08/09/2025
हरिद्वार क़ानून को लगातार चुनौती दे रहे गौ हत्यारे।
#ग्राम_कलसिया निकट शिव मंदिर #बालावाली_चौकी हरिद्वार
आज #बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने प्रातः #गौवंश के #कटे_अवशेषों और #लहूलुहान_गाड़ी जिसका नंबर UP20AT 7434 है उसको घेराबंदी कर पकड़ा लक्सर खानपुर क्षेत्र गौ तस्करी और कटान का बड़ा क्षेत्र बन चुका है गौ हत्यारे के हौसले इसलिए बुलंद है जबकि सरकार ने गौ हत्या के विरुद्ध कठोर कानून बनाये है लेकिन शायद तुरंत जमानत हो जाने के कारण उनके हौसले बुलंद हो रहे है अभी गत दिवस पूर्व गोंड संरक्षण एवं कुछ हिंदू सेकंड टाइम के लोग मुख्यमंत्री धामी से मिले और आग्रह किया कि कानून को ओर कठोर किया जाए
Harak Singh Rawat #हाईलाइट #लाइफटाइम #जनजागरण #गवर्नमेंट #पॉलिटिक्स #इंस्टाग्राम #यूनियन #रील #एवरीवनफोल्लोवेर्स