यूपी वाला यादव

यूपी वाला यादव Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from यूपी वाला यादव, Azamgarh.

भैया लोगन कैसे हवा इहा ले आ गइला त follow कर ला 😎😇🫡🥹😎..........................
👉 अहीर रेजिमेंट हमारा हक हैं
👉हमें सपोर्ट करे... जय हिंद जय भारत
👉अखिलेश भैया जिंदाबाद
👉 समाजवादी पार्टी जिंदाबाद

यादवों से जलने वाले गोदी मीडिया चुनाव आते ही यादव/अहीर जाती के लालू परिवार को गड़रिया जाती का प्रचार करने लगती  जबकि सच्...
09/11/2025

यादवों से जलने वाले गोदी मीडिया चुनाव आते ही यादव/अहीर जाती के लालू परिवार को गड़रिया जाती का प्रचार करने लगती जबकि सच्चाई यह है कि लालू जी कन्नौजिया अहीर (यादव) समुदाय से आते हैं। यह बात खुद लालू जी की बेटी रोहिणी आचार्य से लेकर उनके साले सुभाष यादव भी कई दफा बोल चुके है
। श्री लालू प्रसाद यादव जी का संबंध कन्नौजिया अहीर उप-समूह से है। इनके पिता का नाम चौधरी कुंदन राय था । बिहार में अहीरों के बीच यह समूह, कृष्णौत और मजरौठ अहीरों के बाद संख्या और प्रभाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है।

'कन्नौजिया' या 'कान्यकुब्ज' नाम इस समूह के कन्नौज (उत्तर प्रदेश) से ऐतिहासिक पलायन को दर्शाता है। यह वही पैटर्न है जो कन्नौजिया/कान्यकुब्ज ब्राह्मणों, राजपूतों, या धोबियों के उप-समूहों में भी देखा जाता है।

लालू जी संपूर्ण वैवाहिक और पारिवारिक संबंध अहीर (यादव) समुदाय के भीतर ही है। उनके गृह क्षेत्र और सामाजिक दायरे में सभी लोग इस तथ्य से भली-भांति परिचित हैं कि वे कन्नौजिया अहीर हैं।

कन्नौजिया अहीर समुदाय का बिहार में एक समृद्ध और प्रभावशाली इतिहास रहा है । पटना में कन्नौजिया अहीरों की 'बेलवरगंज स्टेट' नामक 35 गाँवों की एक बड़ी जमींदारी थी। इनके वैवाहिक संबंध परसादी और मुरहो जैसे अन्य प्रभावशाली अहीर स्टेट्स में भी रहे हैं।
* सामाजिक योगदान: बेलवरगंज स्टेट के अहीर जमींदार राय साहब बल्लभ दास यादव जैसे व्यक्ति अखिल भारतीय यादव महासभा के संस्थापकों में से एक थे, जो इस समूह के सामाजिक नेतृत्व को प्रमाणित करता है।
⚠️ 'यादव' बनाम 'गड़रिया': एक आवश्यक स्पष्टीकरण
* समुदाय की भिन्नता: यादव (अहीर) और गड़रिया (पाल/बघेल) दो स्पष्ट रूप से अलग-अलग सामाजिक समुदाय हैं। बिहार राज्य में 'गड़रिया' समुदाय की संख्या नगण्य है और वे अलग जाति वर्ग के रूप में सूचीबद्ध हैं।
* सामाजिक स्थिति: दोनों समुदायों की सामाजिक स्थिति और पहचान अलग है।
💡 निष्कर्ष: भ्रामक प्रचार से बचें
पढ़े-लिखे और जागरूक नागरिकों के रूप में, यह आवश्यक है कि हम 'गोदी मीडिया' या किसी भी राजनीतिक प्रेरित दुष्प्रचार पर ध्यान न दें। सच्चाई की स्वयं जांच करें और सामाजिक विभाजन पैदा करने वाली ऐसी भ्रामक सूचनाओं को नकारें। सामाजिक एकता और सत्यनिष्ठा को बनाए रखना हर जागरूक नागरिक का कर्तव्य है।

जय श्री कृष्ण

प्रियंका यादव बनी हरियाणा की सर्वश्रेष्ठ पीएलवी Iप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे कानूनी साक्षरता दिवस अधिवेशन का शुभारं...
07/11/2025

प्रियंका यादव बनी हरियाणा की सर्वश्रेष्ठ पीएलवी I

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे कानूनी साक्षरता दिवस अधिवेशन का शुभारंभ

अहीरवाल की राजधानी रेवाड़ी की प्रियंका यादव का चयन हरियाणा की सर्वश्रेष्ठ पीएलवी (पैरालीगल वॉलंटियर) के रूप में किया गया है। वह 8 और 9 नवंबर को नई दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कानूनी साक्षरता सम्मेलन में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगी।

इस अधिवेशन का उद्घाटन 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। अधिवेशन का समापन 9 नवंबर को होगा।

06/11/2025

खेसारी लाल यादव का मुम्बई का घर तोड़ने का नोटिस आया... इशान कितना परिश्रम से घर बनता 😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭

जौनपुर का मान बढ़ाने वाली बेटी राधा यादव को हार्दिक बधाई!महिला विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा बनकर जौनपुर की गौरवशाली बेटी...
05/11/2025

जौनपुर का मान बढ़ाने वाली बेटी राधा यादव को हार्दिक बधाई!

