
26/09/2025
"सोचिए… जिस चीज़ को आप हमेशा के लिए खोया मान चुके हों, वो सालों बाद अचानक किसी अनोखी जगह से निकल आए…!" साल 2004 में मैरी ने अपने बगीचे में काम करते हुए हीरे की अंगूठी खो दी। बहुत खोजा, लेकिन अंगूठी कहीं नहीं मिली। वक्त बीता… दिन, महीने और साल गुजरते गए… मैरी ने मान लिया कि अब ये अंगूठी कभी नहीं मिलेगी।
⏳ और फिर… 13 साल बाद जब मैरी अपने बगीचे में सब्ज़ियाँ निकाल रही थी, तो उसकी नज़र एक अजीब सी गाजर पर पड़ी।
👉 उस गाजर में लिपटी हुई वही हीरे की अंगूठी थी!
👉 इतने सालों तक ज़मीन के नीचे, मिट्टी और मौसम झेलने के बाद भी अंगूठी सुरक्षित रही।
💡 यह घटना हमें यही सिखाती है कि —
कभी-कभी खोई हुई चीज़ें हमें उस वक्त मिलती हैं, जब हम least expect करते हैं।
ज़िंदगी भी ऐसी ही है — सरप्राइज़ से भरी हुई!