
12/07/2025
घोषणा पत्र
समृद्धि का सूरज, चमकेगा आज, ग्राम पंचायत, बदलेगा आज
ग्राम पंचायत छातीखेत की देवतुल्य जनता को मेरा नमन ।
आप का अपना बेटा ,भाई आप से निवेदन करने आप के बीच आ रहा है गरीब कल्याण योजनाओं को हर घर तक पहचाने सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को आप के घर तक पहुचाने मे आप से सहयोग लेने आप का आशिर्वाद लेने ।।।
1- प्रधानमंत्री किसान निधी योजना का लाभ जिस किसी भी परिवार तक नही पहुचा है मेरी जिम्मेदारी है लाभ दिलाने की
2. ग्राम पंचायत में सभी बहिनों को विश्वकर्मा योजना के तहत सिलाई मशीन ओर 15000 रूपये की सहायता दिलाई जाएगी
3. सभी लोगों को आधार कार्ड से पैसे निकालने की सुविधा दी जाएगी
4.जंगली जानवरों से खेतों की सुरक्षा के लिए तार बाढ़ किया जायेगा
5. हर घर में सोलर लगाने में मदद की जाएगी जिससे आपका बिजली बिल जीरो हो सके
6. ग्राम पंचायत के कारीगरों को ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में प्राथमिकता दी जाएगी
7. खेतों की सिंचाई के लिए नहरों की मरम्मत कार्य किए जाएंगे
8- ग्राम पंचायत मे सुकन्या योजना,महालक्ष्मी योजना वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, व दिव्यांग पेंशन हर लाभकारीयो व्यक्ति तक पहुचाना।।
9--किसी भाई बहन की जाति ,स्थाई,आय नही बनी है घर बैठे उन को ये सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
10--गाँव के रास्तो को इंटरलॉकिंग टाइल से मजबूती व सुरक्षित बनाने की।
11--ग्राम पंचायत की सबसे मुख्य समस्या पेय जल योजना हर घर मे पेय जल योजना दिलाने की।
12 - छातीखेत गाँव मे रोड से गांव को बाइक मोटर मार्ग बनाया जाएगा
13- हर घर व मार्गों मे सोलर लाइट उपलब्ध करना ।
14- ग्राम पंचायत के युवाओ के लिये मिनी खेल मैदान का निर्माण व उस मे युवाओ के लिये नये आधुनिक तकनीक वाले फिटनेस उपकरण उपलब्ध करना।।
15- मनरेगा से सभी ग्राम पंचायत के युवाओ को रोजगार दिलाना
16- Ucc विवाह पंजीकरण सभी लोगों का घर बैठे कराया जाएगा
17-ग्राम पंचायत मे जो युवा भाई हो बहन हो जो जिस क्षेत्र में विशेषज्ञ हो उसे सरकार की योजनाओं से नि शुल्क प्रशिक्षण दिलाना।
18. हर गरीब परिवार को प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा
गांव के सपनों को साकार करना हमारा कर्तव्य है ।
मेरी ग्राम सभा अग्रिम ग्राम सभा🙏