Avadhpuri News

Avadhpuri News Arun Kumar Singh
Reg. No. - UDYAM-UP-24-0018623

14/07/2024

*चौराहों पर लगे कैमरों से ई-चालान कटने शुरू, 150 पर हुई कार्रवाई...*

नगर निगम के सहयोग से जुड़वाँ शहरों अयोध्या और फैजाबाद के चौक-चौराहों पर लगवाए गए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) ने कार्य करना शुरू कर दिया है। अब यातायात नियमों के अतिक्रमण पर तीसरी नजर भी रहेगी। पहले दिन गुरुवार को सिस्टम की ओर से यातायात नियमों के अतिक्रमण को लेकर 150 ई चालान किये गये। एसपी यातायात अयोध्या प्रसाद सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में विभिन्न चौराहों-तिराहों पर सुगम और सुचारु यातायात तथा यातायात नियमों का अतिक्रमण रोकने के लिए पूर्व से स्थापित इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत सिग्नल प्रणाली को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है। अब आईटीएमएस के स्वचालित प्रणाली के तहत यातायात नियमों जैसे बिना हेलमेट, तीन सवारी, गलत दिशा, नंबर प्लेट, रेड लाइट जम्प, जेब्रा क्रॉसिंग आदि के उल्लंघन करने पर ई-चालान की कार्यवाही की जा रही है।अमानीगंज में स्थापित आईटीएमएस सिग्नल प्रणाली के कन्ट्रोल रूम ओर से कुल 150 ई-चालान की कार्यवाही की गयी है। उन्होंने बताया कि चालान अथवा शमन शुल्क से बचने के लिए वाहन चालक और मालिक शहर क्षेत्र में वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। साथ ही लोगों को भी यातायात नियमों के पालन के लिये जागरूक व प्रेरित करें।

खबर अंबेडकरनगर लोकसभा सेअम्बेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी  रितेश पाण्डेय जी के समर्थन...
17/05/2024

खबर अंबेडकरनगर लोकसभा से

अम्बेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रितेश पाण्डेय जी के समर्थन में आज निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री डा० संजय निषाद ने परशुराम महिला महाविद्यालय, तारुन, गोसाईगंज में विशाल जनसभा को सम्बोधित कर लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने हेतु हर एक बूथ से भाजपा को विजयी बनाने की अपील किया।गोसाईगंज के लोकप्रिय नेता एवं पूर्व विधायक इंद्रप्रताप तिवारी “खब्बू” ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मंत्री डा० संजय निषाद को हनुमान जी की शक्ति के प्रतीक “गदा” भेंटकर स्वागत-अभिनंदन किया। तथा विधायक अभय सिंह के पिता जी "भगवान बख़्श सिंह" ने निषाद समाज की भगवान राम जी से संबंधों के बारे मे बताया

इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष आशाराम निषाद, श्रीमती विजयलक्ष्मी जायसवाल न पं अध्यक्ष गोशाईंगंज, बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप शर्मा, ब्लॉक प्रमुख फयाराम वर्मा, मनींद्र शुक्ला मन्नू, श्रीनाथ निषाद , लोकसभा सहसंयोजक राममोहन भारती, विधानसभा संयोजक दान बहादुर सिंह, विधानसभा प्रभारी देवेंद्र मणि त्रिपाठी सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडल अध्यक्ष/पदाधिकारी,निषाद पार्टी के सभी पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में देवतुल्य जनमानस उपस्थित रहे।
Arun Singh Abhay Singh Yogi Adityanath Narendra Modi Bharatiya Janata Party (BJP) AYO Vlog

सराफा व्यापारी का बैग चुराने वाले चार गिरफ्तारसुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक मई को बस से अकबरपुर जा रहे बस्ती क...
06/05/2024

