Veeresh Kumar Shakya

Veeresh Kumar Shakya Digital education coach
Digital freedompreneur

Have a good time ✅💞🙏...🧠🧠"Breaking bad habits is just as important as building good ones!"😊"Lately, I've been trying to ...
18/02/2025

Have a good time ✅💞🙏...

🧠🧠"Breaking bad habits is just as important as building good ones!"😊

"Lately, I've been trying to break the habit of [bad habit, like procrastination, too much screen time, negative self-talk], and it’s been a challenge! But every day is a new chance to improve.
Thank you 👍💞🙏

I've just reached 100 followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏...
18/02/2025

I've just reached 100 followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏🤗🎉

*Have a good time*                 *खुशी से हमें ऊर्जा, प्रेरणा और जीवन जीने का उत्साह  मिलता है,जिससे हमें अपने लक्ष्य ...
18/02/2025

*Have a good time*

*खुशी से हमें ऊर्जा, प्रेरणा और जीवन जीने का उत्साह मिलता है,जिससे हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने और सुखी जीवन जीने में मदद मिलती है ।*

*वहीं दूसरी ओर गम हमें जीवन के मूल्य को समझाता है, और कठिन परिस्थितियों का सामना करने की भी ताकत देता है ,जिससे हमें कृतज्ञता और सहानुभूति की भावना सीखने को मिलती है.।*

*इसलिए यह सबसे जरूरी है ,कि हम दोनों भावनाओं के बीच संतुलन बनाएं रखें,और अपने हर विचार, बोल एवं कर्म ईमानदारी से करते रहें। ईमानदारी के कई लाभ हैं,उनमें से सबसे बड़ा लाभ है, निश्चिंत और खुशनुमा जीवन।*


*सुख दुख आख़िर दोनों मन के ही तो समीकरण हैं।
*Thank you*

"क्या फर्क पड़ता है?, लोग तुम्हारे बारे में क्या सोचते है?, तुम्हें यह निश्चित करना ही होगा कि लोग तुम्हारा भाग्य अपनी स...
25/04/2024

"क्या फर्क पड़ता है?, लोग तुम्हारे बारे में क्या सोचते है?, तुम्हें यह निश्चित करना ही होगा कि लोग तुम्हारा भाग्य अपनी सोच से लिखे या तुम अपना भाग्य खुद लिखोगे l“हिम्मत न हार, चाहे मंजिल कितनी ही दूर क्यों न हो। जैसे पहाड़ों से निकलने वाली नदियाँ कभी समुद्र का रास्ता नहीं पूछती और अपने रास्तो में आने वाले चट्टानों को तोड़ते हुए, समुद्र में जा ही मिलती है।"

Have a good time always with you.🙏💐







आप दूसरों को खुश करने के लिए प्रयास करते हैं, इसलिए की वे आपको स्वीकार करें। इसके बावजूद, भी वे आपको स्वीकार नहीं करते ह...
31/01/2024

आप दूसरों को खुश करने के लिए प्रयास करते हैं, इसलिए की वे आपको स्वीकार करें। इसके बावजूद, भी वे आपको स्वीकार नहीं करते हैं। यह सिर्फ इसलिए क्योंकि आपने खुद को स्वीकार नहीं किया है। आप जैसे हैं आप ही हैं।

कभी कभी ऐसा होता है, की दूसरे लोग हमें पसंद नहीं करते हैं। वे सोचते हैं की वो लोग हमसे ज्यादा बेहतर हैं, हमसे ज्यादा कुछ जानते हैं, हमसे ज्यादा कुछ हासिल कर पाएंगे। उनकी यही सोच हमे गलत रास्ते पर जाती है। हम खुद से ज्यादा उनकी बातों पर विश्वास करने लगते हैं।

हम उन्हें खुश करने के लिए पूरी कोशिश करते हैं। फिर भी वे हमे पसंद नहीं करेंगे। ऐसा क्यों होता है? इसलिए की वे अपना मन बना लिया है वो लोग ही हमसे बेहतर हैं। हम उनके सामने कुछ नहीं है।हम जितना भी कोशिश कर लें, हम कभी भी उन्हें खुश नहीं कर पाएंगे।
बस हमें इन्ही सभी बातों से दूर जाना है। हमें खुद के ऊपर ज्यादा विश्वास रखना होगा। हमें दूसरे लोगों के सामने खुद को साबित करने की जरुरत नहीं है। अपने आप पर भरोसा रखो आप अपने आप में सर्वश्रेष्ठ हैं।





क्या कहेंगे लोग ?CHOICE IS YOURSमन ख्वाइशों में अटका रहा, और जिंदगी हमें जीकर चली गई।FearFace everything and rise.Know y...
30/01/2024

क्या कहेंगे लोग ?
CHOICE IS YOURS

मन ख्वाइशों में अटका रहा, और जिंदगी हमें जीकर चली गई।

Fear

Face everything and rise.

