UnCovered Newz

UnCovered Newz Welcome To UnCovered Newz Official Page

23/09/2024

प्रेम, हवस या "भगवा लव ट्रैप"

घटना उत्तर प्रदेश फतेहपुर के बिंदकी की हैं, हत्यारा शिवेंद्र रैदास अपने मुस्लिम दोस्त के घर की 14 वर्षीय बच्ची को अपने हवस का शिकार बनाता है, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शिवेंद्र ने करीब नौ महीनों तक नाबालिग बच्ची को अपने हवस का शिकार बनाया, इसी दरमियाँ लड़की गर्भवती हो जाती है, जिसके बाद गर्भपात कराने के लिए, शिवेंद्र लड़की को लेकर निजी अस्पताल जाता है, जहां डॉक्टर गर्भपात कराने से मना के देता है, और फिर शिवेंद्र कोल्ड्रिंक में नशे की दवा खिला कर, रॉड से पिट पिट कर लड़की की जान ले लेता है,

नाबालिग लड़की ने जिस प्रेमी संग जिंदगी के कई ख्वाब सजाए होंगे, आज उसी प्रेमी ने उसकी ज़िन्दगी महज 15 साल उम्र में छीन ली,

शातिर हत्यारा का पूरा षड्यंत्र सुन आप भी दंग रह जाएंगे, रिपोर्ट्स की मानें तो शिवेंद्र की पीड़िता के घर से दोस्ताना सम्बन्ध थे, इसलिए उसका अक्सर घर आना जाना होता था, इसी बीच शिवेंद्र दोस्ती के रिश्ते को दरकिनार कर घर की 14 वर्षीय नालाबिग लड़की को अपने जाल में फांस लेता है, और करीब 9 महीने तक नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाता है, इसी दरमियाँ में लड़की गर्भवती हो जाती है, जिसके बाद हत्यारा शिवेंद्र गर्भपात कराने की कोशिश करता है, जिसमें वो नाकाम हो जाता,

घटना के शाम शिवेंद्र लड़की को अपनी कार में बैठा कर कस्बे के आस पास ही चक्कर लगा कर अंधेरा होने का इंतज़ार करता है, उसके बाद वह नाबालिग लड़की को कोल्ड्रिंक में गर्भपात की दवा बता कर नशे की दवा मिला देता है, शाम करीब 7:30 बजे लड़की बेहोश होती, शिवेंद्र रॉड लेकर बेरहमी से लड़की सर और चेहरे पर लगातार वार कर उसकी हत्या कर देता है,

उसके बाद वह शव को पेड़ के पास फेंक देता है, साज़िश ऐसी की आप सुन कर दंग रह जाएं, हत्या करने के बाद शिवेंड बड़े ही निडरता के साथ पीड़िता के परिवार के पास जाता है, और साथ मिलकर खोजबीन में सहयोग करता है, बात यहीं खत्म नही होती, इतने सब मे बाद शिवेंद्र खुद FIR की कॉपी लिखता है और उसपर लड़की के परिजन के सिग्नेचर ले कर FIR दर्ज करवाता है,

पुलिस के मुताबिक शातिर दिमाग हत्यारा इस मामले में लड़की के चाचा को भी फंसाने की तैयारी कर रखी थी, यहां पुलिस प्रसाशन की जितनी तारीफ की जाए कम है,

खुलासे में पुलिस ने बताया कि मोबाइल कॉल डिटेल की जांच के बाद शिवेंद्र उर्फ शीबू रैदास को हिरासत में लिया। छात्रा से संबंध की बात स्वीकार की, सीसीटीवी कैमरों और मोबाइलों की जांच के बाद पुलिस शिवेंद्र से सख्ती से पेश आई। उसने करीब छह दिन की पूछताछ के बाद गुनाह कबूल कर लिया।

समाज में शातिर हत्यारे, हैवान, का होना ही समाज के लिए खतरा है, शिवेंद्र के मुस्लिम दोस्त ने उपसर विस्वाश किया, जिसका बदला शिवेंद्र ने विशासघात कर घर की 14 वर्षीय बच्ची को अपने हवस शिकार व हत्या कर के दिया,

#हिंदीसमाचार

22/09/2024

ओडिशा की राजधानी भुनेश्वर में पुलिस का क्रूर चेहरा सामने आया है, जहां एक रिटायर्ड ब्रिगेडियर की बेटी को पुलिस स्टेशन में हाथ पैर बांध कर पीटा गया और रेप की धमकी देते हुए प्राइवेट पार्ट दिखाया गया,

