
26/12/2022
#चार_तरह_के_लोग :
एक जो सबसे कम होते हैं ग़लत के ख़िलाफ़, सही के लिये आर-पार लड़ते हैं।
दूसरे इनसे अधिक लोग इनका साथ देते हैं।
तीसरे इनसे भी अधिक लोग सब समझते हैं, परन्तु कुछ नहीं कर पाते।
चौथे सबसे अधिक होते तो हैं। पर वे अपने ही सुख-दु:ख, घर-परिवार, रोज़ी-रोटी, दोस्ती-रिश्तेदारी में सिमट कर जीना पसन्द करते हैं।
प्रिय मित्र, आप कैसे हैं ?
ढेर सारा प्यार