23/09/2024
प्रेम, हवस या "भगवा लव ट्रैप"
घटना उत्तर प्रदेश फतेहपुर के बिंदकी की हैं, हत्यारा शिवेंद्र रैदास अपने मुस्लिम दोस्त के घर की 14 वर्षीय बच्ची को अपने हवस का शिकार बनाता है, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शिवेंद्र ने करीब नौ महीनों तक नाबालिग बच्ची को अपने हवस का शिकार बनाया, इसी दरमियाँ लड़की गर्भवती हो जाती है, जिसके बाद गर्भपात कराने के लिए, शिवेंद्र लड़की को लेकर निजी अस्पताल जाता है, जहां डॉक्टर गर्भपात कराने से मना के देता है, और फिर शिवेंद्र कोल्ड्रिंक में नशे की दवा खिला कर, रॉड से पिट पिट कर लड़की की जान ले लेता है,
नाबालिग लड़की ने जिस प्रेमी संग जिंदगी के कई ख्वाब सजाए होंगे, आज उसी प्रेमी ने उसकी ज़िन्दगी महज 15 साल उम्र में छीन ली,
शातिर हत्यारा का पूरा षड्यंत्र सुन आप भी दंग रह जाएंगे, रिपोर्ट्स की मानें तो शिवेंद्र की पीड़िता के घर से दोस्ताना सम्बन्ध थे, इसलिए उसका अक्सर घर आना जाना होता था, इसी बीच शिवेंद्र दोस्ती के रिश्ते को दरकिनार कर घर की 14 वर्षीय नालाबिग लड़की को अपने जाल में फांस लेता है, और करीब 9 महीने तक नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाता है, इसी दरमियाँ में लड़की गर्भवती हो जाती है, जिसके बाद हत्यारा शिवेंद्र गर्भपात कराने की कोशिश करता है, जिसमें वो नाकाम हो जाता,
घटना के शाम शिवेंद्र लड़की को अपनी कार में बैठा कर कस्बे के आस पास ही चक्कर लगा कर अंधेरा होने का इंतज़ार करता है, उसके बाद वह नाबालिग लड़की को कोल्ड्रिंक में गर्भपात की दवा बता कर नशे की दवा मिला देता है, शाम करीब 7:30 बजे लड़की बेहोश होती, शिवेंद्र रॉड लेकर बेरहमी से लड़की सर और चेहरे पर लगातार वार कर उसकी हत्या कर देता है,
उसके बाद वह शव को पेड़ के पास फेंक देता है, साज़िश ऐसी की आप सुन कर दंग रह जाएं, हत्या करने के बाद शिवेंड बड़े ही निडरता के साथ पीड़िता के परिवार के पास जाता है, और साथ मिलकर खोजबीन में सहयोग करता है, बात यहीं खत्म नही होती, इतने सब मे बाद शिवेंद्र खुद FIR की कॉपी लिखता है और उसपर लड़की के परिजन के सिग्नेचर ले कर FIR दर्ज करवाता है,
पुलिस के मुताबिक शातिर दिमाग हत्यारा इस मामले में लड़की के चाचा को भी फंसाने की तैयारी कर रखी थी, यहां पुलिस प्रसाशन की जितनी तारीफ की जाए कम है,
खुलासे में पुलिस ने बताया कि मोबाइल कॉल डिटेल की जांच के बाद शिवेंद्र उर्फ शीबू रैदास को हिरासत में लिया। छात्रा से संबंध की बात स्वीकार की, सीसीटीवी कैमरों और मोबाइलों की जांच के बाद पुलिस शिवेंद्र से सख्ती से पेश आई। उसने करीब छह दिन की पूछताछ के बाद गुनाह कबूल कर लिया।
समाज में शातिर हत्यारे, हैवान, का होना ही समाज के लिए खतरा है, शिवेंद्र के मुस्लिम दोस्त ने उपसर विस्वाश किया, जिसका बदला शिवेंद्र ने विशासघात कर घर की 14 वर्षीय बच्ची को अपने हवस शिकार व हत्या कर के दिया,
#हिंदीसमाचार