अभ्युदय

अभ्युदय !! रामो विग्रहवान धर्म: !!
!!नमस्ते हिन्दू भूमे परम वन्दे मातृभूमे नमो नमः !!
(237)

सनातन धर्म, हिन्दू संस्कृति,परम्पराएँ,इतिहास, प्राचीन जीवन दर्शन, संस्कृत भाषा, संस्कृति, लोक जीवन, लोक उत्सव, मिट्टी के रंग, विरासत : प्राचीन मंदिर,गढ़,किल्ले इत्यादि विषयों के साथ आधुनिक, राजनीतिक, समसामयिक विषय ! कुटुंब, समाज, देश की उत्तरोत्तर प्रगति के, अभ्युदय हेतु प्रयासरत् ! यू ट्यूब चैनल को भी जरूर सब्सक्राइब करें ! ��

YOU TUBE :
https://youtube.com/channel/UCEfpNXB7-JxT8VV9WaeNRHA

परं वैभवं नेतुमेतत् स्वराष्ट्रम्समर्था भवत्वाशिषा ते भृशम् !!🙏🚩
11/09/2025

परं वैभवं नेतुमेतत् स्वराष्ट्रम्
समर्था भवत्वाशिषा ते भृशम् !!🙏🚩

आज 11 सितंबर को सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी का 75वां जन्मदिन है। 22 जनवरी 2024 को श्रीरामजन्मभूमि में श्रीरामलला की प्र...
11/09/2025

आज 11 सितंबर को सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी का 75वां जन्मदिन है। 22 जनवरी 2024 को श्रीरामजन्मभूमि में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूजा में पीएम मोदी की उपस्थिति से अधिक प्रसन्नता मुझे सरसंघचालक जी की उपस्थिति से हुई थी।

पीएम मोदी जहां भारतीय गणराज्य के प्रतिनिधि थे, वहीं श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन के सम्पूर्ण संघर्ष के प्रतिनिधि और प्रतीक सरसंघचालक जी ही थे। यह तो पता था कि उनकी उपस्थिति रहेगी, परन्तु संकल्प के समय यह दोनों नक्षत्र साथ बैठेंगे, ऐसी कल्पना नहीं की थी। वह दृश्य आंखों को सुकून देने वाला और ऐतिहासिक था।

2009 में सरसंघचालक के रूप में अपने शपथग्रहण के समय सरसंघचालक जी ने कहा था, "श्रेष्ठ पुरुषों की तपस्या के परिणामस्वरूप सरसंघचालक का पद विक्रमादित्य का सिंहासन बन गया है।"

आज उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं को स्वयंसेवक बताते हुए उनके नेतृत्व में काम करना अपना सौभाग्य बताया है। इसे विक्रमादित्य का सिंहासन न कहें तो क्या कहें।

परन्तु फिर भी उनमें अहंकार का कोई स्थान दिखाई नहीं देता। उनके प्रत्येक भाषण में अत्यंत विनम्रता और सौजन्यता होती है। मैं का वहां स्थान नहीं। उनके कुछ बयानों पर विवाद हुआ, कुछ फर्जी निकले और कुछ को पूरा सुना जाए तो उसमें गलती भले हो गलत नीयत नहीं होती है। वह उनका परीक्षण हो इसकी संभावना अधिक है। यद्यपि उनके अन्य सभी भाषण शपथग्रहण के भाषण की व्याख्या मात्र हैं, उनमें राई बराबर भी अंतर दिखाई नहीं देता।

जिसमें सरसंघचालक मोहन भागवत जी ने अपने कार्य को मात्र एक वाक्य में ही आरंभ में बताया था। "यहाँ मुझे क्या करना है? हमारे पास शाश्वत सत्य अधिष्ठान है, जिसके आधार पर संघकार्य चलता है। वह क्या है? वह यह कि हिन्दुस्तान हिन्दूराष्ट्र है।" उनका उद्देश्य स्पष्ट है।

