12/12/2023
Amazon से खरीदा 20 हजार रुपये का हेडफोन, बॉक्स खोला तो निकला टूथपेस्ट
Amazon Wrong Product Delivery: बहुत से लोग ऑनलाइन शॉपिंग को ज्यादा महत्व देते हैं. क्योंकि घर बैठे आपको तमाम प्रोडक्ट्स की डिलीवरी मिल जाती है. क्या हो अगर किसी को गलत प्रोडक्ट की डिलीवरी मिल जाए? ऑनलाइन शॉपिंग में ऐसा होता रहता है. हाल में ही एक और मामला सामने आया है, जिसमें यूजर को हेडफोन की जगह टूथपेस्ट मिला है.
ADVERTISEMENT
Amazon से ऑर्डर किया हेडफोन और मिला टूथपेस्ट Amazon से ऑर्डर किया हेडफोन और मिला टूथपेस्ट
भरत भट्ट
उत्तराखंड बागेश्वर
12 दिसंबर 2023,
(अपडेटेड 12 दिसंबर 2023, 2:45PM IST)
ऑनलाइन शॉपिंग में सबसे ज्यादा डर गलत प्रोडक्ट्स की डिलीवरी का सताता है. हाल फिलहाल में ऐसे कई मामले सामने आए हैं. ऐसे ही एक अन्य मामले की जानकारी सामने आई है, जिसमें एक शख्स ने महंगा हेडफोन ऑर्डर किया था. Amazon से जब उसका पार्सल आया है, तो बॉक्स में जो निकला उसका अंदाजा भी नहीं था.
ADVERTISEMENT
Powered By
VDO.AI
PlayUnmute
Fullscreen
कंज्यूमर ने बताया कि जब पार्सल आया, तो सबकुछ सामान्य लग रहा था. यहां तक बॉक्स की सील भी पूरी तरह से बंद थी, लेकिन जब उन्होंने बॉक्स को खोला तो इसमें हेडफोन नहीं था. बल्कि एक टूथपेस्ट निकला. आइए जानते हैं इस पूरे मामले की डिटेल्स.
X पर शेयर किया पूरा मामला
इस घटना को कंज्यूमर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. यश ओझा ने Amazon से आए प्रोडक्ट का अनबॉक्सिंग वीडियो शेयर X पर शेयर किया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि उनके बॉक्स से टूथपेस्ट निकल रहा है.