बाल वाटिका स्कूल

बाल वाटिका स्कूल बच्चों के छोटे हाथों को चाँद सितारे छूने दो,चार किताबें पढ़ कर ये भी हम जैसे हो जाएंगे।

25/09/2025

नाम- अंश तिवारी (एक दिन के लिए कक्षाध्यापक)
कक्षा-4
एक दिन के लिए कक्षा अध्यापक बनने पर, आप कक्षा में व्यावहारिक शिक्षा को महत्व देंगे, छात्रों से मित्रवत व्यवहार करेंगे, और सीखने के लिए प्रेरित करेंगे। छात्रों से सख्ती से पेश आने की बजाय, उनसे प्रेम और विनम्रता से बात करें ताकि वे सीखने के लिए प्रेरित हों और आपको एक शिक्षक के बजाय मित्र के रूप में देखें। किताबी ज्ञान के बजाय, छात्रों को व्यवहारिक शिक्षा और वास्तविक जीवन के उदाहरणों पर अधिक ध्यान केंद्रित कराएं।
यह सारे उपाय एक दिन के शिक्षक बनने पर संभव नहीं है। यह केवल प्रतीकात्मक उपाय हैं। एक दिन का शिक्षक बनने पर इन्हें दीर्घकालीन उपाय के तौर लागू किया जा सकता है।
Niraj-The Basic Vision
Shivendra Pratap Singh Suraj

"पार करना है नदी को तो उतर पानी में,बनती जाएगी ख़ुद एक रह गुज़र पानी में।सैले-ग़म आँखों से सब-कुछ न बहा ले जाए,डूब जाए न...
12/09/2025

"पार करना है नदी को तो उतर पानी में,
बनती जाएगी ख़ुद एक रह गुज़र पानी में।
सैले-ग़म आँखों से सब-कुछ न बहा ले जाए,
डूब जाए न ये कभी ख़्वाबों का नगर पानी में।"
अपने जन्मभूमि से कर्मभूमि तक पहुंचने की इस यात्रा में गांव की पगडंडियों से लेकर नेशनल हाईवे तक के सफर में एक सफ़र ये भी किसी चुनौतियों से कम नहीं है। बचपन से ही जहां ज्यादा पानी देखकर पीछे हटना और बाढ़ जैसे हालात देखकर दूर से ही मां सरयू को प्रणाम करना जिंदगी का एक अहम हिस्सा था कारण यह कि तैरना आना न के ही बराबर था।
वैसे तो मेरा आना जाना अक्सर सड़क मार्ग से ही होता रहा है भले ही समय कुछ ज्यादा ही लग जाए,फिर भी एक दिन मेरे हृदय प्रिय अनुज सहायक अध्यापक श्री रामेंद्र प्रताप जी ने नदी पारकर चलने का सुझाव दिया तो मेरी तरफ से तुरंत जवाब न में ही निकला,फिर क्या.....अरे भैया हमहूं तव आपके साथे ही रहब फिर कउन चिंता।.....इतना सुनकर मानो हिम्मत मिल गई हो क्योंकि अटूट विश्वास जो है भाई पर।
जहां हर दिन शिक्षकों की टोली नाव में बैठकर नदी पारकर स्कूलों में पढ़ाने जा रही है। वहीं बारिश के दिनों में व बाढ़ आने पर नदी जहां अपने उफान पर होती है,वहीं कोई भी रास्ता ऐसा अछूता नही जहां अच्छा खासा जल भराव न हो, फिर भी शासन की मंशानुरूप शिक्षकों का जान की बाजी लगाकर स्कूलों तक पहुंचना कोई शौक नहीं, बल्कि मजबूरी बन जाती है।
आखिर गांवों में शिक्षा की अलख जगाने की जो जिम्मेदारी हम शिक्षकों ने ले रखी है, आलम ये है कि चलने के लिए न तो ठीक से रास्ता और न ही नदी नाले पार करने के लिए ठीक से पुल पुलिया। कहने के लिए तो इन इलाकों में स्कूल खोले तो गए हैं लेकिन यहां शिक्षकों के रहने या फिर स्कूल तक पहुंचने के लिए कोई उचित एवं सुगम संसाधन नहीं है। इन विपरीत परिस्थितियों के होते हुए भी ससमय स्कूल पहुंचना किसी खतरनाक चुनौतियों से कम नही है। इसका मुख्य कारण यही कि विभागीय आदेश स्थानीय और भौगोलिक परिस्थितियों की समस्याओं को दरकिनार कर केवल एक वातानुकूलित माहौल में तैयार किए जाते रहे हैं।
आप भी अपने विचार हम तक साझा कर सकते है.....शेष बाद में।
इतना कुछ होते हुए भी सिर्फ दोषी मास्टर ही क्यूं?
एक शिक्षक की कलम से........✍️✍️

नीरज कुमार
(सहायक अध्यापक)
बाल वाटिका स्कूल

 #शिक्षक_दिवसजीवन में बहुत कुछ "पुरस्कार और दण्ड" की परवाह किये बग़़ैर भी हासिल किया जा सकता है, यह मैंने अपने जीवन के अ...
05/09/2025

