Dilip kumar up 50

Dilip kumar up 50 I am dilip kumar from azamgarh
Iam mechanical engineer

Good morning.
01/10/2023

Good morning.

24/09/2023

बहुजन_इतिहास_का_काला_दिन
24 सितंबर 1932 को पूना पैक्ट लागू हुआ था। इसके पीछे की कहानी को संक्षेप में जाने।

बाबा साहब पूना पैक्ट पर हस्ताक्षर नही करना चाहते थे।लेकिन इसके विरोध में गांधी जी मैदान में उतर गयें और कुछ समय के बाद गांधी जी इस चीज के विरोध में अनशन पर भी बैठ गयें। और उधर उनके समर्थक लोग बहुजन लोगों पर अत्याचार(झोपड़ी जला देना, मार-पीट करना, भगा देना ,महिलाओं के साथ मार-पीट करना)करने लगे।
इसको देख कर बाबा साहब बहुत दुखी हुए! बोले जब हमारा समाज ही नही रहेगा तो हम किसके लिए लडूँगा। और आंख में आंसू लिए पूना पैक्ट पर हस्ताक्षर कर दिए।
जय भीम
जय संबिधान

जो समाज तर्क और सत्य को जाननेका प्रयास करता है। वह समाज सदैव आगे बढ़ता है।
24/09/2023

जो समाज तर्क और सत्य को जानने
का प्रयास करता है। वह समाज सदैव
आगे बढ़ता है।

पैसे की क्या कीमत हैएक बार किसी से उधार मांग कर देखो।रिश्ते को जोड़ भी सकता है और तोड़ भी सकता हैइतनी हिम्मत है इसमें एक ब...
23/09/2023

पैसे की क्या कीमत है
एक बार किसी से उधार मांग कर देखो।
रिश्ते को जोड़ भी सकता है और तोड़ भी सकता है
इतनी हिम्मत है इसमें एक बार आजमा कर देखो।।

शिकवे तो हजारों हैं ए जिंदगी, बस बताते नहीं हैं ।जिन्हें आदत हो हर परिस्थितियों में मुस्कराने कीवो अपने जख्म दिखाते नहीं...
21/09/2023

शिकवे तो हजारों हैं ए जिंदगी, बस बताते नहीं हैं ।
जिन्हें आदत हो हर परिस्थितियों में मुस्कराने की
वो अपने जख्म दिखाते नहीं हैं।

खुशियों से सजी हो या गमों से भरी हो
जिंदगी अपनी ही तो है,इससे शिकायत कैसी?
खुद भी हँसते हैं हंसाते है सबको,किसी को रुलाते नहीं हैं।।
शिकवे तो हजारों हैं ए जिंदगी ,बस बताते नहीं हैं।
छल भी करते हैं लोग तो अपने बनकर
क्योंकि सामना करने की उनमें हिम्मत होती नहीं है।।

बात सही लगे तो like करो पेज को।
16/09/2023

बात सही लगे तो like करो पेज को।

दारू और पान मसाला खा करतुम रोज उपद्रव मचाओगे।चाहे जितना पूजा कर लो शुद्र हो,शुद्र ही कहलाओगे।।भागये गए थे पहले भीआज भी म...
14/09/2023

दारू और पान मसाला खा कर
तुम रोज उपद्रव मचाओगे।

चाहे जितना पूजा कर लो
शुद्र हो,शुद्र ही कहलाओगे।।

भागये गए थे पहले भी
आज भी मन्दिरो से भागये जाते हो।

इतना अपमान के बाद भी
तुम वही रास्ता अपनाते हो।।

शुद्र को ताड़ना बताया "तुलसी"ने
फिर भी सुनकर ताली खूब बजाते हो।

हक खाने वाले खा रहे हैं तुम्हारे
तुम केवल हिन्दू मुस्लिम करते हो।।

इन बाबाओं के चक्कर मे
बस तुम अपना नाश कराओगे

चाहे जितना पूजा कर लो
शुद्र हो,शुद्र ही कहलाओगे।।

जय भीम (दिलीप सागर)

Address

Azamgarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dilip kumar up 50 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share