सराफा व्यापारी का बैग चुराने वाले चार गिरफ्तार
सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक मई को बस से अकबरपुर जा रहे बस्ती के थोक सराफा व्यापारी के जेवरात चोरी होने की घटना का स्वाट टीम व कूरेभार थाने की पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है। उनके पास से लगभग 9.26 लाख के जेवरात व 1.74 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है।
बस्ती के दावरपारा थाना क्षेत्र हर्रेया निवासी राहुल त्रिपाठी की कानपुर बिरहाना रोड पर होल सेल की ज्वेलर्स की दुकान है। राहुल का आरोप है कि वह एक मई को बैग में कुछ डायमंड, सोने व चांदी के आभूषण लेकर बस से पूर्वाचल एक्सप्रेसवे से होकर अकबरपुर सामान दिखाने जा रहा था। उसका कुछ काम सुल्तानपुर में भी था। इस वजह से रात में ही वह कूरेभार थाना क्षेत्र में किमी. संख्या 123 पर उतरने लगा। जब उसने बस में बैग खोजना शुरू किया तो उसका बैग नहीं मिला। रास्ते में उसे नींद आ गई थी। इसी बीच उसका बैग किसी ने चोरी कर लिया था। उसकी तहरीर पर कूरेभार थाने की पुलिस ने तीन मई को केस दर्ज किया था।
मुखबिर की सूचना पर सुबह स्वाट टीम व कूरेभार थाने की पुलिस ने मुजेश गांव के निकट अंडरपास के पास से गुुजर रही कार को रोका। कार में सवार मोहम्मद सोनू निवासी धनापुर प्रयागराज, अंकुर उपाध्याय निवासी रामपुर अहिरौली थाना हैदरगंज अयोध्या, रूद्र सिंह निवासी सेमरी वल्लीपुर थाना हैदरगंज अयोध्या व धर्मेन्द्र कुमार सोनी निवासी खाले का पुरवा थाना कोतवाली अयोध्या को पुलिस ने पकड़ा। तलाशी में सोनू के पास से एक असलहा, एक कारतूस, 48 हजार रुपये व जेवर बरामद हुए। अंकुर उपाध्याय के पास से 45 हजार रुपये, एक असलहा, एक कारतूस व जेवरात, रूद्र सिंह के पास से जेवरात व 41 हजार रुपये, धर्मेंद्र के पास से 40 हजार रुपये व जेवरात मिले।
एएसपी अरुण चंद्र ने बताया कि व्यापारी राहुल ने गहनों की पहचान कर ली है। करीब 11 लाख के गहने चोरी हुए थे। उसमें से कुछ गहने पहले ही आरोपियों ने बेच दिए थे। गहने बेचने से चारों आरोपियों को 1.74 लाख रुपये मिले थे। रुपये उन लोगों ने आपस में बांट लिए थे।
Ayodhya Samachar

आज  दिनांक 4 मई 2024 को गोसाईगंज विधानसभा के तारुन ब्लॉक में  #माननीय_विधायक_अभय सिंह जी की पत्नी  #डॉ_सरिता सिंह जी द्व...
05/05/2024

आज दिनांक 4 मई 2024 को गोसाईगंज विधानसभा के तारुन ब्लॉक में #माननीय_विधायक_अभय सिंह जी की पत्नी #डॉ_सरिता सिंह जी द्वारा अपने दस हजार समर्थकों को #भारतीय_जनता पार्टी में #शामिल कराया गया इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आदरणीय श्री #दयाशंकर सिंह जी, संजय राय जी, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह जी लोकप्रिय सांसद रितेश पांडे जी, #लोकप्रिय_ब्लॉक_प्रमुख_शिवेंद्र सिंह एवं राष्ट्रीय नेता एवं प्रदेश स्तरीय नेता गण उपस्थित रहे ।।
Arun Singh Abhay Singh Yogi Adityanath Bharatiya Janata Party (BJP) Ayodhya Samachar Narendra Modi Amar Ujala

