Change Makers

Change Makers शिक्षा के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाए जाने का प्रयास ।

01/07/2025

विकास खंड मोरी एक आकांक्षी विकास खंड है जहां बालिका शिक्षा के क्षेत्र में और भी अधिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है । वर्तमान में बालिकाओं को स्कूली शिक्षा पूर्ण किए जाने के अनेकों प्रयास गतिमान हैं जिनका सकारात्मक परिणाम भी दिखाई देता है। आज सुबह ऐसे ही एक परिवार से मिलना हुआ जो अपनी बेटियों की पढ़ाई हेतु अच्छा प्रयास कर रहे हैं इनके द्वारा अपनी दो बेटियों को जनपद देहरादून के लाखामंडल स्थित आश्रम पद्धति छात्रावास में भेजा गया है । हालांकि ये स्वयं नहीं पढ़ पाए किंतु अपनी बेटियों के लिए इनके प्रयास वाकई अत्यंत सराहनीय हैं ।

हालांकि बचपन जिला हरिद्वार के गांव में ही व्यतीत हुआ है और खेतों में भी ईख बुवाई, खुदाई और बेल इत्यादि उखाड़ना, दाल और क...
26/06/2025

हालांकि बचपन जिला हरिद्वार के गांव में ही व्यतीत हुआ है और खेतों में भी ईख बुवाई, खुदाई और बेल इत्यादि उखाड़ना, दाल और कपास तोड़ना और पशुओं को नहलाना धुलाना, घास डालना और दूध निकालना इत्यादि करते ही थे किंतु धान की रोपाई का अनुभव नहीं हो पाया था। आज अपने साथी श्री बृजमोहन रावत जी के खेत में रोपाई चल रही थी तो यह अनुभव भी प्राप्त किया । हालांकि ग्रामीण परिवेश के बच्चे तो बचपन से इन अनुभवों से गुजरते हुए बड़े होते हैं किंतु शहरी बच्चों को पता भी नहीं चलता कि एक प्लेट चावल को प्राप्त करने में कितनी मेहनत लगती है और किसान को किन किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है । अतः शहरी स्कूलों के बच्चों को ऐसे अनुभव जरूर उपलब्ध कराए जाने चाहिए ताकि उनके अंदर शारीरिक श्रम, मिट्टी और किसान, मजदूरों के प्रति एक सम्मान का भाव उत्पन्न हो तथा ग्रामीण परिवेश से जुड़ाव भी हो सके । इसके अतिरिक्त ग्रामीण पर्यटन के क्षेत्र में भी ऐसे प्रयास किए जा सकते हैं जहां पर्यटक आकर इन अनुभवों को भी साथ लेकर जाएं ।

23/06/2025

हमारे काफी सारे विद्यालयों में वर्तमान में कक्षा 9 से 12 तक एक अतिरिक्त विषय के रूप में विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रम पढ़ाए जा रहे हैं । इन पाठ्यक्रम को पूर्ण करने पर बच्चों को स्किल इंडिया का मानद प्रमाण पत्र भी प्राप्त होता है जिससे कि वे उस व्यवसाय से जुड़ी कोई नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं । इसके अतिरिक्त जो युवा स्वावलंबन की राह पर चलना चाहते हैं वे भविष्य में अपना व्यवसाय भी प्रारंभ कर सकते हैं । ऐसे ही युवा आयुष से कल डंडा क्यारी में मिलना हुआ । आयुष को अपने इस छोटे से होटल को पर्यटकों हेतु और भी आकर्षक बनाए जाने हेतु कुछ सुझाव भी दिए ।

उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 कार्यक्रम
21/06/2025

उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 कार्यक्रम

20/06/2025

एक और जहां हम अक्सर पहाड़ों के खाली होते गांव देखते हैं वहीं दूसरी और विकेश जैसे प्रेरणादाई युवा से मिलना अपने ही आपमें एक अत्यंत सुखद अनुभव होता है । विकेश ने अपनी शिक्षा पूर्ण करने के बाद अपने गांव में सेब की बागवानी शुरू की । विकेश से बात करने से ही पता चलता है कि सेब की बागवानी की इन्हें अच्छी समझ है ।

वर्तमान में विकेश जैसे स्वावलंबी युवा ही अन्य युवाओं के अच्छे प्रेरणास्त्रोत हो सकते हैं । ऐसे युवाओं को भरपूर प्रोत्साहन मिलना चाहिए और समय समय पर विद्यालयों में भी इन्हें गेस्ट स्पीकर के रूप में आमंत्रित भी किया जाना चाहिए ।

05/06/2025

वर्तमान में बच्चों का ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है । आज सुबह राजकीय इंटर कॉलेज मोरी की कक्षा 9 की छात्रा से मिलना हुआ । छात्रा के पिताजी ने अपना एक होटल शुरू किया है जहां kedarkantha जाने वाले टूरिस्ट की गाड़ियां भी रुकती हैं । चूंकि आजकल छुट्टियां भी चल रही हैं और इनके स्कूल में पर्यटन से ही जुड़ी ट्रेड की कक्षा 9 से 12 तक पढ़ाई भी होती है । मेरे द्वारा छात्रा को उसके आसपास के परिवेश की जानकारी दी कि बहु प्रचलित kedarkantha और हर की दून के अतिरिक्त और क्या क्या स्थान हैं जिनकी जानकारी टूरिस्ट को दी जा सकती है । इसके अतिरिक्त टूरिस्ट को यहां के स्थानीय खान पान, पहनावे और त्योहारों के विषय में भी जानने की जिज्ञासा रहती है । बालिका द्वारा बाद में बड़े ही आत्मविश्वास के साथ अपने क्षेत्र की जानकारी प्रदान की । हमारा पूर्ण प्रयास है कि बच्चे जो भी व्यावसायिक प्रशिक्षण स्कूल में प्राप्त कर रहे हैं उसे उनके दैनिक जीवन से जरूर जोड़ा जाय ताकि कक्षा 12 तक उन्हें उस व्यवसाय की अच्छी जानकारी भी प्राप्त हो जाय ।

01/06/2025

भारतीय भाषाओं पर चल रहे समर कैंप में उत्तराखंड के राजकीय इंटर कॉलेज गरुड़ के बच्चों ने बोली मराठी भाषा ।

29/05/2025

Aspirational Block Programme

29/05/2025

First batch of girls in NDA...

27/05/2025

Wonderful efforts

Address

Dehra Dun

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Change Makers posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Change Makers:

Share