25/05/2025
कितनी बेरहमी के साथ एक ट्रैक्टर सवार एक साइकिल सवार के ऊपर से ट्रैक्टर का पहिया निकाल देता है और यह जाने बगैर कि उसे व्यक्ति की सांसे चल भी रही है या नहीं। उसे व्यक्ति को खींचकर गली के अंदर ले जाता हुआ साफ-साफ दिखाई दे रहा है तो इस दुर्घटना से यह पता चलता है कि हमारे घर परिवार के लोग बच्चे बूढ़े जवान भी अभी अपनी गलियों में सुरक्षित नहीं है। यह घटना jaitpur विस्तार पार्ट 1 एफ ब्लॉक बदरपुर की है। बदरपुर क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे वाहनों के द्वारा कानून का उल्लंघन किया जा रहा है। प्रशासन से विनती है। कृपया सही समय पर उचित कार्रवाई करें और लोगों की जान बचाने में सहयोग करें।धन्यवाद!