14/07/2025
दुखद खबर: चमोली जोशीमठ विगत 14 दिनों से लापता चमोली नंदानगर (बांजबगड़) निवासी 22वर्षीय मनोज जोशीमठ हेमकुंड घांघरिया यात्रा मार्ग में देवेन्द्र चौहान के घोड़े खच्चर चलाता था बीते 29/06/2025 को मालिक देवेंद्र चौहान के साथ पेमेंट को लेकर हाथापाई हुई थी जिसके बाद थाना गोबिंद घाट में समझौता होने के बाद दोनों वापस गए उसी 29 तारीख कि रात से मनोज सिंह गायब थे चमोली पुलिस द्वारा खोजबीन के बाद 14दिन बाद मनोज सिंह का शव एक पेड़ पर लटका मिला जिसके बाद पूरे छेत्र में शोक कि लहर एवं हत्यारे के खिलाफ भारी आक्रोश जब तक मनोज के हत्यारे को फ़ासी नहीं दी जाती तब तक मनोज कि पुण्य आत्मा को शांति नहीं मिलेगी !!
जब हम आज भी अपने जिले में सुरक्षित नहीं तो कहां सुरक्षित हैं?