BADDI News Network

BADDI News Network FOLLOW FOR BADDI NALAGARH BAROTIWALA NEWS UPDATE News about Himachal pradesh

NALAGARH BREAKING NEWS : भूमि विक्रय के नाम पर 81 लाख की धोखाधड़ी, करनैल सिंह व पत्नी सतनाम कौर के खिलाफ मामला दर्ज नाला...
16/10/2025

NALAGARH BREAKING NEWS :
भूमि विक्रय के नाम पर 81 लाख की धोखाधड़ी, करनैल सिंह व पत्नी सतनाम कौर के खिलाफ मामला दर्ज

नालागढ़ क्षेत्र में भूमि विक्रय के नाम पर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने उनसे 81,20,000 रूपये की राशि ठगी से वसूली। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार यह मामला शिकायतकर्ताओं मुकेश कुमार, सपना देवी, सुरजीत सिंह, बिमला देवी, सीमा देवी, सरला देवी, बलविंद्र सिंह एवं आशीष कुमार द्वारा दर्ज करवाया गया। इन लोगों ने आरोप लगाया कि करनैल सिंह उर्फ काकू पुत्र अवतार सिंह निवासी गांव पलासड़ा तहसील नालागढ़ जिला सोलन एवं उसकी पत्नी सतनाम कौर ने उन्हें भूमि विक्रय के नाम पर करोड़ों रुपये के सौदे का लालच दिया और उनसे कुल मिलाकर 81 लाख से अधिक की रकम ले ली। शिकायतकर्ताओं के अनुसार आरोपितों ने उन्हें भूमि बेचने का वादा किया था, लेकिन जांच में पता चला कि कुछ भूमि अस्तित्व में ही नहीं थी, कुछ का इंतकाल नहीं करवाया गया, जबकि कुछ संयुक्त (मुस्तरका) भूमि निकली। जब पीड़ितों ने अपनी राशि वापिस मांगी, तो आरोपितों ने चेक जारी किए, जो बैंक से बाउंस हो गए। इस पर शिकायतकर्ताओं ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। थाना नालागढ़ पुलिस ने इस संबंध में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी ने बताया कि करनैल सिंह व उनकी पत्नी के नाम मामला दर्ज किया गया है।

16/10/2025

BADDI पुलिस का नशा तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही 10.330 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार.

15/10/2025

Baddi Sai Road Traffic jaaam…….
कोई जरूरी काम हो तभी साईं मार्ग baddi आएं। अभी लंबा ट्रैफ़िक जाम का सामना करना पड़ सकता है।

ONE CRORE DONATED  BY TVS NALAGARH. टीवीएस मोटर कंपनी ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में ₹1 करोड़ का योगदान देकर टीवीएस मो...
15/10/2025

ONE CRORE DONATED BY TVS NALAGARH.
टीवीएस मोटर कंपनी ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में ₹1 करोड़ का योगदान देकर टीवीएस मोटर कंपनी ने प्रदेश के आपदा पीड़ितों के प्रति संवेदना और जिम्मेदारी का परिचय दिया है। आज बद्दी में कंपनी के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को यह चेक सौंपा।इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान व नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा भी उपस्थित रहे। टीवीएस मोटर कंपनी पिछले दो दशकों से नालागढ़ में अपना संयंत्र चला रही है और लगातार सामाजिक सरोकारों में योगदान दे रही है। 💪

15/10/2025

टीवीएस कंपनी नालागढ़ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान किया एक करोड़। बीबीएनआइए के अध्यक्ष वाईएस गुलेरिया ने चेक प्रदान कर पेश की मिसाल।।

नालागढ़ बद्​दी मार्ग पर ट्रक की ब्रेक हुई फेल, पांच वाहनों को टक्कर मार खाई में गिरा। - तीन घायलों को नजदीकी आकाश अस्पता...
15/10/2025

नालागढ़ बद्​दी मार्ग पर ट्रक की ब्रेक हुई फेल, पांच वाहनों को टक्कर मार खाई में गिरा।
- तीन घायलों को नजदीकी आकाश अस्पताल नालागढ़ में करवाया गया भर्ती,
- मामला नालागढ़ डिग्री कॉलेज से बद्​दी की तरफ चलते हुए ट्रक के साथ हुआ। ट्रक की अचानक स्पीड़ बढ़ गई और ऊतराई होने के कारण उसकी ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। इसके चलते आगे चल रही पांच गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई, जिनमें एक आल्टो, एक थार गाड़ी, हुंडई की क्रेटा, ट्रक व एक बस सहित एक स्कूटी व बाइक को भी नुकसान पहुंचा है।


15/10/2025

Nalagarh में भीषण ट्रक हादसा, छह वाहनों के बीच हुई टक्कर।

14/10/2025

मंडी जिला के बाद सोलन जिला में भी लगे हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो अनुराग ठाकुर जैसा हो। प्रदेश में फिर गरमाया सियासी पारा।

🌀 दून विधानसभा में नया ट्रेंड!अब तो कांग्रेस के नेता भी भाजपा के मंच सजाने में जुट गए हैं 😅लगता है विधानसभा चुनाव आते-आत...
14/10/2025

🌀 दून विधानसभा में नया ट्रेंड!
अब तो कांग्रेस के नेता भी भाजपा के मंच सजाने में जुट गए हैं 😅
लगता है विधानसभा चुनाव आते-आते भाजपा का पूरा “कांग्रेसीकरण” ही हो जाएगा!
राजनीति में अब विचारधारा नहीं, बस कुर्सी और कैमरा फ्रेम ही मायने रखते हैं!
दून में अब पहचान मुश्किल है —
👉 कौन भाजपाई है और
👉 कौन कांग्रेसी!

#दून_की_राजनीति #सोलन_अपडेट #भाजपाकांग्रेसमिलन #हिमाचल_राजनीति #राजनीति_या_नाटक

सिक्का होटल के आसपास बरोटीवाला मार्ग पर सड़कों का रिपेयर वर्क शुरू।।। - उम्मीद है कुछ दिनों यहां आरामदायक सड़क पर सफर कर...
14/10/2025

सिक्का होटल के आसपास बरोटीवाला मार्ग पर सड़कों का रिपेयर वर्क शुरू।।।
- उम्मीद है कुछ दिनों यहां आरामदायक सड़क पर सफर करने को मिलेगा।।
- हालांकि यह पैच वर्क है, लेकिन कुछ हर तक राहत की उममीद की जा सकती है।

14/10/2025

सांसद कैप्टन अनुराग ठाकुर सोलन जिला के baddi स्थित सरोवर पोर्टिको होटल में लोगों को कर रहे संबोधित। anurag singh thakur

14/10/2025

शिमला के पूर्व सांसद प्रो. वीरेंद्र कश्यप के बड़े बेटे बृजेश्वर कश्यप के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज। दो साल से शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण।

Address

Baddi
174001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BADDI News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share