
12/07/2025
एशिया की सबसे लम्बी पैदल धार्मिक यात्रा,माँ नंदा ( गौरा ) को उसके ससुराल कैलाश भेजने की यात्रा नंदा देवी राजजात 2026 को मिला पहला व बहुत बड़ा शुभ संकेत, हर 12साल बाद राजजात से ठीक कुछ समय पहले जन्म लेने वाला चौसिंग्या (चार सींग वाला ) खाडू (male भेड़ ) चमोली जनपद के कोटी गाँव मे हरीश लाल जी के घर जन्मा, यात्रा को मिली हरी झंडी ❤️, आपको बता दे चौसिंहग्या खाडू को माँ का देवरथ माना जाता है, यात्रा के अंतिम पड़ाव मे, खाडू को छोड़ दिया जाता है जो अकेले कैलाश के बादलों मे संदेश वाहक बनकर कैलाश चला जाता है, इस खबर के बाद से पूरे प्रदेश मे खुशी की लहर है, नंदा देवी गढ़कुमो की आराध्य देवी है,
जय माँ नंदा ❤️