Parvatjan Digital

Parvatjan Digital Parvatjan is uttarakhand based news media house. parvatjan covers hill life,politics, society culture
(2)

19/07/2025

जमकर गरजे हरक:- #दोषी साबित हुआ तो राजनीतिक जीवन से ले लूंगा सन्यास।


19/07/2025

सुनिए और सोचिए:- उत्तराखंड हाई कोर्ट के सम्मानित जज श्री राकेश थपलियाल जी की इस टिप्पणी को सुनिए और सोचिए आखिर उत्तराखंड की राजधानी गैरसैण कब बनेगी !

आखिर कब तक हम दिल्ली वाले दलों के झांसे में रहेंगे !! हमें सड़कों पर उतरना होगा। अपने लिए ना सही, अपनी आगामी नस्ल के लिए तो हमें सोचना ही होगा।
केवल फेसबुक पर बैठकर, फर्जी आईडी बनाकर और लॉक्ड प्रोफाइल से कमेंट लाइक करने से कुछ नहीं हासिल होगा। धीरे-धीरे डेमोग्राफी इतनी बदल रही है कि गैरसैण राजधानी की मांग अब अपना संदर्भ और प्रसंग दोनों खोते जा रही है।
इससे पहले कि यह मांग आउट ऑफ डेट/ कालातीत हो जाए , आइए इस पर पुनर्विचार करें
#उत्तराखंड_मांगे_भू_कानून #हरेला

18/07/2025

सावधान:-पकड़ में आया हाईटेक कबाड्डी। भोले भाले लोगों को ऐसे लगा था चूना।आपको भी बिना मेहनत जल्द करोड़पति बनना है तो यह वीडियो अवश्य देखें।

18/07/2025

नही थम रहा कावंडियो का उत्पात अब पुलिस से की अभद्रता।

18/07/2025

चमोली - #खैनुरी गांव के अनाथ बच्चों की मदद के लिए आगे आए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत।
खबरसार:- सोशल मीडिया पर चमोली जिला खैनुरी के अनाथ बच्चों का वीडियो वायरल हो रहा है जिसका संज्ञान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने लिया है आपको बता दें प्रदेश के शिक्षा स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा वहां एक टीम भेज कर बच्चों को हर संभव मदद का भरोसा दिया गया।
Dr Dhan Singh Rawat

18/07/2025

बिग ब्रेकिंग:-CDO का बड़ा एक्शन, मनरेगा में अनियमितता मिलने पर दो ग्राम विकास अधिकारी निलंबित।

खबरसार:- एक बड़ी खबर सामने आ रही है आपको बता दें लापरवाही और अनियमितता पाए जाने पर दो ग्राम विकास अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है
मामला हरिद्वार से है जहां मनरेगा के तहत अनियमितताओं के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) रविंद्र सैनी और प्रमोद सैनी को सीडीओ हरिद्वार द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।यह कार्रवाई उनकी तत्कालीन ग्राम पंचायतों ग्राम गढ़ और आन्नेकी, विकासखंड बहादराबाद में की गई जांच के बाद हुई है. जिसमें वे दोषी पाए गए हैं।

18/07/2025

अतिक्रमण हटाने खुद सड़क पर उतरी श्रीनगर मेयर आरती
भंडारी।


18/07/2025

#चमोली के #खैनूरी गांव के तीन अनाथ बच्चे आज भी बेहाल ग्राउंड जीरो पर पहुंचे पर्वतजन के रिपोर्टर । खोखले वादों का हुआ खुलासा।
खानपुर विधायक #उमेशकुमार ने बढ़ाया मदद का हाथ।

18/07/2025

#केदारनाथ में #खच्चर चला कर की पढ़ाई हुआ आईआईटी में चयन।

15/07/2025

हादसा:- पिथौरागढ़ में 150 मीटर गहरी खाई में गिरी #मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त 8 लोगों की मौत 3 गंभीर घायल।

15/07/2025

#पंचायतचुनाव पर वरिष्ठ पत्रकार गजेंद्र रावत का बड़ा खुलासा। कौन/ किसके साथ हो रहा है चुनावी खेला।


14/07/2025

हादसा:- जनपद चमोली, पुलिस चौकी गौचर के पनाई में बरसाती गदेरे में बहे 5 बच्चे, 03 बच्चों का सकुशल रेस्क्यू।
02 अन्य को बेहोशी की हालत में पहुँचाया अस्पताल। जंहा उनकी मौत हो गई।

Address

Badrinath

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Parvatjan Digital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Parvatjan Digital:

Share