यूपी वाला यादव

यूपी वाला यादव 👉 अहीर रेजिमेंट हमारा हक हैं
👉हमें सपोर्ट करे... जय हिंद जय भारत
👉अखिलेश भैया जिंदाबाद
👉 समाजवादी पार्टी जिंदाबाद

नीलम यादव जी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हुई Iअहीरवाल की बेटी नीलम यादव जी कोमहामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू...
05/09/2025

नीलम यादव जी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हुई I

अहीरवाल की बेटी नीलम यादव जी को
महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं I

नाम था उनका – डॉक्टर भक्ति यादव (डॉक्टर दादी)गरीबों का मुफ़्त इलाज करने वाली, निःस्वार्थ सेवा की मूर्ति।91 साल की गायनको...
04/09/2025

नाम था उनका – डॉक्टर भक्ति यादव (डॉक्टर दादी)
गरीबों का मुफ़्त इलाज करने वाली, निःस्वार्थ सेवा की मूर्ति।

91 साल की गायनकोलॉजिस्ट डॉक्टर भक्ति यादव को इंदौर में “डॉक्टर दादी” के नाम से जाना जाता था।
उन्होंने 64 साल की सेवा में एक लाख से अधिक महिलाओं की डिलीवरी कराई।

वे मध्य प्रदेश की पहली महिला MBBS डॉक्टर थीं और उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया।

डॉ. भक्ति का जन्म 3 अप्रैल 1926 को महिदपुर (उज्जैन) में हुआ था। 1952 में MBBS की डिग्री लेकर उन्होंने इतिहास रचा और 1948 से ही आजीवन निःशुल्क इलाज करती रहीं।

14 अगस्त 2017 को यह महान आत्मा दुनिया को अलविदा कह गईं, लेकिन सेवा और करुणा की विरासत छोड़ गईं।

“ज़िंदगी उन्होंने कमाई नहीं, बांटी थी…
इसलिए आज भी ‘डॉक्टर दादी’ हर दिल में जीवित हैं।”




संजय यादव जी बनें CRPF में IGP Iअहीरवाल क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि कोसली निवासी श्री संजय यादव को केंद्रीय रिजर्व ...
03/09/2025

संजय यादव जी बनें CRPF में IGP I

अहीरवाल क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि कोसली निवासी श्री संजय यादव को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में पुलिस महानिरीक्षक ( IGP ) पद
पर पदोन्नति मिली है।

नई दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान सीआरपीएफ
महानिदेशक श्री जी.पी. सिंह, आईपीएस ने डीआईजीपी संजय यादव को आईजीपी के पद पर पदोन्नत करते हुए रैंक बैज लगाकर शुभकामनाएं दीं।

पंकज यादव बने असिस्टेंट प्रोफेसर पंकज यादव पुत्र स्वर्गीय सुभाष चंद्र यादव ने दर्शनशास्त्र विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर प...
02/09/2025

पंकज यादव बने असिस्टेंट प्रोफेसर

पंकज यादव पुत्र स्वर्गीय सुभाष चंद्र यादव ने दर्शनशास्त्र विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित होकर अपने क्षेत्र और समाज का नाम रोशन किया है।

वर्तमान में पंकज यादव भारतीय नौसेना (Indian Navy) में मास्टर चीफ पैटी ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। हाल ही में हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) द्वारा घोषित परिणाम में उन्होंने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
पंकज यादव को हमारी ओर से ढेरों शुभकामनाएँ I

"1965 कश्मीर युद्ध – अहीर वीरों ने फतेह कर लहराया तिरंगा, और इतिहास बना ‘यादव हिल'Yadav Hillयह गाथा है वीर यदुवंशियों की...
31/08/2025

"1965 कश्मीर युद्ध – अहीर वीरों ने फतेह कर लहराया तिरंगा, और इतिहास बना ‘यादव हिल'