गौरतलब है कि 6 दिन बाद 17 सितंबर को पीएम मोदी का भी 75वां जन्मदिन है। नरेन्द्र मोदी जी की अमित शाह जी के साथ जोड़ी फेमस है, पर मोहन भागवत जी के साथ इनकी जोड़ी की चर्चा कम ही होती है, क्योंकि ये दोनों प्रायः एक दूसरे के साथ सार्वजनिक रूप से कम दिखाई देते हैं। पर यह जोड़ी और भी ज्यादा घनिष्ठ होगी। इनके जन्म में केवल 6 दिन का अंतर है। इतना पास जन्म होना और दोनों का राष्ट्र के अत्यंत शक्तिशाली पदों पर पहुंचना आश्चर्यजनक है। सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।

मुदित अग्रवाल

हे परम् आदरणीय पूर्वजों........सात सौ वर्षों से अधिक इस्लामिक और दो सौ साल के ईसाई आक्रांताओं से संघर्ष के बाद भी आज हम ...
08/09/2025

हे परम् आदरणीय पूर्वजों........

सात सौ वर्षों से अधिक इस्लामिक और दो सौ साल के ईसाई आक्रांताओं से संघर्ष के बाद भी आज हम सनातनी अपने हर त्यौहार मना पाते हैं...अपने देवी देवताओं की पूजा कर पाते हैं, परम्पराएँ निभा पाते है और अपने देश मे गर्व से रह पाते हैं, ये सब इसीलिए सम्भव हो पाया क्योंकि आपने तलवार के डर अथवा पैसों के मोह में अपना धर्म नहीं बदला ।

शीश कटे पर झूके नहीं , बेटों ने घास की रोटियाँ खाई पर निज गौरव और अभिमान कम न होने दिया...मलेक्ष आक्रांताओं की दासिता स्वीकार न कर बेटियों ने अपनी सभ्यता और संस्कृति की रक्षार्थ आत्म सम्मान के लिए मुँह में तुलसी पत्ती और गंगाजल रखकर जय हर का घोष करते हुए अग्नि का वरण कर लिया..जो योद्धा बन लड़े तो ऐसे की जीते जी स्वयं का श्राद्ध और तर्पण किया, हर हर महादेव...जय भवानी का जयघोष करके अंतिम सांस तक लड़ते रहे विदेशी आक्रांताओं से, बर्बर कौमो से हिंदुत्व के लिए, इस महान सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए..

हे सनातन धर्म, हिन्दुस्तान, संस्कृति और सभ्यता की रक्षा के लिए सर्वस्व समर्पित करने वाले सभी आदरणीय ज्ञात अज्ञात पूर्वजों..हम आपके गौरवान्वित वंशज आपको शत शत नमन, करते है..देह के अंतिम क्षण और अंतिम श्वास तक सदैव आपके ऋणी रहेंगे, ये #पितृपक्ष आपके अदम्य शौर्य और निःस्वार्थ भक्ति और त्याग को समर्पित...

शास्त्रों में स्पष्ट शब्दों में पितरों के पूजन, श्राद्ध, तर्पण का विधान है...यथा सम्भव उनकी स्मृति में अपने सामर्थ्य के अनुसार तीर्थ क्षेत्रों में तर्पण, ब्रम्हभोज, दान पुण्य हर हिन्दू को करना चाहिए....हमें गर्व होना चाहिये की हम विश्व की एकमात्र ऐसी महान संस्कृति का हिस्सा है जहाँ हर वर्ष पितृपक्ष के रूप में पूर्वजों का पूजन और स्मरण किया जाता है !

©अभ्युदय

#पितृपक्ष

गणेशोत्सव के इन 8-10 दिनों में एक आदत सी हो जाती है सभी को बप्पा के साथ आनंद में रहने की, दौड़ते भागते जीवन में सुकून, सम...
06/09/2025

गणेशोत्सव के इन 8-10 दिनों में एक आदत सी हो जाती है सभी को बप्पा के साथ आनंद में रहने की, दौड़ते भागते जीवन में सुकून, समाधान, सकारात्मक ऊर्जा, रचनात्मकता, शांति, समाधान लेकर आते है गणपति बाप्पा..शायद इसीलिए उनके आगमन की ख़ुशी से कई ज्यादा बढ़कर दुःख अनन्त चतुर्दशी को उन्हें विदा करने का होता है...वर्ष भर का सारा सुखः दुःख भी बाप्पा के चरणों में ही अपर्ण होता है...जिनपर कुछ नहीं..जो बहुत अधिक संपन्न नहीं वो भी साल भर थोड़े थोड़े करके पैसे जोड़ते है गणेशोत्सव के लिए...ताकि 10 दिन अपने गणपति बाप्पा की अच्छे से सेवा कर सके...

