Guru kripa digital studio

Guru kripa digital studio Guru kripa studio

09/09/2025
यह एक 1000 ग्राम की लोहे की छड़ है। इसकी कच्ची कीमत लगभग 100 डॉलर है।अगर आप इससे घोड़े की नाल बनाते हैं तो इसकी कीमत 250...
09/09/2025

यह एक 1000 ग्राम की लोहे की छड़ है। इसकी कच्ची कीमत लगभग 100 डॉलर है।
अगर आप इससे घोड़े की नाल बनाते हैं तो इसकी कीमत 250 डॉलर तक बढ़ जाएगी।
अगर आप इससे सिलाई की सुई बनाते हैं, तो इसकी कीमत लगभग 70,000 डॉलर हो जाएगी।
अगर आप इससे घड़ी के स्प्रिंग और गियर बनाते हैं, तो इसकी कीमत लगभग 60 लाख डॉलर हो जाएगी।
लेकिन अगर आप इससे प्रिसिशन लेज़र पार्ट्स बनाते हैं, जैसे कि लिथोग्राफी में इस्तेमाल होते हैं, तो इसकी कीमत 1.5 करोड़ डॉलर तक पहुँच जाएगी।

आपकी असली कीमत सिर्फ इस बात में नहीं है कि आप किससे बने हैं – बल्कि इस बात में है कि आप अपने भीतर से सबसे अच्छा कैसे निकालते हैं।

06/09/2025
ये कॉल ऐप में ऐसे घटिया अपडेट की क्या जरूरत थी
26/08/2025

ये कॉल ऐप में ऐसे घटिया अपडेट की क्या जरूरत थी

14/08/2025

पुरानी यादों को ताजा कीजिए और कमेंट कीजिए क्या आपने यह दिन देखा है

10/08/2025

यह जानते हुए लौटती है -कि 'अधिकार' सिर्फ लिखे रह जायेंगे जिए नहीं जायेंगे

किसी ने तो इनके बारे में सोचा ??
10/08/2025

किसी ने तो इनके बारे में सोचा ??

03/08/2025

रिश्ते को अंतिम सलाम…🥲
जो बेटे बहुओं के दबाव या प्रभाव में आकर पिता को किनारे करने लगते हैं उन्हें यह तस्वीर देखनी चाहिए जो श्योपुर में नदी में बाढ़ के दौरान एक पिता ने अपने बेटे को नहीं छोड़ा..भले ही उसकी साँसे छूट गई।
स्पष्ट दिख रहा है कि पानी में डूबने से बचाने के लिए बच्चे को सर की मुंडी पकड़ाये हुए था ताकि बेटे का मुँह पानी के ऊपर रहे और उसका लाल सुरक्षित रहे लेकिन काल के आगे रिश्ता हार गया।
पिता धरती का सर्वश्रेष्ठ इंसान है,
पिता का रिश्ता दुनिया में महान है।
बाक़ी सब पत्थर हैं
पिता ही भगवान है।
#फ्लड #बाढ़ #पिता
सोशल मीडिया के ज़रिए यह तस्वीर प्राप्त हुई है यदि किसी के पास इस घटना व रिश्ते के बारे में जानकारी हो तो कृपया अवगत करायें।

23/07/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! मेरे नए फ़ॉलोअर्स का स्वागत है! आपसे जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है! Hariom Dhairya, Ankesh Jatav, Monu Raj Chandel, Vivek Ji Ji, Ritik Kushwah

Address

Mp
Badarwas

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Guru kripa digital studio posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share