Pateshwari singh

Pateshwari singh Public interest

अयोध्या :  भाजपा नेता ने बैठक में तानी रिवाल्वर, वरिष्ठ कार्यकर्ता को मारा थप्पड़,  मुकदमा दर्ज
12/06/2025

अयोध्या : भाजपा नेता ने बैठक में तानी रिवाल्वर, वरिष्ठ कार्यकर्ता को मारा थप्पड़, मुकदमा दर्ज

अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठनात्मक अनुशासन और आचरण पर गंभीर सवाल खड़े करती है। एक मंडल स्तरीय बैठक .....

शरीरिक शोषण मामले में बाबा साहब भीमराव अंबेड़कर वि वि के प्रोफेसर पर मुकदमा दर्ज!लखनऊ! पी एच डी स्कॉलर आशीष कुमार की तहरी...
11/06/2025

शरीरिक शोषण मामले में बाबा साहब भीमराव अंबेड़कर वि वि के प्रोफेसर पर मुकदमा दर्ज!

लखनऊ! पी एच डी स्कॉलर आशीष कुमार की तहरीर पर काफी प्रयास के बाद आसियाना थाना में बी एन एस एस की धारा 173 के अंतर्गत बाबा साहब भीमराव अंबेड़कर वि वि के Earth & microbiology department के डीन डॉ राजेश कुमार के खिलाफ मुकदमा 10 जून को पंजीकृत कर लिया गया!

बदचलन लड़कियों के हाथों युवावों की जिंदगी का होता हुआ ह्रस्व ......
11/06/2025

बदचलन लड़कियों के हाथों युवावों की जिंदगी का होता हुआ ह्रस्व ......

अयोध्या! ज्येष्ठ माह के पांचवे मंगल पर मिल्कीपुर विधानसभा के किठावां चौराहे पर ज्वाला माई चौरा पर विशाल भंडारे का आयोजन ...
10/06/2025

अयोध्या! ज्येष्ठ माह के पांचवे मंगल पर मिल्कीपुर विधानसभा के किठावां चौराहे पर ज्वाला माई चौरा पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बब्लू के बेटे सूर्य प्रताप सिंह व सपा नेता अनूप सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों नें शिरकत कर भंडारे का प्रसाद लिया!

कार्यक्रम के आयोजक राजन सिंह नें बताया क्षेत्र के सभी सम्मानित लोगों को भंडारे में आमंत्रित किया गया था जिसमें लोगों नें बढ़चढ कर हिस्सा लिया!

09/06/2025

अयोध्या
जनपद की विभिन्न तहसीलों में बढ़ा हुआ सर्किल रेट 8 जून से हुआ लागू!

पहले की शादियाँ दो बुनियादी आधारों पर टिकी होती थीं। लड़के का खानदान और लड़के-लड़की का चरित्र। ये दो तत्व सिर्फ व्यक्तिग...
09/06/2025

पहले की शादियाँ दो बुनियादी आधारों पर टिकी होती थीं। लड़के का खानदान और लड़के-लड़की का चरित्र। ये दो तत्व सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामाजिक सुरक्षा की गारंटी माने जाते थे। यह मान्यता थी कि संस्कारवान चरित्र और अच्छे कुल में जन्मा व्यक्ति जीवनसाथी के प्रति निष्ठावान रहेगा और जीवन को स्थायित्व देगा।

लेकिन धीरे-धीरे इस स्थान पर सरकारी नौकरी और मोटी सैलरी ने कब्जा कर लिया। विवाह अब संस्कार की संस्था नहीं, बल्कि सौदेबाजी का मंच बन गया। नतीजा यह हुआ कि जहाँ पहले अवैध संबंध एक गंभीर सामाजिक अपराध माने जाते थे, वहीं आज उन्हें फिल्मों और वेबसीरीज़ के माध्यम से "नॉर्मल" बताया जा रहा है।

बॉलीवुड, जो कभी सामाजिक मूल्यों का वाहक था, अब हॉलीवुड की भौतिकवादी नकल में रिश्तों को "ओपन रिलेशनशिप", "एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर", और "लिव-इन" जैसे प्रयोगों में ढालने लगा है। GF BF के रिश्ते अब इतने "फ्लेक्सिबल" हो चुके हैं कि उसमें विश्वासघात को
"जस्ट मूव ऑन" कहकर टाल दिया जाता है।

लेकिन जब यही छल पति-पत्नी के रिश्ते में आता है! तो वह सिर्फ दो लोगों को नहीं तोड़ता, बल्कि पूरे सामाजिक ताने-बाने को झकझोर देता है। चरित्रहीनता अब निजी संकट नहीं रही। यह सामूहिक अविश्वास की जननी बन गई है।

यही कारण है कि आज लाखों युवा यह सोचकर असुरक्षित महसूस करते हैं कि "अगर मेरी पत्नी या पति ऐसा निकला तो ? यह सवाल अब किसी एक व्यक्ति का डर नहीं, बल्कि पूरी एक पीढ़ी की बेचैनी बन चुका है।🙄🔥🙏

09/06/2025

सिलोंग कांड से अब स्पष्ट हो गया एक दिन सृष्टि के विनास का कारण सोनम जैसी महिलाएं ही बनेंगीं न कि यमराज !

पीएचडी स्कॉलर आशीष नें शरीरिक शोषण मामले में विभागाध्यक्ष पर कार्यवाई न होने के कारण दिया विधानसभा के सामने आत्महत्या की...
09/06/2025

पीएचडी स्कॉलर आशीष नें शरीरिक शोषण मामले में विभागाध्यक्ष पर कार्यवाई न होने के कारण दिया विधानसभा के सामने आत्महत्या की धमकी!

