Tv7aaptak

Tv7aaptak Journalist (Editor-in-Chief - Tv7 AAPTAK)

सजदे के सवाल पर मोहम्मद शमी का बयान....
14/12/2023

सजदे के सवाल पर मोहम्मद शमी का बयान....

13/12/2023

सदन के अंदर की तस्वीर

देश की सदन के अंदर बड़ी चूक।यह सवाल करने में कोई झिझक नहीं होनी चाहिए कि जब देश की संसद ही सुरक्षित नहीं तो देश कितने सु...
13/12/2023

देश की सदन के अंदर बड़ी चूक।

यह सवाल करने में कोई झिझक नहीं होनी चाहिए कि जब देश की संसद ही सुरक्षित नहीं तो देश कितने सुरक्षित हाथों में है, आज दोपहर करीब एक बजे के वक्त सदन के अंदर दो व्यक्ति पकड़े गये हैं। हाथ में कनस्तर लिए सदन में कूद पड़े थे दोनों युवक,इन कनस्तरों से पीला धुआं निकल रहा था।
यह कहा जा रहा है की दोनों मैसूर के भाजपा सांसद के बनवाये पास पर अंदर आये थे, एक का नाम सागर है वही दूसरे युवक का अभी पता नहीं चला है।

09/12/2023

बसपा से निलंबित होने के बाद दानिश अली का बयान

सांसद दानिश अली को पार्टी से किया गया निलंबित।बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधिय...
09/12/2023

सांसद दानिश अली को पार्टी से किया गया निलंबित।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया. बीएसपी ने कई बार दानिश अली को हिदायत दी थी और कहा था कि पार्टी उनके मुद्दे पर उनके साथ है, बावजूद दानिश अली लगातार कांग्रेस के साथ खड़े दिखाई दे रहे थे और कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी थी. उन्हें निकाले जाने की सबसे बड़ी वजह यही बताई जा रही है.

बिहार की दूसरी सरकारी भाषा उर्दू फिर उर्दू के साथ दुश्मनी क्यों?8 तारीख़ को हुए BPSC TRE 2•0 में बच्चों के विकल्पिक भाषा...
09/12/2023

बिहार की दूसरी सरकारी भाषा उर्दू फिर उर्दू के साथ दुश्मनी क्यों?

8 तारीख़ को हुए BPSC TRE 2•0 में बच्चों के विकल्पिक भाषा उर्दू की जगह हिंदी का पेपर दिया गया। जिससे उर्दू,फारसी,अरबी और बंगला भाषा वाले परीक्षार्थीयों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सवाल यह है की BPSC के तरफ़ से ऐसा कैसे किया जा सकता है। पेपर बदलना हीं था तो पहले नोटिस जारी क्यों नहीं किया गया जबकि फॉर्म भरने के वक्त बच्चों ने विकल्पिक में उर्दू रखा था।बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ क्यों?आपको अगर हिंदी की जगह उर्दू का पेपर लिखने को दे दिया जाए तो उस वक्त आप क्या करेंगे?
जब क्वालीफाइंग पेपर में हीं बच्चों को फेल कर दिया जाएगा तो फिर क्या होगा? ऐसा इसलिए कहा जा रहा क्योंकि 30 नंबर में 8 नंबर आपको इंग्लिश का करना था और बाकी 22 नंबर लैंग्वेज।
ये बहुत बड़ी गलती है और इसको दबाने की कोशिश की जा रही है।

तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने शनिवार 9 दिसंबर को तेलंगाना विधानसभा में कार्यवाही संचालित करने के लिए एआईएमआईएम विधायक अ...
08/12/2023

तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने शनिवार 9 दिसंबर को तेलंगाना विधानसभा में कार्यवाही संचालित करने के लिए एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है. नवनिर्वाचित सभी विधायक शनिवार को शपथ लेने वाले हैं, लेकिन अब ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. बीजेपी नेता टी राजा सिंह ने अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर विरोध किया है और ऐलानिया अंदाज में कहा है कि, वह उनके सामने शपथ नहीं लेंगे.

05/12/2023

कांग्रेस की हार और जीत के सवाल पर इस युवा की बातें आपको चौंका देंगी।। News।।Tv7 AAPTAK।। Congress

राजस्थान में दिनदहाड़े गोली मार कर की गई हत्या।राजस्थान की राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदे...
05/12/2023

राजस्थान में दिनदहाड़े गोली मार कर की गई हत्या।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. हमलावरों की तलाश की जा रही है. बताते हैं कि बदमाशों ने गोगामेड़ी को चार गोलियां मारी हैं. घटना के वक्त गोगामेड़ी अपने घर में थे.

04/12/2023

तेलंगाना: कांग्रेस की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं का जश्न, हैदराबाद की जनता क्या बोली?

लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेत्री और पूर्व बिग बॉस ओटीटी प्रतियोगी अक्षरा सिंह ने राजनीति में एंट्री कर ली है। वे सोमवार (27 नव...
27/11/2023

लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेत्री और पूर्व बिग बॉस ओटीटी प्रतियोगी अक्षरा सिंह ने राजनीति में एंट्री कर ली है। वे सोमवार (27 नवंबर) को पटना में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के अभियान 'जन सुराज' में शामिल हुईं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अभिनेत्री ने आधिकारिक तौर पर राजनीति में क़दम रखने और 'जन सुराज' आंदोलन में शामिल होने के अपने फैसले की घोषणा की।
इस मौके पर पश्चिमी चंपारण से MLC अफाक अहमद भी मौजूद रहें। ूरज

24/11/2023

चीन के वुहान शहर से कोरोना महामारी की शुरुआत हुई और फिर धीरे-धीरे उसने पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले लिया था. अब ऐसी ही एक नई महामारी के संकेत नज़र आ रहे हैं।
चौकाने वाली बात यह है कि इसकी शुरुआत भी चीन से हुई है।
चीन के कई अस्पतालों में इस रहस्यमयी बीमारी के मरीज देखे गए हैं, जो तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इस पर रिपोर्ट्स आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चिंता भी बढ़ गई है। यह बीमार ख़ासतौर पर स्कूली बच्चों में देखी जा रही है।
इस महामारी को निमोनिया से मिलता-जुलता बताया जा रहा है, लेकिन इसके कई लक्षण निमोनिया से अलग हैं. इसकी चपेट में आने वाले बच्चों के फेफड़ों में सूजन देखी जा रही है। वही तेज़ बुखार के साथ खांसी, फ्लू और सांस लेने में परेशानी जैसे समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।

Address

West Champaran
Bagaha
845101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tv7aaptak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tv7aaptak:

Share