01/07/2025
विकास खंड मोरी एक आकांक्षी विकास खंड है जहां बालिका शिक्षा के क्षेत्र में और भी अधिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है । वर्तमान में बालिकाओं को स्कूली शिक्षा पूर्ण किए जाने के अनेकों प्रयास गतिमान हैं जिनका सकारात्मक परिणाम भी दिखाई देता है। आज सुबह ऐसे ही एक परिवार से मिलना हुआ जो अपनी बेटियों की पढ़ाई हेतु अच्छा प्रयास कर रहे हैं इनके द्वारा अपनी दो बेटियों को जनपद देहरादून के लाखामंडल स्थित आश्रम पद्धति छात्रावास में भेजा गया है । हालांकि ये स्वयं नहीं पढ़ पाए किंतु अपनी बेटियों के लिए इनके प्रयास वाकई अत्यंत सराहनीय हैं ।