Yadav Hill
यह गाथा है वीर यदुवंशियों की शूरवीरता की(यादव हिल)
-----------------------------------------
1965 भारत का पाकिस्तान से युद्ध में कश्मीर का मोर्चा, एक पहाड़ी पॉइंट 8667 पर एक पाकिस्तानी फौजी टुकड़ी मजबूती से मोर्चे पर डटी हुई थी,उसके सामने मोर्चे पर एक अहीर कम्पनी थी।

हिन्दुस्तानी फौज का एक अफसर इस मुश्किल हालात और मज़बूत दुश्मन को देख कर अहीर कम्पनी के सूबेदार राव नन्द किशोर सिंह यादव जी से बोला -- "अगर अहीर सामने के पहाड़ी मोर्चे को फतेह कर तिरंगा फ़हरा देंगे तो उस पहाड़ी का नामकरण "यादव हिल/यादव पहाड़ी" करवा देंगे सूबेदार साहब अपने अहीर जवानों को आ कर बोले कि अगर वो असम्भव मोर्चा दुश्मन से जीत लोगे तो उसका नाम यादव कौम के नाम से इतिहास में दर्ज़ हो जाएगा।

अपने सूबेदार की इस ललकार पर अहीर जवान मतवाले हो कर कौमी नारे(जय दादा किशन की) लगाने लगे।

फौजी अफसर ने हालात सूबेदार साहब को बता दिए , लेकिन अहीर अब पीछे हटने को तैयार नहीं थे , चाहे कीमत कुछ भी हो।
तोपें गरजीं और अहीरों ने जय दादा किशन का रण-घोष कर दिया।
सूबेदार राव नन्द किशोर सिंह जी अपने मतवाले अहीरों को ले कर दुश्मन पर चढ़ गये दुश्मन इस बेबाक हमले से भौचक्का रह गया , आमने-सामने की लड़ाई में #यदुवंशियों ने दुश्मन को मार भगाया असंभव को संभव किया और कई शहादतें देते हुए अहीरों ने पहाड़ी पर तिरंगा फ़हरा दिया वचन के मुताबिक फौजी अफसर ने पॉइंट 8667 की चोटी का नाम रख दिया..यादव पहाड़ी/यादव हिल - Yadav Hill...

इसलिए तो कहते है यादव वहाँ खड़े होते हैं जहाँ मैटर बड़े होते है!
जय हो यादव वीर की!!

गोली चाले, बरछे चाले, चालें चाहे तीर…
दुश्मन नै जब आंख दिखाई, तण गए वीर अहीर I

बृजमंडल अधिश्वरी, वृषभानु दुलारी श्री राधा जी के जन्मोत्सव श्री राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !श्री राधा रा...
31/08/2025

बृजमंडल अधिश्वरी, वृषभानु दुलारी श्री राधा जी के जन्मोत्सव श्री राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !

श्री राधा रानी आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सम्पन्नता लाएं।

#राधा_अष्टमी

नितिन यादव का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयनअहीरवाल की गौरवशाली सैन्य परंपरा को बेटियां भी नया आयाम दे रही हैं।सैन...
30/08/2025

नितिन यादव का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन

अहीरवाल की गौरवशाली सैन्य परंपरा को बेटियां भी नया आयाम दे रही हैं।
सैनिकों की खान रेवाड़ी के गांव राजपुरा आलमगीरपुर निवासी अशोक कुमार की पुत्री नितिन यादव का चयन भारतीय सेना की एसएसबी तकनीकी शाखा में हुआ है।

नितिन अब सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर अपनी सेवाएं देंगी। परिवार के अनुसार, नितिन बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ सेना में शामिल होने का सपना भी संजोए रखा। इसी वर्ष उन्होंने कुरुक्षेत्र एनआइटी से बीटेक की पढ़ाई पूरी की।