महिला विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा बनकर जौनपुर की गौरवशाली बेटी राधा यादव ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है। अजोसी गांव की रहने वाली राधा ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश ही नहीं, पूरे प्रदेश को गर्व का अवसर दिया है। उनकी मेहनत, समर्पण और संघर्ष की यह कहानी हमारे युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।

राधा जैसी बेटियों पर हमें गर्व है जिन्होंने साबित किया कि प्रतिभा को पहचान की जरूरत नहीं, केवल लगन की।
जौनपुर की इस बहादुर बिटियां को कोटि-कोटि शुभकामनाएं।
#गौरव_जौनपुर #महिला_शक्ति

देश के सबसे प्राचीन यादव राजवंश, तमिलनाडु के Ettayapuram के वर्तमान महाराजा, Jagvir-ram Ettappan श्री चंद्र चैतन्य को सर...
05/11/2025

देश के सबसे प्राचीन यादव राजवंश, तमिलनाडु के Ettayapuram के वर्तमान महाराजा, Jagvir-ram Ettappan श्री चंद्र चैतन्य को सर्व यादव समाज की ओर से जन्मदिवस की मंगल बधाई।
गौरतलब है कि जगद्गुरु रामानुजाचार्य के अनन्य कृपा भाजक 1200 वर्ष प्राचीन इस राजवंश के पूर्वजों को तिरुपति बालाजी मंदिर एवं कई तीर्थों के उत्कर्ष में निमित्त माना जाता है जिन्हें इतिहास में "यादव-राय" के नाम से ख्याति प्राप्त है।
खिलजी आक्रमण के बाद सत्ता कमजोर हुई और ये तिरुपति से विजयनगर क्षेत्र आए तथा सजातीय सम्राटों के विश्वासपात्र रहे। विजयनगर के पतन उपरांत ये तमिलनाडु क्षेत्र में आए।
भगवान वेंकटेश महाविष्णु की कृपा से यह राजवंश आज भी गौरवशाली अतीत के साथ अपने वर्तमान मूल यादव में प्रतिष्ठित है।

04/11/2025

यह वीडियो खेसारी लाल यादव का जरूर सुने आप भी फैन हो जाएंगे....... क्या बात कहे हैं खेसारी भैया

प्रियंका यादव जी ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा में 320 वीं रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की हैं।। हार्दिक बधाई ...
04/11/2025

प्रियंका यादव जी ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा में 320 वीं रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की हैं।
। हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!

04/11/2025

यह वीडियो खेसारी लाल यादव का जरूर सुने आप भी फैन हो जाएंगे 🥳⭐☀️🌞👉🥳

भगवान विश्वनाथ की महती कृपा करुणा से काशी वासी कपिल यादव जी के निमित्त यदुकुल के वीर योद्धा एवं भगवती के अनन्य उपासक लोर...
04/11/2025

भगवान विश्वनाथ की महती कृपा करुणा से काशी वासी कपिल यादव जी के निमित्त यदुकुल के वीर योद्धा एवं भगवती के अनन्य उपासक लोरिक पर एक पुस्तिका का लेखन सम्पन्न हुआ।

ग्राउंड की रिपोर्टर मेधा यादव इनकी रिपोर्टिंग में शोर नहीं, सन्नाटा बोलता है।कैमरे के पार जाकर ये वो भारत दिखाती हैं,जिस...
03/11/2025

ग्राउंड की रिपोर्टर मेधा यादव

इनकी रिपोर्टिंग में शोर नहीं, सन्नाटा बोलता है।
कैमरे के पार जाकर ये वो भारत दिखाती हैं,
जिसे हम शहरों की चकाचौंध में भूल चुके हैं।

धूप में तपे चेहरे, मिट्टी में सनी हकीकत,
और आवाज़ में छिपी सच्चाई
यही है मेधा यादव की पहचान।

जब ये किसी गली, खेत या बस्ती में जाती हैं,
तो लगता है जैसे कोई कवि कैमरा लेकर निकला हो
सच्चाई की कविता लिखने।

सलाम उस पत्रकारिता को,
जो खबर नहीं, ज़मीन की धड़कन सुनाती है।

03/11/2025

Address

Azamgarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when यूपी वाला यादव posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to यूपी वाला यादव:

Share