लखनऊ स्थित बाबासाहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के environmental & microbiology department के विभागाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार पर विभाग के शोध छात्र आशीष कुमार नें पी एच डी पूरी कराने के एवज में अश्लील वीडियो दिखाना, शरीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने का दबाव बनाना व तमाम अश्लील बर्बरता पूर्ण तरीका अपनानें की शिकायत मेल व रजिस्टर्ड डाक द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति राजकुमार मित्तल सहित लखनऊ के पुलिस कमिश्नर व संबंधित थाना आसियाना के थाना इंचार्ज से की गई यहाँ तक थाने में जाकर भी आशीष द्वारा विभागाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार पर एफ आई आर दर्ज कराने की बात कही गई लेकिन इस मामले में कहीं भी कोई सुनवाई न होने के कारण पीड़ित आशीष नें आज अपनी फेसबुक प्रोफ़ाइल पर विधानसभा के सामने सुसाइड की धमकी दे डाली!

अब सवाल खड़ा होता है आखिर इस सब का जिम्मेदार कौन है?



#जस्टिस
#ऑपरेशन


08/06/2025

रिसर्च स्कॉलर आशीष की कहानी का पार्ट -2 ......

बाबा साहब भीम राव अंबेडकर वि वि लखनऊ का पीएचडी स्कॉलर आशीष स्कॉलरशिप डीन earth & environmental science प्रो राजेश द्वारा नियम विरुद्ध जाकर रोक दी गई, लैब में ताला लगा दिया गया !

आशीष की चार रिसर्च पब्लिस हो चुकी है फिर भी यह सब नियम विरुद्ध किया जा रहा है कारण बताया जा रहा है प्रो राजेश के sexual harassment का विरोध करना !

Research advisory committee के बिना recommendation के नियम विरुद्ध सभी कार्यवाई डॉ राजेश के द्वारा आशीष के खिलाफ की जा रही है

सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी से वाइस चांसलर अभी नए हैं या तो उनको उपरोक्त मामले की जानकारी नहीं होगी या फिर डीन की सीनियारिटी व् पंहुच के आगे उनकी चलती नहीं होगी शायद यही कारण हो सकता है डीन पर आशीष द्वारा लिखित शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाई नहीं हुई और शिकायतकर्ता आशीष परेशान होकर दर दर भटक रहा है !

बताते चलें आशीष MSc. गोल्ड मेडेलिस्ट है SRF का स्कॉलर है 42000/- रुपये फेलोशिप मिलती है पर अब रोक दी गई है !




कुछ लोग जिनको आज के समय का समाज सुधारक कहा जा सकता है सिर्फ बेटी बचाओ का नारा बुलंद करते हैं समाज के निकृष्ट लोगों से, ल...
07/06/2025

कुछ लोग जिनको आज के समय का समाज सुधारक कहा जा सकता है सिर्फ बेटी बचाओ का नारा बुलंद करते हैं समाज के निकृष्ट लोगों से, लेकिन बेटा बचाओ का नारा कौन बुलंद करेगा एक यक्ष प्रश्न है समाज के शिक्षित लोगों के समक्ष!

कहा जाता है शिक्षित बनो देश को आगे बढ़ाने में सहयोग मिलेगा, एक शिक्षित युवा की शिकायत पढ़िए जिसने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर वि वि के कुलपति को मेल किया है!

हिंदी में उसकी शिकायत लिखने में शर्म आ जायेगी इसलिए इंग्लिश में लिखी मेल जो उसके द्वारा वाइस चांसलर को मेल की गई है आप भी शर्म से सर झुका लेंगें!

यही हैं आज के उच्च पदों पर आसीन कालनेमी जो किसी को नही बख्स रहे हैं और इनसे निपटने के बाद जो युवा सामाजिक जीवन में प्रवेश करेंगें वो समाज के लिए अपनों के लिए क्या कर सकने की स्थित में होंगें आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं!

उस युवा का नाम व कांटेक्ट नंबर नीचे दी गई मेल से काट कर पोस्ट कर रहा हूं, जिसको सभ्य व शिक्षित समाज के लोग पढ़े चिंतन करें कि समाज की वास्तविक दशा व दिशा क्या है जो युवावों को कहाँ ले जा रही है!

06/06/2025

लखनऊ का 1090 चौराहा, चलती कार बनी आग का गोला !

चौरे बाजार पोस्ट ऑफिस में 1 सप्ताह से लेन देन ठप्प, कोई सुनवाई नही!अयोध्या जनपद का सीमावर्ती क्षेत्र चौरे बाजार का पोस्ट...
06/06/2025

चौरे बाजार पोस्ट ऑफिस में 1 सप्ताह से लेन देन ठप्प, कोई सुनवाई नही!

अयोध्या जनपद का सीमावर्ती क्षेत्र चौरे बाजार का पोस्ट ऑफिस, जिस पर आदान प्रदान लगभग 1 सप्ताह से बंद है, कारण बताया जाता है पुराने स्टॉफ राम प्रसाद का ट्रांसफर हो चुका है नये स्टॉफ परमानन्द यादव उनकी जगह पहले से ही आ चुके हैं लेकिन उनकी आईडी अभी नही है जिस कारण जनता को दर दर भटकना पड़ रहा है!

लेकिन सरकारी व्यवस्था में आम जनता को कौन सुनता है सब भगवान भरोसे ही चल रहा है!

Address

Ayodhya

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pateshwari singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share