Azamgarh News Today

Azamgarh News Today का, का, का, सबका खबर देगा रे ते?

देशी शराब की दुकान के पीछे मिला युवक का शव, सूरत में रहता था, आया था घर, पत्नी विवाद के बाद मायके में, परिजनों में मचा क...
07/10/2025

देशी शराब की दुकान के पीछे मिला युवक का शव, सूरत में रहता था, आया था घर, पत्नी विवाद के बाद मायके में, परिजनों में मचा कोहराम, CCTV फुटेज से जांच में जुटी पुलिस, पहले भी संदिग्ध हालत में ठेके के अगल बगल मौत होने की रही चर्चा

आजमगढ़: फूलपुर कस्बा के रेलवे लाइन के किनारे देशी शराब की दुकान के पास युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

छोटेलाल मोदनवाल (40 वर्ष) पुत्र कन्हैयालाल निवासी वार्ड नंबर 6 चंद्रशेखर आजाद नगर फूलपुर का शव मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में मिला। शव फूलपुर बस स्टॉप से करीब 100 मीटर दूर रेलवे लाइन के किनारे देशी शराब की दुकान के पास पड़ा था। सुबह टहलने के लिए निकली महिलाओं ने जब शव देखा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छोटेलाल मोदनवाल पांच भाइयों में सबसे छोटा था। वह सूरत (गुजरात) में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। जानकारी के अनुसार, वह लगभग एक सप्ताह पहले ही अपने घर फूलपुर आया था। करीब पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी, लेकिन किसी पारिवारिक विवाद के चलते उसकी पत्नी मायके चली गई थी और तब से अलग रह रही थी। घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और कई बिंदुओं पर जांच की। मौके से एक चप्पल बरामद हुआ है। मृतक के माथे पर चोट के निशान पाए गए हैं। जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत किसी दुर्घटना या हमले के कारण हुई हो सकती है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दो अज्ञात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इस इलाके में तीसरी ऐसी घटना है, जहां देशी शराब की दुकान के आसपास संदिग्ध हालात में लोगों की मौत हो चुकी है। उनका आरोप है कि शराब की दुकान देर रात तक खुली रहती है और वहां नशे में झगड़े की घटनाएं भी आम हैं। थाना प्रभारी फूलपुर सच्चिदानंद ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। शराब के ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे घटना की सच्चाई सामने आ सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो जाएगा।

07/10/2025

Nirahua

आजमगढ़ : चारपाई पर सो रही महिला के पैर में नंगे तार के करंट से हुई मौत, पुलिस शव को कब्जे में ली, संदिग्ध मौत पर कार्रवा...
06/10/2025

आजमगढ़ : चारपाई पर सो रही महिला के पैर में नंगे तार के करंट से हुई मौत, पुलिस शव को कब्जे में ली, संदिग्ध मौत पर कार्रवाई जारी, परिजनों के अनुसार चोरों की करतूत

आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के बैरी चन्द्र गांव में महिला की संदिग्ध हालत में बिजली के करंट की चपेट में आने से 65 वर्षीय नरमा देवी पत्नी फेकू राजभर की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। उनका रो रो के बुरा हाल रहा। मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। घर के पीछे बने पाही पर रात में चारपाई पर सो रही नरमा देवी पत्नी फेकू राजभर के पैर को नए विद्युत तार से बाधा था। बिजली का करेंट लगने से महिला ने आवाज लगाई तो बगल में सो रहे पति फेकू राजभर नीद से जाग गया। देखा कि पैर में बिजली का तार बोर्ड से जुड़ा है। तुरंत बोर्ड से तर का प्लग को निकाला। शोर गुल किया तो परिवार एवं पड़ोसी मौके पर पहुंचे। देखा कि पैर झुलस गया है मौके पर मौत हो गई। वही परिवार लोगों ने बताया कि चोरों ने पशुओं की रस्सी को काट दिया गया था। चोर बिजली के करेंट से लगाकर कर मार दिए। मृतक पांच पुत्र एक पुत्री है सभी की शादी हो चुकी है। एस ओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए टीम घोषित !!
04/10/2025

ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए टीम घोषित !!