आप एक बार सोच कर देखिए, देश का आर्मी ऑफिसर अपने मंगेतर के साथ छेड़-छाड़ के मामले पर पुलिस की मदद के लिए पुलिस स्टेशन जाते हैं, वहां पुलिस आर्मी ऑफिसर को लॉकअप में बन्द कर देती है, उसके बाद आर्मी ऑफिसर की मंगेतर जो कि एक रिटायर्ड ब्रिगेडियर की बेटी हैं, उन्हें थाने में हाथ पैर बांध कर मारा जाता है और प्राइवेट पार्ट दिखाते हुए रेप की धमकी दी जाती है, क्रूरता की घटना यहीं खत्म नही होती, पीड़ित ऑफिसर के मंगेतर का कहना कि वे मुझे रेप की धमकी देते हुए एक के बाद एक सीने पर कई बार लातों से मारा ।

ये सभी इल्जाम आर्मी ऑफिसर की मंगेतर ने मीडिया से बात करते हुए खुद लगाए हैं, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने केस की जांच शुरू कर दी है, फिलहाल घटना में शामिल 5 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है,

#हिंदीसमाचार

21/09/2024

तारीख 30 अगस्त 2024, मथुरा स्थिति कारोबारी अश्विनी अग्रवाल के दरवाजे पर कुछ लोगों की दस्तखत होती है, वे खुद को ED अधिकारी बताते हुए वारंट पेपर दिखाते हैं, और फिर जबरन घर मे घुसने का प्रयत्न करते हैं, जिसपर कारोबारी विरोध करते हुए शोर मचाने लगता है, उसके बाद अन्य लोग एकत्रित हो जाते हैं, जिसके बाद ये फर्जी अधिकारी भाग खड़े होते हैं, ये पूरी घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो जाती है,

रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 15 करोड़ के डकैती की साज़िश की गई थी, इस पूरे घटना क्रम के बाद मथुरा पुलिस की जितनी सराहना की जाए कम है,

अभी तक तो आपको एक बार अक्षय कुमार की मूवी स्पेशल 26 की याद तो आगयी होगी, जहां फर्जी अधिकारी की टीम बनाकर करोड़ों करोड़ रुपये की डकैती की जाती है, ये डकैत भी शायद उसी फ़िल्म से प्रभावित रहे होंगे, पर इन्हें ये नही पता था, रील लाइफ और रियल लाइफ में फ़र्क़ होता है, मूवी स्पेशल 26 में कुछ पुलिस ऑफिसर सहयोगी बन जाते हैं, लेकिन यहां उनका सामना मथुरा पुलिस से हुआ, जिन्होंने इनके सरगना समेत सभी टीम मेम्बर को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया है,

आपको बता दें मथुरा पुलिस ने इस गैंग के मुखिया को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद पूछताछ के सहयोग से बाकी 5 मेम्बर को भी मथुरा पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें एक महिला भी शामिल है ।

#हिंदीसमाचार #मथुरा

19/09/2024

Lebnon Pager Explosion | आतंक के नाम पर आतंकी हमला ?

घटना लेबनान की है, जब 17 सितम्बर को एकाएक कर करीब हज़ारों लोगों के पेजर पर एक साथ मैसेज आता है और फिर जैसे ही वे लोग मैसेज देखने जाते हैं, सभी के पेजर ब्लास्ट हो जाता है, और इस सिलसिलेवार पेजर ब्लास्ट में 2800 से ज़्यादा लोग घायल हो जाते हैं, वहीं अबतक 12 लोगों की पुष्टि हुई है, मौत का खेल सिर्फ पेजर तक सीमित नही होती, पेजर ब्लास्ट के कुछ ही घण्टे बाद एकाएक कर वाकी-टाकी भी ब्लास्ट होना शुरू हो गए,

विश्व जगत में पेजर ब्लास्ट घटना चर्चा का विषय बना हुआ है, सवाल यही है, अगर पेजर व वाकी-टाकी जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से ब्लास्ट किया जा सकता है तो फिर मोबाइल व लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से भी ब्लास्ट किया जा सकता है ?

top news, live news, latest news, breaking news, Current Affairs, current affairs, category= news, Digital Teaser, Lebanon, Lebanon Pager Attack, Pager, Hezbollah Pager, Lebanon Pager, Hezbollah

14/09/2024

अवैध निर्माण का एक्शन तेज है, हिमाचल के संजौली के बाद अब नया मामला मंडी का है, जहां हिन्दू संगठन मस्जिद के खिलाफ सड़कों पर निकल आया है

ये हमारे देश का दुर्भाग्य है जहां कानून व्यस्था को दरकिनार कर संगठन खुद मस्जिद को अवैध बताकर उसे तोड़ने की मांग कर रहे हैं, क्या इस भीड़ को देश की कानून व्यस्था पर विश्वास नही है ? ऐसे में सोचने वाली बात है, आखिर इन संगठनों को इतनी हिम्मत कहां से मिलती है,

