24/06/2025
कभी-कभी लगता है…
जैसे ज़िंदगी कोई बदला ले रही हो। 😔
ना वजह बताती है,
ना माफ़ करती है — बस सजा देती है… रोज़, हर वक़्त।
जो दिल का था,
वो दूर हो गया।
जो पास हैं,
उन्हें दिल की हालत का अंदाज़ा ही नहीं। 💭🖤
कभी किसी के लिए बहुत मायने रखते थे,
अब ख़ुद को भी समझाना पड़ता है कि
“तू भी किसी वक़्त किसी का था...”
अब सिर्फ़ अकेलापन है —
जो हर दिन थोड़ा और निगलता है। 🌑