08/10/2025
*वरिष्ठ नेता समाजसेवी परशुराम युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष करुणाकर पांडे (बाबू भैया)) ने सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मृत्यु पर पीएम हाउस पहुंच कर परिवार को लोगों को दी सांत्वना*
करुणाकर पांडे (बब्बू भैया)ने अपनी विधानसभा बीकापुर के तीन युवा साथियों – भानू निषाद (पुत्र शिवदास निषाद), विशाल निषाद (पुत्र शिवराम निषाद), और धर्मवीर रावत (पुत्र साहबलाल), जो राम नगर, धौराहरा सोहावल के निवासी थे, की सड़क दुर्घटना में मृत्यु की दुखद सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस पहुँचकर परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
उन्होंने परिवार को हर परिस्थित में अपने साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया और ईश्वर से प्रार्थना की कि दुखित परिवार को इस हृदयविदारक घटना को सहने की शक्ति प्रदान करें पोस्टमार्टम के समय श्री पांडे अपने तीनों भाइयों के साथ थे मौजूद साथ में उनके बड़े बेटे शुभम पांडे, अमर दुबे आनंद सिंह, रोशनसिंह, टिंकल सिंह, लल्लन सिंह, अभिषेक पांडे, अंकित मिश्रा, ऋषभ तिवारी, हेमंत मिश्रा, शिवपूजन पांडे, अंकित निषाद, जितेंद्र निषाद, संदीप चौहान, छोटू, आदि लोग पोस्टमार्टम हाउस पर थे मौजूद।