Uk24X7 News.com

Uk24X7 News.com We are UK24x7 News, Fastest growing news network in uttarakhand, India. Uk24x7 News.com is a leading company in Hindi online space.

Launched in 2021, Uk24x7News.com is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock Local, national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, Uk24x7News.com gets 20K Unique Visitors every month. First of its kind in Hindi Digital market, Uk24x7 News.com has an exciti

ng fully responsive design, which is very clean, light and fast to use. Uk24x7 News.com also launched in july, 2021, India’s first interactive browser-based TV called Uk24x7 News Channel.

27/06/2025

Jagannath Rath Yatra | Mussoorie मे धूमधाम से निकाली गई जगन्नाथ रथ यात्रा, उमड़ भक्तों का सैलाब!

मधुबन आश्रम ऋषिकेश की ओर से मसूरी में चौथी भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा श्री सनातन धर्म मंदिर से निकल गई जो घंटाघर माल रोड होते हुए गांधी चौक तक पहुंची, इस दौरान जगन्नाथ रथ यात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया विगत पिछले 4 वर्षों से पर्यटन नगरी मसूरी में जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है जिसमें भक्तगण नाचते गाते भगवान जगन्नाथ का रथ लेकर चलते हैं जिससे आज पर्यटन नगरी भगवान जगन्नाथ के रंग में रंगी नजर आई।

27/06/2025

मसूरी, उत्तराखंड: मानसून सीज़न को देखते हुए आज मसूरी नगर पालिका सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पेयजल निगम, उत्तराखंड जल संस्थान, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, और नगर पालिका के सभासदों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

मानसून के दौरान होने वाली जल निकासी और अन्य समस्याओं पर चर्चा करना था। शहर के विभिन्न वार्डों की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा गया और उनके त्वरित समाधान के लिए निर्देश जारी किए गए। खासकर बरसात के समय जलभराव की समस्या से निपटने के लिए विशेष रूप से चर्चा की गई।

27/06/2025

| उत्‍तराखंड पंचायत चुनाव पर लगी रोक हाई कोर्ट ने हटाई, जल्‍द जारी होगा नया शेड्यूल!


26/06/2025

देहरादून, चकराता मार्ग पर वाहन दुर्घटना: SDRF व स्थानीय पुलिस की संयुक्त त्वरित रेस्क्यू कार्यवाही

चकराता मार्ग पर जजरेड़ के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 400 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की सूचना प्राप्त होते ही SDRF पोस्ट डाकपत्थर व स्थानीय पुलिस की टीम संयुक्त रूप से घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

संयुक्त रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्रवाई प्रारंभ की गई। वाहन अत्यधिक गहराई में गिरा हुआ था, जिससे रेस्क्यू अत्यंत चुनौतीपूर्ण रहा। टीम द्वारा एक घायल व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला गया, जिसने बताया कि वाहन में कुल चार लोग सवार थे।

घायल व्यक्ति की पहचान मयंक चौहान, पुत्र चमन चौहान, निवासी मटियावा, तहसील चकराता, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है।

SDRF व स्थानीय पुलिस की टीमों द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग करते हुए तीन शव बरामद किए गए, जिनकी पहचान निम्नानुसार की गई—

1. मुकेश राणा, पुत्र टीकम सिंह राणा, निवासी कोटी कनासर, थाना कसी, उम्र 21 वर्ष
2. प्रियांशु चौहान, पुत्र जयप्रकाश चौहान, निवासी जगतपुर खादर तिलवाड़ी, सहसपुर, देहरादून, उम्र 22 वर्ष, अध्ययनरत – देवभूमि यूनिवर्सिटी
3. दीपक सती, पुत्र कुलानंद सती, निवासी भाऊवाला, उम्र 25 वर्ष

23/06/2025

Dehradun का ‘The Solitaire’ होटल अब ‘Pride Premier Solitaire’ बना, Pride Hotels Group संग की साझेदारी

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर का एक जाना-माना नाम, हरिद्वार बाईपास रोड स्थित The Solitaire Hotel, अब ‘Pride Premier Solitaire’ के रूप में रीब्रांड हो गया है। इस महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सॉलिटेयर होटल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषि बंसल ने की।

