अयोध्यापुरी

अयोध्यापुरी प्रथमपुरी अयोध्या है
अयोध्या मथुरा माया काशी कांची अवन्तिकापुरी,द्वारवती ज्ञेया: सप्तैता मोक्षदायिका।

युगल सरकार     #अयोध्या             #अयोध्यापुरी
18/09/2025

युगल सरकार
#अयोध्या #अयोध्यापुरी

।।जय मॉं कामाख्या।। #माँ  #कामाख्या  #जयमातादी  #जयमॉं  #जयमॉंकामाख्या  #अयोध्यापुरी
17/09/2025

।।जय मॉं कामाख्या।।

#माँ #कामाख्या #जयमातादी #जयमॉं #जयमॉंकामाख्या #अयोध्यापुरी

गया तीर्थ की कथा〰️〰️🌸🌸〰️〰️          ब्रह्माजी जब सृष्टि की रचना कर रहे थे उस दौरान उनसे असुर कुल में गया नामक असुर की रच...
17/09/2025

गया तीर्थ की कथा
〰️〰️🌸🌸〰️〰️
ब्रह्माजी जब सृष्टि की रचना कर रहे थे उस दौरान उनसे असुर कुल में गया नामक असुर की रचना हो गई. गया असुरों के संतान रूप में पैदा नहीं हुआ था इसलिए उसमें आसुरी प्रवृति नहीं थी. वह देवताओं का सम्मान और आराधना करता था।

उसके मन में एक खटका था. वह सोचा करता था कि भले ही वह संत प्रवृति का है लेकिन असुर कुल में पैदा होने के कारण उसे कभी सम्मान नहीं मिलेगा. इसलिए क्यों न अच्छे कर्म से इतना पुण्य अर्जित किया जाए ताकि उसे स्वर्ग मिले।

गयासुर ने कठोर तप से भगवान श्री विष्णुजी को प्रसन्न किया. भगवान ने वरदान मांगने को कहा तो गयासुर ने मांगा- आप मेरे शरीर में वास करें. जो मुझे देखे उसके सारे पाप नष्ट हो जाएं. वह जीव पुण्यात्मा हो जाए और उसे स्वर्ग में स्थान मिले।

भगवान से वरदान पाकर गयासुर घूम-घूमकर लोगों के पाप दूर करने लगा. जो भी उसे देख लेता उसके पाप नष्ट हो जाते और स्वर्ग का अधिकारी हो जाता।

इससे यमराज की व्यवस्था गड़बड़ा गई. कोई घोर पापी भी कभी गयासुर के दर्शन कर लेता तो उसके पाप नष्ट हो जाते. यमराज उसे नर्क भेजने की तैयारी करते तो वह गयासुर के दर्शन के प्रभाव से स्वर्ग मांगने लगता. यमराज को हिसाब रखने में संकट हो गया था।

यमराज ने ब्रह्माजी से कहा कि अगर गयासुर को न रोका गया तो आपका वह विधान समाप्त हो जाएगा जिसमें आपने सभी को उसके कर्म के अनुसार फल भोगने की व्यवस्था दी है. पापी भी गयासुर के प्रभाव से स्वर्ग भोंगेगे।

ब्रह्माजी​ ने उपाय निकाला. उन्होंने गयासुर से कहा कि तुम्हारा शरीर सबसे ज्यादा पवित्र है इसलिए तुम्हारी पीठ पर बैठकर मैं सभी देवताओं के साथ यज्ञ करुंगा।

उसकी पीठ पर यज्ञ होगा यह सुनकर गया​ सहर्ष तैयार हो गया. ब्रह्माजी सभी देवताओं के साथ पत्थर से गया को दबाकर बैठ गए. इतने भार के बावजूद भी वह अचल नहीं हुआ. वह घूमने-फिरने में फिर भी समर्थ था।

देवताओं को चिंता हुई. उन्होंने आपस में सलाह की कि इसे श्री विष्णु ने वरदान दिया है इसलिए अगर स्वयं श्री हरि भी देवताओं के साथ बैठ जाएं तो गयासुर अचल हो जाएगा. श्री हरि भी उसके शरीर पर आ बैठे।