30/04/2024

अम्बेडकरनगर:
*केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एडिट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में कटेहरी विधायक और जनपद से सपा लोकसभा उम्मीदवार लालजी वर्मा पर दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।*

बीकापुर जाना बाजार संपर्क मार्ग का हो रहा है उच्चीकरण एवं चौड़ीकरण, बीकापुर से जना बाजार की बहु प्रतिक्षित सड़क लगभग 15 ...
29/04/2024

बीकापुर जाना बाजार संपर्क मार्ग का हो रहा है उच्चीकरण एवं चौड़ीकरण,

बीकापुर से जना बाजार की बहु प्रतिक्षित सड़क लगभग 15 किलोमीटर, सड़क की हो रही है काया कल्प सड़क को 7 मीटर चौडा कर दो लेन का बनाया जा रहा है जिसका काम युद्ध स्तर पर हो रहा है
Arun Singh AYO Vlog Amar Ujala Narendra Modi

13/04/2024

अयोध्या
*विद्युत विभाग के कारनामे एवं गलत बिलिंग के चलते त्राहि त्राहि कर रही जनता

बीकापुर/अयोध्या

विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते जनता त्राहि त्राहि कर रही है इस भीषण गर्मी में जहां विद्युत कटौती एवं बिलिंग में भी काफी फर्जीवाडा हो रही है गलत बिलिंग के चलते इस भीषण गर्मी में जनता विद्युत उप खंड बीकापुर/तारुन का चक्कर लगा लगा कर परेशान हो रही है फिर भी जनता की फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है विद्युत विभाग के ऑफिस जाने पर यह कहकर लौटा दिया जाता है कि आप अपने मीटर का तीन मिनट का वीडियो बना करके ले आइए या फिर फोटो खींचकर ले आइए तरह-तरह की बहने वाजी करके लौटा दिया जाता है विद्युत विभाग की इस मनमानी से जनता में काफी आक्रोश फैला हुआ है जिसके चलते कहीं कहीं पर मीटर रीडर एवं लाइनमैन से नोंक-झोंक भी हो रही है मीडिया के सवाल पर कुछ मीटर रीडरों ने बताया कुछ मीटर जंप किए हुए हैं कुछ की मीटर स्पीड ज्यादा है तो कुछ मीटर बैक है जिसका एप्लीकेशन उपखंड कार्यालय पर दिया जा रहा है जिसका सुधार किया जा रहा है लेकिन यह बताने में मीटर रीडर भी असमर्थ हैं की कब तक ठीक होगा सही जानकारी उनके पास भी नहीं है और जनता ऑफिस का चक्कर लगाकर परेशान हो चुकी है अब देखना यह है की पब्लिक को इस परेशानी से निजात मिलता है या अधिकारी गण खाना पूर्ति करके जनता को परेशान करते रहेंगे

10/04/2024

अयोध्या
*तारून थाना अंतर्गत रामपुर भगन चौकी क्षेत्र में बढा चोरों का आतंक*
आपको बताते चलें तारुन थाना अंतर्गत रामपुर भगन चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा चरावां बेनीगद्दौपुर आदि ग्रामों में चोरी की घटनाएं युद्ध स्तर पर चल रही है इसके मास्टरमाइंड कहीं ना कहीं "आंखों से काजल निकालना" की कहावत को चरितार्थ करते नजर आ रहे हैं शिवा पुत्र शिव पलटन ओंकार पुत्र स्वर्गीय परशुराम लगातार क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं चोरी की घटनाओं से इनका पुराना नाता भी रहा है सरकारी गोदाम से धान निकाल कर बेचना हो किसी की साइकिल उठाना हो किसी की दुकान का ताला तोड़ना हो इनके लिए बाएं हाथ का खेल है परंतु सोचने का विषय यह है की चौकी से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर यह घटनाएं हो रही है बार-बार ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचित भी किया जा रहा है पुलिस चौकी तक ले जाकर के उसके बाद छोड़ दे रही है अभी ताजा घटनाएं कल बेनी गद्दोपुर में अंबेडकर जयंती के नाम पर फर्जी चंदा वसूली के लिए शिवा पुत्र शिव पलटन, ओंकार पुत्र स्वर्गीय परशुराम, विरेन्द्र पुत्र स्वर्गीय राम धीरज यह तीन लोग गए बेनी गद्दोपुर निवासिनी वीरमती पत्नी रमेश की बहू अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगा करके जैसे ही चंदा की रकम लेने के लिए गई तब तक उसका मोबाइल लेकर यह लोग भागने लगे ग्रामीणों ने पड़कर 100 नंबर को कॉल किया पुलिस चौकी तक लेकर गई और शाम को छोड़ दिए गए ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
Arun Singh