#हिंदीन्यूज़ #हिमाचल #मंडी #संजौली #मस्जिद

13/09/2024

आगरा स्थित MP-MLA कोर्ट में वकील ने दर्ज कराया कंगना रनाउत पर राष्ट्र-द्रोह और राष्ट्र-अपमान का केस, वकील का कहना है वे किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं और कंगना द्वारा वर्ष 2020-21 में किसान आंदोलन पर किसानों पर अभद्र टिप्पणी व उन्हें हत्यारा एवं बलात्कारी कहने पर पूरे देश के किसानों की भावना आहत हुई थी, मैं भी एक किसान परिवार के बेटा हूँ और देश व महात्मा गांधी में आस्था रखता हूँ, कंगना को चाहिए वे अदलात में आकर पूरे देश से माफी मांगे ।

#कंगनारनौत #कृषि #हिंदीन्यूज़

12/09/2024

वक़्फ अमेंडमेंट बिल 2024 के विरोध पर जम कर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, देखें वक़्फ अमेंडमेंट बिल 2024 पर क्या कुछ कहा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने

12/09/2024

मौलाना कलीम सिद्दीकी और उमर गौतम की सज़ा के बाद जानिए कैसी रही मुसलमानों की प्रतिक्रिया

09/09/2024

मुस्लिम के आक्रोश से, कांग्रेस सरकार का U-Turn

खबर कर्नाटक हिजाब कंट्रोवर्सी से रिलेटेड है, हिजाब विरोधी प्रिंसपल को कांग्रेस सरकार ने स्टेट अवार्ड देने की गोषणा की थी, जिसके आड़ मुस्लिम समाज में भारी अक्स्रोश देखने को मिला,

आपको बता दें कर्नाटक हिजाब कॉन्ट्रोवर्सी मुख्य केंद्र कॉलेज को माना जाता था, जब उन्होंने कॉलेज गेट पर स्वंय ताला लगाकर हिजाबी लड़कियों को प्रवेश करने से रोक रहे थे,

और इसी हिजाब बैन कॉन्ट्रोवर्सी कर बाद कर्नाटक में मुसलमानों में कॉंग्रेस को झोला भर भर के वोट किया था, और राज्य में कांग्रेस सरकार बनाकर देश में मुहब्बत की दुकान खोली गई,

सबसे ज़्यादा चौंका देने वाली खबर तब सामने आई जब हिजाब का समर्थन करने के नाम पर वोट लेने वाली कांग्रेस ने खुद कॉलेज के उसी प्रिसिंपल को स्टेट अवार्ड देने का घोषणा करती है, जो खुद हिजाब बैन कॉन्ट्रोवर्सी का एक बड़ा चेहरा रहा हो,

खबर आने के बाद मुसलमानों में काफी आक्रोश देखने को मिला और सोशल मीडिया पर भी कॉंग्रेस को जमकर विरोध झेलना पड़ा, जिसके बाद कॉंग्रेस सरकार ने यूटर्न लेते हुए प्रिंसपल को स्टेट अवार्ड देने के फैसले को वापिस ले लिया,

ऐसे में सोचने वाली बात है क्या हिजाब को लेकर कांग्रेस दोहरा रवैया अपना रही, अगर नही तो फिर कांग्रेस ने स्टेट अवार्ड के लिए उसी प्रिंसपल को क्यों चुना था ?

#कांग्रेस #कर्नाटक

07/09/2024

मामला अमरोहा के स्कूल का है, जहां प्रिंसपल ने स्कूल के एक बच्चे पर मांस लेकर आने व स्कूल में धर्म-परिवर्तन कराने की बात करने जैसे आरोप लगाए हैं, वहीं प्रिंसपल महोदय ने कहा हम अपने स्कूल में ऐसे लोगों को शिक्षा नही देंगे, जो हमारे मंदिरों को तोड़ते हैं और हिंदुओं मारते हैं, जिसे संज्ञान में लेकर वीडियो जांच के लिए भेज दिया गया है और जांच के बाद उसी आधार पर कोई कार्यवाही की जाएगी ।

#अमरोहा

07/09/2024

यूटूबर एल्विश यादव संपत्ति जब्त हो सकती है, कल आठ घण्टे की पूछताछ के बाद क्या हुआ नया खुलासा ? ED ने आगे की कार्यवाही में क्या करने को कहा ?

#एल्विश

06/09/2024

देखिए उज्जैन रेप केस पर क्या कहा प्रियंका गांधी ने ।
घटना उज्जैन की है, जहां सरेआम सड़क किनारे एक महिला का रेप किया जाता है, मदद करने के बजाए किसी शख्स ने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया, इस देश का इस से दुर्भाग्यपूर्ण दिन और क्या हो सकता है जहां राह चलती भारत की बेटी का दिनदहाड़े रेप कर दिया जाता ?

इस से ज़्यादा शर्मनाक और क्या होगा कि मदद करने के बजाए एक व्यक्ति ने वीडिय बनाकर उसे वायरल कर दिया है, फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के शिकायत पर FIR दर्ज कर लिया है, और साथ ही अपराधी के गिरफ्तारी की खबर भी आरही है, साथ ही उज्जैन पुलिस उस युवक की भी तलाश कर रही है जिसने घटना की विडजो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया,

#उज्जैन

Address

Azamgarh
276122

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UnCovered Newz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share