श्री विष्णु जी को भी सभी देवताओं के साथ अपने शरीर पर बैठा देखकर गयासुर ने कहा- आप सब और मेरे आराध्य श्री हरि की मर्यादा के लिए अब मैं अचल हो रहा हूं. घूम-घूमकर लोगों के पाप हरने का कार्य बंद कर दूंगा।

लेकिन मुझे चूंकि श्री हरि का आशीर्वाद है इसलिए वह व्यर्थ नहीं जा सकता इसलिए श्री हरि आप मुझे पत्थर की शिला बना दें और यहीं स्थापित कर दें।

श्री हरि उसकी इस भावना से बड़े खुश हुए. उन्होंने कहा- गया अगर तुम्हारी कोई और इच्छा हो तो मुझसे वरदान के रूप में मांग लो।

गया ने कहा- " हे नारायण मेरी इच्छा है कि आप सभी देवताओं के साथ अप्रत्यक्ष रूप से इसी शिला पर विराजमान रहें और यह स्थान मृत्यु के बाद किए जाने वाले धार्मिक अनुष्ठानों के लिए तीर्थस्थल बन जाए."

श्री विष्णु ने कहा- गया तुम धन्य हो. तुमने लोगों के जीवित अवस्था में भी कल्याण का वरदान मांगा और मृत्यु के बाद भी मृत आत्माओं के कल्याण के लिए वरदान मांग रहे हो. तुम्हारी इस कल्याणकारी भावना से हम सब बंध गए हैं।

भगवान ने आशीर्वाद दिया कि जहां गया स्थापित हुआ वहां पितरों के श्राद्ध-तर्पण आदि करने से मृत आत्माओं को पीड़ा से मुक्ति मिलेगी. क्षेत्र का नाम गयासुर के अर्धभाग गया नाम से तीर्थ रूप में विख्यात होगा. मैं स्वयं यहां विराजमान रहूंगा।

इस तीर्थ से समस्त मानव जाति का कल्याण होगा।साथ ही वहा भगवान "श्री विष्णुजी​* ने अपने पेर का निशान स्थापित किया जो आज भी वहा के मंदिर मे दर्शनीय हे |
गया विधि के अनुसार श्राद्ध फल्गू नदी के तट पर विष्णु पद मंदिर में व अक्षयवट के नीचे किया जाता है।

वह स्थान बिहार के गया में हुआ जहां श्राद्ध आदि करने से पितरों का कल्याण होता हैl

पिंडदान की शुरुआत कब और किसने की, यह बताना उतना ही कठिन है जितना कि भारतीय धर्म-संस्कृति के उद्भव की कोई तिथि निश्चित करना। परंतु स्थानीय पंडों का कहना है कि सर्व प्रथम सतयुग में ब्रह्माजी ने पिंडदान किया था। महाभारत के 'वन पर्व' में भीष्म पितामह और पांडवों की गया-यात्रा का उल्लेख मिलता है। श्रीराम ने महाराजा दशरथ का पिण्ड दान यहीं (गया) में किया था। गया के पंडों के पास साक्ष्यों से स्पष्ट है कि मौर्य और गुप्त राजाओं से लेकर कुमारिल भट्ट, चाणक्य, रामकृष्ण परमहंस व चैतन्य महाप्रभु जैसे महापुरुषों का भी गया में पिंडदान करने का प्रमाण मिलता है। गया में फल्गू नदी प्रायः सूखी रहती है। इस संदर्भ में एक कथा प्रचलित है।

भगवान श्री राम अपनी पत्नी सीताजी के साथ पिता दशरथ का श्राद्ध करने गयाधाम पहुंचे। श्राद्ध कर्म के लिए आवश्यक सामग्री लाने वे चले गये। तब तक राजा दशरथ की आत्मा ने पिंड की मांग कर दी। फल्गू नदी तट पर अकेली बैठी सीताजी अत्यंत असमंजस में पड़ गई। माता सीताजी​ ने फल्गु नदी, गाय, वटवृक्ष और केतकी के फूल को साक्षी मानकर पिंडदान कर दिया।जब भगवान श्री राम आए तो उन्हें पूरी कहानी सुनाई, परंतु भगवान को विश्वास नहीं हुआ।

