24News उत्तर प्रदेश

24News उत्तर प्रदेश हम बनेंगे आप की आवाज

नंदना क्षेत्र पंचायत के ग्रामीणों के बीच लोकप्रिय हो रहे भावी जिला पंचायत सदस्य हर्ष सिंहअतरौलिया आजमगढ़  — नंदना क्षेत्...
25/09/2025

नंदना क्षेत्र पंचायत के ग्रामीणों के बीच लोकप्रिय हो रहे भावी जिला पंचायत सदस्य हर्ष सिंह

अतरौलिया आजमगढ़ — नंदना क्षेत्र पंचायत की राजनीति में इन दिनों नया जोश दिखाई दे रहा है। भावी जिला पंचायत सदस्य हर्ष सिंह लगातार चर्चा में हैं।हर्ष सिंह अपनी सक्रियता और जनसंपर्क के दम पर गांव-गांव जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर वे जनता के बीच मजबूत पकड़ बना चुके हैं।ग्रामीणों का कहना है कि हर्ष सिंह एक युवा और जुझारू नेता के रूप में सामने आए हैं, जो क्षेत्र की असली समस्याओं को समझते हैं और उनके समाधान के लिए प्रयासरत हैं।राजनीतिक हलकों में भी इस बात की चर्चा तेज है कि नंदना क्षेत्र पंचायत से जिला पंचायत सदस्य के पद पर हर्ष सिंह की दावेदारी बेहद मजबूत मानी जा रही है।कुल मिलाकर, आने वाले चुनाव में हर्ष सिंह नंदना क्षेत्र पंचायत की राजनीति का बड़ा चेहरा बन सकते हैं।

24/09/2025

आजमगढ़: हैदराबाद गांव में एक घर मे घड़ियाल की एंट्री, गांव में मचा हड़कंप, वायरल वीडियो

24/09/2025

अम्बेडकरनगर- युवा भाजपा नेता नवीन सिंह ने आगामी चुनाव में जहाँगीरगंज ब्लॉक प्रमुख पद से सियासी रण में उतरने का मन बना लिए है।

23/09/2025

आजमगढ़ - मृतक के बहन ने दोस्तों के ऊपर हत्या का लगाया आरोप,हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.....

UP Police MYogiAdityanath 24News उत्तर प्रदेश

23/09/2025

आजमगढ़ से दुखद खबर जिले में एक युवक की पानी में डूबकर मौत हो गई और इस पूरे हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल......

लक्ष्य चाहे जितना बड़ा क्यों न हो, अगर मेहनत, धैर्य और आत्मविश्वास को साथ रखा जाए तो सफलता ज़रूर मिलती है।” शिवम श्रीवास...
23/09/2025

लक्ष्य चाहे जितना बड़ा क्यों न हो, अगर मेहनत, धैर्य और आत्मविश्वास को साथ रखा जाए तो सफलता ज़रूर मिलती है।” शिवम श्रीवास्तव

बूढ़नपुर, आजमगढ़। सपनों को साकार करने के लिए सिर्फ़ मेहनत ही नहीं, बल्कि धैर्य, लगन और आत्मविश्वास की भी ज़रूरत होती है। बूढ़नपुर तहसील के ग्राम खोन्हनपुर निवासी शिवम श्रीवास्तव ने यह साबित कर दिया कि मजबूत इरादों के सामने कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती।संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (IES)–2024 में सिविल इंजीनियरिंग शाखा से देशभर में 11वीं रैंक हासिल कर शिवम ने न सिर्फ़ अपने परिवार, बल्कि पूरे गाँव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।शिवम की इस उपलब्धि पर परिवार और गाँव के लोगों में हर्ष का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि शिवम ने संघर्ष और कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है, जो युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।शिवम श्रीवास्तव का मानना है कि “लक्ष्य चाहे जितना बड़ा क्यों न हो, अगर मेहनत, धैर्य और आत्मविश्वास को साथ रखा जाए तो सफलता ज़रूर मिलती है।”

