
01/09/2025
धन्यवाद और प्यार
उत्तराखण्डः आर्थिक विकास और नियोजन
पहले संस्करण की 30 प्रतिशत प्रतियां दो घंटे में बुक हो गईं। एक महीने के भीतर ही नया संस्करण आ जाएगा।किन शब्दों में आपका शुक्रिया कहा जाए। आप पढ़ते हैं, मंगाते हैं तभी तो किताबें दुकानों पर भी पहुंच रही हैं।
आज हमारी नई किताब आई ‘उत्तराखण्डः आर्थिक विकास और नियोजन’ राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक व लेखक डॉ. दिनेशचन्द्र बलूनी यह पुस्तक पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की आर्थिकी और नियोजन की वस्तुस्थिति से अवगत कराती है। विद्वान लेखक ने दो सालों के निरन्तर श्रम के बाद उत्तराखंड की आर्थिकी और नियोजन को समझने समझाने का प्रयास किया है।
एक सितंबर की दोपहर बाद जैसे ही किताब प्रकाशित होकर आई तुरंत ही इसे देहरादून के 6 वितरकों के पास उपलब्ध करा दिया गया है। शेष वितरकों तक किताब 2 सितम्बर को पहुंच जाएगी। जल्द ही किताब अल्मोड़ा, नैनीताल, हल्द्वानी व तराई में भी सभी जगह उपलब्ध होगी। किताब का मूल्य रु265 है।