Ayodhya Express

Ayodhya Express समाचार से संबंधित, जनहित की आवाज उठाने के लिए अयोध्या Express वेब न्यूज सदैव तत्पर है।

02/07/2025

अयोधया : थाना मवई अन्तर्गत दो पक्षों मे हुई मारपीट मे जगजीवन प्रसाद गुप्त को चोट आने जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के प्रकरण मे अयोध्या पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी की बाइट।

01/07/2025

2027 में बीकापुर से लडूंगा चुनाव, पार्टी अभी डिसाइड नहीं : बब्लू

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने सड़क परिवहन मंत्री से किया मुलाकात।
01/07/2025

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने सड़क परिवहन मंत्री से किया मुलाकात।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आदरणीय श्री Akhilesh Yadav जी को जन्मदिन की ह...
01/07/2025

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आदरणीय श्री Akhilesh Yadav जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं💐💐

आप सदैव स्वस्थ रहें एवं दीर्घायु हों ईश्वर से कामना करता हूं।
Samajwadi Party Shivpal Singh Yadav Dimple Yadav Dharmendra Yadav fans

ब्रेकिंग अयोध्या।अयोध्या जनपद में भी 85 स्कूलों के मर्जर से हुई शुरूआत, जिले के 85 स्कूलों का हुआ विलय, इन विद्यालयों मे...
30/06/2025

ब्रेकिंग अयोध्या।
अयोध्या जनपद में भी 85 स्कूलों के मर्जर से हुई शुरूआत, जिले के 85 स्कूलों का हुआ विलय, इन विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या थी 30 से कम, विलय होने वाले स्कूलों की लिस्ट महानिदेशक व डीएम को भेजी गई थी, जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद मर्ज किये गये विद्यालय, 1 जुलाई से नए स्कूलों में लगेगी क्लास। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी की मर्ज हुए विद्यालयों की लिस्ट।

30/06/2025

अयोध्या : घटतौली करने के लिए कोटेदार नए नए तरीके को ईजाद कर रहे है।ये वायरल वीडियो अयोध्या जनपद के तहसील रुदौली अंतर्गत खंडपिपरा गांव का है।जहां कोटेदार राशन वितरण में घटतौली के लिए बोरा भिगोकर कांटे पर रखता है।

30/06/2025

यूपी,सहारनपुर : आफत बनी बारिश, नदियों में बाढ़ से मचा हड़कंप,बरसाती नदी में बीचों-बीच फंसा खनिज से लदा ट्रक
ट्रक के चालक-परिचालक बमुश्किल जान बचाकर ट्रक पर चढ़े
घंटों जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहे दोनों लोगों ने रस्सी की मदद से दोनों को सकुशल बचाया।थाना मिर्जापुर इलाके के गांव भूड्ढी का मामला।

पूर्व सांसद अयोध्या श्री लल्लू सिंह ने रेल मंत्री से की मुलाकात, दोहरीकरण व नई ट्रेनों की किया मांग!रेलवे बोर्ड से डीपीआ...
29/06/2025

पूर्व सांसद अयोध्या श्री लल्लू सिंह ने रेल मंत्री से की मुलाकात, दोहरीकरण व नई ट्रेनों की किया मांग!

रेलवे बोर्ड से डीपीआर स्वीकृत कराकर कैंट रेलवे स्टेशन का पुर्नविकास कार्य प्रारम्भ कराने का किया अनुरोध!

पूर्व सांसद ने बताया कि वर्तमान में दोनों रेल मार्गों पर एकल ट्रैक होने के कारण ट्रेनों के संचालन में दिक्कतें आती हैं और यात्रियों को असुविधा होती है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इन रेल लाइनों का दोहरीकरण समय की आवश्यकता है!

उन्होंने अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि स्टेशन के पुनर्विकास हेतु स्थलीय सर्वेक्षण पूरा हो चुका है और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) रेलवे बोर्ड को भेजी जा चुकी है। उन्होंने रेल मंत्री से अनुरोध किया कि डीपीआर को शीघ्र स्वीकृति दी जाए, जिससे विकास कार्यों की शुरुआत हो सके। इसके साथ ही उन्होंने अयोध्या से देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों द्वारिका, जगन्नाथ पुरी, माता वैष्णो देवी कटरा, व नई दिल्ली, भावनगर के लिए सीधी ट्रेन सेवाएं शुरू करने की भी मांग की!

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा, अयोध्या अंतरराष्ट्रीय महत्व का धार्मिक स्थल बन चुका है। यहां से देशभर के प्रमुख तीर्थों तक सीधी ट्रेनें शुरू होने से श्रद्धालुओं को बड़ी सहूलियत मिलेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा!!