Know your fear

1.Fear of property.

2.Fear of criticism.

3.Fear of ill health.

4.Fear of loss of love.

5.Fear of death.

Dear friends & Family know your Fear and take a rigid decision to change your life. Thank you🙏❣️💐








*अच्छे इंसान की एक खास विशेषता होती है, कि वह कभी भी किसी को दुख नही दे सकता, बल्कि जितना हो सके, खुशी या सुख ही देता है...
25/01/2024

*अच्छे इंसान की एक खास विशेषता होती है, कि वह कभी भी किसी को दुख नही दे सकता, बल्कि जितना हो सके, खुशी या सुख ही देता है।*

ज्ञान का *अभाव* जीवन की बदलती *परिस्थितियों* को सही-गलत, सरल-कठिन, सुख-दुःख में विभाजित करता है। सत्य *ज्ञान* हमें जीवन की हर परिस्थिति में *साक्षी* व *एकरस* रहना सिखाता है।
HAVE A GOOD TIME❣️🌸





✍🏻जब तक किसी भी बात की पूरी जानकारी ना हो, तब तक हमारा वहां मौन रहना ही ठीक होता है, क्योंकि अधूरा सत्य पूर्ण झूठ से कई ...
24/01/2024

✍🏻जब तक किसी भी बात की पूरी जानकारी ना हो, तब तक हमारा वहां मौन रहना ही ठीक होता है, क्योंकि अधूरा सत्य पूर्ण झूठ से कई गुना ज्यादा खतरनाक होता है।

✍🏻सदैव स्मरण रहे कि दौलत सिर्फ रहन सहन को बदल सकती है, बुध्दि, नीयत और तकदीर नहीं।
💐





साहस एक ऐसी ताकत या शक्ति है जिसके सामने डर अपना सब कुछ खो देता है. साहस के होने के लिए आपको यतार्थ की समझ होना बहुत जरू...
23/01/2024

साहस एक ऐसी ताकत या शक्ति है जिसके सामने डर अपना सब कुछ खो देता है. साहस के होने के लिए आपको यतार्थ की समझ होना बहुत जरूरी है, इससे आपकी सोच विचार कर कदम उठाने और अपने लक्ष्य पर कदम जमायें रखने के लिए प्रेरणा मिलती है। कुछ लोग अपनी सकारात्मकता को साहस मान लेते है किन्तु साहस और सकारात्मकता जीवन के एक सिक्के के दो पहलु होते है. सकारात्मकता नैतिकता को बल देती है जबकि साहस खुद सकारात्मकता को बल देता है। Always be positive🙏❣️🤝





"दूसरों को काबू करना ताकत है। स्वयं को वश में करना ही सच्ची शक्ति है। अपनी ताकत का पता लगाना आपकी ऊर्जा और प्रभावशीलता क...
21/01/2024

"दूसरों को काबू करना ताकत है। स्वयं को वश में करना ही सच्ची शक्ति है।

अपनी ताकत का पता लगाना आपकी ऊर्जा और प्रभावशीलता को बेहतर बनाने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है।

देर होती है यदि आप अपनी शक्तियों के अद्वितीय संयोजन को जानते हैं, और आप अपनी कमजोरियों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय अपनी शक्तियों के लिए खेलते हैं, तो आप नाटकिय रूप से अपने प्रभाव को बढ़ा सकते हैं।




✍🏻ये जिंदगी एक प्रतिध्वनि है, जिसमें सब कुछ वापस आता है। फिर चाहे वो अच्छा हो - बुरा हो। सुख हो- दुःख हो। या फिर झूठ हो ...
16/01/2024

✍🏻ये जिंदगी एक प्रतिध्वनि है, जिसमें सब कुछ वापस आता है। फिर चाहे वो अच्छा हो - बुरा हो। सुख हो- दुःख हो। या फिर झूठ हो - या सच हो जो कुछ भी हो। अत: जब हम दुनिया को सब कुछ अच्छे से अच्छा देने की ही कोशिश करेंगे तो निश्चित ही हमारे पास सब कुछ अच्छे से अच्छा ही वापस आएगा। क्योंकि कहा जाता है ना कि, जैसी करनी वैसी भरनी।
🌹Have a good time 🙏




Address

Badarpur

Telephone

+918826419477

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Veeresh Kumar Shakya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Veeresh Kumar Shakya:

Share