10/04/2024

*सुबह 9:00 बजे तक की बड़ी खबरें*

दिल्ली- सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, पूर्व सीएम हरीश रावत की पीएम के साथ फोटो , हरीश रावत की PM मोदी के साथ तस्वीर आई सामने, 19 अप्रैल के बाद पाला बदल सकते हैं हरीश रावत, हरीश रावत कांग्रेस के अंदरूनी कलह से परेशान ,हरीश परिवार के साथ BJP में शामिल हो सकते हैं, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हैं हरीश रावत.

दिल्ली- CM केजरीवाल से मिलेंगे जाएंगे पंजाब CM भगवंत मान ,सांसद संजय सिंह भी CM केजरीवाल से मुलाकात करेंगे, तिहाड़ जेल में आज तीनों नेताओं की होगी मुलाकात, 1 बजे केजरीवाल से मिलेंगे भगवंत मान-संजय सिंह.

लखनऊ- चैत्र नवरात्र का आज दूसरा दिन, आज मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना होगी, नवरात्रि के चलते मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, मंदिरों में पुलिस प्रशासन ने किए सुरक्षा के इंतजाम, CCTV के जरिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी.

लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जम्मू दौरा आज, उधमपुर सीट पर प्रचार करने जाएंगे सीएम योगी , केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के लिए मांगेंगे वोट.

लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, सपा कार्यालय में दोपहर 12 बजे से होगी प्रेसवार्ता.

लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मेरठ दौरा आज, दोपहर 3.45 बजे जवाहर इंटर कॉलेज पहुंचेंगे सीएम, CM योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे.

लखनऊ- ईद को लेकर शिया, सुन्नी समुदाय में इख्तिलाफ, शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष ने किया बड़ा ऐलान, मौलाना सैफ अब्बास ने आज ईद मनाने का किया ऐलान, देशभर में शिया समुदाय के कुछ लोग आज मना रहे ईद, देशभर में शिया समुदाय के कुछ लोग कल ईद4 मनाएंगे,मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कल ईद मनाई जाएगी, देश में इस बार 2 दिन ईद का त्यौहार मनाया जाएगा, सुन्नी मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा, देशभर में ईद 11 अप्रैल को आ मनाई जाएगी- फरंगी महली.

गाज़ीपुर- मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी को लाया जा रहा गाजीपुर, कासगंज से गाजीपुर लाया जा रहा अब्बास अंसारी , अब्बास को पहले ले जाया जाएगा गाजीपुर जिला कारागार,गाजीपुर जिला जेल से अब्बास जाएगा काली बाग कब्रिस्तान, पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ेगा अब्बास अंसारी, आदेशानुसार पुलिस मीडिया को अब्बास से नहीं मिलने देगी

मेरठ - सीएम योगी की आज मेरठ में होगी चुनावी रैली, मुजफ्फरनगर लोकसभा के रार्धना में रैली होगी, दोपहर 3.45 बजे रार्धना पहुंचेगे सीएम योगी, सरधना इलाके में है लोकसभा का रार्धना गांव, संजीव बालियान के लिए वोट मांगेगें सीएम , रार्धना के जवाहर इंटर कॉलेज में है कार्यक्रम.

