Uttarakhand Ekta

Uttarakhand Ekta Welcome to the digital information network of Uttarakhand Ekta News. 9897424242

We provide you with the latest breaking news All the latest news of Uttarakhand ,Uttarakhand News Network is an online English News portal committed to bring news in an unbiased manner.

29/06/2025

कल रात उत्तरकाशी के बड़कोट में बादल फटने से भारी तबाही, 8 से 9 मजदूर लापता, बुलाई गई SDRF
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को सिलाई वैण्ड के पास बादल फटने की घटना से हड़कंप मच गया. घटना के बाद क्षेत्र में भारी तबाही के हालात हैं और 8–9 मजदूरों के लापता होने की सूचना है. राहत-बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है.

चार दिन से ये अमरीकी विमान भारत मे खड़ा है कारण जानोगे तो आनन्द आएगा।रॉयल नेवी का मेड-इन-अमेरिका अत्याधुनिक स्टील्थ फाइटर...
22/06/2025

चार दिन से ये अमरीकी विमान भारत मे खड़ा है कारण जानोगे तो आनन्द आएगा।रॉयल नेवी का मेड-इन-अमेरिका अत्याधुनिक स्टील्थ फाइटर जेट F-35B पिछले तीन दिनों से भारत में खड़ा है, और वो भी किसी स्वागत समारोह के लिए नहीं, बल्कि अपनी “मजबूरी” में।

पहले बहाना दिया गया – “फ्यूल खत्म हो गया था।”
फिर सुर बदला गया – “हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो गया।”
पर अब जो अंदर की खबरें छन कर आ रही हैं, उन्होंने अमेरिकी मिलिट्री कॉम्प्लेक्स और उसकी तकनीकी श्रेष्ठता के दावों की हवा निकाल दी है।

असली कारण क्या है?

भारतीय एयर डिफेंस रडार ने F-35B को जैसे ही भारतीय वायुसीमा में एंटर करते देखा, वैसे ही उसे "ट्रैक और लॉक" कर दिया गया। अब यह लॉक इतना सटीक और अचूक है कि न तो पायलट सिस्टम को बायपास कर पा रहा है, न ही अमेरिकी इंजीनियर इसे अनलॉक कर पा रहे हैं।
तीन दिन से अमेरिकी और ब्रिटिश टेक्निकल टीमें चाय पी-पीकर और कोड डाल-डालकर पसीना बहा रही हैं, लेकिन F-35B है कि टेक-ऑफ की हालत में ही नहीं आ रहा।

जिस फाइटर जेट को अमेरिका 5वीं पीढ़ी का सबसे घातक, सबसे एडवांस और दुनिया का ‘game-changer’ बताता रहा है – वही अब भारत की जमीन पर लाचार खड़ा है, जैसे कोई ठस्स VIP जिसकी कार स्टार्ट ही नहीं हो रही।
भारत ने कोई इंटरसेप्टर मिसाइल नहीं दागी, कोई इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग नहीं किया – केवल भारतीय रडार" ने इसे पकड़ लिया और ऐसा लॉक मारा है कि तब से ये उड़ नहीं पा रहा!

F-35B सिर्फ एक युद्धक विमान नहीं है, बल्कि अमेरिका की सैन्य साख का प्रतीक है। अब वही प्रतीक भारत के एयर डिफेंस सिस्टम के सामने फुस्स खड़ा है", और यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि भारत अब कोई विकासशील, निरीह राष्ट्र नहीं – बल्कि आधुनिक तकनीक और आत्मनिर्भरता के मार्ग पर दुनिया की महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है।

Breaking News 🚨शर्मिंष्ठा पनौली को कलकत्ता हाईकोर्ट से बेल..देश ना छोड़ने की शर्त पर हाईकोर्ट ने दी बेलअब जज साहब को कौन...
05/06/2025

Breaking News 🚨

शर्मिंष्ठा पनौली को कलकत्ता हाईकोर्ट से बेल..

देश ना छोड़ने की शर्त पर हाईकोर्ट ने दी बेल

अब जज साहब को कौन बताये, देश क़े लिए बोलने की वजह से ही तो जेल हुईं थी और आप देश छोड़ने की बात कर रहे...

