Tech HP

Tech HP Technical videos

14/06/2025

                    -(Yes, with the typo!),
19/05/2025

-(Yes, with the typo!),

 #संतरामपालजी_का_शांति_संदेश
28/04/2025

#संतरामपालजी_का_शांति_संदेश





मैले और गंदे कपड़ों से ज्यादा, दूषित सोच होती है। क्योंकि कपड़े बदले जा सकते है, लेकिन दूषित सोच नहीं।
24/04/2025

मैले और गंदे कपड़ों से ज्यादा, दूषित सोच होती है। क्योंकि कपड़े बदले जा सकते है, लेकिन दूषित सोच नहीं।

News:- 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में खौफ का माहौल है। सूत्रों के अनुसार, भारत की ओर से संभ...
24/04/2025

News:- 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में खौफ का माहौल है। सूत्रों के अनुसार, भारत की ओर से संभावित जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की। इसके बाद कराची एयरबेस से 18 चीन निर्मित जेएफ-17 लड़ाकू विमानों को लाहौर और रावलपिंडी के एयरबेस पर तैनात किया गया है। पाकिस्तान की सभी 20 कॉम्बैट स्क्वाड्रनों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एलओसी पर भी फौजी गतिविधियां बढ़ा दी गई हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान को POK में लश्कर के लॉन्च पैड्स पर भारतीय सर्जिकल स्ट्राइक की आशंका है।

भारत ने भी इस हमले के बाद कड़ा रुख अपनाया है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ढाई घंटे तक कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति (CCS) की बैठक हुई। बैठक में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि CCS ने इस हमले की गंभीरता को देखते हुए पांच अहम फैसले लिए हैं। भारत ने हमले को बेहद गंभीर मानते हुए आज सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। इससे साफ है कि सरकार अब आतंकवाद के खिलाफ और कठोर कार्रवाई के मूड में है।






#राजस्थान
#न्यूज

संयुक्त परिवार: वह नींव जिसे भुला दिया गया है | SA News Chhattisgarh कभी भारतीय समाज की आत्मा हुआ करता था संयुक्त परिवार...
24/04/2025

संयुक्त परिवार: वह नींव जिसे भुला दिया गया है | SA News Chhattisgarh

कभी भारतीय समाज की आत्मा हुआ करता था संयुक्त परिवार। यह एक ऐसी व्यवस्था, जिसमें एक ही छत के नीचे तीन-चार पीढ़ियां प्रेम, अनुशासन और सहयोग के साथ रहती थीं। घर का मुखिया पूरे परिवार के निर्णय लेता था और हर सदस्य उनका आदर करता था। वहाँ सिर्फ लोग नहीं रहते थे, वहाँ रिश्ते सांस लेते थे। संस्कारों की जड़ें गहरी थीं और शालीनता जीवन की पहचान थी।

बदलते दौर में बिखरते रिश्ते: लेकिन आज समय बदल चुका है। अब अधिकतर लोग एकल परिवार को प्राथमिकता दे रहे हैं। महानगरों की भागदौड़, व्यक्तिगत स्वतंत्रता की चाह और “स्पेस” की मांग ने हमें उस नींव से दूर कर दिया है जो कभी हमारी पहचान हुआ करती थी। रिश्तों में मर्यादा का स्थान अब “स्वतंत्रता” ने ले लिया है, लेकिन इसका असर हमारे सामाजिक और मानसिक स्वास्थ्य पर साफ नजर आता है। अब बच्चों को दादा-दादी की कहानियाँ नहीं मिलतीं, न ही सुबह आंगन में बैठकर चाय पीते हुए पारिवारिक बातें।

आधुनिकता या आत्मकेंद्रितता? हमने आधुनिकता के नाम पर आत्मकेंद्रितता को अपनाना शुरू कर दिया है। अब लोग सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं — "मुझे क्या चाहिए", "मुझे क्या अच्छा लगता है", "मेरी लाइफ, मेरी चॉइस" — और इस प्रक्रिया में दूसरों के लिए सोचने की आदत ही छूट गई। आज किसी सड़क दुर्घटना को देखकर मदद करने की बजाय वीडियो बनाना ज़्यादा आम हो गया है। मानो मानवीयता हमारी आत्मा से निकलकर सोशल मीडिया के व्यूज़ में बदल गई हो।

संयुक्त परिवार वो मीठी छांव जो सबको सहेजती थी। संयुक्त परिवार केवल एक सामाजिक ढांचा नहीं था, वह एक जीवनशैली थी जिसमें हर उम्र के व्यक्ति को उसकी जरूरत के अनुसार भावनात्मक, आर्थिक और सामाजिक समर्थन मिलता था।

संयुक्त परिवार केवल भौतिक जीवन को संतुलन देता है, परंतु आत्मिक संतुलन और मोक्ष की राह एक सच्चे सतगुरु के बिना अधूरी है। जिस तरह संयुक्त परिवार में एक मुखिया पूरे परिवार को दिशा देता है,उसी तरह आत्मा के जीवन में तत्वदर्शी संत ही सच्चा मार्गदर्शक होता है। संत रामपाल जी महाराज सतज्ञान के माध्यम से समझा रहे हैं कि जैसे परिवार का नेतृत्व एक अनुभवी व्यक्ति करता है, वैसे ही तत्वज्ञान से युक्त संत आत्मा को जन्म-मरण के चक्र से मुक्त करके परमधाम की ओर ले जाता है।

भगवद गीता अध्याय 15,श्लोक 4 में भी कहा गया है कि "जब तत्वज्ञान प्राप्त हो जाए, तब उस परम पुरुष की खोज करनी चाहिए और जो तत्वदर्शी संत हो,उसकी शरण में जाकर मोक्ष प्राप्त किया जा सकता है।"..........

24/04/2025

जख्म ...
24/04/2025

जख्म ...

दहेज की कड़वी सच्चाई का खुलासा - SA News Special Debate, 23 April 2025, शाम 5:00 बजे।
23/04/2025

दहेज की कड़वी सच्चाई का खुलासा - SA News Special Debate, 23 April 2025, शाम 5:00 बजे।

Address

Azamgarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tech HP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share