Ronu Prasad

Ronu Prasad अंधभक्त दूर रहे l
अंधविश्वास और पाखंडवाद से दूर रहे l No Application

दिवाली से पहले आज IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल एप डाउन हो गए। सुबह करीब 9 बजे से यूजर्स रेलवे टिकट बुक नहीं कर पा रहे। इसक...
18/10/2025

दिवाली से पहले आज IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल एप डाउन हो गए। सुबह करीब 9 बजे से यूजर्स रेलवे टिकट बुक नहीं कर पा रहे। इसके अलावा IRCTC की अन्य सर्विसेज को इस्तेमाल करने में भी दिक्कत आ रही है।

11 वर्ष पहले तक देश के 125 से ज़्यादा ज़िले माओवादी आतंक से प्रभावित थे, आज यह संख्या सिर्फ़ 11 ज़िलों तक सिमट गई है" : ...
18/10/2025

11 वर्ष पहले तक देश के 125 से ज़्यादा ज़िले माओवादी आतंक से प्रभावित थे, आज यह संख्या सिर्फ़ 11 ज़िलों तक सिमट गई है" :

लालू के जंगलराज में अपराध की इंडस्ट्री चलती थी, NDA सरकार में बिहार में मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेज बन रहे हैं।
18/10/2025

लालू के जंगलराज में अपराध की इंडस्ट्री चलती थी, NDA सरकार में बिहार में मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेज बन रहे हैं।

"RSS-BJP-ABVP की तिकड़ी मिलकर देश भर के शैक्षणिक संस्थानों को बर्बाद कर रही है"अपने इस वाक्य के सबूत में देश भर से तथ्य-...
18/10/2025

"RSS-BJP-ABVP की तिकड़ी मिलकर देश भर के शैक्षणिक संस्थानों को बर्बाद कर रही है"

अपने इस वाक्य के सबूत में देश भर से तथ्य-तर्क दे सकता हूँ. #प्रोफ़ेसर_की_डायरी में भी इस ख़तरे से आगाह कर दिया था. फ़िलहाल एक सबूत देखिए. इस तिकड़ी के द्वारा अकादमिक संस्थानों की बर्बादी का सबसे बड़ा सबूत BHU के इस प्रकरण ने दिया था. BHU गैंगरेप के ये तीनों आरोपी BJP-IT सेल के थे. आज ये तीनों कहाँ हैं, पता है आपको? सोचकर बताइए. सब बाहर हैं और पीड़िता सदमे में.

ज्ञान-शील-एकता वाली ABVP अब आसाराम, चिन्मयानंद, कुलदीप सेंगर के नक़्शे-क़दम पर चलकर "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" के नारे से लेकर "पढ़ेगा इंडिया, तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया" जैसे भाजपाई नारे की पोल खोलते हुए ABVP देश भर में गुंडई की पराकाष्ठा मचा रहा है. RSS कोटे से कुलपति बने सभी संघी-साथी इसके लिए माहौल बना रहे हैं. नौकरी और प्रमोशन के लालची इसके तमाशबीन हैं.

किसी कैंपस में कुलपति शाखा लगवा रहा, कहीं कोई HOD पथ-संचालन पर फूल बरसा रहा. कहीं प्रिंसिपल झंडेवालान जाकर हाज़िरी लगा रहा, तो कहीं कमेटी में बैठकर सिलेबस बनाने वाले RSS के निर्देश पर दस्तख़त करके प्रमोशन पा रहे. कहीं कोई 25-50 लाख का सौदा होने की अफ़वाह उड़ती है तो कहीं हर क़िस्म के समझौते से नौकरी परमानेंट हो रही. फिर बोलेगा कौन? अधिकांश रीढ़ खोकर लिजलिजे हो चुके हैं.

आम जनता को फ़र्क़ ही नहीं पड़ता कि उसके देश की शिक्षा व्यवस्था में अंदर कितने घुन लगे हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव सह प्रभारी बनाए जाने के बाद यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मु...
18/10/2025

बिहार विधानसभा चुनाव सह प्रभारी बनाए जाने के बाद यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुझे ये कहने में कोई संकोच नहीं कि महिलाओं के लिए यूपी से बेहतर काम बिहार में हुआ है.

चुनाव से पहले महिलाओं को 10-10 हजार देने के सवाल पर कहा कि हमारी ये योजना वोट लेने के लिए नहीं बल्कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की जाती है👇सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।  #आ...
17/10/2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की जाती है👇

सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।

#आएगी_NDA

कांग्रेस और RJD ने एक शिगूफा छोड़ा है- विकास नहीं, बुर्का चाहिए..... : Yogi Adityanath
17/10/2025

कांग्रेस और RJD ने एक शिगूफा छोड़ा है- विकास नहीं, बुर्का चाहिए..... : Yogi Adityanath

अयोध्या की राम की पैड़ी पर भव्य दीपोत्सव के लिए दीए बिछाने का कार्य शुरू हो चुका है। इस बार घाटों पर कुल 29 लाख दीए बिछा...
17/10/2025

अयोध्या की राम की पैड़ी पर भव्य दीपोत्सव के लिए दीए बिछाने का कार्य शुरू हो चुका है। इस बार घाटों पर कुल 29 लाख दीए बिछाए जाएँगे, जिनमें से 26 लाख 11 हज़ार 101 दीये जलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस विशाल कार्य को पूरा करने के लिए 33 हज़ार से अधिक वॉलंटियर्स ने काम शुरू कर दिया है, जिसके साथ ही विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी जोरों पर है।

दानापुर में गरजे योगी आदित्यनाथ, बोले-"RJD और कांग्रेस फर्जी वोटिंग करवाना चाहते हैं!"
17/10/2025

दानापुर में गरजे योगी आदित्यनाथ, बोले-"RJD और कांग्रेस फर्जी वोटिंग करवाना चाहते हैं!"

मैं प्रदेश वासियों से कहूंगा, दीपावली के अवसर पर जो भी खरीदें, स्वदेशी खरीदें... :
17/10/2025

मैं प्रदेश वासियों से कहूंगा, दीपावली के अवसर पर जो भी खरीदें, स्वदेशी खरीदें... :

17/10/2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले में श्रीशैलम स्थित श्री भ्रमरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस...
17/10/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले में श्रीशैलम स्थित श्री भ्रमरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में पूजा-अर्चना की।

इस तस्वीर को 'एक शब्द' में बयां कीजिए

Address

Azamgarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ronu Prasad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ronu Prasad:

Share