दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह न्यूज़ पोर्टल हिंदी

  • Home
  • India
  • Badrinath
  • दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह न्यूज़ पोर्टल हिंदी

दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह न्यूज़ पोर्टल हिंदी इस पेज के माध्यम से नवागत साहित्यकारो

सभी सम्मानित शिक्षकों को हार्दिक बधाई
06/09/2024

सभी सम्मानित शिक्षकों को हार्दिक बधाई

आइए जाने साहित्य की नई विधा फायकू के बारे में
12/07/2024

आइए जाने साहित्य की नई विधा फायकू के बारे में

नारी अंर्तमन "ये नारी जरा ठहर जाओ"एक बात तुम्हे बतलानी है"तुम उसी धरा की मिट्टी हो,जिसकी एक,अमिट कहानी है!हे नारी तुम ही...
11/04/2024

नारी अंर्तमन "

ये नारी जरा ठहर जाओ"एक बात तुम्हे बतलानी है"
तुम उसी धरा की मिट्टी हो,जिसकी एक,अमिट कहानी है!

हे नारी तुम ही जननी ,हो,तुमसे सौभाग्य पुरूष का है"
हे तरूवर से जो वृक्ष बना,उसको हर पल तुमने सींचा!!

तुम ही शक्ति स्वरूपा,हो,तुम ही,दुर्गा जगदम्बा हो"
हे नदियां आंचल मे बहती"तुम ही वो गंगा जमुना हो!

ममता जो हिलौरें लेती है "वो नैनो का जल पावन हो"
जहां से स्नेह बांध तोडे,बस उसी वक्त जलप्लावन हो!

एक राज छुपाकर रखा,है तुमको अब है बतलाना"
तुमसे ही है ये सृष्टि, ये बात सभी ने अब माना "

तुम ढोती हो खुद की पीडा,तुम इस जग से अंजानी हो,
जो गीत बसा हो दग्ध हृदय, बस तुम वही रवानी हो!

सुंदर यौवन से परिपूर्ण, होठो से हो तुम मधुशाला"
तुमको देखे, उच्छखलता, से,जो तन झांके वो क्या जाने!

मन से जो देखे अंर्तमन, वो ही समझे तेरे मन को"
हरदिन एक पीडा नयी मिले,फिर भी मुस्काऐ तू हरक्षण!

तू है विदुषी, तू है सीता,फिर भी तेरा जीवन रीता"
तुझसे है जुडा कर्म मार्ग, तुझसे पावन है ये गीता!

जीवन का सार तुझी से है,अबतक संसार तुझी से है"
तेरा पूजित है शक्ति स्वरूप,तूने ही तो सबकुछ जीता"

कभी भोग्या है,कभी जननी है,कही मर्यादा की वंशबेल"
कही दोषी है अपराध बिना,तेरी पीडा कोई क्या जाने!

कही राधा सी है अटल प्रेम,कही कृष्ण की अमिट कहानी है"
कही राम का गौरव है तुझसे ,फिर भी आंखो मे पानी है!

रीमा महेंद्र ठाकुर (रचनाकार)
वरिष्ठ लेखक साहित्य संपादक
राणापुर झाबुआ मध्यप्रदेश भारत

Address

Badrinath

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह न्यूज़ पोर्टल हिंदी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category