आपको बता दे की यह साझेदारी देहरादून की इस प्रतिष्ठित प्रॉपर्टी के लिए एक नए और रोमांचक अध्याय की शुरुआत है। इसके तहत, होटल अब भारत की अग्रणी होम-ग्रोन हॉस्पिटैलिटी ब्रांड Pride Hotels Group के साथ मिलकर उत्कृष्टता और विश्वस्तरीय सेवाओं की विरासत को आगे बढ़ाएगा।

ब्रेकिंग: राज्य में पंचायत चुनाव पर रोक!हाईकोर्ट ने लगाई रोक, रिजर्वेशन पर स्थिति साफ ना होने वजह से रोक,  सरकार हाईकोर्...
23/06/2025

ब्रेकिंग: राज्य में पंचायत चुनाव पर रोक!

हाईकोर्ट ने लगाई रोक, रिजर्वेशन पर स्थिति साफ ना होने वजह से रोक, सरकार हाईकोर्ट में रिजर्वेशन पर अपनी स्थिति नहीं कर पाई साफ।

22/06/2025

मंत्री Ganesh Joshi ने देहरादून के डाकरा स्थित गुरुद्वारे में 20 kw सोलर प्लांट का किया लोकार्पण!

देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित डाकरा में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विधायक निधि से निर्मित हुए 20 किलोवाट सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया। लगभग 10 लाख की लागत से निर्मित यह सोलर प्लांट डाकरा स्थित गुरुद्वारा में स्थापित किया गया है और लगभग 3000 यूनिट प्रतिमाह बिजली का उत्पादन इस सयंत्र के माध्यम से होगा।उन्होंने कहा कि करीब 10 लाख 10 हजार की लागत से 20 किलोवाट क्षमता वाला यह सौर पावर प्लांट अब पूरी तरह स्थापित हो चुका है। इससे प्रतिदिन 100 यूनिट और महीने में लगभग 3000 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। अब गुरुद्वारा साहिब बिजली के क्षेत्र में पूरी तरह आत्मनिर्भर हो गया है। अपनी बिजली खुद बनाएगा, और अपनी बनाई बिजली खुद उपयोग करेगा।



Ganesh Joshi fans

22/06/2025

Mussoorie: हुडदंगियों ने जमकर काटा बवाल, हो रहा है मे , देखिए!

बीती रात पहाड़ों की रानी मसूरी में कई स्थानों पर अलग-अलग विवाद देखे गए, जिसमें कई हुडदं गियों ने शहर का माहौल खराब करने का प्रयास किया, ऐसा ही एक मामला घंटाघर के देसी शराब के ठेके का है जहां पर ओवर रेटिंग की जा रही थी जिसको लेकर स्थानीय युवकों के द्वारा विरोध जताया गया जिसके कारण आपस में कहा सुनी हो गई और ठेके में उपस्थित कुछ युवकों के द्वारा स्थानीय युवकों पर बीयर की बोतलों से हमला किया गया।

#मसूरी

21/06/2025

Uttarakhand Panchayat Chunav: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, दो चरणों में होंगे चुनाव!

देहरादून: राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने पंचायत चुनावों को लेकर विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। राज्यभर में पंचायत चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे, जिसमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान होगा। कुल मिलाकर इस बार 74,499 ग्राम प्रधान, 55,600 ग्राम पंचायत सदस्य, 2,974 क्षेत्र पंचायत सदस्य, और 358 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे।


#उत्तराखंडपंचायतचुनाव #उत्तराखंड #ब्रेकिंग

21/06/2025

बड़ी खबर: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, अधिसूचना जारी, जानिए कब होगी वोटिंग

बड़ी खबर: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, अधिसूचना जारी, जानिए कब होगी वोटिंग👇👇👇👇👇👇👇👇👇https://uk24x7news....
21/06/2025

बड़ी खबर: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, अधिसूचना जारी, जानिए कब होगी वोटिंग

👇👇👇👇👇👇👇👇👇
https://uk24x7news.com/big-news-dates-for-panchayat-elections-announced-in-uttarakhand-notification-issued-know-when-voting-will-take-place/

देहरादून: राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने पंचायत चुनावों को लेकर विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

19/06/2025

सीएम Pushkar Singh Dhami ने मुख्यमंत्री आवास में किया योगाभ्यास, प्रदेशवासियों से नियमित योग अपनाने का किया आह्वान

Address

Badrinath

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uk24X7 News.com posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uk24X7 News.com:

Share