#शिक्षक_दिवस
जीवन में बहुत कुछ "पुरस्कार और दण्ड" की परवाह किये बग़़ैर भी हासिल किया जा सकता है, यह मैंने अपने जीवन के अनुभवों से सीखा है। उसे सिखाना बेफिक्र होकर अपने मन की करने की आज़ादी को जीना और अपनी ग़लतियों से खुद सबक लेने और आगे बढ़ना की कला ताकि वह जीवन के हर क्षेत्र में एक आत्मनिर्भर अध्येता के रूप में अपने जीवन की राह चुन सके और उन पलों में जब उसे बतौर शिक्षक आपके योगदान का अहसास हो, वह दिल से आपका शुक्रिया कह सके। अपने जीवन को दिशा देने के लिए आपके योगदान को सार्वजनिक और निजी जीवन में लोगों के साथ सहज ही साझा कर सके।
बतौर शिक्षक जीवन की मेरी ये यात्रा सुखद बने और अपने अच्छे अनुभवों से आपको अपने रास्ते पर सतत आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलता रहे, इन्हीं शुभकामनाओं के साथ, शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामना।
नीरज कुमार
(सहा. अध्यापक)
गोंडा, उत्तर प्रदेश

समाज और देश के निर्माता,नौनिहाल बच्चों के मन मष्तिष्क को अपने पारस पत्थर के समान व्यक्तित्व और कर्म के स्पर्श से उनके जी...
05/09/2025

समाज और देश के निर्माता,नौनिहाल बच्चों के मन मष्तिष्क को अपने पारस पत्थर के समान व्यक्तित्व और कर्म के स्पर्श से उनके जीवन को स्वर्णिम आभा से प्रकाशित करने वाले समस्त गुरुओ को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई।
💐💐🙏🙏💐💐

 #शिक्षक_दिवसआज स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिन है। जान...
04/09/2025

#शिक्षक_दिवस
आज स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिन है। जाने-अनजाने समय-असमय आज तक के जीवन में प्रथम-गुरु 'माँ' से लेकर हर उस गुरु के चरणों में मेरा सादर-साष्टांग प्रणाम निवेदित है जिनकी कृपा से मनुष्यता की यात्रा सहज-सुगम हो सकी ! सभी 'गुरुओं' के सतत् आशीष की अपेक्षा में सादर... 🙏🏻

एक शिक्षक की ✍🏻से.....अनगिन शुभकामनाएं।
बाल वाटिका स्कूल

नीरज कुमार
(सहायक अध्यापक)
गोंडा,उत्तर प्रदेश

मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) के लिए इको क्लब छात्रों के बीच पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण ...
29/08/2025

मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) के लिए इको क्लब छात्रों के बीच पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इन क्लबों का उद्देश्य स्थायी जीवन के लिए आवश्यक मूल्यों और व्यवहारों को स्थापित करना है। छात्रों को प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने, मिशन लाइफ विषयों के साथ गठबंधन पर्यावरण के अनुकूल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। मिशन लाइफ हमारे माननीय प्रधान मंत्री द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा/संरक्षण के लिए सावधानीपूर्वक संसाधन उपयोग को बढ़ावा देने वाली एक वैश्विक पहल है, जिसका मिशन लाइफ के लिए इको क्लब का उद्देश्य प्रचार करना है। इन क्लबों के तहत की जाने वाली गतिविधियों को मिशन लाइफ के सात विषयों के साथ जोड़ा गया है।
Mission Life के विषय (Theme)-

1-Adopt Healthy Lifestyles (स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं)
2-Adopt Sustainable Food Systems (सतत खाद्य प्रणालियों को अपनाना)
3-Reduce Waste (कचरे को कम करें)
4-Reduce E-waste (ई-कचरा कम करें)
5-Save Energy (ऊर्जा बचाएं)
6-Save Water( पानी बचाओ)
7-Say No to Single Use Plastic (सिंगल यूज प्लास्टिक को कहें ना)

स्कूल जाने के रास्ते बना दो,हम चांद पर जाने के रास्ते बना देंगे। #वैज्ञानिको ने  #चांद और  #बृहस्पति तक  #रास्ता बना दिय...
28/08/2025

स्कूल जाने के रास्ते बना दो,
हम चांद पर जाने के रास्ते बना देंगे।
#वैज्ञानिको ने #चांद और #बृहस्पति तक #रास्ता बना दिया और यहां बच्चों के लिए स्कूल तक #सड़क नहीं बना सके।
दुर्भाग्य पूर्ण स्थिति।
बाल वाटिका स्कूल

अखबार वाले ये हैडलाइन भूल गए कि "नेताओं मंत्रियों की मौज" और "इससे देश पर कितना बोझ" साथ ही "विधायक मंत्रियों को ख़ास तो...
16/08/2025

अखबार वाले ये हैडलाइन भूल गए कि "नेताओं मंत्रियों की मौज" और "इससे देश पर कितना बोझ" साथ ही "विधायक मंत्रियों को ख़ास तोहफ़ा" क्योंकि कर्मचारियों के 2-3% DA बढ़ने पर तो बड़ी हाय तौबा मचाते हैं!
बाल वाटिका स्कूल

"आजादी का अमृत महोत्सव" के क्रम में आज अपने प्राथमिक विद्यालय में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अपने सभी बच्चों ...
16/08/2025

"आजादी का अमृत महोत्सव" के क्रम में आज अपने प्राथमिक विद्यालय में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अपने सभी बच्चों एवं अभिभावकों के साथ ध्वजारोहण किया।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
आओ चलो हम कर ले प्रण
हमसे ही है जन गण मन 🇮🇳
देश मेरा, मैं देश का
यह भाव सदा बना रहें !🙏
Let's salute Our Glorious Nation on its Independence Day 🇮🇳
बाल वाटिका स्कूल

🇮🇳

Address

अयोध्या धाम
Ayodhya
224001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बाल वाटिका स्कूल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share