03/08/2025
भाजपा से वेदप्रकाश गुप्ता तीसरी बार क्यों ?
अयोध्या! भाजपा से नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता दो बार से लगातार विधायक हैं काम के नाम पर सरकार की मंशा के अनुरूप वो सभी काम किये जो जनहित में रहा उससे ज्यादा कोई कर भी नही सकता सबसे बड़ी बात पांचो विधानसभा में सबसे निर्विवाद नेता के रूप में वेदप्रकाश गुप्ता जनता के बीच अपनी पहचान को कायम किये हुए हैं
विधायक वेदप्रकाश गुप्ता एक बड़े व्यापारी व उम्र में काफी वरिष्ठ होते हुए भी जनता के बीच बिना देर किये हुए पंहुचने में कोई कसर नही छोड़ते, सरल स्वाभाव, सहज उपलब्धता उनकी पहचान है!
ऐसे में अयोध्या की सीट पर तमाम नाम तो आ सकते हैं कुछ तो कहीं और के विधायक को अयोध्या में एडजस्ट करने की बात तो कर सकते हैं लेकिन क्या उनका पुराना कलंक वेदप्रकाश गुप्ता की सुदृढ़ छवि के आगे अयोध्या से मौका देगा, एक बड़ा सवाल है जो कोई कह सके या न कह सके लेकिन अंतर्मन में तो आंकलन कर ही सकता है!
वैसे तो वेद प्रकाश गुप्ता नगर विधायक को पैसे की कोई कमी नही है लेकिन उनकी सेवा भक्ति ही उनको इस उम्र में भी कार्य करने की क्षमता प्रदान करती है!
एक वाकया याद आता है मुझे तब विधायक जी समाजवादी पार्टी राजनीति से जुड़े थे अयोध्या में गोली कांड हुआ था और सपा में रहते हुए भी मेरे द्वारा खुद उनको जिला अस्पताल में घायलों को भोजन उपलब्ध कराना व उनके इलाज में सहयोग करते देखा गया तब मेरी कोई राजनैतिक सोच नही थी उम्र भी कम थी लेकिन तब भी मेरे दिमाग़ पर काफी जोर पड़ा था कि आखिर वेद जी सपा में होते हुए भी घायलों के लिए इतना क्यों कर रहे हैं निश्चित ही कहीं न कहीं इनके भाव में सेवा भक्ति है!
और आज उसी दल में हैं जिसमें उनकी झलक उस दौर में देखने को मिली थी!