Devendra Jh

Devendra Jh all my Facebook friends welcome to my page

 #बंदखारों_के_प्रवासी_मजदूर_की_सऊदी_अरब_में_मौतहजारीबाग जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंदखारों निवासी बैजनाथ म...
24/05/2025

#बंदखारों_के_प्रवासी_मजदूर_की_सऊदी_अरब_में_मौत

हजारीबाग जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंदखारों निवासी बैजनाथ महतो के पुत्र के धनंजय महतो की सऊदी अरब में शनिवार को मौत हो गई.। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।वह सऊदी अरब में एलएनटी कंपनी में काम करता था। उसकी मौत का कारण पता नहीं चल पाया हैं।उनका पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उनके मौत का कारण पता चल पाएगा।परिजनों ने धनंजय महतो का शव जल्द से जल्द घर भेजने और कंपनी से मुआवजा दिए जाने की मांग की है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर प्रवासियों में कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली प्रवासी मजदूर के गांव बरवाडीह पहुंचे और पीड़ित परिजनों की ढांढस बंधाई तथा प्रवासी मजदूरों को मिलने वाले सरकारी लाभ दिलाने हेतु सरकार से मांग की बात की।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। फिलहाल पश्चिमी अफ्रीका के नाइजर में गिरिडीह जिले के बगोदर के 5 मजदूरों के अगवा हुए लगभग महीना बीतने को है लेकिन उनका सुराग नहीं मिल पाई है।ऐसे में मजदूरों का पलायन रोकने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है।,,,,,,,

जब संवैधानिक पद पर बैठे हुए लोगों का दो  दो पेन कार्ड और तीन तीन वोटर आईडी कार्ड है तो अन्य लोगों का क्या हाल होगा ।सबसे...
17/05/2025

जब संवैधानिक पद पर बैठे हुए लोगों का दो दो पेन कार्ड और तीन तीन वोटर आईडी कार्ड है तो अन्य लोगों का क्या हाल होगा ।
सबसे बड़े राज्य के घुसपैठिए यही लोग है ।।

वक्त ने फंसाया है, लेकिन मैं परेशान नहीं हूँ,हालातों से हार जाऊं मैं वो इन्सान नहीं हूँ।Follow My page
15/10/2023

वक्त ने फंसाया है, लेकिन मैं परेशान नहीं हूँ,
हालातों से हार जाऊं मैं वो इन्सान नहीं हूँ।
Follow My page

हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो लेकिनहर दिन में कुछ अच्छा जरूर होता है!
11/10/2023

हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो लेकिन
हर दिन में कुछ अच्छा जरूर होता है!

01/10/2023

नवी मुंबई, टाइगर जयराम दादा का दहाड़ मौसम बिगड़ने से इंडिया और पाकिस्तान का मैच रुक सकता हैं टाइगर की दहाड़ नहीं! Tiger Jairam Mahato -क्रांतिकारी

टाईगर की दहाड़ नवी मुंबई(बेलापुर)पारसनाथ की तलहट्टी से सीधे मायानगरी तक.!!💪🤞जोहार मुंबई 🙏💪
01/10/2023

टाईगर की दहाड़ नवी मुंबई(बेलापुर)
पारसनाथ की तलहट्टी से सीधे मायानगरी तक.!!💪🤞
जोहार मुंबई 🙏💪

30/09/2023

ज़िंदगी का सफ़र मानो तो मौज है वरना समस्या तो रोज है।
🌄🌄🙏🙏🙏

27/09/2023

NH 19 पर ट्रेलर ने बाइक बाइक सवार युवक को कुचला हुई दर्दनाक मौत,घटना बगोदर थाना क्षेत्र के अटका की है

25/09/2023

आप सभी झारखंड वासियों को झारखंडी सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं!
🎋🌾🎋🌷🌴🌾🌴
करम_जोहार 🙏🙏
(Dev)

लिखना तो था के हम खुश है उसके बिना, मगर आसू निकल पड़े कलम उठाने से पहले।
23/09/2023

लिखना तो था के हम खुश है उसके बिना, मगर आसू निकल पड़े कलम उठाने से पहले।

Address

Bagodar
825322

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Devendra Jh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share