Uttarakhand Trending

Uttarakhand Trending इस पेज पर आपको वो सब मिलेगा जो उत्तराखंड के सरोकार से जुड़ी हैं। जो trend में होगा हमारी नजर से बच नहीं पाएगा।

28/06/2025

पिता के गुजरने के बाद बेटी ने संभाली ज़िम्मेदारी – बनी परिवार की हिम्मत और सहारा 🙏










28/06/2025

सोनप्रयाग यात्रा मार्गों को खोलने में जुटा प्रशासन

28/06/2025

चमोली वैकल्पिक मार्ग पहाड़ी से आए बोल्डर के कारण अवरुद्ध

28/06/2025

सिरोबगड़ आवाजाही के लिए खुला

28/06/2025

शटल सेवा केदारनाथ के यात्रा मार्ग पर सड़क में आए बोल्डर

28/06/2025

सोनप्रयाग मनकुटिया के पास मार्ग बाधित प्रशासन खोलने में जुटा

28/06/2025

केदारनाथ में बच्चे के डांस पर हो रही ट्रोलिंग – सवाल आस्था का या अभिव्यक्ति का?
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा केदारनाथ मंदिर परिसर में डांस करता दिखाई दे रहा है। वीडियो के सामने आते ही दो तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।










28/06/2025

तो ऐसे बनता है आगरा का फेमस पेठा!"
🏭 पेठा कैसे बनता है? देखिए इस स्वाद भरी प्रक्रिया को:
कच्चा कद्दू (ash gourd) लिया जाता है – वही सफेद और भारी सब्ज़ी।

उसे छीलकर, काटकर, अच्छे से उबाला जाता है।

फिर ये टुकड़े चुनी हुई चूना और फिटकरी के पानी में भिगोए जाते हैं – जिससे वो कुरकुरे और स्पंजी बनें।

इसके बाद घने चाशनी वाले गरम सीरे में पकाया जाता है – जब तक वो पारदर्शी न हो जाए।

फिर उसे ठंडा कर रूह, केसर, पान या अंगूरी फ्लेवर में डिप किया जाता है।









27/06/2025

AI बंदर व्लॉगर

27/06/2025


#सड़क_सुरक्षा





क्या उत्तराखंड की राजधानी बन चुकी है सड़क हादसों की राजधानी?

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून अब सिर्फ प्रशासनिक राजधानी ही नहीं, बल्कि "सड़क हादसों की राजधानी" बनती जा रही है। बीते कुछ वर्षों में यहां दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है।

🚧 क्यों बढ़ रहे हैं हादसे?
तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग

अनियंत्रित ट्रैफिक और सड़क नियमों की अनदेखी

ओवरटेकिंग और रॉन्ग साइड से चलना

दोपहिया चालकों का हेलमेट न पहनना

कमज़ोर ट्रैफिक मॉनिटरिंग और चालान व्यवस्था

📊 कुछ चिंताजनक आंकड़े (पिछले वर्षों के आधार पर)
देहरादून में हर साल हजारों सड़क हादसे दर्ज होते हैं।

युवाओं की सबसे अधिक संख्या इन दुर्घटनाओं में प्रभावित होती है।

राजपुर रोड, घंटाघर, सहारनपुर चौक, और रायपुर क्षेत्र हाई रिस्क ज़ोन बन चुके हैं।

🚨 अब ज़रूरत है जागरूकता की, सिर्फ चालान की नहीं
सड़क सुरक्षा के लिए सख्त नियमों के साथ जन जागरूकता अभियान जरूरी हैं।

ट्रैफिक पुलिस को चाहिए कि सिर्फ चालान काटने की बजाय, सड़क पर मौजूदगी बढ़ाए।

नागरिकों को चाहिए कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी रखें।

#उत्तराखंड_की_हकीकत

27/06/2025

#उत्तराखंड_की_दादी






उत्तराखंड की इस दादी की बात ज़रूर सुनिए



Address

Badrinath

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttarakhand Trending posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uttarakhand Trending:

Share