13/08/2025
ये तस्वीर सिर्फ इमारतों का फर्क नहीं दिखाती…ये दिखाती है सोच, प्राथमिकता और व्यवस्था का फर्क। सवाल ये है कि जब हमारे पास संसाधन हैं, तो हमारे बच्चों का हक़ क्यों सिर्फ किताबों तक सीमित रह जाता है, सुविधाओं तक क्यों नहीं पहुंचता?
फिनलैंड जैसे छोटे देश ने शिक्षा को प्राथमिकता देकर अपने सरकारी स्कूलों को आधुनिक और उच्च सुविधाओं से लैस किया है। वहीं, भारत जो दुनिया की 4वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, उसके कई सरकारी स्कूल अब भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। यह तुलना इस बात पर सवाल उठाती है कि हमारे देश में शिक्षा पर खर्च और योजना को कितना महत्व दिया जाता है।
बाल वाटिका स्कूल