
24/05/2025
#बंदखारों_के_प्रवासी_मजदूर_की_सऊदी_अरब_में_मौत
हजारीबाग जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंदखारों निवासी बैजनाथ महतो के पुत्र के धनंजय महतो की सऊदी अरब में शनिवार को मौत हो गई.। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।वह सऊदी अरब में एलएनटी कंपनी में काम करता था। उसकी मौत का कारण पता नहीं चल पाया हैं।उनका पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उनके मौत का कारण पता चल पाएगा।परिजनों ने धनंजय महतो का शव जल्द से जल्द घर भेजने और कंपनी से मुआवजा दिए जाने की मांग की है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर प्रवासियों में कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली प्रवासी मजदूर के गांव बरवाडीह पहुंचे और पीड़ित परिजनों की ढांढस बंधाई तथा प्रवासी मजदूरों को मिलने वाले सरकारी लाभ दिलाने हेतु सरकार से मांग की बात की।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। फिलहाल पश्चिमी अफ्रीका के नाइजर में गिरिडीह जिले के बगोदर के 5 मजदूरों के अगवा हुए लगभग महीना बीतने को है लेकिन उनका सुराग नहीं मिल पाई है।ऐसे में मजदूरों का पलायन रोकने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है।,,,,,,,