Md Azam Alam

Md Azam Alam जिसने जैसा समझा वैसी हूँ मैं, बाकी मेरा रब जानता है कैसा हूँ मैं!

10/05/2025

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच शाम 5 बजे से सीजफायर लागू है. भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर किया. 12 मई को भारत पाक के डीजीएमओ फिर से बात करेंगे

07/05/2025

ऑपरेशन सिंदूर" पर कर्नल #सोफिया_कुरैशी को सुनिए....

07/05/2025

आज शाम 07 बजे किशनगंज शहर में होगा मॉक ड्रिल, 7 मई को शाम 7:00 बजे 7:10 बजे तक ब्लैकआउट

11/04/2025

लोग आप से हसद क्यूं करते हैं क्योंकि आप उन से हर सूरत में बेहतर होते हैं इसलिए वो आप को आप के वजूद को ख़त्म करना चाहते हैं

"कुछ तो बात है कि मिटती नहीं हस्ती हमारी
सदियों रहा है दौर ए दुश्मन ज़माँ हमारा"

29/03/2025

स्वार्थी दुनियाँ हैं दिखावटी लोग हैं" यहाँ लोग होते कुछ और हैं दिखाते कुछ और हैं करते कुछ और हैं
और परिणाम में होता कुछ और हैं यहाँ हर आदमी एक दूसरे को नमक की तरह इस्तेमाल कर रहा हैं जहाँ जिसकी जितनी जरूरत पड़ी उतना इस्तेमाल कर लियाँ।

29/03/2025

नफ़रत करूँ तो किससे करूँ,
दर्द भी मेरा, देने वाला भी मेरा...

आँखों से अश्क़ों की बारिश हुई,
सपना भी तेरा, बिखरने वाला भी मेरा...

ठुकरा के मुझको तू ख़ुश तो है,
दिल भी मेरा, तड़पने वाला भी मेरा...

आईना देखूँ तो दिखता है तू,
चेहरा भी तेरा, मिटाने वाला भी मेरा...

वो प्यार ही क्या जो पूरा हुआ,
क़िस्सा भी मेरा, सुनाने वाला भी मेरा...

आहें मेरी हैं गूँजी जहाँ,
सन्नाटा तेरा, सिसकने वाला भी मेरा...

तू बेवफ़ा था, ये मालूम था,
पर प्यार भी मेरा, निभाने वाला भी मेरा...

🖤✍️

24/03/2025

जब छोड़ दिया है तो ज़िक्र मत करना,
मैं मर भी जाऊं तो कभी फ़िक्र मत करना...!!

जो आँसू गिरें मेरी क़ब्र के पास,
उन्हें देख कर कोई शिक़ायत मत करना...!!

मैं दर्द में हंसकर चला जाऊंगा,
तुम अपनी ख़ुशियों की हिफ़ाज़त करना...!!

मोहब्बत तुम्हारी नसीब न बनी,
अब किसी और से मोहब्बत करना...!!

जो ख़्वाब अधूरे थे, रहने दो वैसे,
मुझे याद कर कोई हसरत मत करना...!!

24/03/2025

मुक़द्दर के लिखे से लड़ने का हौसला रख,
हर रात के बाद एक नया सवेरा भी आता है।
जो खो गया, वो शायद किस्मत में न था,
पर जो रहेगा, वो तेरा मुक़द्दर बुलाएगा।

चाँद अगर दूर था, तो रोशनी भी उसकी थी,
तेरी राहों में जो अंधेरा था, वो कहानी भी उसकी थी।
जो मोहब्बत सच्ची हो, वो कहीं न कहीं मिल ही जाती है,
कभी किसी लफ्ज़ में, तो कभी किसी दुआ में समा जाती है।

इस जुदाई को हार मत समझ, ये एक नया इम्तिहान है,
जो तुझे टूटने नहीं देगा, बल्कि और मजबूत बनाएगा।

24/03/2025

नसीब से हार गए, वरना जीतने का हौसला खूब था,
तेरी मोहब्बत में डूबे थे हम, मगर किनारा दूर था।

तू चांद थी, मैं रात का अंधेरा बन गया,
तेरी रोशनी के इंतजार में ही हर पहर जल गया।

ख़्वाबों में तेरा शहर बसाया था कभी,
मगर हकीकत में बेघर कर दिया नसीब।

हमने तो चाहा था तुझे दिल की गहराइयों से,
पर किस्मत को शायद ये मंज़ूर न था, इन जुदाइयों से।

अब तेरी यादों का दर्द बन गया है मुकद्दर,
हम हार गए तुझसे नहीं, बस इस बेरहम मुक़द्दर से!

🖤✍️

09/03/2025

टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अमरोही से मोहम्मद शमी के घर के बाहर की बेहद की खूबसूरत वीडियो।

रमज़ान चांद मुबारक! ✨🌙अल्लाह हम सब पर अपनी रहमतें बरसाए, हमारे रोज़े और इबादतें कबूल करे, और इस पाक महीने में अमन, मोहब्...
01/03/2025

रमज़ान चांद मुबारक! ✨🌙
अल्लाह हम सब पर अपनी रहमतें बरसाए, हमारे रोज़े और इबादतें कबूल करे, और इस पाक महीने में अमन, मोहब्बत और भाईचारे को बढ़ाए। 🤲💖

23/02/2025

पहले के जमाने में सांप इच्छाधारी होते थे, मगर आज के जमाने मे इंसान इच्छाधारी हो गए है। रिश्तों की बाग मतलब पुरा होते ही अपना रुप बदल लेते है..!

Address

Kishanganj
Bahadurganj
KASHIBARIPATHARGHTTIBIBIGANJ855101

Telephone

+919572222826

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Md Azam Alam posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Md Azam Alam:

Share