Aryamgarh Times

Aryamgarh Times ख्वाहिशें नहीं हमें मशहूर होने की आप मुझे पहचानतें हैं इतना ही काफ़ी है!

25/09/2025

देश में दंगा फैलाने वाले और युवकों को उकसाने वाले गिरोह के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए!
ताकि जनता आशंकित न हो!

10/09/2025

नेपाली कांग्रेस सरकार वहाँ के युवा लोगों ने उखाड़ फेंका! उनको सख़्त और ईमानदार, मेहनती मोदी जैसा नेता चाहिए!

नए निर्वाचित महोदय उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन जी को बहुत बहुत बधाई एवं मंगलकामनाएँ देश की जनता की तरफ़ से! 💐💐🙏🙏उनका भ...
09/09/2025

नए निर्वाचित महोदय उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन जी को बहुत बहुत बधाई एवं मंगलकामनाएँ देश की जनता की तरफ़ से! 💐💐🙏🙏
उनका भी बहुत आभार जिन सांसदों ने इनके पक्ष में वोट दिया!
आशा है की अब राज्यसभा के सदन में बहुत जल्द ही एक अच्छा बदलाव होने की उम्मीद है! जिससे कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित हो सके!
क्यों कि राधाकृष्णन जी बहुत ही ईमानदार और सुलझे हुए राजनेता हैं!

06/09/2025

ट्रम्प की भारत के ख़िलाफ़ टैरिफ की लड़ाई में अब नरमी के संकेत मिलने लगे हैं! ये भारत के धैर्य और कूटनीति की जीत है!

04/09/2025
19/08/2025

एक नई ख़बर “राहुल गांधी को ज़ोर का झटका धीरे से लगा! सीएसडीएस दिल्ली संस्थान के संजय कुमार द्वारा यह स्वीकार किए जाने के बाद की उन्होंने महाराष्ट्र में वोट बढ़ने का जो डेटा दिया था वह फ्रॉड था, कांग्रेस के पवन खेड़ा, इमरान प्रतापगढ़ी समेत कई लोगों ने अपना पुराना ट्वीट बिना खेद जताये या माफ़ी मांगे डिलीट कर दिया है।
संजय कुमार ने पहले ग़लत डेटा दिया, फिर उस फ्रॉड डेटा को कांग्रेस के प्रवक्ताओं को रटाया गया, उसके बाद हर टीवी चैनल पर इन कांग्रेसी प्रवक्ताओं ने जा जाकर दुष्प्रचार किया और लोगों के मन में भ्रम पैदा करने का निष्फल प्रयास किया। उसके बाद अराजक राहुल गांधी ने पीपीटी के माध्यम से ख़ुद को बहुत बड़ा डेटा एक्सपर्ट की तरह प्रेजेंट करके तेजस्वी को अपने झाँसे में लेकर यात्रा शुरू कर दी। इतने दिन तक तक संजय कुमार चुप रहा। अब जब चुनाव आयोग ने कड़ाई से जवाब देना शुरू किया तो इसने अंग्रेज़ी में ट्वीट करके माफ़ी माँग अपना पल्ला झाड़ लिया।
ये सब राहुल गांधी के पेड सर्वेंट हैं। इनको समझ आ गया है कि राहुल गांधी तो कभी राज नहीं कर पायेगा सो अराजक बन जाओ। अराजकता के लिए कुछ न कुछ फ़र्ज़ी बात फैलानी पड़ेगी, सो इन्होंने ऐसे ही फ्रॉड लोगों से फ्रॉड डेटा तैयार करा लिया। ऐसे ही न जाने कितने संजय कुमार इस देश में अलग अलग संस्थानों में भरे पड़े हैं जो इस देश को अराजकता में धकेल कर राहुल जैसे अराजक को गद्दी पर बैठाना चाहते हैं। लेकिन इस देश की जनता बहुत समझदार हो चुकी है।
जय श्री कृष्ण 🙏💐

19/08/2025
सोर्स “दैनिक जागरण “प्रयागराज के साइंस ग्रेजुएट शैलेंद्र कुमार सिंह गौर ने एक ऐसा इंजन बनाने का दावा किया है जो गाड़ियों...
18/08/2025

