24/09/2025
हरियाणा सरकार द्वारा भाजपा मंडल बाबैन के पूर्व अध्यक्ष जसविंदर सिंह जस्सी हमीद पुर को मार्केट कमेटी बाबैन का चेयरमैन एवं अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान जगदीश ढींगरा को मार्केट कमेटी बाबैन का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया है। भाजपा मंडल बाबैन के अध्यक्ष विकास शर्मा, बाबैन के सरपंच संजीव गोल्डी, मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कश्यप, डिंपल सैनी, नायब सिंह पटाक माजरा, कौशल सैनी, रिंकू कश्यप, नरेंद्र गोजरे, संजीव सूरजगढ़, सुख श्याम धनानी, गुरमीत सिंह कलाल माजरा, धर्मराज हमीरपुर, बख्तावर सिंह भैनी, प्रदीप बिंट, रणबीर बिनट सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं, मंडी के व्यापारियों एवं किसानों ने दोनों नेताओं का फूल मलाई डालकर व लड्डू बाटकर गर्म जोशी से स्वागत किया है और दोनों नेताओं की महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति करने के लिए मुख्यमंत्री Nayab Saini का आभार जताया।