तब जिन्हें साक्षी मानकर पिंडदान किया था, उन सबको सामने लाया गया। पंडा, फल्गु नदी, गाय और केतकी फूल ने झूठ बोल दिया परंतु अक्षयवट ने सत्यवादिता का परिचय देते हुए माता की लाज रख ली....।
इससे क्रोधित होकर सीताजी ने फल्गू नदी को श्राप दे दिया कि तुम सदा सूखी रहोगी जबकि गाय को मैला खाने का श्राप दिया केतकी के फूल को पितृ पूजन मे निषेध का। वटवृक्ष पर प्रसन्न होकर सीताजी ने उसे सदा दूसरों को छाया प्रदान करने व लंबी आयु का वरदान दिया। तब से ही फल्गू नदी हमेशा सूखी रहती हैं, जबकि वटवृक्ष अभी भी तीर्थयात्रियों को छाया प्रदान करता है। आज भी फल्गू तट पर स्थित सीता कुंड में बालू का पिंड दान करने की क्रिया (परंपरा) संपन्न होती है।

#गया #गयाजी #पितृ #पितृपक्ष #गयातीर्थ #अयोध्यापुरी

आज दिनांक 16-09-2025, दिन मंगलवार के अयोध्या हनुमानगढ़ी में विराजमान हनुमानजी महाराज  के अद्भुत एवं अलौकिक दर्शन…...   #...
16/09/2025

आज दिनांक 16-09-2025, दिन मंगलवार के अयोध्या हनुमानगढ़ी में विराजमान हनुमानजी महाराज के अद्भुत एवं अलौकिक दर्शन…...

#अयोध्या #जयश्रीराम #राम #अयोध्यापुरी

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की कुलदेवी मां बड़ी देवकाली मंदिर अयोध्या,  दिनांक- 14-09-25 रविवार के अद्भुत व अलौकिक ...
14/09/2025

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की कुलदेवी मां बड़ी देवकाली मंदिर अयोध्या, दिनांक- 14-09-25 रविवार के अद्भुत व अलौकिक छवि माँ देवकाली जी के दर्शन...

#बड़ीदेवकाली
#अयोध्या #अयोध्यापुरी

आज दिनांक 13-09-2025, दिन शनिवार के अयोध्या हनुमानगढ़ी में विराजमान हनुमानजी महाराज  के अद्भुत एवं अलौकिक दर्शन…...   #अ...
13/09/2025

आज दिनांक 13-09-2025, दिन शनिवार के अयोध्या हनुमानगढ़ी में विराजमान हनुमानजी महाराज के अद्भुत एवं अलौकिक दर्शन…...

#अयोध्या #जयश्रीराम #राम #अयोध्यापुरी

आज, दिनांक 11-09-2025 दिन गुरुवार को बालक रुप विराजमान श्रीरामलला सरकार जी के अद्भुत एवं अलौकिक दर्शन।। 🙏💐🙏 #अयोध्या  #ज...
12/09/2025

आज, दिनांक 11-09-2025 दिन गुरुवार को बालक रुप विराजमान श्रीरामलला सरकार जी के अद्भुत एवं अलौकिक दर्शन।। 🙏💐🙏

#अयोध्या #जयश्रीराम #राममंदिर #रामलला #राम #अयोध्यापुरी

आज दिनांक 12-09-2025 दिन शुक्रवार, के श्री राजराजेश्वरी माँ छोटी देवकाली जी, अयोध्या के अद्भुत व अलौकिक दर्शन......     ...
12/09/2025

आज दिनांक 12-09-2025 दिन शुक्रवार, के श्री राजराजेश्वरी माँ छोटी देवकाली जी, अयोध्या के अद्भुत व अलौकिक दर्शन......


#अयोध्या #जयश्रीराम #राममंदिर #रामलला #राम #अयोध्यापुरी

श्रीराम दरबार के दिव्य एवं अलौकिक दर्शन दिनांक 11/09/2025जय श्री राम 🚩🚩🙏🏻🙏🏻  #अयोध्या    #राममंदिर      #अयोध्यापुरी    ...
11/09/2025

श्रीराम दरबार के दिव्य एवं अलौकिक दर्शन दिनांक 11/09/2025
जय श्री राम 🚩🚩🙏🏻🙏🏻
#अयोध्या #राममंदिर #अयोध्यापुरी

Address

Ayodhya
224001

Telephone

+919580444404

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अयोध्यापुरी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share