विसर्जन के दिन सबसे ज्यादा कठिन तो छोटे बच्चों को समझाना होता है कि गनु बाप्पा जा रहे है...उन्हें जाना होगा..अगले वर्ष फिर से आएँगे...

कंठ रुध्द है और आँखे भींगी हुई फिर भी हँसकर खुशी से विदा कर रहे है बप्पा आपको.. आपकी दी हुई बुध्दि सद्कर्म में लगी रहे और जीवन आपके चरणों की सेवा में व्यतीत हो...हर सुखः दुःख में आप साथ रहे...अपनी अपनी लड़ाई हम लड़ लेंगे पर कभी जरूरत पड़ी तो आधार दीजिए...जीवन की अड़चनों में हे महाराजा आप साथ दीजिए...

अब आज्ञा दीजिये...

हम सभी से जैसा बन पड़ा आपकी सेवा की..वो मान्य कीजिए ! आदर सत्कार में कोई भूल हुई हो, कोई कमी रह गयी हो तो हम आपके भक्त क्षमाप्रार्थी है...🥺🙏

निरोप घेतो देवा आम्हा आज्ञा असावी
चुकले आमुचे काही त्याची क्षमा असावी
आभाळ भरले होते तु येताना,
आता डोळे भरुन आलेत तुला पाहुन जाताना..

दाटला जरी कंठ तरी
निरोप देतो तुला हर्षाने
माहीत आहे मला देवा..
पुन्हा येणार तु वर्षाने..!

अनंत चतुर्दशी की सभी को शुभ कामनाएँ ! गणपति बाप्पा सभी का मंगल करें !

गणपती बाप्पा मोरया पुढच्या वर्षी लवकर या !!🙏🚩

#गौरीगणपती2025 अभ्युदय !

नमस्तेस्तु महामाये, श्रीपीठे सुरपूजिते |शंखचक्रगदाहस्ते, महालक्ष्मी नमोस्तुते || सर्वज्ञे, सर्ववरदे, सर्वदुष्टभयंकरी |सर...
01/09/2025

नमस्तेस्तु महामाये, श्रीपीठे सुरपूजिते |
शंखचक्रगदाहस्ते, महालक्ष्मी नमोस्तुते ||

सर्वज्ञे, सर्ववरदे, सर्वदुष्टभयंकरी |
सर्वदु:खहरे देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते ||

महाराष्ट्र की समृद्ध सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विरासत के साथ परिवारों में पीढ़ी दर पीढ़ी मनाए जाने वाले मुख्य पर्व गौरी गणपती पूजन, भोग श्रृंगार के दर्शन !!

ज्येष्ठा व कनिष्ठा गौरी सभी को सुख, शांति, समाधान समृद्धि का सर्वाभिष्टसिद्धिरस्तु वर प्रदान करें ! सभी की मनोकामनाएँ पूर्ण करें ! आप सभी पर धनलक्ष्मी, धान्यलक्ष्मी, धैर्यलक्ष्मी, शौर्यलक्ष्मी, विद्यालक्ष्मी, कार्यलक्ष्मी, विजयालक्ष्मी, राजलक्ष्मी... इन सभी अष्टलक्ष्मी की कृपा बनी रहे ! यही आई महालक्ष्मी के श्री चरणों में प्रार्थना !💝🙏🚩

#गौरि_गणपति

गणपती बाप्पा मोरया 🙏💝🚩
31/08/2025

गणपती बाप्पा मोरया 🙏💝🚩

तप्तकांचन गौरांगी राधे वृंदावनेश्वरी ||वृषभानूसूते देवी त्वाम् नमामि कृष्णप्रिये || श्री वृषभानु दुलारी, राधा रानी के जन...
31/08/2025

तप्तकांचन गौरांगी राधे वृंदावनेश्वरी ||
वृषभानूसूते देवी त्वाम् नमामि कृष्णप्रिये ||

श्री वृषभानु दुलारी, राधा रानी के जन्मोत्सव श्री राधाष्टमी की सभी को हार्दिक शुभ और मङ्गल कामनाएँ..!

सुबह सवेरे की राधे राधे पहुँचे...💝🙏🚩

#राधाआष्टमी

Address

AYODHYA
Ayodhya

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अभ्युदय posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share