सोर्स “दैनिक जागरण “प्रयागराज के साइंस ग्रेजुएट शैलेंद्र कुमार सिंह गौर ने एक ऐसा इंजन बनाने का दावा किया है जो गाड़ियों की दुनिया में एक क्रांति ला सकता है। हमसे बात करते उन्होंने बताया कि उन्होंने इंटरनल कंबशन (IC) इंजन में एक मौलिक बदलाव किया है, जिससे इसका माइलेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है। एक 100cc की बाइक पर उनका प्रोटोटाइप 176 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज दे चुका है, और उनका मानना है कि थोड़े और फंड मिलने पर यह आंकड़ा 200 किलोमीटर से ज्यादा तक पहुंच सकता है।

शैलेंद्र गौर ने बताया कि उनकी तकनीक पुराने इंजनों से बहुत अलग है। पुराने इंजन में जब बहुत ज्यादा दबाव होता था, तब उसका मैक्स थ्रट 25 डिग्री पर होता था। उन्होंने इसमें बदलाव करके इसे मैक्स थ्रट 60 डिग्री पर सेट किया, जिससे इंजन की ऊर्जा का ज्यादा इस्तेमाल हो पाता है। उन्होंने बताया कि जहाँ पुराने इंजन सिर्फ 30% ऊर्जा का इस्तेमाल करते थे, उनका इंजन 70% तक ऊर्जा का उपयोग करता है।

इस तकनीक से सिर्फ माइलेज ही नहीं बढ़ता, बल्कि प्रदूषण भी लगभग खत्म हो जाता है। उन्होंने बताया कि उनकी बाइक के साइलेंसर का तापमान बहुत कम होता है और कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) की मात्रा लगभग शून्य है, जिससे यह प्रदूषण मुक्त है। उन्होंने यह भी बताया कि इस इंजन में पेट्रोल, डीजल, CNG और एथनॉल जैसे किसी भी तरह के फ्यूल का इस्तेमाल किया जा सकता है।

शैलेंद्र गौर ने इस रिसर्च के लिए बहुत बड़ा त्याग किया। उन्होंने बताया कि फंड की कमी के चलते उन्होंने अपनी सारी प्रॉपर्टी बेच दी और अपने किराए के घर को ही वर्कशॉप बना लिया। उन्होंने टाटा मोटर्स के लिए काम करने से मना नहीं किया, बल्कि वे अपनी तकनीक का प्रेजेंटेशन देने गए थे। उस समय यूके ब्रांच के हेड उनसे मिले और उन्होंने प्रोटोटाइप बनाने के लिए कहा।

गौर ने बताया कि इस काम के लिए उन्होंने मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNNIT) में प्रोफेसर अनुज जैन के साथ 6 महीने तक रोजाना 5-6 घंटे बैठकर इंजन की बारीकियां सीखीं। उन्होंने अपनी एक पुरानी प्रोटोटाइप का जिक्र किया, जिसे उन्होंने एक कंपनी को 120 किमी/लीटर का माइलेज चलाकर दिखाया था, लेकिन रिसर्च एंड डेवलपिंग टीम ने उसे खारिज कर दिया, जिसके बाद कंपनी के मालिक के हस्तक्षेप से ही वह समझ पाए कि यह तकनीक कितनी कारगर है।

शैलेंद्र गौर का कहना है कि उनकी तकनीक का इस्तेमाल सिर्फ बाइक में ही नहीं, बल्कि सबसे बड़े इंजन जैसे पानी के जहाज से लेकर सबसे छोटे इंजन जैसे मोटरसाइकिल तक में किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके नाम पर दो पेटेंट (एक डिजाइन और एक प्रोसेस के लिए) हैं और वह कुछ और पेटेंट दाखिल करने की तैयारी में हैं। उन्होंने आखिर में अपनी मायूसी जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने अपना काम कर दिया है और अब यह देश पर निर्भर करता है कि वह इसका इस्तेमाल कैसे करता है।

18/02/2025

दिल्ली की रफ्तार चलेगी अबकी बार!

Address

Block Thekma, Tahsil Martinganj
Azamgarh
276001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aryamgarh Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aryamgarh Times:

Share