खैर गद्दारों का बुरा वक्त फिर शुरू होने वाला है

26/05/2025

बहुरिया अनुष्का :-- हमें आशीर्वाद दीजिए ससुर जी 👏
ससुर लालू जी :-- "आपन तेज सम्हारो आपै"... 🙌

उत्तराखण्ड के तीन युवा एन0सी0सी0 कैडेट्स ने 18 मई 2025 को माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढाई कर देश को किया प्रेरित।18 मई 202...
20/05/2025

उत्तराखण्ड के तीन युवा एन0सी0सी0 कैडेट्स ने 18 मई 2025 को माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढाई कर देश को किया प्रेरित।
18 मई 2025 को साहस, दृढता और अनगिनत चुनौतियों को पार करने की अदभुत मिसाल पेश करते हुए उत्तराखण्ड के तीन युवा राश्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स ने माउंट एवरेस्ट, दुनिया की सबसे ऊॅंची चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की।
यह एतिहासिक उपलब्धि 18 मई 2025 को प्राप्त हुई जो यह सिद्ध करती है कि जब सपनों में विश्वास और कठिन परिश्रम होता है तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता ।
इन साहसी युवा पर्वतारोहियों -
1- कैडेट वीरेन्द्र सामन्त, 29 उत्तराखण्ड वाहिनी राश्ट्रीय कैडेट कोर, देहरादून
2- कैडेट मुकुल बंगवाल, 4 उत्तराखण्ड वाहिनी राश्ट्रीय कैडेट कोर
3- पौडी, कैडेट सचिन कुमार
4- 3 उत्तराखण्ड वाहिनी राश्ट्रीय कैडेट कोर, उत्तरकाशी ने दुनिया की सबसे ऊॅंची पर्वत चोटी को चढकर ना केवल अपने व्यक्तिगत साहस को परखा, बल्कि यह संदेश भी दिया कि भारत के युवा अगर ठान लें तो कोई भी चुनौती उनके रास्ते में नहीं आ सकती ।

कैडेट वीरेन्द्र सामन्त ने कहा, “यह हमारी जीत नहीं है, यह हर उस युवा की जीत है जो सपने देखता है। हमने कडी चुनौतियों का सामना किया लेकिन हर कदम में हमारे अंदर विश्वास था- अपने आप पर, अपनी टीम पर और इस सपने को पूरा करने पर।“
यह अभियान एन0सी0सी0 के द्वारा आयोजित किया गया था जिसका उद्दश्य भारतीय युवाओं को साहसिक खेलों, नेतृत्व और आत्मनिर्भता के प्रति प्रेरित करना है।

इस कठिन यात्रा में इन कैडेट्स ने न केवल भयंकर मौसम का सामना किया, बल्कि मानसिक और शारीरिक थकावट को भी पार किया। फिर भी उनके अथक प्रयासों और टीमवर्क ने उन्हैं सफलता की ऊॅंचाइयों तक पहुॅंचाया।
एन0सी00सी0 में हम हमेशा कहते हैं कि नेतृत्व कठिन समय में ही पैदा होता है। इन युवा पर्वतारोहियों ने इस सिदधांत को अपने कार्यां से साबित किया है। उत्तराखण्ड एन0सी0सी0 के अपर महानिदेशक, मेजर जनरल रोहन आनन्द, सेना मेडल ने कहा “जो उन्होंने किया है वह एक पीढी को प्रेरित करेगा, ताकि वे अपने डर को पार कर सकें और असाधारण उपलब्धियॉं हासिल कर सकें।“
यह उपलब्धि केवल इन कैडेट्स की नहीं बल्कि पूरे देश की है। उनका साहस और समर्पण भारत के युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा का सा्रेत बनेगा। उनकी सफलता एन0सी0सी के मूल्यों-अनुशासन, टीमवर्क और उतकृश्टता की ओर निरंतर प्रयास का प्रतीक है।
इस यात्रा में उन्हें अनुभवी पर्वतारोहियों, प्रशिक्षकों और एन0सी0सी0 के मार्गदर्शकों का पूरा सहयोग प्राप्त था। इसके अलावा, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड, भारतीय सेना की पर्वतारोहण टीम और स्थानीय संगठनों ने इस अभियान की सफलता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। मेजर जनरल रोहन आनन्द, सेना मेडल, अपर महानिदेशक ने कहा, ‘यह सफलता सिर्फ इन कैडेटस की नहीं, बल्कि पूरे राश्ट्र की है । उनकी यात्रा हमारे युवा शक्ति, एकता की ताकत और असंभव को संभव बनाने की अदम्य इच्छा का प्रतीक है।
अब जब ये कैडेट्स उत्तराखण्ड लौटेंग तो उनका एक सच्चे नायक के रूप में स्वागत किया जाएगा। उनका यह साहसिक सफर आने वाली पीढियों के लिए एक प्रेरणा बनेगा और यह सिद्ध करेगा कि जब आप ठान लें, तो कोई भी सपना बहुत बड़ा नहीं होता। 💕💕

