अभ्युदय

अभ्युदय !! रामो विग्रहवान धर्म: !!
!!नमस्ते हिन्दू भूमे परम वन्दे मातृभूमे नमो नमः !!
(237)

सनातन धर्म, हिन्दू संस्कृति,परम्पराएँ,इतिहास, प्राचीन जीवन दर्शन, संस्कृत भाषा, संस्कृति, लोक जीवन, लोक उत्सव, मिट्टी के रंग, विरासत : प्राचीन मंदिर,गढ़,किल्ले इत्यादि विषयों के साथ आधुनिक, राजनीतिक, समसामयिक विषय ! कुटुंब, समाज, देश की उत्तरोत्तर प्रगति के, अभ्युदय हेतु प्रयासरत् ! यू ट्यूब चैनल को भी जरूर सब्सक्राइब करें ! ��

YOU TUBE :
https://youtube.com/channel/UCEfpNXB7-JxT8VV9WaeNRHA

दक्षिणे लक्ष्मणो यस्य वामे च जनकात्मजा।पुरतो मारुतिर्यस्य तं वन्दे रघुनन्दनम्‌॥जिसके दाहिने लक्ष्मण हैं, बाएँ जनकनंदिनी ...
05/06/2025

दक्षिणे लक्ष्मणो यस्य वामे च जनकात्मजा।
पुरतो मारुतिर्यस्य तं वन्दे रघुनन्दनम्‌॥

जिसके दाहिने लक्ष्मण हैं, बाएँ जनकनंदिनी सीता हैं, और जिसके सम्मुख पवनपुत्र हनुमान हैं, मैं उन रघुकुलनंदन श्रीराम को नमस्कार करता हूँ।

श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल पर नवनिर्मित श्री राम दरबार में विराजमान श्री विग्रहों की दिव्य सुंदर छवि !❤️🌼🙏

!

आ ही गए रघुनंदन, सजवादो द्वार-द्वार,स्वर्ण कलश रखवादो, बंधवादों बंधन वार…❤️🌼
03/06/2025

आ ही गए रघुनंदन, सजवादो द्वार-द्वार,
स्वर्ण कलश रखवादो, बंधवादों बंधन वार…❤️🌼

चरितं रघुनाथस्य शतकोटिप्रविस्तरम् । एकैकमक्षरं पुंसां महापातकनाशनम्  !!🌼💝
01/06/2025

चरितं रघुनाथस्य शतकोटिप्रविस्तरम् ।
एकैकमक्षरं पुंसां महापातकनाशनम् !!🌼💝

उन्होंने मुघलो के तोड़े हुए मंदिरों, देवस्थानों का जीर्णोद्धार करवाया ! सभी पवित्र तीर्थों पर यात्रियों की सुविधाओं हेतु ...
31/05/2025

उन्होंने मुघलो के तोड़े हुए मंदिरों, देवस्थानों का जीर्णोद्धार करवाया ! सभी पवित्र तीर्थों पर यात्रियों की सुविधाओं हेतु उनके बनवाये घाट,अन्न छत्र,सड़कें, कुएँ,बावड़ी आदि जैसे निर्माण आज भी देखे जा सकते है...महिष्मति जैसे राज्य में उनका शासन लोक कल्याण और प्रजा वत्सलता का पर्याय रहा !

उनका सारा जीवन वैराग्य, कर्त्तव्य-पालन और परमार्थ की साधना का बन गया। भगवान शकंर की वह बड़ी भक्त थी। बिना उनके पूजन के मुंह में पानी की बूंद नही जाने देती थी..!!

सारा राज्य उन्होने शिव चरणों में अर्पित कर रखा था और उनकी सेविका बनकर शासन चलाती थी।
"संपति सब रघुपति के आहि"—सारी संपत्ति भगवान की है, इसका राजा भरत के बाद प्रत्यक्ष और एकमात्र उदाहरण शायद वही थीं। राजाज्ञाओं पर हस्ताक्षर करते समय अपना नाम नही लिखती थी। नीचे केवल "श्रीशंकर" लिख देती थी..

उनके रूपयो पर शिवलिंग और बिल्व पत्र का चित्र अंकित है ओर पैसो पर नंदी का। तब से लेकर भारतीय स्वराज्य की प्राप्ति तक इंदौर के सिंहासन पर जितने राजा आये सबकी राजाज्ञाएं जब तक श्रीशंकर की आज्ञा के बिना जारी नही होती, तब तक वह राजाज्ञा नही मानी जाती थी ओर उस पर अमल नही होता था..