कन्नौज - पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने किया हमला, घर में घुसकर दबंगों ने एक परिवार पर किया हमला, दबंगों के हमले में तीन युवक गंभीर रूप से घायल, घायलों ने 7 हमलावरों के खिलाफ दी नामजद तहरीर, सदर कोतवाली क्षेत्र के युसुफपुर भगवान मोहल्ले के मामला.

सहारनपुर- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का सहारनपुर दौरा आज , 11.20 बजे सरसावा एयरफोर्स पर उतरेंगे राजनाथ सिंह , 11.35 बजे बेहट में किसान विद्या मंदिर बेहट में जनसभा, राघव लखनपाल के लिए जनसभा करेंगे राजनाथ सिंह, किसान विद्या मंदिर स्कूल के मैदान में चुनावी जनसभा, 2.45 बजे किसान विद्या मंदिर से बुलंदशहर रवाना होंगे.
Arun Singh
#तारुन

09/04/2024

ब्रेकिंग

लखनऊ।
11 अप्रैल को मनाई जाएगी देशभर में ईद

आसमान में नहीं नजर आया ईद का चांद

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने किया ऐलान

11 अप्रैल को मनाया जाएगा ईद उल फितर

शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष सैफ अब्बास ने किया ऐलान.

08/04/2024

ब्रेकिंग

अयोध्या।
रामनवमी पर हवाई यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, रामनवमी के पर्व पर अयोध्या आने के लिए हवाई जहाज से आना हुआ सस्ता, विमान कंपनियां रियायती दर पर दे रही टिकट, लगभग 2000 रुपए की छूट दे रही विमान कंपनियां, दिल्ली मुंबई अहमदाबाद चेन्नई की फ्लाइट में एक टिकट पर लगभग 2000 रुपए की छूट, 16 अप्रैल को रामनवमी से एक दिन पहले बुकिंग के लिए प्रति टिकट पर लगभग 2000 रुपए की छूट, दिल्ली से अयोध्या की फ्लाइट 4770 रुपए लेकिन रामनवमी पर केवल 3769 रुपए, सभी फ्लाइट पर विमान कंपनियां दे रही रियायत टिकट, अयोध्या से वापसी पर भी रियायत टिकट, हालांकि जिला प्रशासन और ट्रस्ट भारी भीड़ को देखते हुए अपने-अपने स्थान पर रामनवमी मनाने की कर रहा अपील, 17 अप्रैल को मनाया जाएगा भगवान राम का जन्मोत्सव, कल 9 अप्रैल से शुरू हो जाएगा रामनवमी मेला।

08/04/2024

*गेहूं काटने के लिए गई छात्रा का मिला शव*
===========================
*ब्रेकिंग न्यूज़*
अयोध्या जिले के थाना तारून अंतर्गत चौकी ग्यासपुर के ग्राम सकतपुर की रहने वाली सोनी पुत्री मलखान निषाद उम्र लगभग 20 वर्ष बी.ए. फाइनल ईयर की छात्रा थी जो कि वर्तमान में ग्रामोदय विद्यालय में अध्यनरत थी। गांव के ही पूर्व प्रधान ब्रह्मादीन निषाद ने बताया कि आज दिनांक 6 अप्रैल को मलखान निषाद की पुत्री सोनी घर से गेहूं काटने के लिए हसिया, पानी का बोतल लेकर लगभग 10:00 बजे निकली थी इनका खेत गौराघाट नदी के किनारे है और जब देर घर वापस नहीं आई तो घर वालों ने खोजबीन शुरू कर दी लड़की की माताजी नदी के पास भैंस चराने गई थी तब उनको कुछ बच्चों ने बताया कि वहा बैर के पेड़ में एक लड़की दुपट्टे से बंधी पड़ी है। तब उन्होंने जाकर देखा और अपनी पुत्री को ही पाया ।जानकारी मिलते ही परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्यासपुर चौकी प्रभारी मिथिलेश सिंह ने जानकारी दी कि पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Arun Singh