29/06/2025

आचरण महत्वपूर्ण है, न कि जाति : विधायक अभय सिंह

इटावा में जो कुछ हुआ, वह केवल किसी कथावाचक की पिटाई नहीं थी, बल्कि हमारे देवी-देवताओं, ब्राह्मण समाज की बहन-बेटियों और संपूर्ण सनातन संस्कृति पर एक सुनियोजित हमला था : अभय

उन्होंने बताया पहले यह प्रचारित किया गया कि एक यादव कथावाचक को केवल उसकी जाति के कारण अपमानित किया गया। लेकिन सच्चाई यह थी कि वह व्यक्ति फर्जी नाम से कथा कर रहा था, एक ब्राह्मण महिला के साथ छेड़छाड़ का दोषी था, और अपने भाषणों में भगवान को एक अन्य कथावाचक के द्वारा हनुमान जी को “कुत्ता”, श्रीकृष्ण जी को “आवारा” और महिलाओं “रंडी” कहकर हिंदू आस्था का अपमान कर रहा था।
उन्होंने कहा भागवत कथा कोई कॉमेडी शो नहीं होती, यह तो भक्ति और मर्यादा का मंच होता है। लेकिन वह व्यक्ति कथा का मंच बनाकर देवी-देवताओं का उपहास, आस्था का अपमान और समाज में विष घोलने का काम कर रहा था। दुर्भाग्य है कि एक प्रमुख दल और उसके नेता ऐसे व्यक्ति के पक्ष में खड़े होकर पूरे मामले को “यादव बनाम ब्राह्मण” का रंग देने की गंदी सियासत कर रहे हैं।

यह साफ़ जातिवादी राजनीति है — जिससे सिर्फ नफरत फैलेगी और समाज टूटेगा।

सनातन धर्म में कथा कहने का अधिकार जाति से नहीं, ज्ञान, श्रद्धा और शुद्ध आचरण से तय होता है।
ब्राह्मण समाज का अपमान करके कोई धर्म नहीं बचा सकता।

हमारे सनातन इतिहास में कई संत ऐसे हुए जो ब्राह्मण नहीं थे, लेकिन उनका आचरण, तपस्या और भक्ति आज भी पूजनीय है।
पर जो रामकथा को मजाक बनाता है, वह कथावाचक नहीं, संस्कृति का अपराधी है।

ब्राह्मण समाज की बहु बेटी का अपमान सोशल मीडिया पर लगातार किया जा रहा है, जो अत्यंत निंदनीय है, इसे हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
हम स्पष्ट कहना चाहते हैं कि छेड़छाड़ करने वाला व्यक्ति भी अपराधी है, लेकिन उसका बाल छीलना, उसको पीटना भी गलत है, और जो ऐसा किया उन्होंने कानून तोड़ा है — वे जेल भी गए, और इसके लिए हम पुलिस प्रशासन और योगी सरकार का आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने तुरंत और निष्पक्ष कार्रवाई की।

परंतु इससे भी अधिक निंदनीय वह राजनीति है जो केवल जातिवादी चश्मे से सच को न देखने पर मजबूर करती है।
ऐसे राजनीतिक दल को चाहिए कि वह सनातन संस्कृति का सम्मान करे — ना कि अपराधी के पीछे खड़े होकर समाज को बांटने का काम करे।

ब्राह्मण समाज के लोगों को आस्था के प्रति विशेष लगाव होता है क्योंकि सनातन धर्म यदि सुरक्षित है तो उसमें सबसे विशेष योगदान ब्राह्मण समाज का है।
fans MYogiAdityanath Chandrabhanu Paswan Brajesh Pathak Home Ministry Chandrabhanu Paswan Mla BJP Uttar Pradesh BJYM Uttar Pradesh BJYM Lucknow BJP INDIA Ayodhya Ram Mandir Sudhir Munna Abhay Singh Avadhesh Pandey Badal Ayodhya Dham Dr. Priyanka Maurya

आज भी सुविधाओं से वंचित है बांसगांव के लोग।
29/06/2025

आज भी सुविधाओं से वंचित है बांसगांव के लोग।

ब्रेकिंग अयोध्या।अनियंत्रित होकर स्कर्पियो गाड़ी पलटी, एक की मौत एक की हालत गंभीर,मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज,थाना र...
28/06/2025

ब्रेकिंग अयोध्या।
अनियंत्रित होकर स्कर्पियो गाड़ी पलटी, एक की मौत एक की हालत गंभीर,मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज,थाना रौनाही के चिर्रा जगनपुर पास अनियंत्रित होकर पलटी थी स्कर्पियो गाड़ी।अयोध्या से लखनऊ जा रहे थे स्कार्पियो सवार चार लोग।

यूपी में ग्राम पंचायतों का परिसीमन आज से शुरू पंचायत चुनाव 2026 की तैयारी शुरू, ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन और परिसीमन प्...
28/06/2025

यूपी में ग्राम पंचायतों का परिसीमन आज से शुरू

पंचायत चुनाव 2026 की तैयारी शुरू, ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन और परिसीमन प्रक्रिया आज से
नए नगर पंचायत, नगर पालिका क्षेत्र और जनसंख्या बदलाव के आधार पर 2,300 से अधिक ग्राम पंचायतें होंगी प्रभावित
28 से 30 जून के बीच जनसंख्या निर्धारण, 12 से 14 जुलाई के बीच अंतिम सूची जारी
परिसीमन के कारण कई ग्राम पंचायतें हटेंगी या नगर क्षेत्र में होंगी शामिल
शासन ने डीएम को दिया निर्देश: 8 जुलाई तक भेजें पुनर्गठन का प्रस्ताव

2026 में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बड़ा प्रशासनिक कदम, विकास और जनसंख्या आधारित पुनर्संरचना पर जोर

Address

Ayodhya
224116

Telephone

+918765678734

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ayodhya Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ayodhya Express:

Share