महिला पुलिस का ऐतिहासिक एनकाउंटर,गाजियाबाद।दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस इतिहास का अनोखा अध्याय लिखा गया। बीती रात ज...
23/09/2025

महिला पुलिस का ऐतिहासिक एनकाउंटर,

गाजियाबाद।दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस इतिहास का अनोखा अध्याय लिखा गया। बीती रात जिले की महिला थाना पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। खास बात यह रही कि इस ऑपरेशन में एक भी पुरुष पुलिसकर्मी शामिल नहीं था।
पूरी टीम का नेतृत्व एसीपी उपासना पांडे और महिला थानाध्यक्ष रितु त्यागी ने किया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया।
इस सफल कार्रवाई ने गाजियाबाद पुलिस के इतिहास में नई मिसाल कायम की है। पहली बार जिले में केवल महिला पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों की टीम ने इतना बड़ा ऑपरेशन अंजाम दिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह उपलब्धि महिला शक्ति के साहस, क्षमता और समर्पण का प्रतीक है।

रात में उड़ते ड्रोन से दहशत:आज़मगढ़ के कई गांवों में 5 दिनों से जारी घटना, चोरी के डर से छतों पर पहराआजमगढ़। लालगंज, देव...
23/09/2025

रात में उड़ते ड्रोन से दहशत:
आज़मगढ़ के कई गांवों में 5 दिनों से जारी घटना, चोरी के डर से छतों पर पहरा
आजमगढ़। लालगंज, देवगांव और मेहनगर क्षेत्र के कई गांवों में रात के समय उड़ते ड्रोन ने ग्रामीणों की नींद हराम कर दी है। लगातार 5 दिनों से दिखाई दे रहे इन ड्रोन की चमकती लाइट्स ने लोगों के मन में चोरी और निगरानी की आशंका पैदा कर दी है। हालात यह हैं कि ग्रामीण अब छतों पर रात भर जागकर पहरा देने को मजबूर हैं।
सोमवार देर रात करीब 11 बजे फिर खनियरा गांव और रामपुर बढौना में ड्रोन उड़ते देखे गए। ग्रामीणों ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही ड्रोन उड़ाने वाले बाइक सवार मौके से फरार हो गए। इसी दौरान खनियरा गांव के युवकों ने छत से ईंट फेंककर एक ड्रोन को गिराने में सफलता पाई।
ग्रामीणों की बेचैनी
खनियरा गांव के बृजलाल यादव, कैलाश यादव, अमन, अखिलेश, राकेश, शंकर, शंभू और सूबेदार ने बताया कि वे चोरी के डर से रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं। वहीं रामपुर बढौना गोरिकपुर के सूर्यभान, गीता और मंजू देवी ने कहा कि घर के ऊपर उड़ते ड्रोन से पूरा परिवार दहशत में है और कोई भी चैन से सो नहीं पा रहा।
पुलिस की कार्रवाई
देवगांव कोतवाल विमल प्रकाश राय ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और जांच की जा रही है। मेहनगर थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने भी पुष्टि की कि रात में ड्रोन उड़ने की सूचना मिली है और पुलिस सतर्कता के साथ कार्रवाई कर रही है।

23/09/2025

I got over 4,000 reactions on my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

22/09/2025

आज़मगढ़: महराजगंज थाना क्षेत्र के भीमाकोल गांव में बीती रात एक ड्रोन को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया,पुलिस मामले की जांच में जुटी। सुनिए ग्रामीणों ने क्या कुछ कहा....

Ravindra Kumar IAS

22/09/2025

आजमगढ़ - महराजगंज अंतर्गत भीमाकोल मे ग्रामीणों ने ड्रोन को पकड़ कर किया,पुलिस के हवाले,गांव में दहशत का माहौल।वायरल वीडियो

22/09/2025

अम्बेडकरनगर - राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के देवलर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक राम अचल वर्मा ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली, पुलिस जांच मे जुटी......

Address

Azamgarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when 24News उत्तर प्रदेश posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to 24News उत्तर प्रदेश:

Share