कठिन परिश्रम और लगन के बल पर उन्होंने चयन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार किया और अब एक अधिकारी के रूप में भारतीय सेना में देश सेवा करेंगी।
लोगों का कहना है कि नितिन ने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे अहीरवाल और समाज का नाम रोशन किया है।

ज्योतिरादित्य यादव भारतीय सेना में बनीं लेफ्टिनेंट Iवीर भूमि अहीरवाल के गांव लालपुरा की बेटी ज्योतिरादित्य यादव सुपुत्री...
29/08/2025

ज्योतिरादित्य यादव भारतीय सेना में बनीं लेफ्टिनेंट I

वीर भूमि अहीरवाल के गांव लालपुरा की बेटी ज्योतिरादित्य यादव सुपुत्री श्री राम कुमार यादव जी का चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ। पूरे भारतवर्ष में SSCW Tech एंट्री में तीसरी रैंक लाने पर बहन एवं परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं।

रोहित यादव ने जैवलिन में रचा इतिहास Iरोहित यादव ने 64वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय वरिष्ठ एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भाला...
26/08/2025

रोहित यादव ने जैवलिन में रचा इतिहास I

रोहित यादव ने 64वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय वरिष्ठ एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भाला फेंक में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ तोड़ते हुए 83.65 मीटर का थ्रो किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस शानदार प्रदर्शन ने न सिर्फ भारतीय एथलेटिक्स में नया इतिहास रचा, बल्कि उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और खेल के प्रति जुनून को भी एक नया मुकाम दिया।

रोहित यादव जी को बहुत बहुत बधाई I

भावना यादव ने जीता सिल्वर मेडल I दिल्ली की भावना यादव ने 64वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक चैंपियनशिप तमिलनाडु ...
25/08/2025

भावना यादव ने जीता सिल्वर मेडल I

दिल्ली की भावना यादव ने 64वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक चैंपियनशिप तमिलनाडु में 51.61 मीटर डिस्क फेंक कर डिस्कस थ्रो में जीता सिल्वर मेडल I

भावना यादव को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं!

डॉ. पूनम यादव ने रचा इतिहास – पीजी प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 128 उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की बेटी डॉ. पूनम याद...
24/08/2025

डॉ. पूनम यादव ने रचा इतिहास – पीजी प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 128

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की बेटी डॉ. पूनम यादव ने कड़ी मेहनत और लगन से यह बड़ी उपलब्धि हासिल कर परिवार और समाज का मान बढ़ाया। उनकी सफलता पूरे समाज के लिए प्रेरणा है।

ढेरों शुभकामनाएँ और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ I

डॉ.सुमन यादव व डॉ. संगीता यादव संगी बहनें बनीं डॉक्टर खेती-बाड़ी की मिट्टी से निकली सफलता की खुशबू आज पूरे समाज को गौरवा...
23/08/2025

डॉ.सुमन यादव व डॉ. संगीता यादव संगी बहनें बनीं डॉक्टर

खेती-बाड़ी की मिट्टी से निकली सफलता की खुशबू आज पूरे समाज को गौरवान्वित कर रही है। जयपुर जिले के गांव की गीता जी ने अपने कठिन परिश्रम और संघर्षों के बल पर यह साबित कर दिया कि अगर हौसला बड़ा हो तो हालात कभी रुकावट नहीं बनते।

गीता जी की दोनों बेटियां – डॉ. सुमन यादव ने पीएचसी मंडाभीमसिंह, रेनवाल (जयपुर) में और डॉ. संगीता यादव ने पीएचसी गोविंदपुरा धाबाई, विराटनगर में चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यभार संभालकर परिवार और समाज का मान बढ़ाया है।

यही नहीं, गीता जी का बड़ा बेटा राकेश यादव IES के रूप में NHAI में सेवाएं दे रहा है और छोटा बेटा राजेश यादव B.Tech कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है।

दोनों बहनों को ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं I

Address

Azamgarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when यूपी वाला यादव posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to यूपी वाला यादव:

Share