बसावन इंडिया

बसावन इंडिया राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका

OBC और SC समाज की एकता ही सामाजिक न्याय की नींव है। जब हम शिक्षा, अवसर और सम्मान में बराबरी सुनिश्चित करेंगे, तभी सशक्त ...
28/05/2025

OBC और SC समाज की एकता ही सामाजिक न्याय की नींव है। जब हम शिक्षा, अवसर और सम्मान में बराबरी सुनिश्चित करेंगे, तभी सशक्त समाज बनेगा। भेदभाव छोड़कर संगठित होकर चलें, तभी बदलाव आएगा। एकजुटता ही हमारे हक़ और सम्मान की सबसे बड़ी ताक़त है।
ऊषा सेन
ब्लॉक प्रमुख चिनहट,
लखनऊ

हिंदुओं का साहित्य जातियों की ऐसी उद्गम गाथाओं से भरा हुआ है, जिसमें यह साबित करने की कोशिश की जाती है कि हमारी जाति का ...
27/05/2025

हिंदुओं का साहित्य जातियों की ऐसी उद्गम गाथाओं से भरा हुआ है, जिसमें यह साबित करने की कोशिश की जाती है कि हमारी जाति का उद्गम गौरवपूर्ण है और अन्य जातियों का उद्गम अत्यंत हीन। सह्याद्री खंड (स्कन्द पुराण का एक खंड) इस प्रकार के साहित्य का कुख्यात उदाहरण है।
डॉ भीमराव अंबेडकर (जाति का विनाश)

आरक्षण विरोधी मनुवादी, जातिवादी ज़हर फैलाने वाले रामभद्राचार्य को ज्ञानपीठ पुरस्कार देना न केवल इस प्रतिष्ठित सम्मान की ...
18/05/2025

आरक्षण विरोधी मनुवादी, जातिवादी ज़हर फैलाने वाले रामभद्राचार्य को ज्ञानपीठ पुरस्कार देना न केवल इस प्रतिष्ठित सम्मान की गरिमा को कलंकित करता है, बल्कि यह ब्राह्मणवादी सोच और छुआछूत जैसे घृणित विचारों को संस्थागत समर्थन देने जैसा है!

एक ऐसा व्यक्ति, जो संविधान विरोधी जातिवादी मानसिकता का खुलेआम प्रचारक रहा है, उसे राष्ट्राध्यक्ष द्वारा सम्मानित करना सीधे-सीधे बाबा साहेब अम्बेडकर के विचारों और सामाजिक न्याय की मूल भावना का अपमान है!

Rashtrapati Bhavan को ऐसे मनुवादी, प्रतिक्रियावादी और सामाजिक न्याय व आरक्षण विरोधी व्यक्ति को पुरस्कृत करने के बजाय उसे सार्वजनिक जीवन से बहिष्कृत करने का नैतिक साहस दिखाना चाहिए यह सम्मान नहीं, बल्कि करोड़ों शोषित वंचित दलित-पिछड़ों-आदिवासियों के मुँह पर एक तमाचा है!

Narendra Modi Rahul Gandhi Akhilesh Yadav Tejashwi Yadav Samajwadi Party R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल Indian National Congress M. K. Stalin Mayawati

बासुदेव यादव की गिरफ्तारी सामाजिक न्याय की आवाज़ को दबाने की साजिश है! भ्रष्टाचार पर कार्रवाई सिर्फ़ विरोधियों के खिलाफ ...
05/03/2025

बासुदेव यादव की गिरफ्तारी सामाजिक न्याय की आवाज़ को दबाने की साजिश है!

भ्रष्टाचार पर कार्रवाई सिर्फ़ विरोधियों के खिलाफ ही क्यों? अगर भ्रष्टाचार की लड़ाई सच में निष्पक्ष होती, तो बीजेपी के नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के मामलों पर भी कार्रवाई होती लेकिन टारगेट सिर्फ वे नेता होते हैं, जो OBC/SC के हक़ की बात करते हैं?

आय से अधिक सम्पत्ति मामले में पूर्व शिक्षा निदेशक व सपा के पूर्व एम एल सी बासुदेव यादव गिरफ्तार कर लिया बताया जाता है पूर्व एमएलसी बासुदेव यादव को बीजेपी सरकार द्वारा फँसाने की यह साजिश कोई नई बात नहीं है यह वही बासुदेव यादव हैं, जिन्होंने जातिवार जनगणना, 69,000 शिक्षक भर्ती में OBC/SC की हकमारी, लैटरल एंट्री के खिलाफ लड़ाई, NEET में OBC आरक्षण, BDO भर्ती में धांधली जैसे मुद्दों पर लगातार सरकार को कटघरे में खड़ा किया था।

जब OBC/SC छात्रों का हक़ छीना गया, तो बासुदेव यादव ने आवाज़ उठाया तो क्या बीजेपी सरकार ने इसलिए उन्हें निशाना बनाया? यह कोई साधारण गिरफ्तारी नहीं है, बल्कि बीजेपी सरकार द्वारा सामाजिक न्याय की आवाज़ को कुचलने की कोशिश है।

पहले आरक्षण ख़त्म करने की साजिश, फिर सरकारी भर्तियों में पिछड़ों-दलितों को बाहर करने की योजना, और अब जो इनके खिलाफ बोले, उसे जेल भेज दो!जनता को समझना होगा कि यह सिर्फ बासुदेव यादव की गिरफ्तारी नहीं, बल्कि पूरे सामाजिक न्याय आंदोलन पर हमला है।

#जातिवार_जनगणना Basudeo Yadav #बासुदेव_यादव_को_रिहा_करो #तानाशाही_बंद_करो

05/08/2024

25 हजार का इनामिया गौ तस्कर अयोध्या निवासी पं विनोद कुमार शर्मा जौनपुर में पुलिस मुठभेड़ में घायल।

I got 20 reactions and 4 replies on my recent top post! Thank you all for your continued support. I could not have done ...
13/07/2024

I got 20 reactions and 4 replies on my recent top post! Thank you all for your continued support. I could not have done it without you. 🙏🤗🎉

बसावन इंडिया ने अपने सीमित संसाधनों द्वारा जन सर्वे करने की कोशिश की है, इसका अनुमानित परिणाम / एग्जिट पोल निम्नवत है। इ...
01/06/2024

बसावन इंडिया ने अपने सीमित संसाधनों द्वारा जन सर्वे करने की कोशिश की है, इसका अनुमानित परिणाम / एग्जिट पोल निम्नवत है।
इंडिया गठबन्धन 50+ -2
एनडीए 30+ -2

बसावन इंडिया का चुनाव विषेश नया अंक
19/05/2024

बसावन इंडिया का चुनाव विषेश नया अंक

Address

Shaheed Dwar
Azamgarh
276001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बसावन इंडिया posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to बसावन इंडिया:

Share