24/09/2023
दिल्ली हरियाणा गुड़गांव वालों की
ऐशगाह बन रहा उत्तराखण्ड।
रात भर हवालात की हवा खाने के बाद भी नहीं आयी अकड़ ठिकाने। न कोई शर्म न हया न सिकन।
लक्ष्मण झूला क्षेत्र में जुआ खेलते हुए पकड़े गए लोगों को वह बार बालाओं को शनिवार को जब पौड़ी कोर्ट लाया गया तो वे उत्तराखंड की मीडिया पर ही तंज कसने लगे।