A4 AVADH

A4 AVADH मेरा नाम मोहित मौर्य MA (m.c.j) मैं A4 AVADH का सम्पादक हुं न्यूज़ बनाकर लोगों तक पहुंचाता हूं धन्यवाद ❤️

07/09/2025

सुनिए मोहम्मद रफी की आवाज में यह गाना |

06/09/2025

#अयोध्या के #फतेहगंज के मां #दुर्गा के #पंडालों पर बनाया जा रहा है आदि #योगी की #थीम , अयोध्या का सबसे अलग पंडाल कुछ इस बार #दिखेगा और #नवरात्र में अयोध्या के पंडालों पर दिखेगा #चार #चांद |

A4 AVADH Ayodhyawale Ayodhya HUB Navratri

06/09/2025

अयोध्या के फतेहगंज राम जानकी के मंदिर के पास मां दुर्गा के पंडालों पर बनाया जा रहा है आदि योगी के थीम |

05/09/2025

जशन ए ईद मिलाउद्दीननबी के त्योहारों को लेकर निकाला गया हजारों की संख्या में जुलूस और जगह-जगह पर बांटा गया लंगर, सुबह सबसे पहले रौनाही में निकाला गया फिर उसके बाद शाम के 2:30 बजे शाहिदा का पुरवा और दलमिल खान का पूरवा और कई गांव से निकाला गया जुलूस लास्ट जुलूस कोला तक समाप्त हुआ, संत पूर्वक से समाप्त हुआ जुलूस |
स्टार आइसक्रीम पार्लर अख्तर रजा अंडा वाले और प्रधानी के प्रबल दावेदार (असगर अली मोहम्मद अहमद) और कई साथी मिलकर बांटे लंगर सोहावल चौराहा के रजिस्ट्री ऑफिस के बगल |
सोहावल अयोध्या

ब्रेकिंग न्यूज़ सोहावल के थाना रौनाही गांव धन्नीपुर 55 साल की उम्र में रामसूरत यादव जो की दिमागी हालत से थोड़ा कमजोर थे ...
04/09/2025

ब्रेकिंग न्यूज़
सोहावल के थाना रौनाही गांव धन्नीपुर 55 साल की उम्र में रामसूरत यादव जो की दिमागी हालत से थोड़ा कमजोर थे गुम होने के बाद और 40 घंटे बाद जैसे (A4 AVADH) न्यूज़ पर चलते ही 7 घंटे बाद तुरंत जानकारी मिली की बिजली भवानी के पास है और उनके घर वालों को पता चला तो तुरंत जाकर उनको लाया गया, जब बुजुर्ग दादा से पूछा जाता है कहां थे, तो कुछ बोले नहीं, थाना रौनाही मैं भी बताया गया था गुम होने की खबर, और यह सबसे बड़ी कामयाबी है आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद की अपने घर सही सलामत घर पहुंच गए |

04/09/2025

सुबह 10:00 बजे अपने घर से निकले 55 उम्र के बुजुर्ग दादा अभी तक वह घर नहीं पहुंचे, पूरा परिवार परेशान और ढूंढने में पूरी कोशिश कर रहे हैं लोग अगर आप सबको कहीं मिलता है तो इस नंबर पर संपर्क करें,788 068 7518 जनपद अयोध्या सोहावल थाना रौनाही गांव धन्नीपुर |
#गुमशुदा #तलाश #अयोध्या

04/09/2025
04/09/2025

अयोध्या सरयू नदी का रूद्र रूप |
#सरयू #नदी

04/09/2025

ना #बाढ का #डर और ना ही #घड़ियाल और #मगरमच्छ का डर शाम को 7:00 लगा रहे हैं मछुआरे जाल और ना ही इनके आगे और ना ही पीछे सरयू का जलधारा काफी #तेज और, #सरयू नदी का #जलस्तर फिर से ले रही है अपनी विशाल रूप जहां तक #प्रयागराज #मुंबई #पंजाब और #दिल्ली की #नदिया की बात करते हैं तो हर जगह विशाल रूप दिख रहा है अब सरयू नदी में फर्क दिखाई दे रहा है |

03/09/2025

अयोध्या-लखनऊ रेल मार्ग पर इब्राहिमपुर कन्दई मजरे शाहपुर निवासी मृ*तक रोहित का श*व मिला था। रोहित अपनी मां का इकलौता पुत्र था, पिता पहले ही गुजर चुके थे। घर में दो बेटियों की शादी की जिम्मेदारी शेष है। ऐसे समय में अजय रावत का यह कदम पीड़ित परिवार के लिए संबल बना। स्थानीय लोगों का कहना है जिला पंचायत अजय रावत पीड़ित को दिया कुछ मदद, मदद के लिए उपस्थित रहे बबलू सिंह विकास वर्मा दीपू तिवारी गुड्डू वर्मा संदीप वर्मा |

02/09/2025

जनपद #अयोध्या के #सोहावल गांव #रसूलपुर #रेलवे फटाक से 500 मी आगे अयोध्या साइट पर #ट्रेन से गई जान बताया जा रहा है की लड़की 25 साल की है अभी नहीं पता चल पाया कि वह #लडकी कहां का है 3:30 बजे की #घटना बताया गया, और 979/79 रेलवे पटरी के #लोकेशन हुई घटना, और उसके जेब में मिला #मोबाइल #थाना रौनाही #पुलिस कर रही है #जांच |

02/09/2025

जनपद अयोध्या के सोहावल गांव रसूलपुर रेलवे फटाक से 500मी आगे अयोध्या साइट पर ट्रेन से गई जा*न बताया जा रहा है की लड़की 25 साल की है अभी नहीं पता चल पाया कि वह लड़की कहां का है 3:30 बजे की घट*ना बताया गया, और 979/79 रेलवे पटरी के लोकेशन हुई घट*ना, और उसके जेब में मिला मोबाइल थाना रौनाही पुलिस कर रही है जांच |

Address

Uttar Pradesh Ayodhya
Ayodhya
224182

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when A4 AVADH posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to A4 AVADH:

Share