यह लोकमाता पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होळकर के पुण्य सद्कर्मों, धर्म के प्रति उनकी निष्ठा का ही प्रतिफल है कि तीन शताब्दियों के बाद भी समाज उनका आदर्श साथ लेकर चलता है, सनातनी अपनी बच्चियों को उनकी तरह बनने की प्रेरणा देते है...जीवन की इससे अधिक उपलब्धि क्या ही होगी ??

राजमाता, धर्मरक्षिका पुण्यश्लोक देवी अहिल्याबाई होलकर को आज उनके अवतरण दिवस पर सादर नमन वंदन पहुँचे... ये देश आपका ही है माँ.. आपके आशीर्वाद की छाँव हम सभी पर बनी रहें !! 🌼🙏🚩

पदम् भूषण भी स्वयं गौरवान्वित हो गया होगा ऐसे श्री राम भक्त के हाथो में पहुँचकर !! श्री राम जन्मभूमि आंदोलन को अपनी ओजपू...
27/05/2025

पदम् भूषण भी स्वयं गौरवान्वित हो गया होगा ऐसे श्री राम भक्त के हाथो में पहुँचकर !! श्री राम जन्मभूमि आंदोलन को अपनी ओजपूर्ण वाणी से जन जन के मन तक पहुँचाने वाली प्रखर वक्ता और वात्सल्य ग्राम के माध्यम से अनाथ बच्चों के जीवन को नई दिशा देने वाली साध्वी ऋतंभरा, दीदी माँ को पदम् भूषण से सम्मानीत किया गया ! जय श्री राम !💝🙏

लोकलज्जा और बदनामी से आहत चारा चोर लालू जी ने तेजू भैया को घर और पाल्टी से निकाला !!🤨👻
25/05/2025

लोकलज्जा और बदनामी से आहत चारा चोर लालू जी ने तेजू भैया को घर और पाल्टी से निकाला !!🤨👻

यक्षस्वरूपाय जटाधराय,पिनाकहस्ताय सनातनाय ।दिव्याय देवाय दिगम्बराय,तस्मै य काराय नमः शिवाय ॥🌼❤️🙏
24/05/2025

यक्षस्वरूपाय जटाधराय,
पिनाकहस्ताय सनातनाय ।
दिव्याय देवाय दिगम्बराय,
तस्मै य काराय नमः शिवाय ॥🌼❤️🙏

सुबह सवेरे की राधे-राधे पहुँचे सभी को !जय श्री कृष्णा !!💝🙏
23/05/2025

सुबह सवेरे की राधे-राधे पहुँचे सभी को !

जय श्री कृष्णा !!💝🙏

लश्कर-ए-तैयबा का सह-संस्थापक और ग्लोबल टेररिस्ट हाफिज सईद के करीबी सहयोगी "मौलाना अमीर हमजा" को "अज्ञात" लोगों ने गोली म...
20/05/2025

लश्कर-ए-तैयबा का सह-संस्थापक और ग्लोबल टेररिस्ट हाफिज सईद के करीबी सहयोगी "मौलाना अमीर हमजा" को "अज्ञात" लोगों ने गोली मार दी !

कहाँ तो होला की मर्ज़ी के बिना पत्ता भी नहीं हिलता और यहाँ अज्ञात घर में घुश कर ठेल दे रहे है !😂

लब यू अज्ञात ब्रो !🥳💝

कहीं पढ़ा था कि एक विदेशी जब भारत आया तो जिसके यहां वो मेहमान बना था, वहां कुछ महापुरुषों और क्रांतिकारियों की फोटो लगी ...
16/05/2025

कहीं पढ़ा था कि एक विदेशी जब भारत आया तो जिसके यहां वो मेहमान बना था, वहां कुछ महापुरुषों और क्रांतिकारियों की फोटो लगी थी। उसमें फोटो की ओर संकेत करते हुए पूछा कि ये किनकी तस्वीर है?

उत्तर मिला, ये सब हमारे यहां के देशभक्त हैं।

विदेशी ने हतप्रभ होकर पूछा, ये अगर देशभक्त हैं तो क्या आपके देश के बाकी लोग देशभक्त नहीं हैं?

भारतीय मेहमान ने उसके इस प्रश्न पर लज्जित होकर अपनी गर्दन नीचे कर ली।

पूज्य गुरुजी गोलवलकर इसी राष्ट्रीय चरित्र की बात करते थे, जो स्वाभाविक रूप से सबमें होनी चाहिए। आज जबकि हमारी शिक्षा व्यवस्था में राष्ट्रीय चरित्र के चैप्टर का अभाव है, ऐसे में ये स्वाभाविक राष्ट्रीय चेतना और राष्ट्रीय चरित्र प्रशंसनीय है ! ❤️

Abhijeet Singh

Address

AYODHYA
Ayodhya

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अभ्युदय posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share