06/04/2024

अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में विराजमान रामलला इस बार अपना जन्मदिवस मनाने वाले हैं. हर कोई इस खास मौके पर अयोध्या में मौजूद रहना चाहता है लेकिन राम मंदिर ट्रस्ट कह रहा है इस खास दिन को छोड़कर यानि रामनवमी के बजाय किसी और दिन अयोध्या आइए तो हम आपका स्वागत भी कर पाएंगे और व्यवस्था भी दे पाएंगे. आइए जानते हैं कि राम मंदिर ट्रस्ट ऐसा क्यों कह रहा है और इसके पीछे की वजह क्या है.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम यानि 22 जनवरी से अब तक लगभग डेढ़ करोड़ लोगों ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन और पूजन किया है. मंगलवार और शनिवार को ढाई लाख से अधिक लोग दर्शन कर रहे है तो 23 से 25 जनवरी के बीच रोज दर्शनार्थियों की संख्या लगभग 5 लाख तक पहुंच गई. यही हाल होली के अगले दिन भी रहा. जब आंकड़ा 3 लाख पहुंच गया. इस तरह औसत की बात करें तो आज तक रोज लगभग 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री राममंदिर में दर्शन किए. यह संख्या अगर बनी रहती है तो सोचिए एक वर्ष में कितने श्रद्धालु अयोध्या जाकर दर्शन करेंगे? निश्चित तौर पर यह आकड़ा देश ही नहीं विदेश के भी कई प्रमुख धर्म स्थलों से अधिक है.

राम नवमी पर अयोध्या न आने की अपील
यही कारण है कि राम मंदिर ट्रस्ट अब रामनवमी को लेकर श्रद्धालुओं से अपील कर रहा है कि इस खास दिन अयोध्या आने से परहेज करें क्योंकि जब क्षमता से अधिक लोग रामनवमी के दिन अयोध्या पहुंचेंगे तो सारी व्यवस्था न सिर्फ चरमरा जाएगी बल्कि उन्हें अपने आराध्य के सुगम दर्शन भी नही हो पाएंगे. इसलिए राम मंदिर ट्रस्ट लोगों से अपील कर रहा है कि राम नवमी के बजाय किसी और दिन अयोध्या आइए.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने कहा कि, जहां तक मेरा अनुमान है अब तक डेढ़ करोड़ दर्शनार्थी दर्शन कर चुके हैं रोजाना लगभग 2 लाख लोग दर्शन कर रहे हैं लेकिन होली के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है और यह आंकड़ा 3 लाख के करीब पहुंच चुका है और यह भीड़ रामनवमी और पूर्णिमा तक कम नहीं होने वाली है. रामनवमी में प्रशासन भी व्यवस्था बना रहा है कैसे कंट्रोल करें भीड़ को और ट्रस्ट भी अपनी व्यवस्था बना रहा है. साथ ही रहने के लिए अस्थाई व्यवस्था भी कर रहा है. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि आप दर्शन करने आईये लेकिन रामनवमी पर्व के बाद में आईये जिससे आपको दर्शन भी सुलभ से हो सके और आपको आव्यवस्थाओं का सामना न करना पड़े.

04/04/2024

तारुन थाना क्षेत्र 💥 तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#अयोध्या #तारुन #थाना क्षेत्र की पुलिस ने दो युवकों को अवैध तमंचा समेत जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश राय ने बताया बुधवार को #चक्रसेनपुर मोड़ से #गयासपुर चौकी प्रभारी मिथिलेश सिंह तथा रामपुर भगन चौकी प्रभारी सत्य प्रकाश की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर तारुन कस्बा निवासी हर्षित पुत्र प्रदीप कुमार सिंह तथा नेतवारी चतुरपुर निवासी अमित पाठक को पकड़ने में कामयाबी मिली है। पुलिस नें जामा तलाशी के दौरान इनके पास से एक 315 बोर व एक 12 बोर का देसी तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस सहित एक बोलेरो गाड़ी बरामद किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया

Arun Singh Avadhpuri News

30/03/2024

*बीकापुर पुलिस ने खजुरहट में बैंक कर्मी को लूटने वाले 4 लुटेरों को 24 घंटे के भीतर ही पकड़ा*
क्षेत्राधिकारी बीकापुर महोदय के पर्यवेक्षण मे दिनांक 29.3.24 की सुबह बैक कर्मी के साथ खजुरहट तिराहे पर हुयी लूट के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक बीकापुर के नेतृत्व मे बीकापुर पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 30.3.2024 को मुखबिर के सूचना पर लूट करने वाले वांछित अभियुक्तगण 1. बलराम यादव पुत्र स्व0 शिवराम यादव नि0 गण्डई थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या उम्र 35 वर्ष 2. मंगल कुमार यादव पुत्र स्व0 गयाप्रसाद यादव नि0 दयालजोत थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या 30 वर्ष 3.महेन्द्र यादव पुत्र दानबहादुर यादव नि0 हरिवंश पुर मंगारी थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या उम्र 24 वर्ष 4. मान सिह यादव उर्फ मोनू पुत्र स्व0 भगवान बहादुर यादव नि0 हरिवंशपुर मंगारी थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या उम्र 28 वर्ष मय लूटे गये 24 हजार रुपयो मे से 20500 रुपये नकद व एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद बैग, वोटर कार्ड, आधार कार्ड व पैन कार्ड की छायाप्रति व घटना मे प्रयुक्त वाहन स0 UP 42 BH 7993 स्विफ्ट कार सम्बन्धित मु0अ0सं0 131/2024 धारा 392/506/411/34 आईपीसी व 3/25 आर्मस एक्ट को महमदभारी प्राइमरी स्कूल के पास ग्राम सरायखर्गी से समय करीब 13.30 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पंजीकृत अभियोग
1.अभियुक्त बलराम के पास से 4900 रुपये नकद ।
2.अभियुक्त मंगल के पास से 4500 रुपये नकद, व घटना मे प्रयुक्त कार न0 यूपी 42 BH7993 स्विफ्ट डिजायर सफेद रंग, 01 अदद बैग व वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैनकार्ड की छायाप्रति ।
3.अभियुक्त महेन्द्र यादव के पास से 5500 रुपये नकद व एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर,
4.अभियुक्त मानसिह यादव उर्फ मोनू के पास से 5600 रुपये
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण --
1. बलराम यादव पुत्र स्व0 शिवराम यादव
मु0अ0सं0 15/17 धारा 147/149/434/506 आईपीसी थाना को0 बीकापुर
मु0अ0सं0 106/18 धारा 323/504/506 आईपीसी थाना को0 बीकापुर
मु0अ0सं0 283/19 धारा 323/352/427/504/506 आईपीसी थाना को0 बीकापुर
मु0अ0सं0 369/21 धारा 323/452 आईपीसी थाना को0 बीकापुर
2. मंगल कुमार यादव पुत्र स्व0 गया प्रसाद यादव
मु0अ0सं0 140/19 धारा 323, 504, 506 आईपीसी थाना को0 बीकापुर
मु0अ0सं0183/22 धारा 352,427,504,506आईपीसी व 3(2)(5ए) एससी/एसटी एक्ट थाना बीकापुर
मु0अ0सं0 217/17 धारा 147, 504, 506 आईपीसी थाना को0 बीकापुर
मु0अ0सं0 336/16धारा147,323,452,504,506आईपीसी व 3(1)(X) एससी/एसटीएक्ट बीकापुर
मु0अ0सं0 593/19 धारा 323, 506 आईपीसी थाना को0 बीकापुर
मु0अ0सं0 689/19 धारा 323, 452, 504, 506 आईपीसी थाना को0 बीकापुर
3. महेन्द्र यादव पुत्र दान बहादुर यादव
मु0अ0सं0 319/22 धारा 323, 354(घ), 504, 506 आईपीसी व 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना को0 बीकापुर
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम ----
1.श्री लालचन्द्र सरोज प्रभारी निरीक्षक थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या
2.उ0नि0 अविनाश प्रताप सिह थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या
3.उ0नि0 संजय यादव थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या
4. उ0नि0 आशीष कुमार यादव थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या
5. हे0का0 जितेन्द्र सरोज थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या
6. हे0का0 राकेश थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या
7. का0 अभिषेक यादव थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या
8. का0 सुरेन्द्र कुमार थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या
9. का0 कप्तान सिह थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या
10.का0 रोहन सिह थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या
11.का0 ओमप्रकाश सरोज थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या
12.का0 सुनील भारती थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या
Arun Singh

