Pride Of Uttarakhand

Pride Of Uttarakhand Pride Of Uttarakhand is dedicated to honor the people who have shown courage to do something for their birthplace, their state and their nation.

27/06/2025
26/06/2025
26/06/2025

ग्राम सभा डूंगरी, पैतोली (नारायणबगड़) के युवा अनिल उनियाल पहले देहरादून में रहकर छात्र राजनीती के साथ युवाओं का एक अच्छा ग्रुप "आर्यन" को खड़ा किया, उसके बाद अपने गांव में रहकर अच्छा कार्य करते रहते हैं |

आज वे अपने क्षेत्र की कई जनहित समस्याओं को लेकर हमारे पास आए—चाहे वह पूर्व सैनिकों के लिए मिनी कार्यालय की मांग हो, पंचाखाली ग्रामीण मोटर मार्ग का विस्तारीकरण, पुस्तकालय निर्माण या शहीद विक्रम दानू स्मृति द्वार की स्थापना व युवाओं के लिए भर्ती कैंप चलाना हो।

उनकी सोच, ऊर्जा और क्षेत्र के प्रति लगाव सराहनीय है। नारायणबगड़, जो वीर दरबान सिंह नेगी जी की कर्मभूमि रही है, वहां से ऐसे युवा सोच वाले युवा अगर राजनीती में आते हैं तो जरुर तो यह निश्चित है कि क्षेत्र प्रगति की ओर अग्रसर होगा।

क्योकि समाज सेवा अपने स्तर पर अच्छा कार्य है, लेकिन राजनीती में आकर यह कार्य और भी बड़े स्तर पर करने का अवसर मिलता है अनिल को हमारी अग्रिम शुभकामनाएं....

हम आपके द्वारा बतायी गयी समस्याओं पर जरुर अपने स्तर पर इस पर कार्य करेंगे....

26/06/2025
25/06/2025
25/06/2025

बुराई से लड़ने का बेहतर हथियार है भाला...

दूरस्थ गांव वाण, देवाल, चमोली गढ़वाल से लाटू देवता के भक्तों की टीम का पहाड़ी किंग देवेन्द्र बिष्ट, बुग्याल और बर्फिलें क्षेत्र से उतर कर मिलने आया और साथ में मिजोरम बर्मा का Lalhmangaih Sanga...

25/06/2025

हमारे घर में उगा यह अद्भुत Pineapple...
वैसे अमूमन देहरादून लीची और आम की नगरी है, पाइनएप्पल की नहीं। इसलिए जब छोटे भाई अमित की wife शालिनी ने यह प्रयास करा और "श्रीमान जी पाइनएप्पल" उगने लगे तो सभी का ध्यान इनपर रहा। कल हमारे पिताजी जब देहरादून से हमारे गांव खाड़ी, (जाजल, नरेंद्र नगर) गए तो इस बड़े हो चुके pineapple को साथ ले गए। मंदिर में इसे चढ़ा कर सभी ने प्रसाद के रूप में खाया।
खट्टा और मीठा का स्वादिष्ट मिश्रण, थोड़ा hard लेकिन रेशेदार और खूब रसदार, लाल और पीले रंग का आकर्षक combination, नींबू और आम की mix खुशबू... मजा आ गया..
जब उत्तराखंड सभी देवी देवताओं की भूमि हो सकती है तो सभी फलों की भी भूमि हो सकती है।
जय हिमालय!!!
जय उत्तराखंड!!!

24/06/2025
23/06/2025

Address

Badrinath

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pride Of Uttarakhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share