17/05/2025

कश्मीरी पंडितों की याचिका सुनवाई योग्य नहीं !!

मगर रोहिंग्याओं की तुरंत स्वीकार की जाती है यह है भारत का सर्वोच्च न्यायालय...??

10/05/2025

पंजाब के पठानकोट के बाजार के सभी दुकाने बंद कराया जा रहा है
पठानकोट में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया
सूत्र:- News इंडिया 18

भारत-PAK सीमा पर किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए सभी एयर डिफेंस यूनिट्स एक्टिव- रक्षा अधिकारीADGPI - Indian Army
08/05/2025

भारत-PAK सीमा पर किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए सभी एयर डिफेंस यूनिट्स एक्टिव- रक्षा अधिकारी
ADGPI - Indian Army

02/04/2025

अक्सर लोग मेरे से यह पूछते हैं कि मोदी जी ने पिछले 11 सालों में किया ही क्या है इतने समय पर तो इनको भारत को हिंदू राष्ट्र बना देना चाहिए था।

तो भाइयों सुनो 11 सालों में मोदी जी ने सिर्फ कांग्रेस द्वारा खोदे गए खड्डों को भरने का काम किया है और आज भी कांग्रेस द्वारा खोदा गया एक बहुत बड़ा खड्ढा भरा जा रहा था।

🚩*कीमत भले ही ऊँचे लोंगों की हो, पर सोने से ज्यादा वस्तुएं लोहे की बनती हैं। किसी ऐसे व्यक्ति का साथ जरूर होना चाइए जो ह...
02/04/2025

🚩
*कीमत भले ही ऊँचे लोंगों की हो, पर सोने से ज्यादा वस्तुएं लोहे की बनती हैं। किसी ऐसे व्यक्ति का साथ जरूर होना चाइए जो हमें हंसा सके, जब पूरी दुनिया हमें दुखी करे।
Beauty of Karma, it Never Rushes or Waits, it Arrives at the Perfect Moment.
॥ जय श्री राधे कृष्ण ॥🚩🙏

02/04/2025

📢 मध्य प्रदेश 🛣

मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में संदलपुर से नसरुल्लागंज बाईपास तक राष्ट्रीय राजमार्ग-146बी के 43.200 किमी लंबाई के खंड को 4-लेन का बनाने के लिए 1535.66 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।

यह सड़क खंड धमनी के रूप में कार्य करता है और राष्ट्रीय राजमार्ग-47, राष्ट्रीय राजमार्ग-46 और राष्ट्रीय राजमार्ग-45 इन तीन राजमार्गों को कनेक्टिविटी प्रदान करता है।

इस अत्यधिक भीड़भाड़ वाले खंड को पेव्ड शोल्डर सहित 4-लेन तक चौड़ा करने से लंबे मार्ग के यातायात और माल ढुलाई की समग्र दक्षता में सुधार होगा, जिससे सुचारू, सुरक्षित यातायात प्रवाह सुनिश्चित होगा और यात्रा के समय में पर्याप्त कमी आएगी।



PMO India

02/04/2025

12 बजे लोकसभा में सरकार पेश करेगी वक़्फ़ संशोधन बिल

Address

Badrinath

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttarakhand Ekta posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uttarakhand Ekta:

Share