69 लोकसभा आज़मगढ़

69 लोकसभा आज़मगढ़ आज़मगढ़ की लाइव वीडियो देखने के लिए हमारे पेज को लाइक और फॉलो करें ।

भाजपा को कितनी लोकसभा सीटें मिलेंगी ?A. 300.                          B. 350C. 400.                          D.400 Plusक...
17/03/2024

भाजपा को कितनी लोकसभा सीटें मिलेंगी ?

A. 300. B. 350

C. 400. D.400 Plus

कमेंट कर जवाब जरूर दें।

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में आजमगढ़ जिले के मोहम्मदपुर अमजद अली इंटर कालेज के छात्र एबाद तारिक (96.60%) ने प्रदेश म...
25/04/2023

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में आजमगढ़ जिले के मोहम्मदपुर अमजद अली इंटर कालेज के छात्र एबाद तारिक (96.60%) ने प्रदेश में हासिल किया 05 वां स्थान।

12/04/2023

आजमगढ़ नगर पालिका इस बार किसके हाथ ?
१.भारत रक्षा दल २.भाजपा
३.सपा ४.बसपा ५.कांग्रेस
६.आप या फिर निर्दल प्रत्याशी

10/04/2023

भारतीय मुस्लिम समुदाय पर बोले रामदेव, कहा- वे हमारे पूर्वजों की औलाद

06/04/2023

2024 में कौन जीतेगा।
69 लोकसभा सीट आज़मगढ़।

06/04/2023

माहौल क्या कहा है ?
कल गृहमंत्री अमित शाह जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज़मगढ़ आ रहें हैं।

05/04/2023

आजमगढ़ आ रहे मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से मिलेंगे खिरिया बाग के धरनारत किसान मजदूर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों मजदूरों के हित में आजमगढ़ में घोषणा करें कि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर हवाई पट्टी विस्तारीकरण की परियोजना रद्द की जाती है

खिरिया बाग, आजमगढ़ 5 अप्रैल 2023. खिरिया बाग में 175 वें दिन भी धरना जारी रहा.

खिरिया बाग के किसानों मजदूरों ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर वे अपनी मांगों को रखना चाहते हैं.

वक्ताओं ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर हवाई पट्टी विस्तारीकरण परियोजना के तहत जमीन मकान छीनने के खिलाफ 175 दिन से धरने पर बैठे हैं. किसानों मजदूरों की मांग है कि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर हवाई पट्टी विस्तारीकरण परियोजना को रद्द किया जाए.

आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने भी कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को रोकने को कहा है. आजमगढ़ आ रहें हैं तो किसानों मजदूरों के हित में वे अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर हवाई पट्टी विस्तारीकरण परियोजना को रद्द करने की घोषणा करें. किसानों के विरोध पर राज्यसभा में सांसद मनोज झा द्वारा किए गए सवाल के जवाब में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वार्ता के लिए बोला था. गृहमंत्री अमित शाह आजमगढ़ आ रहे हैं तो उनसे अपेक्षा है की महीनों से धरने पर बैठे किसानों मजदूरों के दर्द को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर हवाई पट्टी विस्तारीकरण परियोजना को रद्द करने की घोषणा करें.

धरने को रामनयन यादव, दुखहरन राम, किसान नेता राजीव यादव, नरोत्तम यादव ने संबोधित किया. अध्यक्षता राम शबाद निषाद और संचालन नीलम ने किया.

द्वारा
रामनयन यादव
अध्यक्ष,जमीन-मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा,आजमगढ़।
मो.नं.9935503059

02/04/2023

मीडिया ने ‘हिन्दू-मुस्लिम’ के बजाए ‘स्कूल-अस्पताल’ पर बहस होती तो आज ये हालात न होते।

02/04/2023

7 अप्रैल को आजमगढ़ आएंगे सीएम योगी और गृह मंत्री अमित शाह

बहुत दुःखददर्शकों की डिमांड पर सिक्स मारनेवाले, भारतीय टीम  के दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी साहब का आज 88 साल की उम्र म...
02/04/2023

बहुत दुःखद

दर्शकों की डिमांड पर सिक्स मारनेवाले, भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी साहब का आज 88 साल की उम्र में इंतकाल हो गया है..

अल्लाह उनकी मग़फ़िरत फरमाये उनके परिवार और चाहने वालो को शब्र करने की तौफ़ीक़ अता फरमाएं।

01/04/2023

साहिल पे लोग यूँही खड़े देखते रहे,
दरिया में हम जो उतरे तो दरिया उतर गया !

बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में शेखपुरा के मोहम्मद रूम्मान अशरफ ने पूरे राज्य में टॉप किया बहुत बहुत बधाई हो
31/03/2023

बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में शेखपुरा के मोहम्मद रूम्मान अशरफ ने पूरे राज्य में टॉप किया बहुत बहुत बधाई हो

Address

Azamgarh
276207

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when 69 लोकसभा आज़मगढ़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share