30/03/2024

ब्रेकिंग

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के उद्घाटन के आज 3 महीने पूरे,

अयोध्या।
मात्र 3 महीने में घरेलू उड़ान में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश में पहुंचा प्रथम स्थान पर, देश में नवे स्थान पर, प्रदेश के 6 हवाई अड्डों को पीछे छोड़ा, घरेलू उड़ान में प्रयागराज गोरखपुर आगरा कानपुर बरेली और हिंडन एयरपोर्ट को पीछे छोड़ा, जनवरी में 170 विमान का हुआ आवागमन,तो फरवरी में इसकी संख्या पहुंची 665, एयरपोर्ट आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में 90 हजार से अधिक यात्री पहुंचे अयोध्या एयरपोर्ट, फरवरी में 665 विमान का हुआ आवागमन,मार्च में भी कायम रही यही संख्या, प्रतिदिन लगभग 4000 यात्री पहुंच रहे अयोध्या एयरपोर्ट, महीने में लगभग डेढ़ लाख यात्री पहुंच रहे अयोध्या, 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या एयरपोर्ट का किया था उद्घाटन, 3 महीने में प्रदेश में टॉप पर पहुंचा महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट।
Arun Singh

30/03/2024

ब्रेकिंग

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के उद्घाटन के आज 3 महीने पूरे,

अयोध्या।
मात्र 3 महीने में घरेलू उड़ान में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश में पहुंचा प्रथम स्थान पर, देश में नवे स्थान पर, प्रदेश के 6 हवाई अड्डों को पीछे छोड़ा, घरेलू उड़ान में प्रयागराज गोरखपुर आगरा कानपुर बरेली और हिंडन एयरपोर्ट को पीछे छोड़ा, जनवरी में 170 विमान का हुआ आवागमन,तो फरवरी में इसकी संख्या पहुंची 665, एयरपोर्ट आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में 90 हजार से अधिक यात्री पहुंचे अयोध्या एयरपोर्ट, फरवरी में 665 विमान का हुआ आवागमन,मार्च में भी कायम रही यही संख्या, प्रतिदिन लगभग 4000 यात्री पहुंच रहे अयोध्या एयरपोर्ट, महीने में लगभग डेढ़ लाख यात्री पहुंच रहे अयोध्या, 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या एयरपोर्ट का किया था उद्घाटन, 3 महीने में प्रदेश में टॉप पर पहुंचा महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट।

28/03/2024

ब्रेकिंग

लखनऊ।
सपा विधायक मनोज पांडे जल्द बीजेपी कर सकते ज्वाईन
सपा विधायक मनोज पांडे ने दिल्ली में जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेताओं से की मुलाकात
सपा विधायक मनोज पांडे को बीजेपी रायबरेली से बना सकती प्रत्याशी
Arun Singh

Address

Gopalapur, Bikapur
Ayodhya
224203

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Avadhpuri News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share