12/02/2025
यह बताते हुए बहुत हमको पीड़ा,
पत्ता गोभी में भी होता है कीड़ा,
खेत मगर गोभी का जब न पाता है,
कुछ लोगों की बुद्धि में घुस जाता है.
उम्दा फोटो और कैप्शन भी न्यारा,
ये अंदाज आपका हमको है प्यारा.
हमें आ गयी याद आपकी आज बहुत,
और दोस्ती पर है हमको नाज बहुत.