01/10/2025

*रूट-डायवर्जन*
*🚔 प्रेस-नोट, जनपद – आज़मगढ़*

*प्रेषक – यातायात पुलिस, जनपद आज़मगढ़*

*विषय – दशहरा मेला एवं आगामी पर्वों के दृष्टिगत रूट डायवर्जन की व्यवस्था*

आगामी दशहरा मेला एवं मुहर्रम त्यौहारों के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं सुरक्षित बनाए रखने हेतु निम्नलिखित मार्गों पर दिनांक //2025 से आगामी आदेश तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।
*🚫 निषिद्ध मार्ग – तीन पहिया / चार पहिया व अन्य निजी वाहनों हेतु पूर्ण प्रतिबंधित मार्ग*
*1. शहर क्षेत्र (चौक बाजार हेतु यातायात रुट व्यवस्था (तीन पहिया, चार पहिया व अन्य प्राइवेट वाहनों हेतु) -*
➡ आवास विकास तिराहा से कोट चौराहा की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
➡ पुरानी बेल तिराहा से शंकर तिराहा की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
➡ शंकर तिराहा से मेन चौक की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
➡ पहाड़पुर तिराहा से मेन चौक की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
➡ पाण्डेयबाजार चौराहा से पुरानी सब्जी मण्डी की तरफ पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
➡ पुरानी सब्जी मण्डी चौराहा से चौक की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
➡ जामा मस्जिद तिराहा से सब्जी मण्डी की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
➡ कोट चौराहा से तकिया की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
➡ दलालघाट तिराहा से पुरानी कोतवाली की तरफ पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
➡ कालीनगंज तिराहा से मेन चौक की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
➡ काली चौरा तिराहा से हर्रा की चुंगी की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
➡ मऊ रोड शंकर जी मूर्ति तिराहा से अन्दर सिधारी बाजार की तरफ पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
*2. बड़े वाहनों (ट्रक, बस, डीसीएम व अन्य मालवाहक आदि) हेतु यातायात रुट मार्ग -*
➡ भंवरनाथ चौराहा से आजमगढ़ शहर की तरफ आने वाले बड़े वाहन भंवरनाथ से जुनैदगंज, हाफिजपुर बैठोली तिराहा, हाइडिल चौराहा, नरौली तिराहा होते हुये अपने गंतव्य को जायेगें।
➡ भंवरनाथ चौराहा से आजमगढ़ शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के बड़े वाहन प्रतिबन्धित रहेगा।
➡ मऊ रोड शंकर जी मूर्ति तिराहा से कोई भी बड़े वाहन अन्दर प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
➡ नरौली तिराहा से शहर क्षेत्र में समस्त प्रकार के बड़े वाहन अन्दर प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
➡ पहलवान तिराहा से हरवंशपुर की तरफ समस्त प्रकार के बड़े वाहन अन्दर प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
*3. छोटे वाहन तीन पहिया (ई रिक्शा, आटो रिक्शा, चार पहिया व अन्य प्राइवेट वाहनों हेत रुट मार्ग-*
➡ नरौली तिराहा के तरफ से जिन छोटे वाहनों को शहर की तरफ आना है वे वाहन नरौली तिराहा से बवाली मोड़, करतालपुर,
➡ ब्रह्मस्थान, पाण्डेय बाजार चौराहा, पहाड़पुर तिराहा होते हुये अपने गंतव्य को जायेगें।

*🔁 आम नागरिकों से अनुरोध है कि उपरोक्त मार्गों से परहेज करें एवं वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।*
*🛑 नोट:-*
➡ आपातकालीन सेवाएं (Ambulance, Fire Brigade, Police) इन रूट्स पर निर्बाध रूप से संचालित रहेंगी।
➡ आवश्यकतानुसार समय-समय पर रूट डायवर्जन में परिवर्तन किया जा सकता है।
*🙏 जन सहयोग की अपेक्षा के साथ,*

योगगुरु बाबा रामदेव से मुलाकात करते रवि प्रकाश यादव जी।
29/09/2025

योगगुरु बाबा रामदेव से मुलाकात करते रवि प्रकाश यादव जी।

PM मोदी- 75 वर्ष - PM मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर PM को देश विदेश ,पक्ष विपक्ष से मिल रहीं बधाइयाँ ,वैश्विक नेताओं ...
17/09/2025

PM मोदी- 75 वर्ष -

PM मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर PM को देश विदेश ,पक्ष विपक्ष से मिल रहीं बधाइयाँ ,वैश्विक नेताओं राष्ट्रपति ट्रम्प से अल्बनीज तक ने PM को बधाई दी,

राहुल गांधी , अखिलेश यादव , मायावती , आमिर ख़ान आदि ने PM को दी शुभकामनाएँ , भाजपा के नेता कार्यकर्ता देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहें हैं,

लखनऊ में सेवा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, CM योगी , DCM केशव मौर्य, DCM ब्रजेश पाठक आदि रहे उपस्थित !!

जन सुनवाई
17/09/2025

जन सुनवाई

16/09/2025

आजमगढ़ का विकास कार्यक्रम की रैंकिंग में 6वां स्थान, अगस्त माह की सूची में बनाई बढ़त, लगातार तीसरे माह सुधार संग मिली उपलब्धि

आजमगढ़ में नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान के तहत 105 वाहनों का हुआ चालानआजमगढ़। जिले में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प...
10/09/2025

आजमगढ़ में नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान के तहत 105 वाहनों का हुआ चालान

आजमगढ़। जिले में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना और अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी के निर्देशन में ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान के तहत आजमगढ़–वाराणसी मार्ग और आजमगढ़–मऊ मार्ग पर सभी पेट्रोल पम्पों पर व्यापक कार्रवाई की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के महत्व के प्रति जागरूक करना था।

अभियान के दौरान कुल 12 पेट्रोल पम्पों पर चेकिंग की गई। पेट्रोल पम्प कर्मियों को निर्देशित किया गया कि बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को ईंधन न दिया जाए। आमजन को भी यातायात नियमों के पालन और हेलमेट पहनने के प्रति विशेष रूप से जागरूक किया गया। इसके साथ ही पीछे बैठे सवारों को भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया।

इस दौरान यातायात पुलिस ने कुल 105 वाहन चालकों का चालान किया, जो बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे थे। संयुक्त टीम में ARTO अतुल कुमार यादव, PTO विक्रांत सिंह, प्रभारी यातायात उ0नि0 धनंजय शर्मा, उ0नि0 यातायात जयशंकर सिंह, गोविन्द प्रसाद, मु0आ0 चन्द्रशेखर राम, आशीष यादव, संजय मौर्य, आशुतोष यादव सहित अन्य कर्मी शामिल रहे। पुलिस ने आमजन से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और अपने जीवन व दूसरों के जीवन को सुरक्षित बनाएं।

08/09/2025

Address

Azamgarh
276404

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Azamgarh News Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share