Apni Duniya

Apni Duniya नहीं आती तो याद उन की महीनों तक नहीं आती
मगर जब याद आते हैं तो अक्सर याद आते Pharmaceutical

12/02/2025

यह बताते हुए बहुत हमको पीड़ा,
पत्ता गोभी में भी होता है कीड़ा,

खेत मगर गोभी का जब न पाता है,
कुछ लोगों की बुद्धि में घुस जाता है.

उम्दा फोटो और कैप्शन भी न्यारा,
ये अंदाज आपका हमको है प्यारा.

हमें आ गयी याद आपकी आज बहुत,
और दोस्ती पर है हमको नाज बहुत.

🎉 Just completed level 3 and I'm so excited to continue growing as a creator on Facebook!
14/12/2024

🎉 Just completed level 3 and I'm so excited to continue growing as a creator on Facebook!

14/12/2024

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars – they help me earn money to keep making content that you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars.

14/12/2024
13/12/2024

जंगल मे टाइगर ने एक फैक्ट्री डाली🐅
उसमे एकमात्र वर्कर एक चींटी थी जो समय से आती जाती थी और फैक्ट्री का सारा काम अकेले करती थी🐜
टाइगर का बिजनेस बहुत ही व्यवस्थित ढंग से चल रहा था।
एक दिन टाइगर ने सोचा ये अकेली चींटी इतना सुंदर काम कर रही है अगर इसको किसी एक्सपर्ट के अंडर में रख दूँ तो और बेहतर काम कर सकती है।
ये खयाल मन मे आते ही टाइगर ने एक मधुमक्खी को प्रोडक्शन मैनेजर अपॉइंट कर दिया।🐝
मधुमक्खी को कार्य का बहुत अनुभव था और वह रिपोर्ट्स लिखने में भी बहुत होशियार थी।
मधुमक्खी ने टाइगर से कहा कि सबसे पहले हमें चींटी का वर्क शेड्यूल बनाना है फिर उसका सारा रिकार्ड प्रोपरली रखने के लिए मुझे एक सेक्रेटरी चाहिए होगा।
टाइगर ने खरगोश को सेक्रेटरी के रूप में अपॉइंट कर दिया।🐇
टाइगर को मधुमक्खी का कार्य पसंद आया उसने कहा कि चींटी के अब तक कंप्लीट हुए सारे कार्य की रिपोर्ट दो और जो प्रोग्रेस हुई है उसको ग्राफ से शो करो।
मधुमक्खी ने कहा ठीक है मगर मुझे इसके लिए कंप्यूटर,लेज़र प्रिंटर और प्रोजेक्टर चाहिए होगा🖥📽🖨
इस सबके लिए टाइगर ने एक कंप्यूटर डिपार्टमेंट बना दिया और बिल्ली को वहां का हेड अपॉइंट कर दिया🐱
अब चींटी बजाय काम के रिपोर्ट पर फोकस करने लगी,जिससे उसका काम पिछड़ता गया अंततः प्रोडक्शन कम हो गया।
टाइगर ने सोचा एक टेक्निकल एक्सपर्ट रखा जाय जो मधुमक्खी की सलाहों पर ओपिनियन दे सके ऐसा सोंचकर उसने बंदर को टेक्निकल इंस्ट्रक्टर अपॉइंट कर दिय🐒
अब चींटी जो भी काम दिया जाता वह उसको पूरी सामर्थ्य से करती मगर काम कभी पूरा ही नहीं होता तो वह विवश होकर उसको अपूर्ण छोड़कर घर आ जाती।
टाइगर को नुकसान होने लगा तो वह अधीर हो उठा उसने उल्लू को नुकसान का कारण पता लगाने के लिए अपॉइंट कर दिया🦉
तीन महीने बाद उल्लू ने टाइगर को रिपोर्ट सौंप दी जिसमे उसने बताया कि फैक्ट्री में वर्कर की संख्या ज्यादा है छंटनी करनी होगी।
अब आप सोचिए किसको निकाला जाएगा....?
जाहिर सी बात है चींटी को ही निकाला जाएगा,यही सारी दुनिया के हर सेक्टर में चल रहा है,जो लोग मेहनत से कार्य कर रहे हैं परेशान हैं सताए जा रहे हैं और जो मेहनत से कोसों दूर हैं सिर्फ शो ऑफ कर रहे हैं वे मज़े में हैं।
Note ------यह उन सभी कर्मचारियों के लिए है जो किसी भी संस्था की प्रारंभिक कड़ी है।

Address

Baddi Phase 3
Baddi
173205

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apni Duniya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share