिवादी चश्मे से सच को न देखने पर मजबूर करती है।
ऐसे राजनीतिक दल को चाहिए कि वह सनातन संस्कृति का सम्मान करे — ना कि अपराधी के पीछे खड़े होकर समाज को बांटने का काम करे।
ब्राह्मण समाज के लोगों को आस्था के प्रति विशेष लगाव होता है क्योंकि सनातन धर्म यदि सुरक्षित है तो उसमें सबसे विशेष योगदान ब्राह्मण समाज का है।
fans MYogiAdityanath Chandrabhanu Paswan Brajesh Pathak Home Ministry Chandrabhanu Paswan Mla BJP Uttar Pradesh BJYM Uttar Pradesh BJYM Lucknow BJP INDIA Ayodhya Ram Mandir Sudhir Munna Abhay Singh Avadhesh Pandey Badal Ayodhya Dham Dr. Priyanka Maurya